आज हम जानेंगे की प्रधानमंत्री उज्जवल़ा योजना क्या है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें, pm ujjwala yojana in hindi, pm ujjwala yojana helpline number, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म कैसे भरे यह जानने से पहले हमे येह जानना होगा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है जिसे
आज प्रधान मंत्री उज्जवल के हिस्से के रूप में सरकार ने उन सभी परिवारों को सुरक्षित, स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन की आपूर्ति करने के लिए एक कार्यक्रम बनाया है जो अभी भी पुराने, असुरक्षित ईंधन का उपयोग करते हैं।केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की घोषणा की।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के साथ, भारत सरकार बीपीएल और एपीएल श्रेणियों में महिलाओं के लिए घरेलू एलपीजी प्रदान करती है, साथ ही जिनके पास राशन कार्ड हैं। केंद्र सरकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के माध्यम से इस योजना को लागू कर रही है।
- आप में से कई लोग पूछ रहे होंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नई उज्ज्वला योजना 2.0 का पूरा लाभ कैसे उठाया जाए? वास्तव में, पीएम उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करना बहुत आसान है।
- प्रधान मंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना आवेदन पत्र 2021 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
- पीएमयूवाई योजना के तहत राशन कार्ड वाले सभी गरीब एपीएल और बीपीएल परिवारों को 1600 रुपये की वित्तीय सहायता मिल रही है.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 के तहत सभी गरीब ग्रामीण और शहरी परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।
- सरकार का लक्ष्य प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सुलभ बनाना है।
यह भी पढ़े – Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online Application
pradhan mantri ujjwala yojana 2.0 online application (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 क्या है)
- हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की है।
- यह कार्यक्रम लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक गर्म प्लेट और मुफ्त रिफिल प्रदान करेगा गैस चूल्हे की खरीद के लिए लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा।
- महोबा जिले के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अयातुल्ला खामिस ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
- कार्यक्रम ने वर्चुअल माध्यम के माध्यम से 10 महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया।
- प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों को उनके रसोई गैस कनेक्शन के कागजात उपलब्ध कराएं.
- इस योजना ने कागजी कार्रवाई को सरल बना दिया है। लाभार्थियों को अब राशन कार्ड और पते के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी।
- आपके पते को सत्यापित करने के लिए स्व-घोषणा फॉर्म को पूरा किया जाना चाहिए और जमा किया जाना चाहिए।
- इसके अलावा पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान लाभार्थियों को छह महीने तक मुफ्त में सिलेंडर मुहैया कराया गया.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी-Summary of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-
Scheme Name | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana |
PMUY Launch Date | 01 May 2016 |
PMUY Main objective | The LPG connections of women living in BPL households |
PMUY Other objectives | The use of unclean fossil fuels poses health hazards and pollution, increasing the amount of air pollution |
PMUY Target | Five Crore BPL Households Are Expected To Connect To LPG By The Year 2018-19 |
PMUY Time Frame | 3 Years, FY 2016-17, 2017-18 and 2018-19 |
PMUY Total Budget | Rs. 8000 Crore |
PMUY Financial Assistance | Rs. 1600/- per LPG connection. |
Type Of Scheme | Central govt. scheme |
PMUY Eligibility | All Ration Card Holder Families |
PMUY Other benefits | Facility To Afford Stoves And Refills |
(पीएम उज्जवला योजना के लिए क्या क्या होना चाहिए)-PM Ujjwala Yojna Eligibility Criteria
- एक गरीब परिवार (बीपीएल) की महिला जिसके पास एलपीजी नहीं है।
- भारत के नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदकों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु आवश्यक है।
- परिवार की महिलाओं को कनेक्शन मिलेगा।
- आवेदक द्वारा किसी अन्य कार्यक्रम से समान लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए।
पीएम उज्जवला योजना के लिए दस्तावेज (Required Documents for PMUY scheme)-
- बीपीएल राशन कार्ड
- पंचायत/नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / और अन्य)
- नया हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो-maximum 3 month old photo
pradhan mantri ujjwala yojana online application form-(प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें)-
- अब हम आपको बताने वाले है की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म कैसे भरे इसकी पूरी प्रोसेस आपको हम यहाँ पर step by step बताने वाले है.
- pm ujjwala yojana In hindi के बारे जानने के बाद अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म कैसे भरे यह करने के लिए हमे भारतीय सरकार की ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा जो की आप गूगल में pmuy डालकर सर्च कर सकते हो या फिर आपको हम यहाँ पर लिंक दे देते है जिसे ओपन करके आप आसानी से pmuy official portal पर पहुच सकते हो. लिंक के लिए click here
- दी हुयी लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से भारतीय सरकार की प्रधानमंत्ती उज्ज्वला योजना पोर्टल पर आसानी से पहुच सकते हो.
- जैसे ही इस पर पहुचते है तो हमारे सामने तीन gas agencies का online application form खुल के आजाता है. हम यहाँ से सीधे उस gas agencies online application कर सकते है या फिर इस पॉप उप बॉक्स को हटा कर इस पोर्टल के आप्शन apply for pmuy connection click करके online apply कर सकते है.
- इस पर क्लिक करने के बाद भी वही पॉप बॉक्स खुलके आता है जो अब हमे यहाँ पर सेलेक्ट करना है की कोनसी gas agency के लिए हमे यहाँ पर apply करना है.
- हम आपको यहाँ तीनो ही गैस एजेंसी का में ऑनलाइन करने वाले है ताकि जिस भी एजेंसी से आपको अप्लाई करना होतो आप आसानी से कर सको यानि कोई भी भाई नही छूटे.
इंडेन गैस एजेंसी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे (indane gas agency New Consumer online apply)-
- सबसे पहले हम यहाँ पर आपको indane gas agency online apply करके बताने वाले है उससे पहले आपको यह जानना होगा की हमारे पास में कोनसा गैस एजेंसी का डीलर उपलब्ध है या नही. जिसके लिए हम गूगल में indane gas agency near me serch कर सकते है या फिर indane gas agency near me आप इस लिंक से देख सकते हो जिस के लिए click here.
- अब हमे indane gas agency ujjwala yojana online apply करना है तो उसके लिए हमे इस लिंक indane gas new consumer registration पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक नया वेब पेज खुल जायेगा जिसमे आपसे पुछा जा रहा है की Are you an existing Indane customer? की आप पहले से ही indane gas coustomer हो या नही इसमें yes or no भरना है यदि indane gas agency में आपका पहले से खाता है तो फिर आपको yes or यदि नही है तो no भरना है.
- तो अब हम यहाँ पर no करते है तो हमारे सामने पूरा फॉर्म खुलके आजाता है जिसे हमे भरना होगा और indane gas agency का नजदीकी डीलर हमसे contact कर लेगा.
- इस फॉर्म में हमे अपना नाम , line of business में lpg , mobile no. , address भर देना है जो की भरना बहुत ही आसन है.
- उसके बाद आपको enrollment scheme में यदि हम यहाँ पर ujjwala yojana के लिए भर रहे है तो फिर आपको यहाँ पर ujjwala scheme को चुनना है और यदि आपको general connection करना है तो आप general scheme को सेलेक्ट कर लेंगे.
- उसके बाद remark में कुछ डाल देना है और sabmit कर देना है जिससे की indane gas agency near dealer आपको संपर्क कर लेगा.
भारत गैस एजेंसी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे(bharat gas agency new consumer online apply)-
- सबसे पहले हम यहाँ पर आपको bharat Gas Agency Online Apply करके बताने वाले है उससे पहले आपको यह जानना होगा की हमारे पास में कोनसा गैस एजेंसी का डीलर उपलब्ध है या नही. जिसके लिए हम गूगल में Bharat Gas Agency Near Me Serch कर सकते है या फिर Bharat Gas Agency Near Me आप इस लिंक से देख सकते हो जिस के लिए Click Here.
- अब हमे Bharat Gas Agency Ujjwala Yojana Online Apply करना है तो उसके लिए हमे इस लिंक Bharat Gas New Consumer Registration पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही इस लिंक क्लिक करोगे तो Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पेज खुल जायेगा जो ही हमे यहाँ पर भरना होगा.
- इसमें हमे यहाँ सबसे पहले अपना state, district, pin code को चुनना होगा.
- आगे आपको bharat gas distributor को चुनना होगा जो की आपके आसपास उपलब्ध हो जिसे आप जानते हो.
- उसे बाद consumer name – में अपना नाम, consumer address में अपना पता डाल देना है और मोबाइल न. में अपना 10 अंको का मोबाइल न. डाल देना है जिसपर otp आ सके.
- इमेज देखकर ceptcha को भर लेना है और generate otp पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद जो हमे मोबाइल न. डाला है उसपर एक otp आएगा उसमे से otp यहाँ डालना है.
- जैसे ही आप otp डालोगे तो नीचे आपके सामने कई term condition दिखाई देंगी जिन्हें i hareby declare that पर टिक कर देना है और verify or register पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार हम bharat gas agency के लिए ऑनलाइन उज्ज्वला योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.
hP गैस एजेंसी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे hp gas agency new cousumer online apply-
- सबसे पहले हम यहाँ पर आपको hp Gas Agency Online Apply करके बताने वाले है उससे पहले आपको यह जानना होगा की हमारे पास में कोनसा गैस एजेंसी का डीलर उपलब्ध है या नही. जिसके लिए हम गूगल में Hp Gas Agency Near Me Serch कर सकते है या फिर Hp Gas Agency Near Me आप इस लिंक से देख सकते हो जिस के लिए Click Here.
- अब हमे Hp Gas Agency Ujjwala Yojana Online Apply करना है तो उसके लिए हमे इस लिंक Hp Gas New Consumer Registration पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही हम इस लिंक पर क्लिक करते है तो हमारे सामने नया पेज खुलता है इसमें हमे Connection Type में Ujjwala Beneficiary Connection पर टिक करना होगा और यदि general connection चाहिए तो regular Connection Registration को टिक कर देना है.
- हमे यहाँ पर ujjwala connection लेना है तो हम यहाँ पर उज्ज्वला पर टिक करेंगे तो नीचे हमारे अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को चुनना होगा यदि हमे उसका नाम याद है तो सीधे नाम से चुन सकते है या फिर आप location wise चुन सकते है जिसके लिए आपको अपना state , district or fir distributor को चुन लेना है.
- इनता सब कुछ करने के बाद ekyc फॉर्म खुल जाता है जिसमे सबसे उपर हमे टिक कर देना है और नीचे अपना आधार न. डाल देना है जिसमे 12 number को 4 नंबर करके डाल देना है.
- अब हमारे सामने your details खुल जाएगी और हमे इन फील्ड को भरना होगा.
- सबसे फेल अपना नाम, date of birth, or cast yani जाति को भर देना है.
- उसके बाद ration card details में अपना राज्य , ration card issue date or ration card number को भर देना है.
- उसके बाद address को भरना होगा जिसमे अपना राज्य , जिला , तहसील और गाव और मोबाइल न. को भर देना है.
- इसके बाद हमे अपनी bank detials भरनी है जैसे ifsc code, bank account number bank account holder name को भर देना है.
- उसके lpg connection type में 14.2 kg को चुन लेना है.
- उसके बाद upload section में हमे aadhar card , ration card , bank passbook, passport size photo को upload कर देना है.
- इसके बाद details of family member में अपनी परिवार की डिटेल को जोड़ देना है और फॉर्म में सबकुछ भरने के बाद form सबमिट कर देना है.
PM Ujjwala Yojana Helpline Number-
हमने आपको अब जानकारी दी की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरे यदि इससे जुडी कोई समस्या रहती है तो आप pm ujjwala yojana helpline number से सहायता ले सकते है.
- 1906 (LPG Emergency Helpline)
- 1800-2333-5555 (Toll-Free Helpline)
- 1800-266-6696 (Ujjwala Helpline)
पीएम उज्जवला योजना के फायदे-(benifits of pm ujjwala yojana)-
- ये लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे।
- इस कार्यक्रम के तहत देश की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
- 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं उज्ज्वला योजना पीएम 2021 लाभ प्राप्त करने की पात्र होंगी।
- इस कार्यक्रम से महिलाओं को खाना पकाने में आसानी होगी।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ घरों में गैस फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी।
- परिवार के सदस्य भी उपयोग कर सकते हैं ईएमआई सेवा योजना इसके लिए पात्र परिवारों को 1600 रुपये देती है। राशि का हस्तांतरण परिवार में महिला के बैंक खाते में किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक अप्रैल से सरकार पहली किस्त के रूप में गैस सिलेंडर बांटना शुरू करेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 14.2 किलो के सिर्फ तीन एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
- उपर दी गयी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी आपके समझ आगयी होगी.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम प्रधानमंत्री उज्जवल़ा योजना क्या है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें, pm ujjwala yojana in hindi, pm ujjwala yojana helpline number, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.