भारत में, लोगों के एक संदिग्ध समूह (जिनमें से अधिकांश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है) ने लोगों को बरगलाने और पैसे कमाने के लिए बुल्ली बाई ऐप विकसित किया है।
– Bulli Bai App पर प्रोफाइल में Scamers ने उनकी की फोटो और दूसरे पर्सनल डिटेल शामिल कार दिए है , जो की उन महिलाओं की सहमति के बिना बनाई गई और शेयर किए जा रहे थे।
– Twitter पर से कई पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐसे अपमानजनक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया गया है