मोबाइल से Free Me Pan Card Kaise Banaye In 2023 में

आज हम जानेंगे की E-Pan Kya Hai | PAN Full Form In Hindi | Free Me Pan Card Kaise Banaye पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है. 

E-Pan Kya Hai-

full form of e-pan- Electronic pan card यह एक पेन कार्ड का ही दूसरा रूप है जिसे हम बड़ी आसानी से फ्री में प्राप्त कर सकते है जिसके लिए हमारे पास आधार कार्ड होना आवश्यक है और उसमे अपना मोबाइल न. जुदा होना भी भी अनिवार्य है.

e-pan हमे एक सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्राप्त होता है जिसका प्रिंट निकाल कर इसे इसे हार्ड कॉपी बना सकते है और इसे पेन कार्ड के रूप में ही प्राप्त कर सकते है.

अब हम यह जान चुके होंगे की E-pan kya hai और आब हम आपको full form of pan बताने वाले है.

PAN Full Form In Hindi (पेन कार्ड की फुल फॉर्म)-

PAN Full Form In Hindi – Permanent Account Number. पेन कार्ड मतलब यहां Permanent Account Number से होता है जो कि 10 नंबर का होता है और पेन कार्ड भारत के income tax Department द्वारा किसी भी व्यक्ति या बिज़नस के लिए पेनकार्ड को जारी किया जाता है!

यानि यह न. हमारे हर किसी बैंक अकाउंट सिर्फ यही एक न. उपयोग होगा क्योकि किसी एक व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही PAN कार्ड होना चाहिए!

पेन कार्ड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
  • आधार कार्ड से आपका सक्रिय मोबाइल न. लिंक होना चाहिए.
  • आधार कार्ड जन्मतिथि, नाम और अन्य जानकारी आपके दुसरे दस्तावेज से मिले होने चाहिए.
  • और यदि आधार कार्ड में न. नहीं लिंक होतो फिर आपके अन्य दस्तावेज भी उपयोग भी कर सकते है जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10 मार्कशीट.

mobile se Free Me Pan Card Kaise Banaye-

आज हम जानेंगे की Free Me Pan Card Kaise Banaye की कैसे हम अपने Computer Or Laptop se Free Me Pan Card Kaise Banaye. जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

free me pan card kaise banaye- पैन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म अपने घर में बैठे आराम से बना सकते हैं।

आप सिर्फ 10 मिनट में अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।साथ ही निश्चित तौर पर आपको इसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना होगा।

आप emitra या किसी भी प्रकार csc स्टोर पर जाकर भी बना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वहां से पैन कार्ड प्राप्त करने में समय लगता है। क्योकि वहा से बना हुआ पैन कार्ड डाक के जरिए आपके घर आता है। जिसमें कुछ समय लगता है।

यदि आप NSDL और UTI से भी पेन कार्ड बनाते है तो आपको 107 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, उसके बाद आपका PAN कार्ड जेनरेट होगा और स्पीड पोस्ट से आएगा या नही आपके घर पर यह भी सोचने वाली बात है ।

income tax department के नए rules के तहत आप income tax department ki officel साइट पर जाकर सिर्फ 10-15 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं साथ ही उसे डाउनलोड करने के साथ-साथ उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पर यह कार्ड आपको speed post के द्वारा प्राप्त नही होगा आपको यहाँ पेन कार्ड दूसरा रूप e-pan card प्राप्त होगा और इसका प्रिंट निकालकर आप आसानी से इसे एक फिजिकल पेन कार्ड के तरह भी उपयोग कर सकते हो.

free me pan card kaise banaye ghar baithe –

आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Free me pan card kaise banaye e-filling se जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

step#1- open efilling portal and apply instant e-pan

  • free me pan card banane ke liye आपको सिर्फ income tax department offcial portal पर जाना होगा यदि आप अन्य किसी साईट जैसे nsdl or uti पर जाओगे और पेन कार्ड अप्लाई करोगो तो वह पर आपको पेन कार्ड फ्री में नहीं बना सकते है.
  • फ्री में पेन कार्ड बनाने के लिए अब हम efilling portal पर जाना होगा जिसके लिए हम आपको यहाँ पर एक लिंक दे रहे है
  • income tax efilling portal इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ही उस पोर्टल पर पहुच जायेंगे.
  • जैसे ही आप इस पोर्टल पर पहुचेंगे तो आपके सामने Efilling Portal का होम पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको यहाँ पर अनेको सर्विसेस दिखाई देंगी पर आपको पेन कार्ड अप्लाई करने के लिए सिर्फ instant e-pan पर जाना होगा जिसके लिए आपको services में see more में जाकर आप इसे अप्लाई कर पाओगे.
  • और यदि फिर भी कोई प्रकार की समस्या होतो तो आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे ही instant e-pan पर जा सकते हो.
free me pan card kaise banaye
  • Free Me Pan Card Karne Ke Liye आपको आधार कार्ड में मोबाइल न. होना अनिवार्य है . जिसकी सहायता से आप पेन कार्ड बना पाओगे.
  • जैसे ही instant e-pan पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज खुलेगा और आपके सामने दो प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको get a new pan को ही चुनना होगा.
free me pan card kaise banaye apply for new pan card

step#2- fill online form for get a new e-pan

  • जैसे ही हम Get A New Pan पर क्लिक करते है तो हमारे सामने यो और नया पेज आता है जिसमे हमें अपना 12 अंको का आधार न. डालना होगा.
free me pan card kaise banaye enter aadhar number
  • आधार न. डालकर i confirm पर टिक करके continue पर क्लिक कर देना है.
  • फिर उसके बाद otp validation का पेज खुलेगा उसमें term & conditions दे रखी है उसे भी आपको i have read पर टिक करके continue कर देना है.
free me pan card kaise banaye opt velidation for get pan
  • जैसे ही आप Continue करते है तो आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल में एक 6 अंको का otp 6प्राप्त होता है.
free me pan card kaise banaye enter otp
  • उसे otp को आपको यहाँ पर डाल देना है और i agree पर टिक करके Continue कर देना है.
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल आपके सामने आजाती है आपको वहा पर देख लेना है जो डिटेल दिख रही है उसी डिटेल पर आपको पेन कार्ड बनाना है.
free me pan card kaise banaye verify aadhr details for download epan
  • डिटेल चेक करने के बाद i accept पर क्लिक करना होगा और continue कर देना है.
  • जैसे ही आप Continue करते है तो आपको सामने massage प्राप्त होता है और उसमे आपको एक aknowledge no. प्राप्त होता है जिसे हमे नोट करके रख लेना है.
free me pan card kaise banaye acknowledge no.
  • इस प्रकार से हम पेन कार्ड अप्लाई कर सकते है अब जो हमने पेन कार्ड अप्लाई किया है उसे प्राप्त करने के लिए आपको 10-15 minutes तक आपको इंतजार करना होगा उसके बाद आपको अगली प्रोसेस में हम आपको pan card ka status or download e-pan करके बताएँगे.

step#3-check e-pan status and download

  • अब हमे Check E-Pan Status And Download करने के लिए हमे फिर से वही Instant E-Pan पर जाना होगा और वहा पर दूसरा आप्शन check status/ download pan पर क्लिक करना होगा.
free me pan card kaise banaye
  • जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुल जाता है उसमे हमे अपना आधार न. डाल देना है और Continue पर क्लिक कर देना है.
free me pan card kaise banaye check and download
  • जैसे ही आप Continue करते है तो आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल में एक 6 अंको का Otp 6प्राप्त होता है.
free me pan card kaise banaye check status
  • उसे Otp को आपको यहाँ पर डाल देना है और I Agree पर टिक करके Continue कर देना है.
free me pan card kaise banaye otp velidation
  • जैसे ही Continue पर क्लिक करते है तो आपके सामने नए पेज में दो प्रकार के आप्शन दिखने लग जाते है.
  • जिसमे एक view pan or दूसरा download e-pan दिखाई देगा जिसमे हमे Download E-Pan पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने e-pan डाउनलोड हो जायेगा जो की एक pdf फाइल के रूप में प्राप्त होगी.
  • लेकिन यह pdf file पासवर्ड लगा हुआ होगा जिसे हमे पासवर्ड डालकर ओपन कर लेना है.
  • हम यहाँ पर अपनी date of birth डालकर इसे ओपन कर लेंगे जैसे – 16031998
  • जैसे ही आप पासवर्ड डालोगे तो फाइल ओपन हो जाएगी और अब उस फाइल का प्रिंट लेलेना है और इसमें प्राप्त पेन कार्ड को आपके उपयोग में ले लेना है.

यह भी पढ़े-

पेन कार्ड के फायदे-

  • इसकी सहायता से बैंक में खाता खोल सकते है जो आजकल बैंक ने सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
  • बैंक खाते से राशि निकालने या जमा करने के लिए.
  • बैंक से check book, cash book, mobile banking, debit card, credit card, internet banking सभी सेवाओ को सुचारू करने के लिए आज के समय में पेन कार्ड होना आवश्यक है.
  • इनकम टैक्स या अन्य किसी भी प्रकार का tax का भुगतान करने के लिए.
  • किसी भी होटल और शोपिंग मोल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल के लिए.
  • बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए.
  • वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए.
  • किसी भी एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए जैसे गाड़ी और अन्य सामान
  • stoke market or mutual funds की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए.
  • किसी भी कंपनी और ब्रांड के डिबेंचर या बॉन्ड खरीदने के लिए.
  • online transaction में भी सहायक
  • आज के समय किसी भी financial काम करने के लिए पेन कार्ड होना अनिवार्य है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Free me pan card kaise banaye, इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम E-pan kya hai, Full form of pan, Free me pan card kaise banaye, Pan card kaise banaye e-filling se, Free me pan card kaise banaye ghar baithe, के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.