Aadhar Card Me Date Of Birth Kaise Change Kare 2023 में.

आज हम जानेंगे की Aadhar Card Me Date Of Birth Kaise Change Kare | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स वो आपको बताने वाले है.

aadhar card me date of birth kaise change kare-

  • आज हम जानेंगे की aadhar card me date of birth kaise change kare की केसे हम अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदलते है आज हम अपने घर बेठे ही ऑनलाइन केसे date of birth बदलेंगे .
  • इसका पूरा समाधान हमे इस article में दिया है तो आप इसे अच्छी तरह से पढ़े और जेसा इसमें दे रखा है उसी के अनुसार करते चले निश्चित की घर बेठे आपकी समस्या का समाधान होगा.ध्यान रखे की हम अपनी आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन सिर्फ एक बार ही बदल सकते है.
  • जन्मतिथि को बदलने की जरूरत हमे ज्यादातर पड़ती नही है फिर भी यदि जब हम अपना आधार कार्ड किसी आधार सेंटर से बनवाते है तो वहा कई बार Aadhar operator की गलती से भी गलत हो जाती है.
  • हमेशा ध्यान रखे जभी भी आधार कार्ड बनवाए तो जब आधार सेण्टर से रसीद प्राप्त करे जब उसमे अच्छे से जाँच कर ले की जो हमने जन्मतिथि करवानी है वो ही है या नही या फिर कई बार जन्मतिथि हमारे दस्तावेज में गलती की वजह से भी गलत हो जाती है तो आप जिस दस्तावेज के हिसाब से आधार कार्ड बनवा रहे है उसे अच्छे देख ले की उसमे जन्मतिथी सही है या नही.
  • आज हम इसी समस्या का समाधान करेंगे की यदि इनी गलतियों के वजह से यदि आपकी date of birth गलत हो गयी होतो उसका आज हम ऑनलाइन ही समाधान करिंगे.
  • आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले इसके बारे में हमने आपको स्टेप अनुसार बताया है इसे आप फॉलो करते चले-
  • अब आपको हम aadhar card me date of birth kaise change kare इसकी प्रोसेस आपको बताने वाले है.

Step-1 Open Addhar portal for update Aadhar data-

  • online Aadhar update करने के लिए हमे हमारे भारत सरकार की आधार वेब पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिए आपको यहाँ पर click here करना होगा जिसके बाद हम आधार पोर्टल पर पहुँच जायेंगे.
  • हम सीधे गूगल से आधार पोर्टल ओपन कर सकते और वहा पर आधार पोर्टल पर आधार अपडेट सेक्शन में जाकर भी यहाँ आसानी से पहुच सकते है.
  • आधार अपडेट करने से पहले ध्यान रखे की हमारे पास अपना आधार हमारे सामने रख लेना है और जिस डॉक्यूमेंट के हिसाब से आपको बदलाब करना है उसे भी आप अपने सामने रख लेना है जिससे की अपडेट करते समय कोई परेशानी न आये.
  • पोर्टल पर पहुचते ही हमे यहाँ पर Proceed to update aadhar पर क्लिक करना होगा और उसके बाद नये पेज पर आ जायेंगे और नीचे हमे check update status दिखाई पड़ रहा है हम यहाँ पर अपने आधार अपडेट का status देख सकते है.
aadhar card me date of birth kaise change kare
aadhar card me date of birth kaise change kare

Step-2 आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • राज्य या यूनिवर्सिटी बोर्ड के द्वारा जारी किया मार्कशीट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
  • हेल्थ कार्ड फोटो के साथ
  • पेंशन पेमेंट आर्डर
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
  • गवर्नमेंट आईडी कार्ड जिसमे पूरा डेट ऑफ़ बिर्थ और फोटो हो
  • पासपोर्ट
  • बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
  • पैन कार्ड
  • आदि.

step-3 Enter aadhar no. and Verify OTP

  • जैसा की हम उपरोक्त दी हुयी लिंक अपडेट आधार वाले पेज पर आजायेंगे यह हमे जो पेज दिखाई पड़ उसमे हमे enter your aadhar no. इस फील्ड में हमे अपना 12 अंको का आधार न. डालना होगा.
  • आधार न. के बाद हमे नीचे ceptcha डालना होगा जेसा की हमे उस इमेज में दिखाई पड रहा है उसी के अनुसार हम इस फील्ड में ceptcha डाल देंगे.
  • ceptcha डालने के बाद send otp वाले बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद हमारे आधार में रजिस्टर मोबाइल न. पर मेसेज आएगा जो की otp के रूप में प्राप्त होगा जिसमे हमे 6 अंक दिखाई देंगे.
  • अब हमे उस प्राप्त मेसेज मे से enter otp वाले फिल्ड में 6 अंको का otp डाल देना है और login बटन पे क्लिक कर देना है.
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स

Step – 4 Update demographic data

  • login होने के बाद हमे फिर update demographic data एक बटन दिखाई पड़ेगा इस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद हम आधार अपडेट पोर्टल पर पहुच जायेंगे.
  • ध्यान रखे आधार डाटा में date of birth update करने से पहले ही हमे अपने date of birth proof document अपने पास रख लेना है जिसके अनुसार हमे अपनी जन्मतिथी बदलनी है और अपना आधार कार्ड हमारे सामने होना चाहिए.
aadhar card me date of birth kaise change kare
aadhar card me date of birth kaise change kare

Step -5 Update date of birth according your doc.

  • proceed करने के बाद हम अब आधार अपडेट के मैंन पेज पर आ जायेंगे यहाँ पर हमे कई आप्शन दिखाई पड़ रहे है जिनमे जेसे name ,languges,address,date of birth,gender आदि.
  • अब हमे यह पर date of birth वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर हम अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार यहाँ पर date of birth डालेंगे और proceed पेज पर क्लिक करेंगे.
aadhar card me date of birth kaise change kare
aadhar card me date of birth kaise change kare

Step – 6 Upload Document as d.o.b proof

  • Proceed करने के बाद हमे नया पेज ओपन होगा जिसमे हमे dob update के लिए जो dob proof document को upload करना होगा याद रहे हमे जो जन्मतिथि का बदलाब किया है उसी के अनुसार हमारे डॉक्यूमेंट में जन्मतिथि होनी चाहिए यदि एसा नही होगा तो हमारी जन्मतिथि में बदलाव नही होगा.
  • अब हमे supported document को अपलोड कर देना है फाइल की साइज़ जितनी इस पोर्टल पर दी गयी उसी के अनुसार हमे अपना डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • Document upload करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है उसके बाद हमे एक reference no. generate होगा जिसे हमे नोट कर लेना और एक मेसेज भी प्राप्त होगा हमारे रजिस्टर मोबाइल न. पर जिससे हम अपने आधार अपडेट का check status कर सकते है उपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके हम आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है.

Offline – aadhar card me date of birth kaise change kare

अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर का पता लगाय और आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म प्रिंट कर के भर ले. फॉर्म में आपको सब कुच्छ नहीं भरना है, अपना नाम, आधार नंबर और सही जन्म-तिथि भर ले.

अपना आधार कार्ड, बर्थ प्रूफ और करेक्शन फॉर्म लेके आस-पास के आधार सेंटर पर जाय और जन्म-तिथि सुधरवा ले. आधार सेंटर का ऑपरेटर DOB करेक्शन के बाद आपको एक रसीद देगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा.

एनरोलमेंट स्लिप दी गई जानकारी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के दौरान पुच्छा जायेगा. जब, आप कन्फर्म हो जायेंगे की आपका जन्म-तिथि अपडेट हो चूका है तो UIDAI के साइट पर जाके अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. अब,

आप घर बैठे आधार सेंटर जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आपको लाइन में खड़ा न होना सके.

आधार कार्ड जन्मतिथि अपडेट की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नीच दिए गय स्टेप्स का पालन करे आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कैसे करे नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके:

FAQ-

आधार कार्ड DATE OF BIRTH करेक्शन में कितना दिन लगता है?

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने में लगभाग 3 से 7 दिन का समय लग सकता है. अगर, ऑनलाइन अपडेट में 1 महीना तक का भी समय लग सकता है.

आधार कार्ड में DOB बदलने के लिए क्या चार्ज लगता है?

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने का चार्ज 50 रूपए रखा है.अगर, इस से ज्यादा मांगता है तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं UIDAI के साइट से.

आधार कार्ड में DOB कितना बार बदल सकते है?

आधार धारक एक बार हीं अपना जन्म-तिथि सुधार सकता है. एक से ज्यादा जन्म तिथि सुधारने के लिए आपको UIDAI रीजनल ऑफिस जाना होगा.

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेक करे?

आपको अपना आधार कार्डाड डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करना नहीं आता है तो फिर यंहा क्लिक करे लेना – Aadhar Card Kaise Nikale, आधार कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले 2022 में , उसमें यादी आपको गलत लगता है तो फिर आपको आर्औटिकल में देख कर सही कर लेना है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको aadhar card me date of birth kaise change kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.