PVC Aadhar Card Online Order In 2022,पीवीसी आधार कार्ड घर पे मगांये.

आज हम जानेंगे की pvc aadhar card online order, pvc aadhar card kya hai, pvc card full form, pvc aaadhar card online order kaise kare, how to get pvc aadhar card जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है. 

pvc aadhar card kya hai-(what is pvc aadhar card)

pvc aadhar card online order करने से पहले हमे यह जानना होगा की pvc aadhar card kya hai भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा हाल ही में आधार कार्ड का एक नया डिज़ाइन पेश किया गया था, जिसे आधार पीवीसी कार्ड कहा जाता है।

अपने नए डिजाइन के हिस्से के रूप में, UIDIA आधार कार्ड में कई नई सुविधाएँ जोड़ रहा है।
UIDIA के मुताबिक आधार कार्ड में सुरक्षित करने के लिए यह बदलाव किया गया है।

Pvc Card Full Form-

आब हम जान गये है की pvc aadhar card kya hai और अब हम pvc card full form क्या है- Polyvinyl Chloride Cards कहा जाता है पीवीसी से कई उत्पाद बनाए जाते हैं,

जिनमें रेनकोट, तार, पाइप, बोतलें, क्रेडिट कार्ड, फर्श आदि शामिल हैं। इससे कई उत्पाद बनाए जा सकते हैं क्योंकि यह पानी और आग के प्रतिरोधी है।

  • आधार कार्ड धारक अब UIDAI के माध्यम से ऑनलाइन PVC AADHAR CARD के लिए आवेदन कर सकते हैं। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आप इस सेवा के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • यह कार्ड आकार में सुंदर और छोटा होने के साथ-साथ यह नया आधार कार्ड आपके बटुए में आराम से फिट हो जाएगा, और इसके लिए आपको केवल बहुत कम शुल्क देना होगा।
  • आधार पीवीसी इस सेवा के माध्यम से उन लोगों के लिए भी उपलब्ध है जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से जुड़ा या पंजीकृत नहीं है। नया आधार कार्ड सुंदर दिखता है और इसमें नवीनतम सुरक्षा उपाय हैं।

benifits of pvc aadhar card- pvc aadhar card के फायदे-

  • सुरक्षा और स्थायित्व के मामले में नए आधार कार्ड में कई सुधार हैं – नए कार्ड की printing quality बहुत अच्छी है
  • पीवीसी आधार कार्ड में सुरक्षा के लिए hologram, गिलोच पैटर्न जोड़े गए हैं।
    आधार जैसे कार्ड छोटे होते जा रहे हैं और इन्हें पर्स और जेब में रखा जा सकता है।
  • सबसे अच्छा फायदा यह है की यह plastic का होने की वहज से जल्दी से टूटता या फटता नही है और न पानी में गिरने गलता है इस कार्ड को कैसे भी उसे कर सकते है.
  • तत्काल ऑफ़लाइन or online सत्यापन के लिए qr कोड का उपयोग किया जाता है।
  • इसमें उभरा हुआ आधार लोगो भी है, जो कार्ड को आकर्षक बनाता है।

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare (How to get pvc aadhar card)-

आज हम जानेंगे की PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare की कैसे हम अपने Computer Or mobile Se PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

step#1- goto uIDIA portal

  • PVC aadhar card online order करने के लिए सबसे आधार कार्ड की official portal uidia portal पर जाना होगा जिसके लिए आपको हम यहाँ पर एक लिंक प्रदान कर रहे है.
pvc aadhar card online order
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको उपर कई सारे आप्शन दिखाई दे रहे है जिसमे से आपको my aadhar वाले आप्शन पर जाना होगा.
  • जैसे ही इसमें जायेंगे तो हमे यहाँ पर कई प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे इनमे से हमे ORDER PVC AADHAR CARD पर क्लिक करना होगा या फिर आप सीधे ही यहाँ इस लिंक से भी जा सकते हो.
  • जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो फिर आपको एक नया पेज ओपन होता है.

step#2- order aadhar pvc card process

  • जैसे ही उपर दी हुयी लिंक पर क्लिक करते है तो एक नया पेज ओपन होता है उसमें हमे अपना आधार न. डालना होगा और इसके नीचे आपको जो इमेज में ceptcha दिया गया है उसे यहाँ पर डाल देना है .
  • नीचे हमारे सामने एक और आप्शन दिख रहा है my mobile no. is not registered इसमें आपको टिक करना है यदि आपका मोबाइल न. आपके आधार कार्ड से लिंक न होतो.
  • और यदि आपका मोबाइल न. आपके आधार से लिंक होतो फिर आपको यहाँ पर टिक करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योकि यहाँ पर आपके रजिस्टर मोबाइल न. पर otp भेज दी जाएगी.
  • अब हमे send otp पर क्लिक कर देना है जैसे ही क्लिक करते तो उसके बाद हमारे मोबाइल पर एक otp प्राप्त होती है.
pvc aadhar card online order kaise kare
  • send otp पर क्लिक करते ही हमारे एक और फिलेद ओपन हो जाती है enter otp हमे यहाँ पर जो Otp मोबाइल पर प्राप्त हुयी है उसे यहाँ पर डाल देना है.
pvc aadhar card online order kaise kare enter aadhar no.
  • जैसे ही हम यह प्रक्रिया करते है तो तो हमारे सामने हमारी आधार डिटेल खुल जाति है हमे यहाँ पर चेक कर लेना है की जो आधार न. हमने डाला था सभी डिटेल उसी से सम्बंधित है या नही.
pvc aadhar card online order kaise aadhar detail
  • उसके बाद हमे make payment पर क्लिक कर देना है ध्यान रखना हमे यहाँ pvc card बनाने के लिए 50 रूपये का भुगतान करना होगा जो की आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते हो.

step#3- make online payment to get pvc card

  • make payment पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे online payment gatway दिखाई देंगे जिनमे से हम किसी को भी चुन कर आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.
pvc aadhar card online order kaise kare peyment option
  • यहाँ पर हमे cards में credit card or debit card के द्वारा आप 50 रूपये का ऑनलाइन भुगतान कर सकोगे.
  • उसके यहाँ पर internet banking, wallet ,paytm, or upi के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर पाओगे.
  • हमे यहाँ पर आपको upi माध्यम से भुगतान करेंगे इसी लिए हम यहाँ पर upi को चुन लेते है.
  • upi को चुनने के बाद यहाँ पर कई प्रकार की upi services provider दिखाई देंगे. जिनमे से आपके पास जो भी उपलब्ध हो आप उसके माध्यम से कर सकते हो.
pvc aadhar card online order make payment
  • हम यहाँ पर phone pe को चुन लेते है जैसे ही phone pe को चुनते है तो उसके बाद हमे यहाँ पर अपनी phone pe upi id को डालना होगा और उसके बाद verify पर क्लिक कर देना होगा.
  • verify होने के बाद proceed पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप प्रोसीड करोगे तो उसके बाद यह हमारे phone pe app में request चली जाएगी और वहा पर उसे verify करके आपको भुगतान कर देना है.
pvc aadhar card online order kaise kare upi entry
  • जैसे ही भुगतान होगा तो आपके खाते से 50 रूपये कट जायेंगे और उसके बाद आपको एक refrence id मिलेगी इस आधार पोर्टल पर ही.
  • उस refrence id को नोट कर लेना है इसी के माध्यम से आप अपने pvc aadhar card order status check कर पाओगे.
  • pvc card order करने के बाद यह हमारे address पर 15-30 दिन के भीतर पहुच जाता है और यदि नहीं पहुचे तो आप यहाँ पर अपना आर्डर का status check कर सकते हो.
  • जिसके लिए हम यहाँ पर आपको वो प्रोसेस बताने जा रहे है.

check aadhar pvc card status-

  • pvc aadhar card online order का check aadhar pvc card status करने के लिए हमे फिर से इसी पोर्टल पर जाना होगा और यहाँ पर हमे my aadhar – में check aadhar pvc card status पर क्लिक कर देना है.
pvc aadhar card online order status
  • या उपर दी हुयी लिंक पर क्लिक कर देना है जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो हमारे सामने नया पेज आता है उसमे हमे फिर से अपना आधार न. डालना होगा और नीचे दिए image में से देखकर ceptcha को भरकर send otp पर क्लिक कर देना है.
  • नीचे दी हए आप्शन term and conditions पर भी टिक करना है.
pvc aadhar card online order check status
  • इतना सब कुछ करने के बाद अब हमारे सामने order से सम्बंधित सुचना प्राप्त हो जाएगी.
pvc aadhar card online order status recive
  • इस प्रकार से हम बड़ी आसानी से pvc aadhar card online order कर सकते है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको pvc aadhar card online order इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम pvc aadhar card kya hai, pvc card full form, pvc aadhar card online order kaise kare, how to get pvc aadhar cardके बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

आधार पीवीसी कार्ड क्या है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा हाल ही में आधार कार्ड का एक नया डिज़ाइन पेश किया गया था, जिसे आधार पीवीसी कार्ड कहा जाता है।

पीवीसी आधार कार्ड चेक कैसे करें?

pvc aadhar card online order का status check करने के लिए हमे फिर से इसी पोर्टल पर जाना होगा और यहाँ पर हमे my aadhar – में check aadhar pvc card status पर क्लिक कर देना है.

PVC Aadhar Card Order Delivery Time कितना लगता है?

 पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देते हैं उसके 7 से 15 दिनों के बाद आपके घर पीवीसी आधार कार्ड की डिलीवरी हो जाएगी। 

PVC Aadhar Card Online Order के लिए भुगतान किए जाने वाले शुल्क क्या हैं?

आपको इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ता है उसके बाद ही आप पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर दे पाते हैं।