यूपीआई पिन (UPI Pin) या UPI Code कुछ नंबरों से बना एक कोड या पिन होती है, जिसका उपयोग UPI App से किए जाने वाले सभी Transaction को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए होता है । आमतौर पर UPI PIN 4 या 6 अंको से बनने वाली पिन होती है ।
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर प्लेस्टोर से कोई भी यूपीआई एप इंस्टॉल करना है । जैसे Bhim UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm या आपके बैंक की यूपीआई एप, कोई भी एप इनस्टॉल की जा सकती हैं ।
– पैसे ट्रान्सफर करना।– बिल का भुगतान करना।– पैसे प्राप्त करना।– भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेजना।– भुगतान की रिसीप्ट भेजना।– Virtual Address बनाना।– Mobile Pin बदलना।