gas agency dealership online apply kare, गैस एजेंसी डीलरशिप से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी

आज हम जानेंगे की Gas Agency Dealership Online Apply, gas agency dealership cost, Gas agency kaise khole गैस एजेंसी से कैसे हम ऑनलाइन घर बैठे ही अपने जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है.

Gas Agency Dealership apply online-(गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले)-

चेतावनी :- ध्यान रहे आज के समय में इन्टरनेट पर एसी हजारो वेबसाइट है जो की फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाती है और आपसे पेसे का गबन कर लेती है इसीलिए आपको ध्यान रखना है की ऐसे ही किसी वेबसाइट पर रजिस्टर नही कर देना है.

आपको हमेशा भारत सर्कार द्वारा दी गयी वेबसाईट पर ही आपको रजिस्टर करना है जो की आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले है.

गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आपको हम आज भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेबसाइट को बताने वाले है जो की पूरी तरह से सेफ है जिसपर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसके लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा – click here

gas agency dealership Eligibility criteria-(गैस एजेंसी के लिए योग्यता)-

  • आवेदक भारत का निवासी और एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के लिए न्यूनतम दसवीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जब विज्ञापन/अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि जारी की गयी हो तब से.
  • स्वतंत्रता सेनानी (एफएफ) उप श्रेणी के तहत आरक्षित स्थानों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक सीसी श्रेणी के होतो कोई आयु प्रतिबंध नहीं है
  • आवेदन के समय तेल विपणन कंपनी के कर्मचारी परिवार के सदस्यों के रूप में आवेदन नहीं कर सकते.
  • व्यवसाय चलाने में सक्षम होने के लिए, आवेदकों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • आवेदक पूरी तरह से लकवाग्रस्त, मानसिक रूप से अक्षम या किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक को न तो दोषी ठहराया जाना चाहिए और न ही किसी न्यायालय द्वारा आरोपित किया जाना चाहिए जो की नैतिक अधमता के अपराध, आर्थिक अपराध इस कानून के अंतर्गत आते हैं।

Gas Agencies dealership distribution areas :-(गैस एजेंसी वितरन के भाग)-

  • चार भागो में बाँटा गया है –

1. Sheheri Vitrak:-

2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र (यू)’ में स्थित एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मेट्रो शहर / शहर / कस्बे की नगर सीमा के भीतर स्थित एलपीजी ग्राहकों की सेवा करेंगे और उन्हें शहरी वितरक कहा जाएगा.

2. Rurban Vitrak:

ग्रामीण-शहरी शब्द का अर्थ है एलपीजी वितरक “शहरी क्षेत्र” में स्थित होने के साथ-साथ “ग्रामीण क्षेत्रों” में रहने वाले ग्राहकों को एलपीजी सेवा प्रदान करना। इसमें डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्थान या ओएमसी द्वारा दिए गये क्षेत्रों के 15 किलोमीटर के भीतर के गांव शामिल होते हैं।

3.Gramin Vitrak:-

2011 की जनगणना के ग्रामीण क्षेत्र’ शब्द की परिभाषा होगी ‘ग्रामीण क्षेत्र’ में स्थित एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप को ग्रामीण वितरक कहा जाएगा और यह शामिल किये गये ग्रामीण क्षेत्र के एलपीजी ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा।

यह एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्थान और या संबंधित ओएमसी द्वारा शामिल क्षेत्र की सीमा से 15 किमी के भीतर आने वाले सभी गांवों को कवर करेगा।

4. Durgam Kshetriya Vitrak (DKV):

दुर्गम व विशेष क्षेत्रों में एलपीजी के वितरक ग्रामीण और शहरी वितरक उन क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे जहां ग्रामीण स्थापित करना मुश्किल है. (जैसे पहाड़ी क्षेत्र, जंगल, आदिवासी बसे हुए क्षेत्र, कम आबादी वाले, अशांत क्षेत्र, द्वीप और वामपंथी चरमपंथी (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र)।

gas agency dealership required facilities-(गैस एजेंसी के लिए आवश्यक सुविधाए)-

  • यह आवश्यक है कि चयनित उम्मीदवार निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर निर्दिष्ट क्षमता के एलपीजी को स्टोर करने के लिए तैयार एलपीजी गोदाम का निर्माण या प्रदान करता है.
  • पेट्रोलियम और सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) सहित वैधानिक निकायों से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करता है।
  • चयनित उम्मीदवार को एक वचन देना होगा कि एलओआई की स्वीकृति के समय निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर मंजूर रोड का निर्माण किया जाएगा। नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले मंजूर रोड की उपयुक्तता की जांच की जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवार यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि एलपीजी सिलेंडर ट्रक की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप चालू होने पर हर समय एलपीजी गोदाम तक अबाधित पहुंच हो।
  • यदि चयनित उम्मीदवार मंजूर रोड प्रदान करने में विफल रहता है तो लोइस को रद्द किया जा सकता है साथ ही 10% की जमानत राशि भी जब्त कर ली जाएगी।
  • ऐसे मामले में, उम्मीदवार को गोदाम में निवेश के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।
  • एलपीजी गोदाम और शोरूम का निर्माण केवल तभी किया जाना चाहिए जब संबंधित तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) के क्षेत्र प्रबंधक, क्षेत्र प्रबंधक या क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा लिखित में अनुमति दी गई हो।
  • loi की शर्तों के अनुसार, शहरी वितरक, अर्बन वितरक और ग्रामीण वितरक के लिए चयनित उम्मीदवार को ग्राहकों को उनके घरों पर एलपीजी सिलेंडरों की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करना आवश्यक है।

Gas Agency Dealership Security Deposit-(गैस एजेंसी के लिए सिक्यूरिटी फीस)-

gas agency dealership cost of application-(गैस एजेंसी डीलरशिप की कोस्ट)-

Application fees are non-refundable for Sheheri Vitrak & Rurban Vitrak- शहरी वितरक और रुर्बन वितरक के लिए आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जा सकता है

CategoryNon Refundable Application Fee
OpenRs. 10,000 (Rupees ten thousand only)**
OBCRs. 5,000 (Rupees five thousand only)
SC/STRs. 3,000 (Rupees three thousand only)

Applications for Gramin Vitraks and Durgam Kshetriya Vitraks are non-refundable– ग्रामीण वितरकों और दुर्गम क्षेत्रीय वितरकों के लिए आवेदन शुल्क वापिस नही मिलेगा.

CategoryNon Refundable Application Fee
OpenRs. 8,000 (Rupees eight thousand only)**
OBCRs. 4,000 (Rupees four thousand only)
SC/STRs. 2,500 (Rupees two thousand five hundred only)

Gas agency kaise khole -(गैस एजेंसी कैसे खोले)-

step-1 register on gas agency dealership official portal

  • अब हमे gas agency dealership के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी पोर्टल पर पहुचना होगा जिसकी लिंक हम आपको प्रदान कर रहे है- lpg gas dealership portal
  • इस पर पहुचने के बाद हमारे सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी और हमे यहाँ पर सबसे पहले रजिस्टर करना होगा जिसके लिए हमे register पर क्लिक करना होगा.
gas agency dealership home page
  • जैसे ही हम रजिस्टर पर क्लिक करते है तो हमारे सामने new registration page ओपन हो जाता है.जिसमे हमे अपनी साडी जानकारी भरनी होगी.
  • हमे यहाँ अपना name,email id, mobile no., gender , address, date of birth, state , district, की भरना होगा.
  • ध्यान रहे हमे अपना मोबाइल न. और email id सही से भरना है क्योकि उसपे otp प्राप्त होगी जो हमे यहाँ पर डालनी होगी.
gas agency dealership
  • नीचे password में हमे कोई password डाल देना है अपने विवेकानुसार जो हमें भविष्य में याद रहे और retype password में भी वही पासवर्ड डाल देना है.
  • अब इमेज दिए words को देखकर ceptcha डाल देना है.
gas agency dealership form
  • उसके बाद फॉर्म को सही से चेक करने के बाद genrate otp पर क्लिक कर देना है जिसके बाद हमे otp mobile पर प्राप्त हो जाएगी उसे यहाँ पर डाल देना है और फिर अपनी emaild id or password द्वारा login कर लेना है.

step-2 login on gas agency dealership portal

  • अब हमे उपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके लोग इन कर लेना है.
gas agency dealership login
  • लोग इन करने के लिए आपको अपनी email id or password डालकर ceptcha भरके लॉग इन कर लेना है.
  • जैसे ही आप लॉग इन करोगे तो आपके सामने पोर्टल का dashboard खुल जायेगा उसके बाद आपके सामने नीचे gas agency dealership advertisement खुल जायेगा यदि आपके सम्बंधित क्षेत्र में खुलकर आजायेगा और उसे अच्छे से देख लेना है और उसपर अप्लाई कर देना है.
gas agency dealership adversitment
  • ध्यान रहे यदि आपके सम्बंधित क्षेत्र में vacency उपलब्ध है तो ही आपको जगह दिखेगी वरना नहीं देखिगी.
  • और यदि आपके सम्बंधित दिखती है तो फिर वहा अप्लाई कर देना है. जिसके बाद आपको दिए गये फील्ड फॉलो करते जाना है.
  • Select the advertisement
  • Search location where to apply
  • Fill the application form
  • Make online payment

gas agency dealership contact number (गैस एजेंसी डीलरशिप coustomer care number)-

For any Complaints/Queries
Write us at [email protected] यहा पर कोई contact number उपलब्ध नहीं है.

conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Gas Agency Dealership Online Apply इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर से केसे gas agency kaise khole, gas agency dealership cost or Gas agency से जुडी जानकारी उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

4 thoughts on “gas agency dealership online apply kare, गैस एजेंसी डीलरशिप से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी”

Comments are closed.