– सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जमा की गई धनराशि करमुक्त है।– अधिकतम डेढ़ लाख ऊपर तक ही जमा कर सकते हैं।– इस योजना के अंतर्गत 9.2 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि खाता के अंतर्गत बालिका की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।खाते की संख्या:- एक बालिका हेतु केवल एक ही खाता इस योजना के माध्यम से खोला जा सकता है।