आज हम जानेंगे की indira awas yojana kya hai, iay list, indira awas yojana से मिलने वाली राशी कितनी है, इंदिरा आवास योजना किसके लिए है, इंडिया आवास योजना की पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
इंदिरा आवास योजना क्या है-indira awas yojana kya hai-
अब हम जानेंगे की इंदिरा आवास योजना क्या है indira awas yajana kya hai इसकी पूरी जानकारी देने वाले है-
ग्रामीण विभाग मंत्रालय द्वारा इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची जारी की गयी है। गांव में रह रहे लोगो का इंतजार खत्म हुआ यह उनके लिए सरकार द्वारा जारी की एक बड़ी खुशखबरी है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जितने भी गरीब परिवार के लोगो ने योजना का आवेदन किया था।
उन सभी के लिए देश की सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है जिसके माध्यम से वह लोग नाम पोर्टल पर जाकर देख सकते है।
इसके तहत जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा पक्के मकान उपलब्ध करवाए जायेंगे। इसके अलावा जिनका नाम सूची में नहीं आया होगा वह इसका दोबारा आवेदन कर सकते है।
-
Sukanya Samriddhi Yojana,सुकन्या योजना फॉर्म Online Apply 2022
-
Ayushman Card Kaise Banta Hai, आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जाने 2022 में.
-
PM Ujjwala Yojana In Hindi प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें 2022 में
-
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online 2022, पीएम् किसान सम्मान निधि योजना
-
E-Shramik Card Kaise Banaye Online, ई-श्रमिक कार्ड से जुडी जानकारी 2022 में
अगर आप भी इंदिरा गाँधी योजना लिस्ट 2021–22 में अपना नाम देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन पोर्टल https://pmayg.nic.in पर जाएं।
वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से ऑनलाइन द्वारा लिस्ट को चेक कर सकेंगे की उनका नाम इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची में है या नहीं।
आर्टिकल इंदिरा गांधी आवास योजना सूची विभाग जिला ग्राम विकास अधिकारी/ जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड श्रेणी केंद्र सरकारी योजना लाभ BPL श्रेणी के नागरिक उदेश्य ऑनलाइन पोर्टल द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान करवाना आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in इंदिरा आवास योजना की शुरुआत कब हुई थी?
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने के घोषणा की जिसमें ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम की निधियों के एक हिस्से को अनुसूचितजातियों/अनुसूचित जनजातियों तथा मुक्त बंधुवा मजदूरों के लिए मकानों का निर्माण करने हेतु अलग रखा गया।
इस घोषणा के परिणामस्वरूप ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कर्यक्रम की एक उप-योजना के रूम में इंदिरा आवास योजना 1985 – 86 में शुरू हुई थी जो अप्रैल, 1989 से शुरू हुए जवाहर रोजगार योजना की एक की एक उपयोजना के रूप में जारी रही।
जवाहर रोजगार योजना की कूल निधियों का 6% इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन के लिए आबंटित किया जाता था।
इंदिरा आवास योजना से जुडी जानकारी- indira awas yojana ki jankari-
- साल 2015 तक इस योजना का सिलेक्शन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के आधार पर किया जाता था, लेकिन अब इस योजना के लाभार्थियों का चयन 2011 की SC लिस्ट के अनुसार किया जाता है।
- देश के 1 करोड़ परिवार को इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत न्यूनतम 25 स्क्वायर फ़ीट का मकान प्रदान किया जायेगा। इसके साथ-साथ उन्हें अन्य सुविधाएं जैसे बिजली की सुविधा, रसोईघर आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
- योजना के तहत मकान के निर्माण कार्य के लिए सामग्री और डिज़ाइन का प्रयोग किया जायेगा।
- इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कुशल श्रमिकों द्वारा किया जायेगा।
- योजना हेतु आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा की जाती है जिसमे केंद्र सरकार 60% राशि और राज्य सरकार 40% राशि प्रदान करेगी।
- और इसके साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार 90% की राशि और राज्य सरकार 10% राशि मकान हेतु प्रदान करेगी।
- इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत केंद्रशासित प्रदेशों में घर निर्माण के लिए पूरी वित्तीय राशि केंद्रसरकार प्रदान करेगी।
इंदिरा गाँधी आवास योजना से मिली राशी IAY list-
इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 3 साला में 35 राज्य में रह रहे BPL श्रेणी वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक (MINORITIES), गैर SC/ST वर्ग (NON SC/ ST) नागरिकों को स्वयं का खुद का मकान बनाने हेतु 3 किश्तों में धनराशि बांटी गयी है। जिसकी सूची हम आपको बताने जा रहे है जो की इस प्रकार से है:
इंस्टॉलमेंस्ट साल 2015-16 2016-17 2017-18 पहली 969606.9 3451269 2495516 दूसरी 1010792 1605800 2988986 तीसरी 1386984 1050843 5583116 IAY yojana-इंदिरा आवास योजना किसके लिए है –
- देश के विकलांग नागरिक
- पूर्व सेवा कर्मी लोग
- देश की महिलाएं
- सभी अनुसूचित जातियां
- अनुसूचित जनजाति श्रेणी
- मुफ्त बंधवा मजदूर नागरिक
- देश की विधवा महिला
- ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
इंदिरा आवास योजना से मिलने वाले लाभ-
- इस योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व मनरेगा के साथ मिलकर व अन्य स्त्रोत के जरिये शौचालय के निर्माण के लिए लोगो को 12000 रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई गयी।
- सभी मैदानी क्षेत्रों के लिए सहायता राशि 70 हजार से बढाकर 1 लाख 20 हजार और पहाड़ी क्षेत्रों व दुर्गम क्षेत्रों के लिए 75000 से बढाकर 1 लाख 30 हजार की गयी है।
- योजना के तहत आवेदक के खाते में DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जाते है। इसके लिए आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है, जो आधार कार्ड से होना अनिवार्य है।
- IAY के अंतर्गत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी की स्थापना हुई जो नागरिको को वित्तीय मदद राशि के साथ मकान के निर्माण कार्य के लिए अन्य सहायता भी प्रदान करती है।
- केंद्र सरकार द्वारा 3 साला में 35 राज्य में रह रहे BPL श्रेणी वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी (Bonded Employees), अल्पसंख्यक (MINORITIES), गैर SC/ST वर्ग (NON SC/ ST) नागरिकों को स्वयं का खुद का मकान बनाने हेतु 3 किश्तों में धनराशि प्रदान की गयी।
- साल 2022 तक देश की सरकार हाउस फॉर ऑल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- BPL श्रेणी के सभी परिवार वालो को सरकार पक्के मकान बनवा के देगी।
indira awas yojana से मिलने वाली राशी कितनी है-
- मैदानी क्षेत्रों के लिए वित्तीय राशि : 1,20,000 रुपये
- पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के लिए वित्तीय सहायता राशि : 1,30,000 रुपये
- लाभार्थियों को संस्थाओं की तरफ से वित्तीय सहायता राशि : 70,000 रुपये
इंदिरा आवास योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
इंदिरा आवास योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है जिसके माध्यम से वह आसानी से योजना का आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है:
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण पत्र
- BPL श्रेणी प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
इंदिरा आवास योजना ऑनलाइन आवेदन-
- इंदिरा आवास योजना दो प्रकार से की जाति है जिसमे एक तो ग्रामीण क्षेत्र की और दूसरी शहरी क्षेत्र की पर पहले हम यहाँ पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले है.
- जिसके लिए हमे प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन की पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिए आपको हम यहाँ लिंक प्रदान कर रहे है इस पर क्लिक करे – pmay gramin portal
- जैसे ही हम इस पोर्टल को ओपन करेंगे तो हमारे सामने इसका होम पेज खुल जायेगा फिर हमे इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हम awaassoft पर क्लिक करना होगा जिसमे से date entry को चुनना होगा और हमारे सामने एक और नया पेज खुल जायेगा.
- उसके बाद फिर आपको तीन आप्शन दिखेंगे जिसमे से data entry for awaas+ पर क्लिक करना होगा जसके बाद हम लॉग इन इन पेज पर पहुच जायेंगे.
- हमे ध्यान देना है की आप यहाँ खुद ही हरेक नागरिक ऑनलाइन आवेदन नही कर सकता है इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंस्पेक्टर की डिटेल्स से लॉग इन करना होगा तभी आप यहाँ पर आवेदन कर सकते हो.
- लॉग इन करने के बाद फॉर्म फॉर्म खुल जायेगा और हमे फिर यहाँ पर अपनी पर्सनल डिटेल और other details को भर देना है.
Check Status indira Awas Yojana Online Application From
- application form को भरने के बाद आपको आपके फॉर्म की स्तिथि को जानना होगा जिसके लिए आपको pmuy की पोर्टल पर चेक करना होगा.
- जिसके लिए हम आपको यहाँ पर लिंक प्रदान कर रहे है – pmuy application from check status
- यहाँ पर हम दो प्रकार से अपना फॉर्म का indira awas yojana 2021 online form status check कर सकते है जिसमें से एक तो अपने नाम और पते के द्वारा और दूसरा एप्लीकेशन फॉर्म में मिली assesment id के द्वारा फॉर्म को चेक कर सकते है.
- यहाँ पर हमारे सामने दो प्रकार के आप्शन और दिख रहे है जिनमे edit assesment form or print assesment form का दो आप्शन दे रखे है जिनपर क्लिक हम अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले सकते है और आवश्यकता पड़ने पर एप्लीकेशन फॉर्म को हम बदलाव कर सकते है edit assesment पर क्लिक करके.
इंदिरा आवास योजना हेतु शिकायत दर्ज कैसे करें?
इंदिरा आवास योजना से संबंधी किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो वह नीचे दिए गए
- शिकायत दर्ज करने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना (PMAY ग्रामीण) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आप मैन्युबार के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप पब्लिक ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको लॉज पब्लिक ग्रीवांस पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत है तो आपको लॉगिन करना है और यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो आप क्लिक हियर टू रजिस्टर पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज का फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकरी भरनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आप शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
indira awas yojana Helpline Number
हमने आपको यहाँ पर इंदिरा आवास योजना -indira awas yojana 2022 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है और अब हम आपको pm awas yojana helpline number बताने वाले है. यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।
- +011-23061827, +011-23063620,
- +011-23063567, +011-23060484, +011-23063285,
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे indira awas yojana kya hai, iay list, इंदिरा आवास योजना किसके लिए है, indira awas yojana से मिलने वाली राशी कितनी है,इंडिया आवास योजना के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
इंदिरा गांधी आवास योजना में कितना पैसा मिलता है?
मैदानी क्षेत्रों के लिए वित्तीय राशि : 1,20,000 रुपये
पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के लिए वित्तीय सहायता राशि : 1,30,000 रुपये
लाभार्थियों को संस्थाओं की तरफ से वित्तीय सहायता राशि : 70,000 रुपयेइंदिरा गांधी आवास योजना क्या है?
इसके तहत जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा पक्के मकान उपलब्ध करवाए जायेंगे। इसके अलावा जिनका नाम सूची में नहीं आया होगा वह इसका दोबारा आवेदन कर सकते है।
अगर आप भी इंदिरा गाँधी योजना लिस्ट 2021–22 में अपना नाम देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन पोर्टल https://pmayg.nic.in पर जाएं।इंदिरा आवास योजना की शुरुआत कब हुई थी?
इंदिरा आवास योजना 1985 – 86 में शुरू हुई थी जो अप्रैल, 1989 से शुरू हुए जवाहर रोजगार योजना की एक की एक उपयोजना के रूप में जारी रही।
इंदिरा आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
जिसके लिए हमे प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन की पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिए आपको हम यहाँ लिंक प्रदान कर रहे है इस पर क्लिक करे – pmay gramin portal
इंदिरा आवास कैसे मिलता है?
IAY के अंतर्गत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी की स्थापना हुई जो नागरिको को वित्तीय मदद राशि के साथ मकान के निर्माण कार्य के लिए अन्य सहायता भी प्रदान करती है।
केंद्र सरकार द्वारा 3 साला में 35 राज्य में रह रहे BPL श्रेणी वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी (Bonded Employees), अल्पसंख्यक (MINORITIES), गैर SC/ST वर्ग (NON SC/ ST) नागरिकों को स्वयं का खुद का मकान बनाने हेतु 3 किश्तों में धनराशि प्रदान की गयी।
साल 2022 तक देश की सरकार हाउस फॉर ऑल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
BPL श्रेणी के सभी परिवार वालो को सरकार पक्के मकान बनवा के देगी।इंदिरा आवास योजना का नाम कब बदला गया?
इंदिरा आवास योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसका नाम सितंबर 2016 में इंदिरा आवास योजना से बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया। बीपीएल परिवारों को मिलने वाली आर्थिक मदद को 45000 रुपये से बढ़ाकर 70000 रुपये कर दिया गया।