Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale in 2023, खोया हुआ पेन कार्ड कैसे निकाले

आज हम जानेंगे की aadhar se pan card kaise nikale, खोया हुआ पेन कार्ड कैसे निकाले.

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale in 2023-

आज हम जानेंगे की pan card kaise nikale के बारे में. आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की हमारी Income से संम्बंध रखता है .

ये मुख्य रूप से Income Tax से सम्बंधित समस्याओ को निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा तेयार किया है जिससे की हम हर किसी आय का पता आसानी से लगा सके और कोई भी Income Tax की चोरी न कर सके.

  • full form of pan- Permanent Account Number होती है. इसका मतलब ये ही की ये हमारा एक Permanent Account Number है जेसे हमारे बैंक में कई खाते होते है और हर बैंक में अलग अलग खाता संख्या होती है
  • इस वजह से इसी समस्या को सुलझाने के लिए Pan Number को हमारे बैंक खाते से जोड़ा जाता है और यह Pan Number Unique नंबर होता है जो बैंक खातो से जुड़कर हमारी सभी लेनदेन पर नज़र रखता है .
  • Pan Card को भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा Control किया जाता है और उसी के द्वारा Pan Number Generate किया जाता है जिससे उस Pan Number से सम्बंधित सारी जानकारी हमारे Income Tax Department के पास होती है.
  • वेसे आजकल Pan Card सम्बंधित सारे कार्य हमारे देश की कम्पनीज को दे रखे है जिनका नाम – 1- NSDL , 2- UTI दोनी ही कंपनिया PAN ,TAN OR ITR FILLING से सम्बंधित कार्य सभाल रही है.
  • इन दोनों कम्पनीज के जरिये हम ONLINE PAN CARD APPLY कर सकते है यदि हमारा PAN CARD नही बना हुआ है और यदि आपका पेन कार्ड बना हुआ है तो किसी वजह से वो खो गया है या फिर अभी आपको पोस्ट द्वारा प्राप्त नही हुआ है तो फिर आप दूसरा पेन कार्ड निकाल सकते है.
  • अब हम जानेंगे की pan card kaise nikale इसकी सारी प्रक्रिया आपको हम स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिसे आप फोलो करते जाये निश्चित आप भी पेन कार्ड आसानी से निकाल सकते है.

khoya hua pan card kiase nikale nSDL se-(खोया हुआ पेन कार्ड कैसे निकाले)-

अब तक हमने जाना की पेन कार्ड क्या है और अब हम जानेंगे की khoya hua pan card kaise nikale NSDL SE लेकिन अब हम जानते है जिसकी प्रोसेस आपको स्टेप भाई स्टेप बताएँगे.

Step-1 open Nsdl portal to download e-pan card

  • pan card डाउनलोड करने के लिए हमे officail pan card portal पर जाना होगा जिसके लिए हमे गूगल में सर्च कर सकते है की download e-pan card या फिर हम आपको यहाँ सीधे लिंक प्रदान कर रहे है जिसकी सहायटा से आप सीधे ही उस पोर्टल पर पहुच जाओगे जहा से आपको पेन कार्ड निकलना है. इसके लिए click here
  • जैसे ही हम यहाँ पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने nsdl download e pan card का पेज ओपन हो जायेगा जिसमे हमें कुछ डिटेल्स भरनी होंगी जिसकी द्वारा हम आसानी से पेन कार्ड निकल सकते है.
  • हम यहाँ पर दो प्रकार से पेन कार्ड निकल सकते है पहला acknowledge no. के द्वारा और दूसरा pan no. द्वारा आप दोनों तरीके से पेन कार्ड निकल सकते है.
  • acknowledge no. के द्वारा आप तब निकल सकते है जब आपके पास जो पेन कार्ड बनाया है उसके application form प्रिंट में एक acknowledge no. होता है उसके द्वारा आप पेन कार्ड निकल सकते है पर यह तब कर सकते है जब आपके पेन को बने हुए सिर्फ 3 महीने हुए हो.
  • यानि आप पेन कार्ड अप्लाई के 3 महीने के भीतर पेन कार्ड निकल सकते है.
  • दूसरा आप्शन है की आपको जो pan card पर pan no. मिला है उसकी सहायता से आप से भी आप पेन कार्ड निकल सकते है जिसके लिए आपके पास पेन न. होना ज़रूरी है.
  • आज हम यहाँ पर पेन न. की सहायता से पेन कार्ड निकालेंगे.
  • सबसे पहले फील्ड में हम हमे pan no. डालना होगा उसके बाद अपने जो पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है वो आधार न. डालना होगा.
  • इसके बाद हमे अपनी date of birth का month or year डालना होगा.उसके बाद i understand वाले आप्शन पर टिक करना होगा.
  • नीचे दिए गये फील्ड में जो इमेज में लिखा हुआ है वो उस ceptcha field में डालना होगा और उसके बाद submit पर क्लिक कर देना है.
pan card kaise nikale
pan card kaise nikale submit

Step-2 verify pan details and genenrate otp

  • उपरोक्त प्रक्रियानुसार जैसे ही हम फॉर्म को सबमिट करते है तो हमारे सामने नया पेज खुल जाता है जिसमे हमे pan no., mobile no., email-id, pin code or zip code दिखाई देगा.
  • उसके बाद हमे अपने पेन न. को verify करने के लिए हमे डिटेल चेक करनी होगी और उसे वेरीफाई के लिए हमे मोबाइल न. और email id पर आपको otp भेजी जाएगी जिसके लिए हमे किसी एक को चुन लेना है या फिर आपके पास दोनों ही चालू होतो both को चुन लेना है.
  • उन्हें चुनने के बाद declaration i agree पर टिक कर देना है और उसके बाद generate otp पर क्लिक कर देना है.

यह भी पढ़े- how to change date of birth in pan card

pan card kaise nikale fill entry
  • उसके बाद हमारे सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जहा पर हमारे सामने enter otp का टेक्स्ट फील्ड खुल जायेगा
  • फिर हमारे मोबाइल न. या फिर email id पर एक otp- one time password आएगा वो इस फील्ड में डाल देना है और validate पर क्लिक कर देना है.
pan card kaise nikale enter otp
  • उसके बाद एक और नया कन्फर्मेशन पेज खुलेगा उस पर continue with e-pan download facilty पर क्लिक कर देना है.
pan card kaise nikale proceed

step-3 make payment and download e-pan card

  • उपरोक्त प्रक्रियानुसार जैसे हम करिंगे तो अब हम payment mode वाला पेज खुल जायेगा जिसमे भी हमे दो प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे.
  • जिसमे एक online payment from through paytm or दूसरा Online Payment From Through billdesk दोनों मेसे किसी एक को चुन लेना है .
  • इसके बाद हमे यहाँ पर पेन कार्ड निकलने के लिए जो इस पोर्टल द्वारा चार्ज लिया जा रहा है वो यहाँ पर दे रखा है जिसका चार्ज 8.26 rupees है जो की बहुत ही कम रूपये में हम दूसरा पेन कार्ड निकल सकते है.
  • इसके बाद हमे i agree term of services पर टिक कर देना है और proceed to payment पर क्लिक कर देना है.
pan card kaise nikale make payment
pan card kaise nikale proceed to paymet
  • इसके बाद हमारे सामने peyment gatway खुल जायेगा और हमे यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिए गये है पेमेंट करने के लिए जिसमे हम upi, debit card ,credit card या फिर internet banking के द्वारा आसानी से पेमेंट कर सकते है.
  • जैसे ही हमारा भुगतान पूरा होगा तो उसके बाद हमारे सामने पेन कार्ड पेज खुल जायेगा और उसमे एक password माँगा जायेगा जिसमे हमे अपनी date of birth डाल देनी होगी उसके बाद पेन कार्ड खुल जायेगा और अब हमे पेन कार्ड का यहाँ प्रिंट निकाल लेना है.

Online pan card kaise nikale uTI se- mobile no. se pan card kaise nikale-

अब तक हमने जाना की khoya hua pan card kaise nikale NSDL SE लेकिन अब हम जानते है online pan card kaise nikale uti se जिसकी प्रोसेस आपको स्टेप भाई स्टेप बताएँगे.

  • हमने आपको उपर nsdl के द्वारा पेन कार्ड कैसे निकलते है उसके बारे में बताया है और अब हम यहाँ पर फिर से दूसरी कंपनी uti से कैसे पेन कार्ड निकलते वो बताने वाले है.
  • सबसे पहले हमे uti officail portal को खोल लेना है जिसके लिए आपको गूगल पर जाकर uti download e pand card डाल देना है उसके बाद यह पोर्टल खुल जायेगा या फिर हम आपको सीधे ही एक लिंक दे रहे है जिस पर क्लिक करके आप पेन कार्ड निकल सकते है.- link-click here
  • जैसे ही हम इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने uti का download e-pan card पेज खुल जायेगा जिसमे भी हमे उपर की तरह ही साडी डिटेल भरके पेन कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
  • अब हमे यहाँ पर अपनी डिटेल डालनी है सबसे उपर अपना pan no. , date of birth का month or year डालनी होगी.
  • यहाँ पर gsttin number में कुछ नही भरना है उसके बाद नीचे वाले फील्ड में इमेज मेसे देखकर ceptcha fill कर देना है.
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
pan card kaise nikale uti
  • जैसे ही हम सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे हमारे pen no., mobile no.,email id , दिखाई देंगे जो हमे अच्छे से देख लेने है यह हमारे द्वारा प्रदान किये गये है वो ही है या नही.
  • उसके बाद नीचे वाले फील्ड में इमेज मेसे देखकर Ceptcha Fill कर देना है.
  • mode of otp वाले आप्शन में से तीन आप्शन दिखाई देंगे जिसमे हमे किसी को चुन लेना है जिसमे यदि हमे otp अपने मोबाइल पर लेनी होतो मोबाइल न. का आप्शन चुन लेना है और यदि email id पर लेना है तो email id option चुन लेना है या फिर दोनों पर लेना हैतो both का चुन लेना है.
  • उसके बाद i hereby पर टिक कर देना है get otp पर क्लिक कर देना है. उसके बाद हमें otp डालके pan card no. को वेरीफाई कर लेना है.
pan card kaise nikale by uti data
  • फिर आपके सामने भी payment mode को चुन लेना है और भुगतान कर देना है इसी प्रकार से आप भी uti से पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
  • सके बाद हमारे सामने Peyment Gatway खुल जायेगा और हमे यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिए गये है पेमेंट करने के लिए जिसमे हम Upi, Debit Card ,Credit Card या फिर Internet Banking के द्वारा आसानी से पेमेंट कर सकते है.
  • जैसे ही हमारा भुगतान पूरा होगा तो उसके बाद हमारे सामने पेन कार्ड पेज खुल जायेगा और उसमे एक Password माँगा जायेगा जिसमे हमे अपनी Date Of Birth डाल देनी होगी उसके बाद पेन कार्ड खुल जायेगा और अब हमे पेन कार्ड का यहाँ प्रिंट निकाल लेना है.

आधार कार्ड से पेन कार्ड कैसे निकाले-(aadhar card se pan card kaise nikale)-

अब तक हमने जाना की online pan card kaise nikale uti se or khoya hua pan card kaise nikale NSDL SE लेकिन अब हम जानते है की aadhar card se pan card kaise nikale जिसकी प्रोसेस आपको स्टेप भाई स्टेप बताएँगे.

  • अब हमे Check E-Pan Status And Download करने के लिए हमे फिर से वही Instant E-Pan पर जाना होगा और वहा पर दूसरा आप्शन check status/ download pan पर क्लिक करना होगा- aadhar card se pan card kaise nikale click here
free me pan card kaise banaye
  • जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुल जाता है उसमे हमे अपना आधार न. डाल देना है और Continue पर क्लिक कर देना है.
free me pan card kaise banaye check and download
  • जैसे ही आप Continue करते है तो आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल में एक 6 अंको का Otp 6प्राप्त होता है.
free me pan card kaise banaye check status
  • उसे Otp को आपको यहाँ पर डाल देना है और I Agree पर टिक करके Continue कर देना है.
free me pan card kaise banaye otp velidation
  • जैसे ही Continue पर क्लिक करते है तो आपके सामने नए पेज में दो प्रकार के आप्शन दिखने लग जाते है.
  • जिसमे एक view pan or दूसरा download e-pan दिखाई देगा जिसमे हमे Download E-Pan पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने e-pan डाउनलोड हो जायेगा जो की एक pdf फाइल के रूप में प्राप्त होगी.
  • लेकिन यह pdf file पासवर्ड लगा हुआ होगा जिसे हमे पासवर्ड डालकर ओपन कर लेना है.
  • हम यहाँ पर अपनी date of birth डालकर इसे ओपन कर लेंगे जैसे – 16031998
  • जैसे ही आप पासवर्ड डालोगे तो फाइल ओपन हो जाएगी और अब उस फाइल का प्रिंट लेलेना है और इसमें प्राप्त पेन कार्ड को आपके उपयोग में ले लेना है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको pan card kaise nikale इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम online pan card kaise nikale, khoya hua pan card kaise nikale, aadhar card se pan card kaise nikale, mobile no. se pan card kaise nikale के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.