Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें हिंदी में In 2023

आज हम जानेंगे की Voice Typing क्या है | Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें | हिंदी में Voice Typing Kaise Kare के बारे में आपको बताने वाले है.

Voice Typing क्या है-

Voice Typing क्या है अगर नही भी पता तो कोई प्रॉब्लम नही है लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में Voice Typing करने के पहले हमें यह पता होना चाहिए की आखिर Voice Typing क्या है?

तो अब जानेंगे की voice typing क्या है तो वॉइस टाइपिंग एक ऐसा प्रोग्राम या Function है जिसमें हम कुछ भी बोलेंगे तो यह उसे टेक्स्ट में Convert करके टाइप कर देगा। और इस प्रकार आप बहुत जल्दी कुछ भी टाइप कर सकते है।

यदि आप एक Student है या फिर आप एक Content Writer है तो वॉइस टाइपिंग आपके लिए बहुत ज्यादा फायदे मंद है इससे आप कितने भी बड़े आर्टिकल को बहुत जल्दी लिख सकते है और अपना टाइम सेव कर सकते है।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें

अब तक हमने जाना है की voice typing क्या है और अब हम जानेंगे की हमारे लैपटॉप और computer में बोल कर टाइप कैसे करें जिसकी प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है-

हिंदी में voice typing kaise kare-

यदि आपके कंप्यूटर में Windows 10 है तो फिर आपको वॉइस टाइपिंग के लिए कोई Tool या फिर Software की जरूरत नही है क्योंकि Windows 10 में आपको Speech To Text का Feature Default मिलता है। जिसे बस आपको On करना होता है।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें 14

Step 1)- कंप्यूटर या लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से Mic को Connect करना होगा।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें 12

Step 2) –उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में नीचे की ओर एक सर्च वार मिलेगा। जँहा आपको Speech Settings टाइप करके सर्च करना है।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें setting

Step 3) Speech Settings सर्च करने के बाद आपको ऊपर की ओर Speech Settings का Option मिल जायेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें


Step 4) Speech Settings में आने के बाद आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेंगे। लेकिन आपको Related Settings के सेक्शन में “Speech, Inking, & Typing Privacy Setting” पर क्लिक करना है।

Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें 1

अगर आपने अभी तक अपना Mic कंप्यूटर से कनेक्ट नही किया है तो आप यँहा से Get Started पर क्लिक करके भी Microphone कनेक्ट कर सकते है।

हिंदी में voice typing kaise kare


Step 5) -यह सब Steps को फॉलो करने के बाद आप Main सेटिंग पर पहुँच जायेंगे। जँहा आपको Turn On बटन पर क्लिक करके Speech Service को चालू कर देना है।
ये सिंपल सा Setup करने के बाद अब आपको अपनी स्क्रीन से सब कुछ हटा देना है और एक बार कंप्यूटर को रिफ्रेश कर लेना है।

हिंदी में voice typing kaise kare1

Step 6)- अब आपको वॉइस टाइपिंग करने के लिए कोई भी App या Window को ओपन कर लेना है जँहा आप टाइप कर सकते हो। जैसे – Notepad, Search Boxes आदि।

हिंदी में voice typing kaise kare 2

Step 7)- मान लीजिए आप Notepad मे वॉइस टाइपिंग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Notepad को ओपन करना है। उसके बाद आपको Window+H को Press करना है उसके बाद ऊपर की और Mic का Option आ जायेगा। जब आप उस पर क्लिक करेंगे। तो वह चालू हो जायेगा और फिर आप जो भी बोलेंगे वो टाइप होने लगेगा।

अब इस प्रकार आपके समझ आगया होगा की Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें .

कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने के लिए कॉमन Commands-

उपर बताया गया है Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें लेकिन कुछ शब्द इसे होते है जिहने लिखने में समस्या आती है जिसके लिए हमने आपको यंहा कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने के लिए कॉमन Commands बताये है उन्हें फॉलो करे –

ये सेटिंग करने के बाद आप जो भी बोलोगे वह टेक्स्ट में Convert होकर Window पर टाइप होने लगेगा लेकिन कुछ ऐसे वर्ड्स है जो कमांड्स का काम करते है और वह टाइप नही होते है उन्हे बोलने पर Window में कुछ अलग ही Actions होते है।

यँहा हम आपको कुछ कॉमन कमांड्स बता रहे है जो वॉइस टाइपिंग करने मे आपकी बहुत हेल्प करेंगे।

विराम चिन्ह – अगर आप विराम चिन्ह का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको उस विराम चिन्ह को बोलना होगा। जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते है।

  • जैसे अगर आपको कॉमा का Use करना है तो कॉमा बोलना होगा, Question मार्क के लिए Question मार्क बोलना होगा। ऐसे ही आपको जिस विराम चिन्ह का इस्तेमाल करना होगा उसे आपको बोलना होगा।
  • 1. Stop Dictation – अगर आपको लिखना बंद करना है तो आप Stop Dictation बोल सकते है उसके बाद कर्जर अपने आप रुक जायेगा।
  • 2.New Line – अगर आपको न्यू Line से लिखना स्टार्ट करना है तो आपको New Line बोलना होगा। उसके बाद कर्जर न्यू Line पर आ जायेगा। जैसे Enter प्रेस करने पर आ जाता है।
  • 3.Jump कर्जर Start/End (Paragraph/Document) – मान लीजिये आपने एक Paragraph लिख लिया है तो आपका कर्जर End में होगा। और आपको Paragraph के शुरुआत में कुछ लिखना है तो आप बोल सकते है “Go To The Start Of The Paragraph” उसके बाद कर्जर Paragraph के Starting पॉइंट पर पहुँच जायेगा। और कर्जर को Paragraph के End पर पहुचाने के लिए “Go To The End Of The Paragraph” बोलना होगा।
  • 4.Deleting Text – अगर आपने कुछ गलत टाइप कर दिया है तो उसके लिए आपको “Detete” कहना होगा और वो कहना होगा जो आप Delete करना चाहते है जैसे- Word, Sentence, Paragraph आदि।
  • Example – मान लो की आपने पिछला Paragraph गलत टाइप कर दिया है तो आपको कहना होगा “Delete Previous Paragraph”। उसके बाद पहले वाला Paragraph Delete हो जायेगा।

तो इस प्रकार आप जैसा जैसा करना चाहेंगे। वैसे वैसे आपको कमांड्स देते जाना है। और इस प्रकार बहुत सारे कमांड्स से अपना काम Easy और जल्दी कर सकते है।

Chrome Extension से बोल कर टाइप कैसे करे-

अब हम यंहा जानेगे Chrome Extension से बोल कर टाइप कैसे करे जिसे हमने नीचे स्टेप बाई बताया है-

यदि आप ऊपर दोनों तरीके से बोल कर टाइप नही करना चाहते है तो आप ये तरीका भी Try कर सकते है वॉइस टाइपिंग करने के लिए। क्रोम एक्स्टेंशन से बोल कर टाइप करने के लिए भी आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।

Step 1) कंप्यूटर या लैपटॉप में बोल कर टाइप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से इंटरनेट और Mic को कनेक्ट कर लेना है।

कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने के लिए कॉमन Commands1

Step 2)– अब आपको Chrome Web Store से Voice in Voice Typing Extension को क्रोम ब्राउसर् में Add करना होगा। यँहा क्लिक करके आप Voice in voice typing को क्रोम में Add कर सकते है।

Chrome Extension से बोल कर टाइप कैसे करे-2

Step 3)- एक्स्टेंशन Add करने के बाद यह आपसे Use Your Microphone करके एक Permission मागेगा । आपको “Allow” कर देना है ताकि कंप्यूटर या लैपटॉप हमारी वॉइस को Detect कर पाए।

Chrome Extension से बोल कर टाइप कैसे करे-1

Step 4)- उसके बाद आपको Language सेलेक्ट कर लेना है की आप किस Language में बोल कर टाइप करना चाहते है।

Chrome Extension से बोल कर टाइप कैसे करे-

Step 5)- इतना सब करने के बाद एक्स्टेंशन की सेटिंग कम्पलीट हो जाती है। अब आपको जब भी Voice टाइपिंग करना हो। तो आपको Mouse के Right बटन को Touch करना होगा.

voice typing कैसे करे1

जिससे एक Drop Down Menu ओपन होगा। उसी में आपको नीचे की ओर “Start Recording” का Option मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते है।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम voice typing क्या है, Computer मे बोल कर टाइप कैसे करें, हिंदी में voice typing kaise kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.