Amazon Se Paise Kaise Kamaye in 2023, अमेज़न से जुडी सम्पूर्ण जानकारी.

आज हम जानेंगे Amazon Se Paise Kaise Kamaye | Amazon Se Shopping Kaise Kare | Amazon Upi Id Kaise Banaye | Amazon Ka Malik Kaun Hai.

amazon kya hai-

अमेज़न एक ऑनलाइन शोपिंग एंड मार्केटिंग कंपनी है अमेज़न अमेरिकन  ई-कॉमर्स कम्पनी है। अमेज़न आज के में सबसे बड़ी और बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन शोपिंग कंपनी है.

जिसके माध्यम से घर बैठे अपनी कोई भी पसंदीदा वस्तुए माँगा सकते है और इस वस्तुयों का भुगतान भी डिजिटल घर बैठे कर सकते है.

अमेज़न को आप लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों पर उपयोग कर सकते है उसके साथ साथ मोबाइल पर इसका उपयोग करने के लिए आपको अमेज़न द्वारा एक एप्प प्रदान किया गया है.

इस एप्प द्वारा भी हम बड़ी आसानी ही ओप्लिने शोपिंग का मज़ा ले सकते है आप घर बैठे किसी भी चीज़ को माँगा सकते है और उसका भुगतान कर सकते है.

भारत में लोग amazon.in नाम से चलायी जा रही है जो ऑनलाइन शोपिंग के अलावा आज के समय में म्यूजिक , वीडियो और मूवीज के लिए भी अमेज़न का एक अपना अलग प्लेटफार्म है जिसे हम अमेज़न प्राइम के नाम से जानते है.

जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ott Platform के ज़रिये आसानी से म्यूजिक और मूवीज का मज़ा ले सकते है.

पिछले साल से कोरोना की वजह से amazon prime की लोकप्रिय में बहुत बढोतरी हुयी है जिसके ott Platform हर ज्यदातर मूवीज को यंहा पर रिलीज़ किया गया.

amazon kaha ki company hai-

अमेज़न Amazon एक अमेरिकी कंपनी है ये अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित है। आज के समय में कमाई के हिसाब से अमेजॉन सबसे बड़ी इंटरनेट शोपिंग कंपनी है।

Amazon  की स्थापना 5 जुलाई 1994 को यूनाइटेड स्टेटस के वाशिंगटन में हुआ था एवं 1997 में ये कंपनी सभी के लिए इसे उपलब्ध करा दिया.

अमेज़न में अपनी लोकप्रियता को देखते हुए हर देश में एक मुख्यालया खोल रखा है और आज के समय में यह कंपनी हर देश में ऑनलाइन शोपिंग के लिए जानी जाति है.

amazon ka malik kaun hai-

amazon आज के समय में इतनी बड़ी कंपनी है फिर भी आज के समय में ज्यदातर लोगो को यह नहीं पता है कीअमेज़न का मालिक कौन है तो आज के हम आपको बताने जा रहे है की अमेज़न कंपनी का मालिक कौन है.

Amazon का मालिक जेफ बेजोस है और इन्होंने amazon.com से शुरुआत की थी जो आज के समय पुरे विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शोपिंग कंपनी है.

Jeff Bezos ने amazon का नाम शुरुआत में वो इस कंपनी का नाम के kedrewa.com रखना चाहते थे लेकिन फिर बाद में इन्होंने अपने कंपनी का नाम amazon रखा।

जेफ बेजोस का जन्म new maxico हुआ था उस समय उनकी मां जैकलिन हाई स्कूल में पढ़ रही थी और उनका भी उम्र सिर्फ 17 साल था। जैफ बेज़ोस शुरुवात में amazon से किताबे बेचा करते थे इससे लोगा का अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिस कारण अपनी कम्पनी में किताबो के साथ साथ ओर भी आइटम जोड़ते गए ओर Amazon धीरे धीरे लोकप्रिय बनाती गई।

आज के समय में Amazon कम्पनी का मालिक Jeff Bezos वो हैं जो 55 साल के दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेस मैंन के रूप में जाना जाता है

भारत में लोग अमेज़न को बहुत ही लोकप्रिय है जिसकी सहायत से आज के समय में लोग अपना बिसनेस कर रहे है और बहुत लोग इससे ऑनलाइन शोपिंग का मज़ा ले रहे है.

amazon par account kaise banaye-

आज हम आपको बताने जा रहे है की amazon par account kaise banaye जिसको आपको हम स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस के द्वारा बतांगे.

amzaon app kaise download kare-

  • amazon एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से amazon एप्प को डाउनलोड कर पाओगे.
  • जिसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर amazon एप्प सर्च करना होगा और फिर उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा.
  • amazon एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सीधे ही इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर पाओगे – install amazon
amazon app kaise download kare
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
  • इस प्रकार से आप amazon को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो और फिर ऑनलाइन शोपिंग कर सकोगे.
  • और यदि आपको amazon पर मूवीज और म्यूजिक को देखना होतो उसके लिए एक amazon का अलग एप्प है जिसे भी आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके amazon ott platform का मज़ा ले सकते है उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे- install amazon prime
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Se Paise Kaise Kamaye

amazon par account kaise banaye step by step process-

step#1- open amazon and create your amazon account

  • amazon पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर बना रहे होतो आपको amazon की वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा.
  • और यदि आप मोबाइल से करना चाहते होतो फिर आप अपने मोबाइल में जो amazon एप्प डाउनलोड किये है उसके द्वारा amazon पर अकाउंट बना सकते हो.
  • दोनों पर ही अकाउंट बनाने का सामान प्रोसेस है यानि जो प्रोसेस मोबाइल एप्प से वही प्रोसेस करनी होगी.
  • amazon पर हम यहाँ amazon अकाउंट बनाना शुरू करते है जिसके लिए हमें लैपटॉप के लिए इस लिंक पर क्लिक करके भी बना सकते है,
  • इस लिंक amazon portal पर क्लिक करके आप उसे खोल सकते हो.
amazon se paise kaise kamaye seller login
amazon se paise kaise kamaye seller login
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने amazon की साईट ओपन हो जाएगी.
  • जिसमे आपको सबसे उपर लॉग इन पेज दिखेगा उसमे यदि आपका अकाउंट पहले से है तो आप यंहा सीधे ही लॉग इन कर सकोगे.
  • और यदि नहीं है तो फिर नीचे दिए create your amazon account पर क्लिक कर देना होगा.
amazon par accout kaise banaye create an account
amazon par accout kaise banaye
  • उसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमे और फिर यंहा पर आपको अपना name , मोबाइल न., email id or password डालना होगा.
  • password इस प्रकार से डालना हो आपको याद रह सके क्योकि उसी पसवर्ड से आप लॉग इन कर सकोगे और जिसमे कम से कम 6 character होना अनिवार्य है .
  • और मोबाइल न. भी वही डालना जो सक्रिय हो क्योकि उसपर एक otp code प्राप्त होगा.
  • उसके बाद उसके बाद continue पर क्लिक कर देना होगा.
  • फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको यहाँ पर एक otp code को यंहा डालना होगा.
  • अपने जो मोबाइल न. डाला है उसपर एक सन्देश के रूप में कोड प्राप्त हुआ होगा.
  • फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको यहाँ पर एक otp code को यंहा डालना होगा.
  • अपने जो मोबाइल न. डाला है उसपर एक सन्देश के रूप में कोड प्राप्त हुआ होगा.
  • और नीचे दिए आप्शन set password पर आपको अपना पासवर्ड बना लेना होगा.
  • जिससे की आप जब भविष्य में लॉग इन कर सकते हो.

step#2- login in amazon account

  • आप जैसे ही अमेज़न अकाउंट बना लेते हो तो आपको उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा.
  • जिसके लिए आपको अमेज़न अकाउंट के लॉग इन पेज में जाना होगा उसके बाद आपको यहाँ पर मोबाइल न. डालना होगा.
  • और उसके बाद continue पर क्लिक करना होगा.
amazon par accout kaise banaye
amazon par accout kaise banaye
  • और नीचे आपको पासवर्ड डालना होगा जो अपने अपने पासवर्ड बनाया होगा.
  • अब आपको मोबाइल न. और पासवर्ड डाल देना होगा और लॉग इन हो जायेगा.
  • यदि किसी वजह से आप पासवर्ड भूल गये होतो आप request otp पर क्लिक करना होगा.
  • और इस प्रकार से आप अमेज़न अकाउंट में लॉग इन कर सकते हो.

Amazon Upi Id Kaise Banaye-

  • amazon se upi id बनाने के लिए आपको सामान वो ही प्रोसेस करनी पड़ती है जैसे की आपको फ़ोन पे ,गूगल पे , और सभी upi payment सिस्टम में करनी पड़ती है.
  • आपका मोबाइल न. आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत ज़रूरी है जिसके माध्यम से आप यंहा पर अपने मोबाइल न. से अपने खाते को वेरीफाई कर सकते हो.
amazon upi id kaise banaye
amazon upi id kaise banaye
  • और आपके मोबाइल न. पर एक otp प्राप्त होता है जिसे हमें यहाँ डालना होगा उसके लिए हमारे मोबाइल में एक सक्रिय रिचार्ज होना भी ज़रूरी है तभी हमारे मोबाइल न. पर हमे कोड प्राप्त होगा अन्यथा नहीं होगा.
amazon upi id kaise banaye create new upi id
amazon upi id kaise banaye
  • और आपके बैंक अकाउंट को याना पर जोड़ लेना है और यदि आपके पास डेबिट कार्ड होतो फिर आपको यंहा पर अपना डेबिट कार्ड भी जोड़ देना होगा.
  • आपको यहाँ पर upi id बनाने के लिए सारी प्रोसेस amazon pay वाले सेक्शन में करनी होगी.
amazon upi id kaiseamazon upi id kaise banaye enter upi idbanaye enter upi id
amazon upi id kaise banaye
  • और यंहा पर आपको अपनी upi id को बना लेना होगा.

Amazon Se Shopping Kaise Kare-

  • अब हम यंहा जानेगे की amazon par Order Kaise Karte Hain- Ya amazon Se Shopping Kaise karte Hai जिसकी पूरी प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है-

step#1- login amazon account and select your item

  • आपको सबसे पहले amazon के अकाउंट में लोग इन कर लेना है.
amazon se paise kaise kamaye seller login
amazon se paise kaise kamaye seller login
  • उसके बाद आपको अपना सामान को चुन लेना है जिस भी सामान को आपको buy करना है.
  • जैसे ही आप उस सामान को चुनोगे तो वो सामान आपके सामने खुल के आजायेगा.
  • और इसमें हमे अपने सलेक्ट किये हुए सामान की डिटेल को भी देख लेना है.
amazon upi id kaise banaye
amazon upi id kaise banaye
  • और यंहा पर अपना चुने गए सामान के रूपये को देख लेना है.
  • आर्डर करने से पहले आपको यंहा पर अपना एड्रेस भी डाल देना होगा जिस एड्रेस पर आपको अपना सामान मगाना होगा.
amazon se shopping kaise kare proceed to pay
  • यदि किसी वजह से आप इस सामान को मगाना नहीं चाहते होतो फिर इसे आप add cart कर देना है.
  • जो की फिर वेह आपके कार्ट में जुड़ जायेगा.
  • और इसे फिर से आप अपने my cart में जाकर इस सामान को फिर से देख सकते है और यही से फिर से आर्डर कर सकते है
amazon par order kaise karte hai

step#2- check item detail and click buy

  • आपको अब जो आइटम को सलेक्ट किया है उसे आपको buy पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप buy पर क्लिक करोगे तो आपके सामने delivery address को डाल देना होगा.
amazon se shopping kaise kare
  • और यदि अपने पहले से एड्रेस को भर रखा है तो वेह एड्रेस आपको चुन लेना होगा.
  • और उसके बाद फिर से continue पर क्लिक कर देना है.
amazon se order kaise kare continue pay
  • उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा .
  • जिसे आप अपने ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है – जिसमे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड से और नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप amazon से आर्डर कर सकते है.

amazon se paise kaise kamaye-

आज हम आपको amazon se paise kaise kamaye इसके लिए तीन तरीके बताने वाले है. जिससे आप आसानी से अमेज़न से पैसे कमा पाओगे.

  1. amazon Affiliate program – अमेज़न से एफिलिएट लिंक के द्वारा.
  2. amazon seller – अमेज़न सेलर बनकर
  3. amazon delivery boy services – अमेज़न डिलीवरी बॉय बनकर

amazon affiliate program se kaise paise kamaye-

  • amazon affiliate program join करके के भी आप बड़ी आसानी से पैसे कम सकते हो.
  • जिसके लिए आपको amazon affiliate program पर रजिस्टर करना होगा.
  • और यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसकी पूरी प्रोसेस आपको हम यंहा बतांगे.
  • आपको सबसे पहले amazon affiliate program पोर्टल को ओपन करना होगा जिसे आप इस दिए लिंक पर क्लिक करके बड़ी आसानी से खोल सकोगे.
amazon se paise kaise kamaye seller or affilate link
  • जो लिंक आपको उपर डी गयी है उसपर क्लिक करके आपको यहाँ पर रजिस्टर करना यानि अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • sign up पर आपको यंहा पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही इस यंहा पर आप क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने login page खुल जायेगा.
  • इसमें आपको अपनी डिटेल को भरना होगा और उसके बाद लॉग इन करके यंहा से लिंक को निकलना होगा.
  • amazon affiliate program join करके के भी आप बड़ी आसानी से पैसे कम सकते हो.
  • जिसके लिए आपको amazon affiliate program पर रजिस्टर करना होगा.
  • और यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसकी पूरी प्रोसेस आपको हम यंहा बतांगे.
  • आपको सबसे पहले amazon affiliate program पोर्टल को ओपन करना होगा जिसे आप इस दिए लिंक पर क्लिक करके बड़ी आसानी से खोल सकोगे.
  • जो लिंक आपको उपर डी गयी है उसपर क्लिक करके आपको यहाँ पर रजिस्टर करना यानि अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • sign up पर आपको यंहा पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही इस यंहा पर आप क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने login page खुल जायेगा.
  • इसमें आपको अपनी डिटेल को भरना होगा और उसके बाद लॉग इन करके यंहा से लिंक को निकलना होगा.

step#2- log in amazon affiliate program and fill details

  • amazon affiliate program join करके के भी आप बड़ी आसानी से पैसे कम सकते हो.
  • जिसके लिए आपको amazon affiliate program पर रजिस्टर करना होगा.
  • और यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसकी पूरी प्रोसेस आपको हम यंहा बतांगे.
  • आपको सबसे पहले amazon affiliate program पोर्टल को ओपन करना होगा जिसे आप इस दिए लिंक पर क्लिक करके बड़ी आसानी से खोल सकोगे.
amazon se paise kaise kamaye affilate program
  • जो लिंक आपको उपर डी गयी है उसपर क्लिक करके आपको यहाँ पर रजिस्टर करना यानि अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • sign up पर आपको यंहा पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही इस यंहा पर आप क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने login page खुल जायेगा.
amazon se paise kaise kamaye seller login
  • आपको यंहा पर काफी सारे स्टेप को भरना होगा जिसे आप बड़ी आसानी से भर सकोगे.
  • फॉर्म को भरने के बाद आपके भरी हुयी डिटेल को अमेज़न द्वारा वेरीफाई किया जाता है.
  • उसके बाद ही आपका अकाउंट एक्टिव होता है.
  • एफिलिएट प्रोग्राम के लिए आपके पास में यतो एक वेबसाइट का होना ज़रूरी है या फिर किसी youtube चैनल का होना ज़रूरी है.
  • यदि आपकी फेन फोलोविंग सोशल मीडिया पर अच्छी है तो वहा से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है.
  • इसमें आपको अपनी डिटेल को भरना होगा और उसके बाद लॉग इन करके यंहा से लिंक को निकलना होगा.
  • आपको यहाँ से लिंक को अपने किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जोड़ सकते है.
  • जिसमे ये लिंक आपको अपनी पोस्ट में अपनी आर्टिकल में जोड़ लेना होगा या किसी वीडिओ के डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक को पेस्ट कर देना होगा जिससे आपके यहाँ से लोग buy कर सकते है.
  • क्योकि जब ये लिंक से कोई भी शोपिंग करेगा तो उससे आपको कमिशन मिलेगा.

amazon seller kaise bane-

  • यंहा पर आप अमेज़न से सेलर बनकर पैसे कमा सकते है.
  • जिसके लिए आपके पास कोई बिज़नस का होने ज़रूरी है जिसकी सामान को आप अमेज़न द्वारा सेल करके पैसे कम पाओगे.
  • जिसमे आप अपने अकाउंट से सामान की डिटेल डालोगे और अमेज़न इसे सेल करेगा.
  • जिससे आपका सामान की सेल होगी और उससे पैसे कम पाओगे.
  • यंहा आपको हम बताते है की कैसे अमेज़न सेलर बने.

step#1- open amazon seller account and register as a seller

  • आपको अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको अमेज़न पर जाना होगा.
  • जिसकी लिंक हम यहाँ पर आपको प्रदान कर रहे है – amazon seller
amazon se paise kaise kamaye seller kaise bane
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने अमेज़न सेलर अकाउंट का पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको यंहा पर start selling पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने log in account वाला पेज खुल जायेगा.
amazon se paise kaise kamaye seller login
  • आपको यंहा पर अब लॉग इन कर लेना है अपनी उसी अमेज़न की लॉग इन आई डी और पासवर्ड द्वारा आपको लॉग इन कर लेना है.
  • यहा पर आपको अब सारी डिटेल खुल के आजाएगी आपको इस फॉर्म में जितनी भी डिटेल है उसे भर देना होगा और आपको अमेज़न के अधिकारियो द्वारा सब कुछ ओर बता दिया जायेगा.
  • या फिर आपको कॉल करके पुछ लेना होगा की आपको किस प्रकार से सामान को सेल करना है और किस प्रकार से आपको उसका कमिसन मिलेगा.
  • इस तरह से आप अमेज़न से सेलर बनाकर पैसे कमा सकते है.

amazon Delivery Boy Kaise Bane – अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे पैसे कमाता है.

  • यदि आपको अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेज़न ऑफिस में जाना होगा वहां पर आपको अपने से संबधित डिटेल लेके जाना पड़ेगा.
  • जिसमे आपके पास कम से एक बाइक का होना ज़रूरी है और आपके संबधित इलाके की जानकारी होना ज़रूरी है ओर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है.
  • यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप यंहा से देखर कर अप्लाई कर सकोगे.

amazon app se recharge kaise kare-

  • अमजेन एप्प से रिचार्ज करने के लिए आपको आपको सबसे पहले अमेज़न का एप्प को ओपन करना होगा .
  • जिसमे आपको अमेज़न के होम पेज अमेज़न पे का सेक्शन दिखाई देगा.
  • जिसमे आप अमेज़न से सबकुछ ऑनलाइन पेमेंट से संबधित लेनदेन कर सकते हो.

step#1- goto pay bills and mobile recharge

  • आपको डैशबोर्ड पर दिखे pay bills आप्शन पर क्लिक कर देना है.
amazon se shopping kaise kare
amazon se shopping kaise kare
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करोगे तो आपके सामने कई प्रकार के आप्शन दिखने लग जायेंगे.
  • जिसमे सबसे पहले आपको मोबाइल रिचार्ज का आप्शन दिखाई देगा.
amazon app se recharge kaise kare mobile recharge
  • अब आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना होगा जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने तीन फील्ड ओपन हो जाएगी.
  • जिसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल न. और दुसरे में operator circle जिसमें आपको अपना राज्य को भरना होगा जिस राज्य की आपको सिम है.
  • उसके बाद आपको अमाउंट डाल देना है.
amazon app se recharge kaise kare enter recharge
  • और अमाउंट के आगे आपके सामने choose plan मेसे आपको अपने हिसाब से प्लान को चुन लेना है जो आपके बजट में लगे.
  • अब आपको अपना मोबाइल न. और और अमाउंट डाल देना होगा और pay पर क्लिक कर देना होगा.
  • उसके बाद आप इस पेमेंट को ऑनलाइन डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और upi के द्वारा कर सकोगे.
  • इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको से amazon se paise kaise kamaye, amazon se shopping kaise kare, amazon upi id kaise banaye or amazon ka malik kaun hai or amazon kaha ki company hai जिसकी पूरी प्रोसेस के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.