Berojgari Bhatta Rajasthan, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म 2022 में

आज हम सीखेंगे की केसे Berojgari Bhatta rajasthan, बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट, बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर, Berojgari bhatta online form, बेरोजगारी भत्ता चेक स्टेटस के बारे में स्टेप अनुसार बताने वाले है.

Berojgari Bhatta rajasthan क्या है और कैसे मिलता है –

अब हम जानेंगे की केसे berojgari bhatta online क्या है इसकी हम सारी प्रोसेस आपको Step By Step बताएँगे.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मान्य अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को लाभ प्रदान करने के लिए की गयी है।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को 3000 रूपये और बेरोजगार युवतियों को 3500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

इस योजना के माध्यम से 12वी अथवा स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 की पात्रता

  • आवेदन राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल राजस्थान राज्य के शिक्षित बेरोजगार  युवाओ और युवतियों को ही पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक या आवेदिका की आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता  योजना 2022 का लाभ कम से कम 12वी पास युवक ही ले सकता है। 
  • केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की अन्य भत्ता योजनाओ का लाभ ले चुका युवक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • आवेदक के पास कोई पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट-

अब तक हमने जाना berojgari bhatta online क्या है और अब हम राजस्थान बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट को बताएँगे.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • राजस्थान एसएसओ आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राजस्थान का भामाशाह प्रमाण पत्र

rajasthan berojgari bhatta online form kaise bhare (राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म)-

अब हम जानेंगे की केसे berojgari bhatta online form कैसे करते है इसकी हम सारी प्रोसेस आपको Step By Step बताएँगे.

जिसके लिए हमारे पास में Sso Id होना अनिवार्य है जो ही Rajasthan Sso Portal पे से आसानी से बता सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस हमने बता रखी है.

इस लिंक पर क्लिक करे-Sso Id Kaise Banaye.इसमें पूरी Process Step By Step बता रखी है और यदि अपनी Sso Id पहले से बनी है तो उसमे Login करके आसानी से बिल का भुगतान कर सकते है.

Step-1 Login In Rajasthan Sso Portal

  • बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले हमे Rajasthan Sso Portal खोल लेना है पोर्टल खोलने के बाद हमे पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है जिसके लिए आप इस लिंक का उपयोग भी कर सकते है.-Click Here
  • Sso Portal पर लॉग इन करने के लिए आपके पास Sso Id Or Password होना आवश्यक है यदि अपने Sso Id बन रखी होगी तो फिर आपको मिल गये होंगे.
  • अब हमे Sso Portal Login कर लेना है और जेसे ही लॉग इन होंगे हमारे सामने कई प्रकार के एप्प दिखाई पड़ेंगे.
  • जैसा की चित्र में दिखाया गया है हमे वहा पर Other Apps में चले जाना है और उपर Search में Employement डालकर Search कर लेना है.
  • उसके बाद हमारे सामने Employement एप्प दिखाई पड़ेगा इसके बाद हमे इसपर क्लिक कर लेना जैसा की चित्र में दिखाया गया है.
berojgari bhatta online registration employement
  • जेसे ही हम emplyement app पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक not secure page ओपन हो जायेगा जिस पर लिखा होगा की send anyway और दूसरा आप्शन होगा go back.
  • अब हमे employement app पर जाने के लिए हमे send anyway पर क्लिक कर देना है जेसे ही इस पर हम क्लिक करेंगे तो हम employement पेज पर पहुच जायेंगे जैसा की चित्र में दिखाई दे रहा है वेसे ही आप भी करे.
berojgari bhatta online registration redirection

step-2 new registation of job seeker

  • अब जेसे ही हम employement page पहुचेंगे तो हमारे सामने दो आप्शन दिखाई पड़ते है जेसा हमने आपको चित्र में दिखाया है.
  • यहाँ पर हमारे सामने दो आप्शन है जिसमे एक employe or job seeker जिसमे से हमें job seeker पर टिक कर देना है.
  • इससे नीचे वाले आप्शन में हमे दो फिर से आप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक new ragistration or existing user जिसमे से हमे new registration पर क्लिक कर देना है.
  • और यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा हो और कोई रजिस्ट्रेशन में कोई बदलाव करना है तो हम existing user पर क्लिक करेंगे और नये रजिस्ट्रेशन के लिए new registration पर क्लिक करेंगे.
berojgari bhatta online registration for new registration

step-3 Fill online registration form

  • उपरोक्त प्रक्रियानुसार जेसा ही करते जायेंगे तो हमारे सामने job seeker registration form खुल जायेगा उसमे जिस फील्ड के सामने * का चिन्ह होगा वो फील्ड हमे भरना आवश्यक होगा उनको देखकर हमे उससे सम्बंधित डिटेल हमे पहले से ही अपने पास रख लेनी है.
  • अब हम ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू करते है जिसमे सबसे पहले हमारी बेसिक डिटेल भरनी है जिसमे name , father name ,date of birth or gender सभी डिटेल को भरना होगा.
  • उसके बाद हमे हमे education सेलेक्ट करना होगा जैसा की आपको पता होगा है की बेरोजगारी भत्ता के लिए हमारे पास graduation degree होना आवश्यक है तो हम यहाँ पर स्नातक की सलेक्ट करेंगे यहाँ पर graduation option पर सलेक्ट कर लेना है.
  • आगे disablity , minority, religion, cetegaries अपने अनुसार भर लेनी है यह पर yes or no के आप्शन होंगे और सेलेक्ट करने के आप्शन भी होन्गे वो आपको अपने हिसाब से कर लेना है.
  • और आगे हमारी कांटेक्ट इनफार्मेशन भरनी जिसमे हमारी email id और मोबाइल न. भर देना है.
  • फिर आगे जेसे ही जाते है तो uid type में हमे अपना voter id card, driving license,ration card or pen card में किसी एक आप्शन चुन लेना है और आगे के फील्ड में उसका न. भर देना है.
  • अगले फील्ड हमारे address से सम्बंधित होंगे उनमे हमे अपने पता, parliament or assembly को चुन लेना है उसके बाद में अपना राज्य , अपना जिला, और पंचायत और गाँव को चुन लेना है
berojgari bhatta online registration form 1
  • अगले फील्ड में हमें अपना pin code or aadhar no. भर देना है.
  • अब हमे desigation/area/nco code के सामने वाले search option पर क्लिक कर देना है जिसमे हमारे सामने कई सरे आप्शन दिखाई देंगे जिसके लीये हम आपको इस चित्र में दिखा रहे हे उसी प्रकार से हमे करते जाना है.
berojgari bhatta online registration search code
  • यहाँ पर हमे work not classified by occupation दिखाई देगा उसके सामने हमे + पर क्लिक कर देना है जेसे ही इस पर क्लिक करते है तो एक और आप्शन दिखता है जो की new worker seeking employment पर क्लिक कर देना है और आगे भी + पर क्लिक कर देना है और उसे चुन लेना है.
  • आगे वाले फील्ड में हमें अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड कर देना जिसका साइज़ 20 kb से ज्यादा नही होना चाहिए और यदि आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो नही बनाना आता है तो आपको हमारे आर्टिकल में देख लेना है जिसके लिए ये पढ़े-
berojgari bhatta online registration form 2

यह भी पढ़े- how to make passport size photo in photoshop 7 step by step

  • अब हम जेसे ही अपना फोटो अपलोड करिंगे तो नीचे वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसमे लिखा है की क्या आपको employement department notification चाहिए या नही उसके लिए यहाँ टिक करना होगा.
  • अब हमे यहाँ पर अपना फॉर्म सबमिट कर देना है फॉर्म सबमिट करने से पहले हमें फॉर्म को एक बाद और देख लेना है जिससे कोई कमी होतो उसे सुधार सके.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद हमारे मोबाइल न. पर एक रजिस्ट्रेशन न. massage के रूप में प्राप्त हो जायेगा और हमारे सामने प्रिंट में भी आजायेगा और उसका प्रिंट निकल रख लेना है.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता चेक स्टेटस-

अब तक हमने जाना berojgari bhatta online form कैसे भरे और अब हम राजस्थान बेरोजगारी भत्ता चेक स्टेटस के बारे में बताएँगे-

  • एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आप चाहे तो अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस भी पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर मैं Menu Bar में Job Seekers>>Unemployment Allowance Status का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Registration Number, मोबाइल नंबर एवं Date of birth दर्ज करनी होगी और search का बटन दबाना होगा। जैसे ही आप search का बटन दबाएंगे,आपकी application का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
  • यह योजना उन सभी युवक और युवतियों को आगे बढ़ाने के लिए है जो कि शिक्षित हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं एवं रोजगार की तलाश में हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्या के चलते अपने एवं अपने परिवार के लिए कुछ करने में असमर्थ हैं।
  • हर व्यक्ति जो कि इस योजना के लाभ पाने के लिए पात्र है और इसका लाभ उठाना चाहता है, वह इस ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना एप्लीकेशन दर्ज करा सकता है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर-

अब तक हमने जाना berojgari bhatta online form कैसे भरे और अब हम राजस्थान बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर के बारे में बताएँगे

  • सबसे पहले लाभार्थी को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Contact us का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट का पेज खुल जायेगा।
  • तथा आप  इस 1800-180-6127 व 181 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Berojgari Bhatta rajasthan इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Berojgari Bhatta rajasthan, बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट, बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री नंबर, Berojgari bhatta online form, बेरोजगारी भत्ता चेक स्टेटसके बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.