आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Pan Card Kaise Banaye Mobile Se, Online Pan Card Kaise Banaye NSDL Or UTI से जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
pan card kya hai- (full form of pan card)-
- जिससे की हम हर किसी आय का पता आसानी से लगा सके और कोई भी income tax की चोरी न कर सके. PAN CARD की FULL FORM permanent account number होती है. इसका मतलब ये ही की ये हमारा एक permanent account number है जेसे हमारे बैंक में कई खाते होते है और हर बैंक में अलग अलग खाता संख्या होती है इस वजह से इसी समस्या को सुलझाने के लिए pan number को हमारे बैंक खाते से जोड़ा जाता है.
- यह pan number unique नंबर होता है जिसका हम कभी भी दूसरा न. ने ले सकते है यदि पेन खो जाता है या फिर खराब भी हो जाता है तो हमे नया नही बनेगा उसी न. का पेन कार्ड हमे Reprint करवाना पड़ेगा और ये ही एक हमारे सभी बैंक खातो से जुड़कर हमारी सभी लेनदेन पर नज़र रखता है .
- Pan card को भारत सरकार के income tax department द्वारा control किया जाता है और उसी के द्वारा pan number generate किया जाता है जो हमेशा के लिए एक ही पेन न. सभी बैंक के लिए सामान होता है. उस pan number से सम्बंधित सारी जानकारी हमारे income tax department के पास होती है.
- आजकल pan card सम्बंधित सारे कार्य हमारे देश की कम्पनीज को दे रखे है जिनका नाम – 1- NSDL , 2- UTI दोनी ही कंपनिया PAN ,TAN OR ITR FILLING से सम्बंधित कार्य सभाल रही है.
- इन दोनों कम्पनीज के जरिये हम ONLINE PAN CARD APPLY कर सकते है हे तो हम इन दोनों कम्पनीज की वेबसाइट पर जाकर NEW PAN CARD APPLY कर सकते है .
- आजकल सिर्फ एक दस्तावेज आधार कार्ड के जरिये हम NEW PAN CARD को बना सकते है . लेकिन आज हम जानेंगे की pan card kaise banaye की पूरी प्रोसेस step by step .
-
Free Me Pan Card Kaise Banaye In 2022, पेन कार्ड फ्री ही बनाना सीखे.
-
Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale In 2022,खोया हुआ पेन कार्ड कैसे निकाले
-
How To Change Date Of Birth In Pan Card, Pan Card में जन्मतिथि बदले
online pan card kaise banaye mobile se step by step procedure
आज हम आपको बताने जा रहे है की online pan card kaise banaye mobile se जिसकी पूरी प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है.
Step – 1 Apply for new pan card
- नया पेन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले हमे हमारा आधार कार्ड रख लेना क्योकि हमे फॉर्म भरते समय आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी और इसी आधार कार्ड की पूरी जानकारी के अनुसार हम नया पेन कार्ड बनायेंगे ध्यान रहे की हमारे आधार न. पर मोबाइल न. जुड़ा हुआ होने चाहिए
- यदि आधार में मोबाइल न. नही जुडा हुआ होतो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर मोबाइल न. जुडवा कर जरूर आये जिससे सारा ही काम आसानी से हो जायेगा और न ही हमे कई दस्तावेज पोस्ट करने होंगे.
- अब हम शुर करते की new pan card kaise banaye जिसके लिये हम nsdl की वेबसाइट पर जायेगे क्योकि NSDL की सेवाए अच्छी है और जल्द ही हमारा पेन कार्ड में बदलाव हो जाता है और हमारे जल्द ही प्राप्त हो जाता है .LINK – Click Here इस लिंक पर क्लिक करके सीधे उस वेबसाइट पर चले जायेंगे जहा से हमारे नया पेन कार्ड बना सकते है.
- उपरोक्त वेबसाइट पर पहुचने के बाद हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले हमे apply online पर click करते है वहा पर हमे Application type में New pan card – Indian citizen (From 49) को select को कर लेना है और category में individual select कर लेना है .
- फिर उसके बाद हमे हमे टाइटल सलेक्ट कर लेना है आगे वाले फील्ड में अपना नाम, dob, email-id, मोबाइल न. और अपना पेन न. जिसमे हमे dob बदलनी है और captcha डालकर submit कर देंगे जेसे ही सबमिट करेंगे हम अगले पेज पर पहुच जायेगे.
यह भी पढ़े- How To Change Date Of Birth In Pan Card
Step – 2 Note Temporary token no.
- अब हम एक नए पेज पर होंगे जहा पर हमे अपना temporary token number प्राप्त होगा इस टोकन न. को हमे नोट कर लेना होगा और ये हमरी द्वारा प्रदान की गयी email id पर भी आजाता है क्योकि इस टोकन न. से हम यदि किसी स्तिथि में हमसे पेज बंद होजाता है या फिर बाद में करना होतो ये न. डालकर हम यही से फिर से शुरू कर सकते है और इसे नोट कर लेने के बाद हमे continue with pan application form पर click कर देना है.
Step – 3 Fill online pan form as personal details
- उपरोक्त निरेदेशानुसार अब हमारे सामने pan online application form open हो जायेगा जहा पर हमे ऑनलाइन फॉर्म को पूरा भरने के लिए हमे 4 स्टेप को पूरा करना होगा इसमें कोई ज्यदा बड़ी बात नही है बस सिर्फ कुछ personal details, contact details or documents details डालनी होंगी जो हमारे आधार कार्ड पर मिल जाती है .
- आसानी से इस फॉर्म में अपने आधार न. के अंतिम 4 अंक भरने होंगे बाकि अंक आगे भरने होंगे जब फॉर्म आगे बढेगा और यहाँ my photograph available in Aadhar वाले option में yes select करना होगा और name as per Aadhar वाले फील्ड में अपना नाम डालना होगा जेसा की आधार कार्ड में लिखा हुआ है.
- नीचे scroll करते हुए full name of the applicant में अपना नाम चेक कर लेना उसके बाद dob , gender को भरे यदि आपका कोई उपनाम होतो नीचे वाले आप्शन में yes select कर लेना है आगे फील्ड में father name or mother name डालना होगा print name on pan card वाले आप्शन में आपको father name सेलेक्ट कर लेना है और next करके आगे वाले पेज पर चले जाना है.
Step – 4 Contact & other details
- यहाँ पर हमे source of income में no income को select करना है यदि और कोई सा आप्शन आपको अपनी category से सम्बंधित लगे तो उसे भी टिक कर सकते है आगे वाले आप्शन में address of communication में आपको residence या office जो भी आपको suitable लगे वो एड्रेस सलेक्ट कर लेना है.
- वेसे ये एड्रेस अपने आप ही आधार कार्ड से लेलेगा हमे यहाँ एड्रेस भरने की जरूरत नही है अब नीचे Telephone no. or email id details में country code में ड्राप डाउन लिस्ट में से india को चुन लेना है और मोबाइल न. और email id अपने आप भरी हुयी आएगी repressive access में no आप्शन सेलेक्ट कर लेना है वेसे ये ऑटोमेटिक सेलेक्ट हुआ आएगा अब next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
यह भी पढ़े –How To Make Correction In Voter Id Card Online, Voter Card में Correction करना सीखे.
Step – 5 Find & select a.o. code
- जेसे ही इस पेज पर आयेगे तो हमे अपने AREA का A.O. कोड डालना होगा इसमें हमे 4 OPTION दिखाई पड़ते है 1.AREA CODE ,2.AO TYPE, 3.Range code, 4.A.O NO. यदि आपको पता होतो सीधे ही यहाँ पर भर सकते है
- नही तो फिर नीचे INDIAN CITIZENS को SELECT कर लेना है जिसमे हमे STATE में अपना राज्य चुन लेना और CITY में अपना जिला चुन लेना है. जिला चुनने के बाद हमारे सामने वाले बॉक्स में बहुत सारे एड्रेस दिखाई देने लगेंगे तो हमे उस लिस्ट में हमे अपना तहसील या फिर जो पता हमारा आ रहा है वो सलेक्ट कर लेना है और NEXT पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
STEP -6 Documents Details and submit form
- अब हम इस पेज पर document submitted as proof के तीनो की डॉक्यूमेंट में हमे सिर्फ आधार कार्ड आप्शन ही चुनना है वेसे भी यह automatic ही Aadhar card चुना हुआ आएगा
- नीचे deceleration में फील्ड में अपना नाम भर देना है इसके नीचे select option में himself वाला आप्शन चुन लेना है उसके बाद फिर place अपना जिला डाल देना है और फिर फॉर्म को submit कर देना है.
यह भी पढ़े-Pan Card Kaise Nikale
step – 7 Make payment online and e-kyc
- जेसे ही हम फॉर्म को भरकर उसे submit करते है तो हमे अगला पेज payment का दिखाई देता है जहा हम ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है जिसमे हम अपने debit card, credit card, upi – जेसे phonepe ,paytm, google pay और internet banking के द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते है.
- जेसे ही हम भूगतान करेंगे तो लगभग एक मिनट में हमे अगला नया पेज दिखाई पड़ेगा जो e-kyc का पेज होगा यह पर हमे अपना पूरा आधार कार्ड न. डालकर उसे authenticate करते है तो हमे अपने मोबाइल न. पर otp प्राप्त होता है और यह उस न. पर आता है जो की आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है .
- हम अपने मोबाइल के massage में जाकर वहा प्राप्त 6 अंको के otp को डालना होगा और हमारी ECYC कम्पलीट हो जाएगी जेसे ही हमारा KYC पूरा करने के बाद हमे pan application form open हो जाता है जो की password protected होता है उसे हम अपनी dob डालकर उसे open कर सकते है .
- उस फॉर्म को प्रिंट भी कर लेते है उस फॉर्म पर हमे एक acknowledgement no. प्राप्त होता जिसे हमे सभाल कर रखना होता क्योकि इससे हमारे पेन कार्ड का status check कर सकते है की उसमे बदलाव हुआ की नही बदलाव होने में कम से कम 15 दिन लग जाते है तो हमे समय समय पर चेक करते रहना है चेक करने के हम आपको यहाँ पर लिंक दे देते है . link – check Status click here
Check online pan card status by nsdl –
- आपको यहाँ पर अपने बनाये हुए पेन कार्ड का कब तक बनेगा और और यदि किसी कारन से नहीं बनेगा तो वो भी यहाँ पर चेक कर सकते है.
- इसके लिए आप यंहा पर क्लिक करे. – link – check Status click here
- इसमें जब अपने पेन कार्ड की रसीद प्राप्त कि थी तब उसपर एक Acknowledge number प्रापर हुआ होगा
- उसे यहाँ पर डालना होगा और नीचे दिए गयी इमेज के टेक्स्ट को ceptcha में भरना होगा.
- और सबकुछ भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा.
Uti Se Pan Card Kaise Banaye step by step
अब हम यहाँ पर जानने वाले है की uti se pan card kaise banaye hai इसकी सारी प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप समझाने वाले है.
online pan card kaise banaye bina otp ke –
step#1- apply for new pan card (form 49A) by uti
- आपको सबसे पहले uti से पेन कार्ड बनाने के लिए uti ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिए हम यहाँ पर आपको लिंक प्रदान कर रहे है.
- जिसपे क्लिक करके आप सीधे ऑनलाइन फॉर्म पर पहुच जाओगे- apply for new pan card
- उपर दी गयी सी लिंक पर क्लिक करके आप पेन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म पर पहुच जायेंगे.
- अब आपको नीचे दिए आप्शन online pan card form पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप इस पर लिंक पर क्लिक करते हैतो फिर यहाँ salect status of pan card में आपको individual को चुन लेना है.
- और यदि आपको और किसी भी अन्य प्रकार का पेन कार्ड बनाना चाहते होतो उसपर क्लिक कर सकते हो.
- अब नीचे दो प्रकार के आप्शन दिखाई दे रहे है इसमें both option में आपको पेन कार्ड की हार्डकॉपी प्राप्त होगी.
- दुसरे आप्शन में e-pan only में सिर्फ आपको पेन कार्ड की pdf copy निकल सकते हो इसमें आपको पेन कार्ड की हार्डकॉपी प्राप्त नहीं हो पायेगी.
step#2- पर्सनल डिटेल भरे यु टी आई पेन फॉर्म के लिए-
- उपरोक्त निरेदेशानुसार अब हमारे सामने pan online application form open हो जायेगा जहा पर हमे ऑनलाइन फॉर्म को पूरा भरने के लिए हमे 4 स्टेप को पूरा करना होगा.
- अब इसमें आपको टाइटल नाम का चुन लेना है उसके बाद लास्ट नाम में अपना सरनेम और फर्स्ट नाम अपना नाम का पहला भाग भर देना होगा.
- other name option में आपको यदि आपका कोई दुसारा नाम होतो फिर यस कर देना है अन्यथा नो कर देना होगा.
- आगे फिर आपको जेंडर को भर देना होगा .
- उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार ही जन्मतिथि भर देनी होगी.
- उसके बाद आपको select address of communication में residence को चुन लेना होगा.
- residence state में अपना राज्य का नाम को चुन लेना होगा.
- office state में आपको कुछ नहीं चुनना.
- उसके बाद आपको आधार नंबर को डालना होगा आधार डिटेल में भरना होगा.
- फिर उसके बाद name as in aadhar card में अपना आधार कार्ड में दिए गये नाम को भर देना होगा.
- अंत में अब आपको next step पर क्लिक कर देना है.
step#2- fill document details for uti pan card apply
- अब हमे यहाँ पर आपके सामने तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट को चुनना होगा.
- जिसमे आपको तीनो ही जगह पर आपको आधार कार्ड को भर देना होगा.
- क्योकि ये तीनो proof of address , proof of date of birth, proof of Identity तीनो ही जगह आपको आधार को चुन लेना होगा.
step#3- fill contact detail or parents details
- telephone isd code में आपको यहाँ पर india को चुन लेना होगा.
- अब आपको यहाँ पर अपने मोबाइल न. को भर देना है.
- उसके बाद आपको अपनी ईमेल आई डी को भर देना होगा.
- अब आपको parents details में आपको नीचे दिए आप्शन में यस को चेक कर लेना है.
- अब आपको अपने पिता का नाम भर देना होगा.
- उसके बाद आपको पानी माँ का नाम भर देना है.
- select parents name on pan card में आपको वो चुनना जिसे आप अपने पेन कार्ड पर दिखाना चाहते हो जिसके लिए आप पिता का नाम चुन सकते है.
- next step पर क्लिक कर देना होगा.
step#4- Fill address Details
- अब आपको एड्रेस डिटेल को भरना होगा जिसमे जो आपने जो पहले एड्रेस को चुनना होगा वो यहाँ उसी में यहाँ भर देंना होगा.
- यदि अपने residence details or office details में से किसी को आपके भरना होगा.
- जिसमे आपको फ्लोर न. या मकान न. को भरना होगा.
- आपको अब यहाँ पर गाँव का नाम का भरना होगा उसके बाद अपनी पोस्ट और फिर ब्लाक में अपनी तहसील को भर देना होगा.
- उसके बाद आपको अपना जिला और राज्य को भर देना होगा.
- और अंत में आपको अपना एरिया का पिन कोड भर देना है जहा पर आपको पेन कार्ड प्राप्त करना है.
- और यदि आपका कोई ऑफिस एड्रेस होतो फिर आपको वो यहाँ भर देना होगा.
step#5- fill other details for uti pan card
- अब आपको यहाँ पर अपना एरिया कोड को भरना होगा.
- आपको अपने एरिया का कोड प्राप्त करना होगा जिसके लिए आपको get a.o. code पर क्लिक करके सर्च कर लेना होगा.
- और आपको यहाँ भर देना है.
- जिसमे area code, a.o type, range code, a.o no चारो जगह आपको अपनी एरिया से संबधित डिटेल को भर देना होगा.
- और उसके बाद आपको next step पर क्लिक कर देना होगा.
step#6- upload document for pan card
- आपको इस स्टेप में अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
- उपर दिए तीनो में ही आपको अपना आधार कार्ड की कॉपी को अपलोड करना होगा.
- अब आपको अपना आधार कार्ड की pdf file को तेयार करके रखना होगा.
- जिसे तीनो में ही उसी कॉपी को अपलोड कर देना होगा.
- नीचे दोनों आप्शन में आपको अपना फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा.
- जिसमे फोटो की साइज़ को आपको jpeg file size 213X213 pixel रखना होगा जिसका अधिकतम आकर 30 kb से ज्यदा नहीं होगा चाहिए.
- आपको अब सिगनेचर में jpeg file size 60 kb से ज्यादा नहीं होंनि चाहिए.
- अब आपको अपना डॉक्यूमेंट को यहाँ पर अपलोड कर देना होगा.
- और अंत में अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
step – 7 Make payment online and print Receipt
- जेसे ही हम फॉर्म को भरकर उसे submit करते है तो हमे अगला पेज payment का दिखाई देता है जहा हम ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है जिसमे हम अपने debit card, credit card, upi – जेसे phonepe ,paytm, google pay और internet banking के द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते है.
- उस फॉर्म को प्रिंट भी कर लेते है उस फॉर्म पर हमे एक acknowledgement no. प्राप्त होता जिसे हमे सभाल कर रखना होता क्योकि इससे हमारे पेन कार्ड का status check कर सकते है की उसमे बदलाव हुआ की नही बदलाव होने में कम से कम 15 दिन लग जाते है तो हमे समय समय पर चेक करते रहना है चेक करने के हम आपको यहाँ पर लिंक दे देते है . link – check Status click here
Check Online Pan Card Status By Uti-
- आपको पेन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिये नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसमें जब अपने पेन कार्ड की रसीद प्राप्त कि थी तब उसपर एक Acknowledge number प्रापर हुआ होगा
- उसे यहाँ पर डालना होगा और नीचे दिए गयी इमेज के टेक्स्ट को ceptcha में भरना होगा.
- और सबकुछ भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा.
- यह सम्पूर्ण प्रोसेस को समझने के बाद आप समझ चुके होंगे की online pan card kaise banaye mobile se.
Conclusion –
- जेसा की आज हमने आपको online pan card kaise banaye mobile se इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम online pan card kaise banaye mobile se, uti se pan card kaise banaye, online pan card kaise banaye bina otp ke सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप अनुसार बताई है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
6 thoughts on “Pan Card Kaise Banaye Mobile se, online pan card kaise banaye 2021NSDL or uTI से घर बैठे मोबाइल से नया पेन कार्ड बनाये खुद ही.”
Comments are closed.