आज हम जानेंगे की 5Paisa kya hai, 5Paisa app में अकाउंट कैसे बनाये, 5Paisa App के फायदे, 5Paisa App में Share कैसे खरीदे के बारे में बताने वाले है.
5Paisa kya hai?-
5Paisa App इंडिया का स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ऐप्प व वेबसाइट हैं जिसके ऐप्प को 1 मिलियंस से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं औऱ अक़्सर आपको हर जगहों पर इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते है।
5Paisa App एक ऑनलाइन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं जिसकी मदत से आप शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर ख़रीद और बेंच सकते हैं औऱ BSE व NSE में ट्रेडिंग के लिए आपकों 10 रुपये प्रति ब्रोकरेज चार्ज किया जाता है।
यह एक पॉपुलर और चर्चित ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं रोबो एडवाइजरी करने का मोबाइल ऐप व प्लेटफार्म है यह प्लेटफार्म आपको घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है साथ ही 5Paisa App एडवाइजरी सेवा भी प्रदान करता है।
एडवाइजरी सेवा आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग करने में बहुत सारी सुविधा प्रदान करती है और 5Paisa App का उपयोग करके ट्रेडिंग करने के साथ-साथ अपना स्वयं का एक म्यूच्यूअल फंड ख़ाता भी बना सकते है और यह एप्लीकेशन ऑनलाइन निवेश का एक माध्यम भी है।
5Paisa के माध्यम से आप कई तरह के क्षेत्र में ट्रेडिंग कर सकते है जो इस प्रकार हैं
-Equity
-Mudra
-Mutual Fund
-IPO
-NCD
-NFO
-F&O
-Bhima
5 paisa मे अकाउंट बनाने के लिए डॉक्यूमेंट-
5paisa में अकाउंट बनाना काफी आसान है लेकिन आपको पता होना चाहिए 5 पैसा मे account बनाने के लिए क्या-क्या document लगता है अगर आप 5paisa के जरिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपका अकाउंट होना जरूरी है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
5Paisa app में अकाउंट कैसे बनाये ?-
Step 1.– सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर Click करके 5Paisa App को Download करें या Website पर ही अकाउंट बनाएं |
Step 2.– उसके के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है |
Step 3.– उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth डालनी है |
Step 4.- उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं |
Step 5.– फिर आपको अपनी Bank Details डालनी है, जहां पर आपका Account No और IFSC Code डालना है |
Step 6.– फिर आपसे Personal Details पूछी जाएगी, जैसे कि Gender, Marital Status, Education, Trading Experience, Income, Occupation, Father Name, आदि जानकारी भरनी है |
Step 7.– उसके बाद आपको अपने कैमरे से Selfie खींचकर अपलोड करनी है |
Step 8.– फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |
Step 9.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registeres Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है |
उसके बाद 5Paisa पर उपलब्ध कोई Plan Choose करने का option आएगा, जिसे आप Skip भी कर सकते हैं
Step 10.-यह सब Process पूरा करने के बाद आपका 5Paisa App पर Account बन जाएगा और आप Trading Start कर सकते हैं | Account बनाने के कुछ समय बाद Activate हो जाता है |
5Paisa App के फायदे-
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने व म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए यदि 5 अप्प का उपयोग करते हो तो आपको इससे ये सब फायदे मिलते है जो आपको बाकी किसी भी अप्प में नही मिलते है।
- 5paisa एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत सरल है।
- 5paisa भारत में सबसे सस्ते ब्रोक्रेज चार्ज करता है।
- मोबाइल ऐप के साथ उच्च तकनीक भी प्रदान करती है।
- एक आसान ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म उपलब्ध है।
- इसे आप एक ही ट्रेडिंग अकाउंट से कॉमेडीटी और इक्विटी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- म्यूच्यूअल फंड की सुविधाएं है
- NSE और BSE बाजार का लाइव प्रसारण करता है और बीमा और अन्य संबंधित सेगमेंट के लिए यह प्लेटफार्म प्रदान करता है।
5Paisa App में Share कैसे खरीदे?-
यदि आपको 5paisa से पैसा कमाना है, तो आपको share खरीदने पड़ेंगे, यदि आपको share खरीदने के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके 5paisa App के माध्यम से share खरीद सकते हैं।
• सबसे पहले आपको 5paisa App को ओपन करना है।
• इसके बाद आप पैसे deposit कर ले।
• इसके बाद आप search में जाकर, उस share को search करें, जिसमें आप पैसा invest करना है।
• इसके बाद आप उस share को ओपन करें।
• ओपन करने के पश्चात उसमें आपको नीचे buy का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
• इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और अपने बैंक अकाउंट से पैसा पेमेंट कर देना है।
• इसके बाद आपका share आसानी से buy हो जाएगा।
5Paisa App Customer Care Number-
यदि आपको 5paisa फ्लेटफॉर्म में पैसे Invest करने, Demat Account ओपन करने और डाउनलोड करने से लेकर पैसे निकालने तक किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो आप 5paisa कस्टमर केयर नंबर के सहायता से बात करके काफी आसानी से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
5paisa customer care number : +91 89766 89766
Email id: support@5paisa.com
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको 5Paisa kya hai, 5Paisa app में अकाउंट कैसे बनाये, 5Paisa App के फायदे, 5Paisa App में Share कैसे खरीदे के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.