Facebook ka password kaise change kare 2022 में, फेसबुक id बनाये, पासवर्ड भूल गये है तो फेसबुक id खोले.

आज हम जानेंगे की Facebook Id Kaise Banaye, Facebook Ka Password Kaise Change Kare Or Facebook Ka Password Kaise Pata Kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

facebook download kaise karen-(फेसबुक एप्प डाउनलोड करे)

हम जानेंगे की Facebook Download Kaise Karen जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ हम जानेंगे की facebook app kaise download kare.

फेसबुक को हम कंप्यूटर और लैपटॉप में facebook download करने की आवश्यकता नहीं पड़ती और क्योकि हम इसे अपनी ब्राउज़र से अपने सिस्टम में सीधे ही चला सकते है जिसके लिए आपको कोई एप्प डालने की ज़रुरत नहीं पड़ती है जिसके लिए आप यहाँ से सीधे ही फेसबुक को ओपन कर सकते है . facebook login

facebook download kaise karen

पर mobile me facebook चलाने के लिए आपको play store से facebook app download करना पड़ता है जिसे हम अपने मोबाइल में इंस्टाल करके बड़ी ही आसानी से चला सकते हैजिसके लिए आपको play store में जाना होगा और वहा पर search में facebook डालकर उसे सर्च कर लेना है .

जैसे ही आप सर्च करोगे तो फेसबुक एप्प आजायेगा और और फिर उसे आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा. आप यहाँ से सीधे ही इस लिंक एप्प को डाउनलोड कर सकते हो- Facebook App Instal

facebook id kaise banaye- फेसबुक अकाउंट कैसे खोले-

हम जानेंगे की Facebook id Kaise banaye जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

step#1- create new facebook account

  • Facebook Ka Password Kaise change उससे पहले हम जानेंगे की facebook id kaise banaye हिंदी में.
  • सबसे पहले आपको उपर दी हुयी लिंक के अनुसार फेसबुक एप्प को इनस्टॉल कर लेना है और फिर उसे ओपन कर लेना है जैसे ही एप्प इसे ओपन करोगे तो
  • हमे फेसबुक का होम पेज दिखायी देगा जहा पर आपको उपर लोग इन करने के लिए दिया हुआ होगा और नीचे create a new facebook account का आप्शन दिखाई दे रहा होगा.
facebook ki id kaise banaye
  • हमे इस आप्शन पर क्लिक कर देना क्योकि हमे एक नया फेसबुक अकाउंट बनाना है.
  • create new facebook account पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा वहा पर हेम join facebook पर क्लिक कर लेना है.
facebook ki id kaise banaye join facebook
  • जैसे ही हम join facebook पर क्लिक करते है तो एक नया पेज आता है जहा हमेअपना नाम भरना है जिसमे first name में अपना नाम का पहला वर्ड और last name में अपना सरनेम भर देना है.

यह भी पढ़े-

Facebook Page Kaise Banaye Or Page Delete Kaise Kare

Facebook Profile Lock Kaise Kare In 2021, फेसबुक प्रोफाइल को लॉक और अनलॉक करना सीखे

Facebook Se Video Kaise Download Kare, किसी App Or Software की जरूरत नही पड़ेगी.

facebook id kaise banaye enter name
  • और यदि आपके नाम में सरनेम नहीं है तो फिर आपको last name में अपना जो भी नाम है वो भर देना है.
  • उसके बाद next पर क्लिक कर देना है अलगे पेज में अपना जन्मतिथि यानि date of birth को भर देना है और next पर क्लिक कर देना है.
facebook id kaise banaye enter dob
  • उसके बाद हमे अपना gender चुन लेना है जिसमे से आपको male ya female के सामने टिक कर देना है और Next पर क्लिक कर देना है.
facebook id kaise banaye salect gendar
  • फिर आपको अपना मोबाइल न. डालना होगा और Next पर क्लिक कर देना है.
facebook id kaise banaye enter mobile no.
  • उसके बाद आपको एक पासवर्ड को डालना है जिससे आप इन्समे लॉग इन करना पड़ेगा तो हमे पासवर्ड एसा डालना है जिससे हम आसानी से याद रहे.
facebook id kaise banaye choose password
  • इस प्रकार से हमारा फेसबुक अकाउंट बन जायेगा
  • facebook home page –>create new facebook account—>join facebook—>enter first and last name—>
  • enter date or birth—>salect gender—>enter your mobile no.—>enter your password—>complete create account

Facebook ka password क्यों बदलना पड़ता है-

  • सबसे पहला कारण पासवर्ड बदलने का होता हैं जब आपका अकाउंट कोई हैक करले या किसी को आपका पासवर्ड मालूम हो जाए। जिससे वो भी आपके अकाउंट को चला सकता हैं। ऐसे में आपको जितना जल्दी हो सके पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।
  • कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे हम अपनी FB id खोल नहीं पाते ऐसे में भी forgot password की मदद से New Password Reset करना पड़ता हैं।
  • अगर आपका फब पासवर्ड लम्बाई में छोटा है यानी कम अंको का है जिसे हैक या अनुमान लगाने में आसानी हो सकती हैं। ऐसे में हमें उस कमज़ोर पासवर्ड की जगह एक मुश्किल पासवर्ड लगाना चाहिए।
  • कुछ लोगो की आदत होती हैं वो हर साइट पर एक ही पासवर्ड लगाते हैं। ऐसे में अगर किसी को आपके किसी एक अकाउंट के पासवर्ड का पता लग जाए तो वो आपके सभी अकाउंट को यूज़ कर पाएगा। ऐसे में बेहतर और सेफ हैं हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड लगाए।
  • अगर आपको अपनी id हैक होने का डर हैं और आप चाहते हैं आपका फेसबुक और ज्यादा सरक्षित हो जाए तो आप उसके लिए Facebook 2 step verification activate कर सकते हैं।

facebook ka password kaise pata kare यदि (facebook ka password bhul gya kaise khole)-

हम जानेंगे की Facebook id Kaise banaye जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

Step#1- forgot password of facebook account

  • यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हो तो या फिर आपका फेसबुक किसी वजह से लॉग इन नही हो रहा हो पा रहा है तो फिर आपको अपना पासवर्ड को रिसेट कर लेना है.
facebook ka password bhul gya kaise khole
  • जिसके लिए आपको लॉग इन पेज पर जाकर नीचे दिए आप्शन forgot password पर क्लिक कर लेना है जैसे ही forgot password पर क्लिक करते है तो फिर आपको तीन आप्शन दिखाई देते है.
  • जिसमें confirm by email , send code by sms in mobile no. , enter password login इनमें से जो भी आप्शन आपको available हो उसे आपको चुन लेना है.
facebook ka password bhul gya kaise khole send otp
  • हम यहाँ पर send code by sms को चुन रहे है क्योकि इससे हमारे मोबाइल न. पर एक opt के रूप में एक कोड प्राप्त होगा उसे हमे यहाँ पर डाल देना है.
  • जैसे ही हम इस चुनने के बाद continue पर क्लिक करते है तो फिर तो हमारे facebook account me registerd मोबाइल पर एक कोड प्राप्त होता है और उसे यहाँ पर डाल देना है.
  • उसके बाद हमारे लिए यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे हमे new password डालना होगा और इसके नीचे भी confirm password में आपको वही पासवर्ड डाल देना है.
  • इस प्रकार से हमे अब यह पासवर्ड याद रखना है जिससे भविष्य में कोई दिक्कत नाए और यदि फिर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसी प्रकार से आप फिर से अपना पासवर्ड बदल सकते है.
  • Facebook Home Page –>forgot password—> login another way—> send code by sms—> enter opt code—> enter new password and confirm password—> complete reset password.

facebook ka password kaise change kare- (facebook का पासवर्ड कैसे बदलते है )-

हम जानेंगे की Facebook ka Password kaise change kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

step#1- goto facebook profile setting

  • आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लोग इन कर लेना है और अपने प्रोफाइल पेज पर चले जाना है.
  • फिर आपको अपनी प्रोफाइल सेटिंग में जाना होगा जिसके लिए आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है जैसा की चित्र में दिखाया गया है.
facebook ka password kaise change kare setting (1)
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गये setting or privacy पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद फिर से हमे setting पर क्लिक करना होगा जिसेक बाद हमे account में password or securtiy पर क्लिक कर देना है.
facebook ka password kaise change kare password setting
  • उसके बाद आपको उपर change password का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
facebook ka password kaise change kare change password
  • जिसके बाद नए पेज हमे current password में अपना अभी जो अपना पासवर्ड है उसे डाल देना है और उसके बाद new password में नया पासवर्ड जो आप रखना चाहते हो वो यहाँ पर डाल देना है
facebook ka password kaise change kare enter password
  • और retype new password में भी वही पासवर्ड को भर देना है इतना सब कुछ करने के बाद आपको update password पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार से हम अपने facebook ka password change kr skte hai.
  • log in facebook accout —->goto profile setting—>setting and privacy—>setting—>password or security—>change password—>enter current password, new password, retype new password—->update password.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Facebook Ka Password Kaise Change Kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Computor Or Mobile Se Facebook Id Kaise Banaye, Facebook Ka Password Kaise Change Kare Or Facebook Ka Password Kaise Pata Kare, facebook id kaise banaye, Faceboo ka Password Bhule Gyaa Kaise Khole उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा और यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

2 thoughts on “Facebook ka password kaise change kare 2022 में, फेसबुक id बनाये, पासवर्ड भूल गये है तो फेसबुक id खोले.”

Comments are closed.