Purana Facebook account Kaise open kare in 2022 जाने हिंदी में स्टेप के द्वारा.

आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Purana Facebook Account Kaise Open Kare और facebook account deactivate या delete हुआ है तो Purana Facebook Kaise Wapas Laye, Purana Facebook Password Kaise Khole or Purana facebook Account Kaise chalu kare कैसे खोले जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

Facebook Account भूल गये या फिर निष्क्रिय हो गया होतो Purana Facebook Account Kaise Open Kare जाने हिंदी में स्टेप के द्वारा.

आज हम चर्चा करेंगे कि एक Purana Facebook Account Kaise Open Kare हम सभी जानते हैं कि फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइटों में से एक है, जिसका उपयोग लगभग हर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता करता है।

जिसके द्वारा हम अपने बहुत से दोस्तों के साथ इस तरह से बातचीत कर सकते हैं, कई नए दोस्त बना सकते हैं, उनके साथ चैट कर सकते हैं और देश और दुनिया भर में प्रचार कर सकते हैं।

पर आज के समय और पहले भी कुछ उपयोगकर्ता अपनी गलतियों के परिणामस्वरूप अपने फेसबुक अकाउंट खो देते हैं, जैसे कि facebook account delete कर देना या फिर फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देना,

और अन्य कारन जैसे फेसबुक पर सक्रिय नहीं रहने की वजह से अपना फेसबुक अकाउंट का id or password का भूल जाना इन्ही वजह से हम अपना फेसबुक अकाउंट को भूल जाते है और और उसे खो देते है.

लेकिन जब हमे फेसबुक अकाउंट की ज़रुरत पड़ती है तो हम उसे दोबारा से खोलना चाहते हो और पुराने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना चाहते है.

इसीलिए आज हम आपको सभी कारणों को समझाते हुए आपको purana facebook account kaise open kare की समस्या का समाधान करने वाले है स्टेप के अनुसार.

Purana facebook password kaise khole यदि आप login id or password भूल गये है तो.

इसमें हमे यह जानेगे की यदि हम किसी वजह से फेसबुक पर सक्रिय नहीं रहे और अपना पुराने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड और लॉग इन आई डी भूल गयी होतो निम्न प्रक्रियानुसार खोल सकते है-

step#1- goto facebook login page

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को खोलना है और फिर आप यदि कंप्यूटर से खोले रहे हे तो फिर आपको facbook login page को ओपन कर लेना है.अब हमे
  • पुराना अकाउंट खोलने की प्रक्रिया दोनों में समान है आप हमारे हिसाब से फॉलो करते जाओ.
  • जैसे ही हम फेसबुक के होम पर जायेंगे जो हमारे सामने हमसे फेसबुक के लोग इन आई डी और पासवर्ड पुछा जा रहा है.
purana facebook account kaise wapas laye
  • इसीलिए अब हमे यहाँ पर अपना फेसबुक आई डी और पासवर्ड डालना है जो की हम भूल चुके है.
  • इसलिए हमे इनके नीचे दिए आप्शन forgot password वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
purana facebook account kaise open kare enter phone n
  • जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो फिर आपसे मोबाइल न. पूछा जायेगा या नीचे दिए आप्शन आपकी email id के द्वारा हम अपना facebook account find कर सकते है.
purana facebook account kaise open kare enter emailid
  • अब हमे यह याद करना है की हमने अपने किस मोबाइल न. से वेह फेसबुक अकाउंट बनाया था उसे यहाँ पर दाल देना है.
  • और वेह न. हमारा चालू स्तिथि में होना चाहिए क्योकि हमे उसपर एक otp प्राप्त होगी.
  • और यदि आपको अपना मोबाइल न. नहीं है तो आपको नीचे दिए आप्शन को सलेक्ट करके अपनी email id को डाल देना है.
  • जिस ईमेल से हमने वेह फेसबुक अकाउंट बनाया था और इस ईमेल पर एक otp प्राप्त होगी जो की हमे यहाँ पर डालनी पड़ती है.
  • अब हमे यहाँ पर अपना मोबाइल न डालना है तो इसीलिए जैसे ही हम अपना मोबाइल न. डालेंगे तो हमारा फेसबुक का नाम आने लग जायेगा और यदि आप अपनी ईमेल डालोगे तो भी आपका अकाउंट दिखने लजायेगा.
  • अब आपको अपना अकाउंट को सलेक्ट कर लेना है.

step#2- enter oTP and enter new password

  • जिसमें confirm by email , send code by sms in mobile no. , enter password login इनमें से जो भी आप्शन आपको available हो उसे आपको चुन लेना है.
purana facebook account chalu kaise kare
  • हम यहाँ पर send code by sms को चुन रहे है क्योकि इससे हमारे मोबाइल न. पर एक opt के रूप में एक कोड प्राप्त होगा उसे हमे यहाँ पर डाल देना है.
  • जैसे ही हम इस चुनने के बाद continue पर क्लिक करते है तो फिर तो हमारे facebook account me registerd मोबाइल पर एक कोड प्राप्त होता है और उसे यहाँ पर डाल देना है.
purana facebook account kaise open kare enter code
  • उसके बाद हमारे लिए यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे हमे new password डालना होगा और इसके नीचे भी confirm password में आपको वही पासवर्ड डाल देना है.
  • इस प्रकार से हमे अब यह पासवर्ड याद रखना है जिससे भविष्य में कोई दिक्कत नाए और यदि फिर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसी प्रकार से आप फिर से अपना पासवर्ड बदल सकते है.
  • अब हमे अपनी फेसबुक को जो हमने पासवर्ड बनाया है उसके द्वारा उसे लॉग इन कर लेना है इस प्रकार से आप पुराने फेसबुक अकाउंट को खोल सकते हो. इस प्रक्रिया से आप निष्क्रिय हुए purana facebook account kaise open kare.

पुराना फेसबुक अकाउंट खोलने क्या होने जरूरी है-

  • अपने पास वो मोबाइल होना ज़रूरी है और जिससे अपने अपनी फेसबुक आई डी बनायीं थी.
  • और
  • मोबाइल न. नहीं है तो फिर आपको ईमेल याद होना ज़रूरी होगा जिससे अपने अपनी फेसबुक आई डी बनायीं थी.
  • ध्यान रखे दोनों मेसे किसी भी एक का सक्रिय या चालू होना ज़रूरी है क्योकि इनपर फेसबुक द्वारा एक oTP CODE भेजा जाता है.
  • जो की इन्ही दोनों में प्राप्त होता है इसीलिए इनमे से किसी एक का सक्रिय होना ज़रूरी है.

फेसबुक अकाउंट डिलीट हो गया होतो purana facebook account kaise open kare.

यदि अपने अपना फेसबुक अकाउंट खुद ने ही डिलीट किया हुआ है या फिर डीएक्टिवेट किया तो फिर Purana facebook account kaise open kare निम्न प्रक्रियानुसार जानेंगे.

  • यदि आपके द्वारा ही आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट किया गया है तो फिर आप उसे डिलीट किये गये दिन से लेकर 30 दिन अन्दर उसे Cancel कर सकते है.
  • और यदि आपको डिलीट किये हुए 30 नहीं हुए है तो फिर अपने उसे वापस से चालू कर सकते है जिसके लिए आपको फेसबुक में लॉग इन होना होगा और जहा से अपने अकाउंट डिलीट किया था वही पर से cancel कर देना है.
purana facebook account kaise open kare delete account
  • जिसकी प्रोसेस आप यहाँ से देख सकते हो यदि आप भूल गये होतो –
  • और यदि आपको डिलीट किये हुए 30 दिन से ज्यदा हुए है तो फिर आप फिर से उसे कैंसिल नहीं क्र सकते है फिर तो फेसबुक के हेल्प डेस्क में जाकर ही रिक्वेस्ट डालनी पड़ेगी उससे खुल सकता है अन्यथा नहीं.

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट किया गया है तो Purana facebook Account Kaise open kare –

  • यदि अपने अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट किया है तो फिर आप आसानी से उसे खोल सकते है.
  • जिसके लिए आपको फेसबुक में लोग इन करना होगा और वह पर आपको सेटिंग में जाकर जहा से अपने डीएक्टिवेट किया था वह से उसे activate कर लेना.
  • यदि आप प्रोसेस भूल चुके है तो फिर आप उपर दी हुयी लिंक पर क्लिक करके यह जन सकते है.
purana facebook account kaise open kare deactivate account

फेसबुक अकाउंट बंद होने के क्या कारण है-

  • यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को खुद ही डिलीट कर दें, हालांकि ऐसा करने के लिए फेसबुक आपको दो विकल्प प्रदान करता है।
  • पहले deactivate में और दूसरा स्थायी रूप से हटाने के चरण में, आप जब चाहें अपने deactivate खाते को फिर से सक्रिय कर सकते हैं।
  • स्थायी रूप से हटाने के मामले में, आपको 30 दिनों का समय दिया जाता है, जिसके दौरान आप चाहें तो खाते को पुनर्प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि, 30 दिनों के बाद खाता स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा।
  • जब कोई व्यक्ति एक से आधिक फेसबुक अकाउंट खोलता है तो उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भूलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • इसलिए पुराने खाते की आईडी भूलने की संभावना बढ़ जाती है। इस मामले में, यदि आप इसमें साइन इन नहीं करते हैं तो आपका पुराना खाता निष्क्रिय हो जाएगा।
  • Facebook नीतियों का उल्लंघन केवल ऊपर सूचीबद्ध कारण आपके Facebook खाते को बंद करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. लेकिन फेसबुक भी ऐसा कर सकता है।
  • फेसबुक गोपनीयता नीतियां कंपनी को उन खातों को स्थायी रूप से ब्लॉक करने की अनुमति देती हैं जो उनका उल्लंघन करते हैं। यही कारण है कि आपको कभी भी अनुचित Facebook गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Purana facebook account kaise open kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Purana Facebook Account Kaise open kare, Purana facebook kaise wapas laye, purana facebook password kaise khole, purana facebook account kaise chalu kare इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

2 thoughts on “Purana Facebook account Kaise open kare in 2022 जाने हिंदी में स्टेप के द्वारा.”

Comments are closed.