हम यंहा पर आपकोIndian Air Force Agniveer Vayu Recruitment अग्निवीर वायु भर्ती 2022, Indian airforce agniveer syllabus 2022, Agniveer Bharti Time Period के बारे में स्टेप अनुसार बताने वाले है.
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment Detail Notification-
दोस्तों भारतीय सेना ने हाल ही में अग्नीपथ के पद पर बंपर भर्ती निकाली है . इसमें काफी लोग आवेदन भी कर रहे हैं l जल्द ही इन पदों पर आवेदकों की भर्ती कर दी जाएगी, लेकिन इससे पहले आवेदकों को इससे जुड़ी सभी जानकारी पता होना चाहिए.
अग्निवीर के 40000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं .आपको बता दें कि Agnipath agniveer bharti 2022 में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो कि हमने स्टेप बाय स्टेप पिछली पोस्ट में बताया है.
आप भी Agnipath agniveer bharti 2022 के लिए पात्रता रखते हैं और भारतीय सेना में जॉब करने की सोच रहे हैं, तो बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें और आवेदन करें
Title | Indian airforce agniveer syllabus 2022 |
Organization | Indian Army (Govt. of India) |
Academic year | 2022-23 |
Article type | Govt. Job |
Recruitment | Indian airforce agniveer syllabus 2022 |
Post | Agniveer |
No. of Post | 46000 |
Official website | https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ |
Indian Air Force Agniveer Vayu अग्निवीर वायु भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म
अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयर फाॅर्स ने अग्निवीरवायु भर्ती के नोटिफीकेशन 22 जून को जारी किया था. और अब आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रोसेस प्रकिया 24 जून 2022 से शरू हो गई है। और आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 05 जुलाई 2022 तक की रहेगी।
जो भी उम्मीदवार अग्निपथ योजना के तहत जॉब करना चाहते है वे इंडियन एयर फाॅर्स किए आधिकारिक वेब साइट से डाउनलोड कर चेक कर सकते है।
उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फ्री/ रजिस्ट्रेशन फ्री 250 रूपये जमा करवानी होगी। और उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक की होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए इस वेब पेज को पूरा आर्टिकल को पढ़े।
Indian Airforce Agniveers Recruitment 2022 Age Limit Details
- Minimum Age : 17.5 Years
- Maximum Age : 23 Years.
- Age Between : 29/12/1999 to 29/06/2005
- Age as per Indian Airforce Agniveers Recruitment 2022 Rules.
Application Form Fees
- Candidates Application is Rs. 250/-
Selection Process
- Online Written Test
- Physical Fitness Test (PFT)
- Medical Test
Important Dates
- Notification Issue Date – 20 June 2022
- Application form Start Date – 24 June 2022
- Application form last date – 05 July 2022
- Exam Date – 25 July 2022
Salary Details
Agniveer Bharti Time Period – Total 4 Years
Years | Monthly Package | In Hand | 30% Agniveer Corpus Fund |
First | 30,000/- | 21,000/- | 9,000/- |
Second | 33,000/- | 23,100/- | 9,900/- |
Third | 36,500/- | 25,580/- | 10,950/- |
Fourth | 40,000/- | 28,000/- | 12,000/- |
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के रूप में 4 साल बाद बाहर निकलें – सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये + कौशल प्राप्त प्रमाण पत्र। 25% तक भारतीय वायु सेना के नियमित कैडर में नामांकित किया जाएगा। | Total Rs. 5.02 Lakh |
Indian airforce agniveer selection process
दोस्तों की मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर अग्निपथ के पदों पर जो भर्ती की जा रही है उसमें हमारा सिलेक्शन कैसे होगा, तो दोस्तों नीचे हमने कुछ चरण बताए हैं इन्हीं चरणों को पूरा करके आपका सिलेक्शन किया जाएगा l
- Computer-Based Exam
- Physical Test
- Medical Test
- Document Verification
Indian airforce agniveer syllabus 2022
दोस्तों नीचे हमने Indian airforce agniveer syllabus 2022 प्रोवाइड किया है, जिससे आपको अंदाजा मिल जाएगा की Computer Based Exam कैसा होने वाला है l आपको इसलिए बस से काफी मदद मिलेगी और आपका सिलेक्शन होने की पूरी उम्मीद ही होगी l
Subjects | Syllabus & Pattern |
Science | The total duration of the online test shall be 60 minutes and shall comprise of English, Physics, and Mathematics as per 10+2 CBSE syllabus |
Other Than Science | the total duration of the online test shall be 45 minutes and shall include of English as per 10+2 CBSE syllabus and Reasoning & General Awareness (RAGA) |
Science & Other Than Science Subjects | The total duration of the online test shall be 85 minutes and comprise English, Physics, and Mathematics as per the 10+2 CBSE syllabus and Reasoning & General Awareness (RAGA). |
How to Apply for Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 Online-
चरण 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
चरण 2: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज दिखाई देगा।
चरण 3: अब, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: सभी विवरण दर्ज करें: – ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड।
चरण 5: नए उम्मीदवार के लिए, “नए उपयोगकर्ता” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 6: सिस्टम पासवर्ड जनरेट करेगा जो आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी के साथ साझा किया जाएगा।
चरण 7: अब, IAF अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करें।
चरण 8: IAF भर्ती फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2022 इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Indian Air Force Agniveer Vayu, अग्निवीर वायु भर्ती 2022, Indian airforce agniveer syllabus 2022, Agniveer Bharti Time Period के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.