Facebook Page Kaise Banaye और Facebook Page Delete Kaise Kare सीखे 2022 में.

हम जानेंगे की Mobile se Facebook Page Kaise Banaye, Facebook Page Delete Kaise Kare or Laptop or Computer se Facebook Page Kaise Banaye, Facebook Page Likes Kaise Badhaye जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

Facebook Page Kya Hai-(फेसबुक पेज क्या है)-

Facebook page kya hai जो की यह भी फेसबुक अकाउंट की तरह ही है और यह भी फेसबुक के द्वारा इसे आसानी से बनाया जा सकता है. जब यह फेसबुक जैसे ही है तो फिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी इसके बारे में आपके मन में यह सवाल आया होगा.

Facebook account or facebook page me kya antar hai – फेसबुक अकाउंट की कुछ limitation होती है जिसके द्वारा आप सिर्फ अपनी फेसबुक अकाउंट पर 5000 दोस्त को जोड़ सकते है इससे ज्यादा आप दोस्त नहीं बना सकते है.

फेसबुक अकाउंट पर business purpose के लिए इसे उपयोग नही कर सकते है और न ही इससे कोई paid promotion, followers and likes बढ़ा सकते हो.

पर फेसबुक पेज पर एसी कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे दोस्त, followers बना सकते है. facebook page की सहायता से आप अपना कोई business promotion कर सकते हो और किसी भी प्रकार paid promotion भी कर सकते है.

Facebook Page को हम Fan Page भी कहते है। Facebook Page किसी भी विषय या व्यक्ति के बारे मे हो सकता है जैसे कि अभिनेता, राजनेता, कंपनी, व्यापार या अन्य किसी विषय में, ये सब अपना Facebook Page बनाकर अपने विचार, फोटो, दिनचर्या या अन्य कुछ जरुरी जानकारी भी डाल सकते है।

सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति Facebook Page बना सकता है, बस Facebook पर ID होनी चाहिए यदि आपका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो आप हमारी इस पोस्ट Facebook Account Kaise Banaye की मदद से फेसबुक पर अकाउंट बना सकते है।

अगर आपकी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग या कोई कंपनी है तो आपको Facebook Page ज़रूर बनाना चाहिए क्योंकि फेसबुक पेज के फायदे कई सारे है।

आज हम जानेंगे की Facebook Page Kaise Banaye की कैसे हम अपने Computer Or Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

Facebook Page Kaise Banaye step by step process

हम जानेंगे की Mobile se Facebook Page Kaise Banayeजिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

Step#1- login your facebook account, id

  • सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाने के लिए अपना फेसबुक id को लॉग इन कर लेना है जिसके लिए आप फेसबुक अकाउंट में अपनी id or password डालकर login कर सकते हो. facebook login page ke liye click kare
facebook page kaise banaye
  • जैसे ही हम दी हुयी लिंक पर क्लिक करते है तो अब आपके सामने login page आजायेगा जिसमे अपने अपनी id or password डाल देना है और लोग इन कर लेना है.
  • जैसे ही लोग इन करते होतो फिर आपको अपने facebook id open हो जाएगी और इसके दांयी तरफ से सेटिंग आप्शन दिखेगा tree line जिसपर आपको click कर देना है उसके बाद यहाँ पर कई सरे आप्शन दिखने लग जायेगे.
  • नीचे की तरफ कर्सर को लाके आपको page का आप्शन दिखेगा हमे अब इस आप्शन पर क्लिक कर देना है.
facebook page kaise banaye page option
  • जैसे ही हम pages पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर हमे create page का आप्शन दिखने लगेगा इस पर क्लिक करके हम नया पेज बना सकते है.
  • और यदि हमने कोई पेज पहले से ही बना रखा होतो फिर वेह पेज यहाँ पर दिखने लगेगा.
  • अब हमे नया पेज के लिए create page पर क्लिक करना होगा और नया पेज को भरने के लिए हमे वो पेज ओपन होने लगेगा.
facebook page kaise banaye create page
  • अब हमारे सामने page information से सम्बंधित एंट्री खुलने लगेगी. जिसमे सबसे उपर page name का आप्शन है जिसमे हमे अपने फेसबुक पेज का नाम भरना होगा जिस नाम से पेज बनाना है.
facebook page kaise banaye page name and description
  • ध्यान रखना है की पेज का जो नाम हमने लिया है वो किसी दुसरे का नाम से नही होना चाहिए यानि हमारे पेज का नाम किसी दुसरे पेज से मिलना नही चाहिए.
  • जिसके लिए हमारे यहाँ page name availability दिखने लग जायेगा यदि मिल जाता है तो फिर यहाँ पर green right sign दिखने लगेगा.
facebook page kaise banaye select cetegory
  • उसके बाद हमे page cetegory को चुनना है किस विषय से सम्बंधित आपका पेज है वो यहाँ पर सर्च कर लेना है.
  • जैसे की education, personal, traval, shoping, e-commerce इस प्रकार से अपनी cetegory से सम्बंधित को यहाँ पर सर्च कर लेना है.
facebook page kaise banaye other cetegroy
  • अब इनको सर्च करने के बाद उसे सेलेक्ट कर लेना है.
  • उसके बाद अपने पेज से संबधित description box को भरना है जिसके बारे में हमारा पेज है.
facebook page kaise banaye save page
  • उसके बाद हमे नीचे हमे add profile picture browse का आप्शन दीखता है जिसे हमे यहाँ पर क्लिक करके अपलोड कर देना है.
  • जैसे ही हम अपनी फेसबुक id में सेव करते है उसी प्रकार से हमे अपने पेज के लिए एक page picture बना कर यहाँ पर अपलोड कर देनी है.
  • इसके नीचे आगे फिर से हमे अपने फेसबुक पेज के लिए cover picture को यहाँ क्लिक करके अपलोड करना है जिस प्रकार पहले अपने facebook id cover photo लगाया था.
  • यहाँ पर अपलोड करने से पहले से हमे अपना फेसबुक कवर फोटो पहले से तेयार करके रख लेना है और उसे यहाँ पर अपलोड कर लेना है.
  • इतना सबकुछ करने के बाद save पर क्लिक करना है इस प्रकार से हमारा जो पेज वो यहाँ पर सेव हो जायेगा.
  • इतनी सी साधारण प्रक्रिया के दौरान हम आसानी से पेज तेयार हो जायेगा. इसे हम पहले बताये प्रोसेस pages में जाकर देख सकते है की बना हुआ पेज दिखाई दे रहा है या नहीं.

facebook page delete kaise kare– फेसबुक पेज डिलीट कैसे करे-

अब हम जानेंगे facebook page delete kaise kare की कैसे हम अपने Computer Or Mobile Se Facebook Page delete Kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

  • जैसे ही लोग इन करते होतो फिर आपको अपने Facebook Id Open हो जाएगी और इसके दांयी तरफ से सेटिंग आप्शन दिखेगा Tree Line जिसपर आपको Click कर देना है उसके बाद यहाँ पर कई सारे आप्शन दिखने लग जायेगे.
facebook page delete kaise kare salect page to
  • नीचे की तरफ कर्सर को लाके आपको Page का आप्शन दिखेगा हमे अब इस आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब हमे यहाँ पर हमारे जो पेज है वो दिखायी देने लग जायेंगे अब जिस पेज को डिलीट करना है उसी पर क्लिक करना है.
facebook page delete kaise kare setting
  • इसके बाद हमे manag app में जाकर setting option दिखेगा उनमे से सेटींग पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही सेटिंग पर क्लिक करोगे तो फिर से दाई तरफ हमे बहुत सारे आप्शन दिखने लग जायेगे.
facebook page delete kaise kare setting option
facebook page delete kaise kare edit to remove page
  • उसके बाद हमे कर्सर को नीचे की स्क्रॉल करके लाना है और नीचे के तरफ हमे यहाँ पर remove page दिखने लगेगा.
  • और इसी के सामने लिखा है delete your page इसका मलतब है की हम यहाँ से अपने फेसबुक को डिलीट कर सकते है.
facebook page delete kaise kare remove page
  • remove page के सामने edit पर क्लिक कर देना है जैसे ही edit पर क्लिक करते है तो फिर permanently delete page name आजाता है.
  • अब हमे इस पर क्लिक कर देना है और save changes कर देना है. इस प्रकार से हमारा जो पेज वो permanently delete हो जायेगा.

facebook page Likes kaise badhaye-

अब हम जानेंगे facebook page likes Kaise badhaye की कैसे हम अपने Computer Or Mobile Se Facebook Page delete Kaise kare इसकी प्रोसेस आपको उपर बता दी गयी है आप हमे फॉलो करते जाओ.

  • Facebook Page Par Like बढ़ाने के लिए आपको अपनी Facebook Profile को Cool और Stylish बनाना होगा, Facebook Profile को Stylish बनाने के लिए आप अपनी Profile Picture और Cover Photo को आपके Facebook Page नाम के हिसाब से रखे, अगर Facebook Page आपकी कंपनी का है तो कंपनी के Logo को Profile Picture और Cover Photo के रूप में डाल सकते है जिससे आपका Facebook Page बहुत Attractive दिखे।
  • Facebook Page Par Like ज्यादा से ज्यादा पाने के लिए आपको रोजाना Post Update करने होंगे।
  • Facebook Page Par Like ज्यादा पाने के लिए सिर्फ Regular Posts Update करते रहना ही काफी नहीं है, इसके लिए आपके पास अच्छे Facebook Post Ideas भी होने चाहिए। हमारा मतलब है कि कब कौन-सी Post डालनी है, कौन-सा Topic ज्यादा Popular होगा इन सबके बारे में भी आपको Idea होना चाहिए।
  • Facebook Page पर अपनी Posts को Image के साथ Update करे, क्योंकि Photos दिखने में अच्छी होती है तो लोग Photos से ही समझ जाते है कि आप क्या कहना चाहते है।
  • Facebook Page पर कोई भी Post Update करते समय हमें समय का भी ध्यान रखना है क्योंकि कई बार हम उस समय Post Publish कर देते है जब बहुत कम लोग Online होते है जिसकी वजह से हमारी पोस्ट को बहुत ही कम लोग देख पाते है, इसलिए Post Publish तब करे जब अधिक व्यक्ति Facebook पर सक्रिय रहते हो, Post Publish करने के लिए सुबह व दोपहर का टाइम सही माना जाता है।
  • जब भी आप कोई नई पोस्ट Publish करे तो उस पोस्ट में अपने Friends को Tag करना न भूले, क्योंकि Tag करने से आपकी पोस्ट आपके Facebook Friend के Notification और Timeline दोनों ही जगह पहुंच जाती है।
  • Facebook Page पर अपने दोस्तों को Invite करना न भूले, यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है। दोस्तों आप अपने Facebook Page से आपके सभी दोस्तों को Invite कर सकते है और उनसे अपने दोस्तों को Invite करने के लिए भी बोल सकते है।

benifits of facebook page- facebook page banane ke fayde-

  • फेसबुक एक कम लागत वाली मार्केटिंग कंपनी है जिसके माध्यम से हम कम लागत में बहुत लोगो की बीच अपनी और अपने बिज़नेस की पहुच बना सकते है.
  • फेसबुक पेज के ज़रिये अपने बिसनेस से सम्बधित पूरी जानकारी दुसरो तक भेज सकते हो जैसे business releted image, vedio, seminar और भी बहुत सारी सुविधाये दुसरो तक पहुच सकते है.
  • पेज के ज़रिये हम अपने coustomer से बात कर सकते है business deal कर सकते है, और coustomer support जैसी सेवा दे सकते है.
  • फेसबुक के ज़रिये आप अपनी वेबसाइट पर coustomer ला सकती है और उसपर or visitors को बढाने में मदद करती है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Facebook Page kaise Banaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Mobile se Facebook Page kaise Banaye, Facebook page Delete kaise kare, Computer Se Facebook Page Kaise Banaye, facebook page banane ke fayde, Facebook page likes kaise badhaye के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.