माउस एक इनपुट डिवाइस है, जिसका वास्तविक नाम Pointing Device है. इसका उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है.
जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता Screen पर कहीं भी पहुंच सकता है। इसकी मदद से हम Screen पर किसी भी Folder को Rename, Drag & Drop, Open और Scroll किया जा सकता है।