Online IRCTC Registration Kaise kare 2023 में?

आज हम जानेंगे की irctc kya hai, online Irctc Registration kaise kare, irctc registration in hindi

iRCTC Kya hai -(आईआरसीटीसी क्या है )-

online irctc registration kaise kare उससे पहले हमे यह जानना होगा की IRCTC Kya Hai, IRCTC Kya Hota Hai, वेसे आजकल सभी लोगो को पता है इसके बारे में पर फिर भी हम अपने इस आर्टिकल में आपको बता देते है की IRCTC Kya Hai.

IRCTC एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जो की भारत सरकार द्वारा भारतीय रेलवे की सभी सुविधाओ को ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से सेवाए प्रदान करती है.

जेसे की online train ticket booking, air booking or booking से संबधित सभी प्रकार के सेवाओ के ऑनलाइन प्रदान करती है.

जो की सभी भारतीयों नागरिको के लिए सामान रूप से सेवाए यहाँ उपलब्ध करायी जाती है जिसके लिए हमे IRCTC पोर्टल हमे register करना होगा जिसकी सारी प्रक्रिया आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.

जो की आप अपने मोबाइल या फिर आपके कंप्यूटर से बड़ी आसानी से IRCTC का अकाउंट बना सकते है और IRCTC पर रजिस्ट्रेशन करके उसपर कैसे आसानी से अपने मोबाइल से और कंप्यूटर से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो इसके बारे में आज हम सारी प्रक्रिया बताएँगे.

online IRCTC registration kaise kare- (रेल में टिकट बुकिंग करने के लिए कैसे रजिस्टर करे)-

अब तक हमने जाना है की irctc kya hai लेकिन अब हम जानेंगे की कैसे online IRCTC registration kaise kare रेल में टिकट बुकिंग करने के लिए कैसे रजिस्टर करे इसकी सारी प्रक्रिया को आपको step by step बताएँगे की केसे IRCTC portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

step-1 Open IRCTC Portal and Register

  • IRCTC पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले हमे भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेब पोर्टल IRCTC पर जाना होगा जिसके लिए आप गूगल में भी आसानी से सर्च कर सकते है और हम यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसपे भी क्लिक करके उसे खोल सकते है. IRCTC click here
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको IRCTC पोर्टल खुल जायेगा जिसमे पर जाकर हम आसानी से रजिस्टर कर सकते है.
  • IRCTC पोर्टल पर उपर की तरफ हमे एक login or register के आप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमे हमे register पर क्लिक कर देना है उसके लिए हम सीधे इस लिंक पर भी जा सकते है – IRCTC registration in hindi
  • अब जैसे ही हम register पर क्लिक करते है तो हमारे सामने IRCTC पोर्टल का रजिस्ट्रेशन पेज खुल के सामने आजाता है.
online irctc regitration kaise kare registration page (1)

step-2 fill basic details in registration

  • जैसे ही हमारे सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का पहला भाग खुल जाता है जिसमे हमने basic details को भरना है.
  • इस पेज में सबसे पहले user name or user id का टेक्स्ट फील्ड दिखाई दे रहा है जिसमे हमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना username ya user id भरनी है.
online irctc regitration kaise kare basic details

irctc user id kya hai- (irctc यूजर आई डी क्या होती है)-

IRCTC user name से यहाँ मतलब है की हमे अपने रजिस्ट्रेशन के लिए एक यूजर नाम भरना होगा जिससे की हम इस IRCTC पोर्टल पर आसानी से लॉग इन से कर सके,

IRCTC user name unique or remembarable होना चाहिए यहाँ unique से मतलब है की हमे ऐसा user name लिखना है जो पहले से किसी का न हो इस पोर्टल पर उपलब्ध न हो और एसा भी होना चाहिए जो की हमे याद रहे जिससे की भविष्य में जब हम IRCTC पोर्टल पर लॉग इन करे तो हमे याद आ जाये.

इसीलिए हमे यहाँ पर एसा ही एक user name type करना होगा उदाहरण के लिए जेसे हम अपने नाम के साथ अपना जन्म दिनांक, गाव का नाम, या जाति को जोड़ सकते है या फिर कोई एसा न. जोड़ सकते है जो हमे याद रहे.जेसे -ramjat05,ramjat1906,ram05sonkh आदि प्रकार से आप अपना user name बना सकते हो.

  • user name के बाद अलगे फील्ड में हमे password डालना होगा यहाँ ध्यान रहे पासवर्ड भी आपको नार्मल नही डालना है यहाँ पर पासवर्ड आपको 3d password डालना पड़ेगा.
  • 3d password kya hai-इससे यहाँ मतलब है की आपको पासवर्ड 3 टाइप में डालना होगा जेसे की उसमे a letter cepital,a number, a symbols, and more than 8 character. का आपका पासवर्ड होना जरूरी है.-जेसे -Ramnivas@123
  • हमें यहाँ इस प्रकार से पासवर्ड को डाल देना है उससे अगले फील्ड confirm password में भी वो ही पासवर्ड डाल देना जो उपर वाले डाला था.
  • आगे prefered languges को चुन लेना जेसे हिंदी या english आपके अनुसार जो भी हो.
  • आगे एक securtiy question में से किसी एक question को चुन लेना है जो हमे भविष्य में याद रहे क्योकि ये हमसे भविष्य में वेरिफिकेशन के लिए पूछा जा सकता है.
  • इससे अगले फील्ड में उस question का answer डाल देना है और इसे भी हमे याद रखना है.
  • इतना सब कुछ करने के बाद आपको countinue पर क्लिक कर देना है.

Step-3 Fill personal Details In Registration

  • continue के बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमे हमे अपनी personal details को भरना है.
  • पहले फील्ड में हमे first name, middle name or last name का आप्शन दिखाई दे रहा है जिसमे हमे नीचे ये भी बताया गया है की सारी जो डिटेल है वो हमे अपने आधार कार्ड के अनुसार भरनी है यानि की जो नाम हमारे आधार कार्ड में है वो ही यहाँ पर भरना होगा.
  • अब हमे यहाँ पर fist name में अपना नाम और last name में अपना surname डाल देना है.
  • इसके बाद अब select occupation में अपना व्यवशाय को चुन लेना है की हम क्या करते है.
  • इससे अगले फील्ड में date of birth डाल देनी है जो की हमारे आधार कार्ड से मिलनी चाहिए.
  • फिर आगे हमे married or unmarried,male or female को चुन लेना है
  • अगले फील्ड में हमे email id or mobile no. डालना है ध्यान रखना जो भी email id हम यहाँ पर डाल रहे है वो चालू होनी चाहिए क्योकि उस ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा इस पोर्टल के द्वारा और दूसरी बात ये email id से पहले से किसी रजिस्ट्रेशन नही होना चाहिए.
  • उसी प्रकार मोबाइल न. पर भी एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और ये मोबाइल न. भी पहले किसी रजिस्ट्रेशन से जुदा नही होना चाहिए.
  • आगे selecet nationality में हमे indian सेलेक्ट कर लेना है और continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
online irctc regitration kaise kare personal details

Step-4 Fill address Details In Registration

  • continue के बाद अब हम एक नए पेज पर आजायेंगे जिसमे हमे address details को भरना है.
  • इसमें हमे अपना hosue no., flat no., ya building name को भर देना है.
  • आगे state में अपना राज्य और area/locality में अपना जिला को चुन लेना है.
  • अगले फील्ड में हमे pin code को भरना है जिसमें पिनकोड भरते ही हमारे सामने select post office में से अपनी पोस्ट ऑफिस को चुन लेना है.
  • आगे copy residence to office address से मतलब है की हमे यहाँ पर यदि हमारा residence address or office address same होतो yes को चुनना है और यदि अलग होतो no को चुनना है.
  • नीचे i am not a robot वाले आप्शन के सामने टिक कर देना है और register पे क्लिक कर देना है इस प्रकार से हम आसानी से IRCTC पर Registration कर सकते है.
  • आशा करते है की आपको अब online irctc registration kaise kare रेल में टिकट बुकिंग करने के लिए कैसे रजिस्टर करे.
online irctc regitration kaise kare register complete
online irctc regitration kaise kare address details

irctc account varify kaise kare- (irctc account को वेरीफाई कैसे करे)-

online irctc registration kaise kare सीखने के बाद आपको वेह अकाउंट को वेरीफाई करना होगा जिसके हमने कुछ स्टेप बताये है उन्हें फॉलो करे

  • irctc login password दर्ज कीजिये.
  • दिया गया captcha कोड भरिये.
  • Sign In पर क्लिक करके आगे बढिए.
  • Verify Mobile with OTP पर क्लिक कीजिये.
  • Please Enter Otp received मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखना होगा.
  • Submit the OTP Code बटन दबाइए.
  • अब Verify Email Id with OTP पर क्लिक करना है.
  • Please Enter Otp received पर फिर से tap करना है.
  • मोबाइल वेरिफिकेशन की तरह ही Submit the OTP Code पर click करिए फिर से.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको online Irctc Registration kaise kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम irctc kya hai, online Irctc Registration kaise kare, irctc registration in hindi, रेल में टिकट बुकिंग करने के लिए कैसे रजिस्टर करे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

8 thoughts on “Online IRCTC Registration Kaise kare 2023 में?”

  1. Main apne m/no.par reg.irctc account ko delit kar dusra account bna sakta Hun ki nahi.kyonki main username awam Password bhul chuka hu.

    • आप किसी दुसरे मोबाइल न. और दूसरी किसी ईमेल से दूसरा अकाउंट बना सकते है अभी आपको वो मोबाइल न. और ईमेल का उपयोग नहीं करना होगा जो आपके पहले वाले अकाउंट में थे.
      नया फ्रेश अकाउंट बनालो यह सही रहेगा.

Comments are closed.