SSO Id Me Mobile Number Change Kaise Kare 2023 में

आज हम जानेंगे की SSO Id Me Mobile Number Change Kaise Kare, SSO Me Aadhar Number Kaise Change Kare | SSO Id Delete Kaise Kare.

sso id me mobile number change kaise kare –

आज हम जानेंगे की आप Sso Id Me Mobile Number Change Kaise Kare जिसके लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप के साथ जानकारी देने वाले है आप हमे फॉलो करते रहे.

step#1- sSO ID में लॉग इन करे.

  • सबसे पहले आपको अपनी sso id से लॉग इन कर लेना है क्योकि उसी के बाद ही यहाँ पर एडिटिंग करना संभव होगा.
  • लॉग इन करने पर आपको यहाँ पर अपनी sso id और पासवर्ड डालना होगा जो की तब मिला होगा जब अपने अपनी sso id बनायीं होगी.
  • तो आपको पता होगा की अपनी sso id और पासवर्ड क्या है और यदि अपने sso id नहीं बनायीं है तो नीचे दिए लिंक से sso id बनाना सीख ले की कैसे sso id बताने है.
sso id me mobile number change kaise kare login
  • अभी आपको यहाँ पर अपनी sso id और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है.
  • जैसे ही आप sso id और पासवर्ड डालने के बाद आपको नीचे दिए गये इमेज से ceptcha को भर देना है और फिर उसके लॉग इन कर लेना होगा.

step#2- एडिट sso id profile and अपडेट मोबाइल नंबर

  • जैसे ही आप sso id में लॉग इन करते है तो फिर आपको आपकी sso id का डैशबोर्ड दिखाई देने लग जाता है.
  • उपर की तरफ से सबसे उपर यूजर में आपको अपनी sso id लिखी हुयी उसके सीध में एक आप्शन है जो एडिट करने के लिए है जिसकी सहायता से आप अपनी sso id में किसी भी प्रकार की बदलाब कर सकते है.
  • अब आपको उसे एडिट आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उसपर क्लिक करते है तो आपके समने आपसे संबधित पूरी डिटेल खुलके आजायेगी .
sso id me mobile number change kaise kare edit detail 1
  • अब आप यहाँ पर किसी भी प्रकार का बदलाब कर सकते है जिस भी जगह पर आपको बदलाब करना है वह पर आपको अपनी दूसरी डिटेल डाल देनी है.
  • अब हमे यहाँ पर अपनी मोबाइल नंबर को चेंज करना है तो हमे नीचे करके अपने मोबाइल न. के सामने वाले एडिट आप्शन पर क्लिक करना है और फिर वह से अपनी पुराना नंबर को हटा देना है.
sso id me mobile number change kaise kare edit details
  • और उसके बाद जो मोबाइल अब हमे नया डालना है वो मोबाइल न. यहाँ पर भर देना है.
  • उसके बाद नीचे की तरफ आकर आपको update पर क्लिक कर देना है.
  • आशा करते है की आप sso id me mobile number change kaise kare समझ चुके होंगे.

SSO Id Me aadhar Number Kaise update kare –

अब तक हमने आपको बताया था की sso id me mobile number change kaise kare लेकिन अब हम यहाँ पर आपको बताने वाले है sso id me aadhar number update kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस आपको बताने वाले है.

step#1- login sso id and update aadhar detail

  • सबसे पहले आपको अपनी sso id में लॉग इन कर लेना है.
sso id me mobile number change kaise kare login
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपनी sso id प्रोफाइल में एडिट करना होगा जो की उपर दिए एडिट पर क्लिक करके क्र सकते हो.
  • उसके बाद नीचे अपने आधार नंबर के सामने दिए हुए एडिट आप्शन पर क्लिक करना होगा.
sso id me mobile number change kaise kare edit details
  • अब यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डाल देना है.
  • जैसे ही आप आधार नंबर डालते है आपके आधार से जुड़े मोबाइल न. पर एक otp code भेजा जाता है वेरीफाई करने के लिए.
  • उस otp code को आपको यहाँ पर दाल देना होगा और उसके बाद आपका मोबाइल न. वेरीफाई हो जायेगा.
  • और नीचे दिए आप्शन update पर क्लिक कर देना है.
  • आशा करते है की आप sso id me aadhar number kaise update kare समझ चुके होंगे.

sSO id delete kaise kare- (Sso id deactivate kaise kare)-

अब तक हमने आपको बताया था की sso id me mobile number change kaise kare, sso id me aadhar number update kaise kare लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है की sSO id delete kaise kare क्योकि कई बार आपको किसी कारन की वजह से यह डिलीट करनी पड़ती तो उसके लिए हम आपको यहाँ बताएँगे.

step#1- login sso id and goto deactive accout

  • सबसे पहले आपको अपनी sso id में लॉग इन कर लेना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपनी sso id प्रोफाइल में एडिट करना होगा जो की उपर दिए एडिट पर क्लिक करके क्र सकते हो.
  • अब आपको अपनी डिटेल देख लेनी है जिसे जिसे deactiveकरना है.
sso id me mobile number change kaise kare edit details
  • उसके नाद नीचे दिए आप्शन deactive accout पर आपको क्लिक कर देना होगा.
  • इस प्रकार से आप sso id delete kaise kare.

sSO Id se admit card kaise nikale –

आज हम आपको बताएँगे की sso id se admit card kaise nikale यदि अपने अपनी sSO id से ऑनलाइन फॉर्म भरा है तो आपके भरे हुए फॉर्म के एडमिट कार्ड कार्ड निकलना है तो इस प्रकार निकालते है-

step#1- login sSO id and goto requirement app

  • सबसे पहले आपको अपनी sso id में लॉग इन कर लेना है.
  • sso id से लॉग इन करने के बाद आपको कई प्रकार के एप्प दिखाई देंगे.
  • यदि अपने पहले इसी sso id से फॉर्म भरा होगा तो आपको यहाँ पर requirement portal का एप्प दिखाई दे रहा होगा.
  • यदि वेह एप्प दिखाई नहीं दे रहा होतो फिर आपको search कर लेना है.
  • अब आपको इस requirement portal एप्प पर क्लिक कर देना है.
sso id se admit card kaise nikale requirement portal

step#2- Goto my Requirement and get admit card

  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो फिर आपके सामने requirement portal एप्प का डैशबोर्ड दिखाई देने लगेगा.
  • इस आपको अपनी my requirement में चले जाना होगा.
sso id se admit card kaise nikale dashboard
  • जहा आपको अपनी भरे हुए फॉर्म की डिटेल दिखाई देगी और अभी जो फ़िलहाल में फॉर्म चल रहे है उनकी डिटेल दिखेगी.
  • आप आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए get admit card पर क्लिक कर लेना है.
sso id se admit card kaise nikale admit
  • उसके बाद admit card पर क्लिक करना होगा और जो एडमिट अभी फ़िलहाल डाउनलोड हो रहे होंगे वो आपके सामने दिखने लगेंगे.
  • अब उसके सामने एडमिट कार्ड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
  • इस प्रकार से आप समझ चुके होंगे की sso id se admit card nikale.

sso id ki services-

हम यंहा पर आपको Sso id ki Services के बारे में बताने जा रहे है जो एस एस ओ द्वारा दी जाती है वे इस प्रकार है-

1Anuja Nigam11Chief Minister Information System (CMIS)
2Arms License12Devasthan
3Artisan Registration13e-devasthan
4Attendance MIS14e-Mitra
5Ayush15e-Sakhi
6Bhamashah16e-Sanchar 2.0
7Bhamashah Rozgar Srijan Yojna (BRSY)17Jankalyan
8Business Registration Number (BRN)18Jan Aadhaar
9Business to Government (B2G)19Madarsa
10Chanakya20Panchayat

यह भी पढ़े-

Pnb Atm Card Activate Kaise Kare ,पीएनबी एटीएम कार्ड एक्टिवेशन 2022 में

Net Banking Kya Hai, PNB Se Net Banking Kaise Le In 2022

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको sso id me mobile number change kaise kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम computer or mobile se sso id me mobile number kaise change kare or sso id se admit card kaise nikale, sso id me aadhar number update kaise kare , sso id delete kaise kare , Sso id ki services के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

sso id aadhar card se better h ya bhamashah card se

sso id बनानए के लिए हमे आधार कार्ड का उपयोग करना अच्छा है क्योकि आज के समय में भामाशाह कार्ड को बंद कर दिया गया है नयी राजस्थान कोंग्रेस सरकार से भामाशाह के स्थान पर जन आधार कार्ड शुरू कर दिया है इसीलिए आधार कार्ड सेवा भारत जो सभी के लिए एक जैसे है जो के कभी भी बदली नही जाएगी इसलिए sso id aadhar card se better hai

SSO ID से पहले के फार्म भरे हुए कैसे चेक करें?

sso id से पहले के फार्म भरे हुए चेक करने के लिए आपको आपको अपनी sso id में लॉग इन करना होगा जिस sso id से अपने फॉर्म भरा था लॉग इन होने के बाद आपको requirement portal app पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने आपके भरे हुए से संभंधित सुचना दिखने लग जाएगा अब आपको my requirement option पर क्लीक करके आपके सामने पहले के भरे फॉर्म खुल जायेंगे.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

1 thought on “SSO Id Me Mobile Number Change Kaise Kare 2023 में”

Comments are closed.