UPSC KYA HAI, UPSC की तैयारी कैसे करें, 2023 में

आज हम जानेंगे की UPSC KYA HAI | UPSC Full Form In Hindi | UPSC Exam कितनी बार दे सकते है | UPSC Details In Hindi | UPSC की तैयारी कैसे करें |

UPSC KYA HAI –

आज हम जानेंगे की upsc kya hai और upsc से जुड़े सभी डिटेल आपको बताने वाले है – हम आपको बता दें देश में केंद्र सरकार के लेवल A और लेवल B के पदों के लिए योग्य कर्मचारियों की भर्ती हेतु कार्य करने संस्था है.

upsc kya hai upsc full form in hindi

यूपीएससी जिसका पूरा नाम हिन्दी में “संघ लोक सेवा आयोग” और अंग्रेजी में “Union Public Service Commission” है। यूपीएससी एक प्रकार से देश की बहु प्रतिष्ठित , लोकप्रिय तथा स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली संस्था है।

UPSC full form in Hindi –

अब तक हमने जाना है upsc kya hai लेकिन अब हम जानेंगे की UPSC Full Form In Hindi क्या है –

सबसे पहले जानते हैं UPSC full form in Hindi.

UPSC का full form होता है –  Union Public Service Commission यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन।

हिन्दी में यूपीएससी का फुल फार्म है (UPSC full form in Hindi )- संघ लोक सेवा आयोग

UPSC details in hindi –

भारत में जब ब्रिटिश सरकार का शासन था तब उस समय 1923 में फरेहम के लॉर्ड ली की अध्यक्षता में एक रॉयल सिवल सेवा रॉयल कमीशन की स्थापना की गई।

आयोग ने ब्रिटिश सरकार के सामने 1924 में एक रिपोर्ट जारी की जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया की सिविल सेवा में 40% ब्रिटिश, 40% भारतीय और 20% वह लोग जो भारत की प्रांतीय सेवाओं में कार्यरत हैं उनको पदोन्नत कर सिवल सेवा में भर्ती किया जाए।

ब्रिटिश सरकार ने रिपोर्ट के प्रस्ताव को मानते हुए 1 अक्टूबर 1926 में यूपीएससी की स्थापना की जिसे आज हम संघ लोक सेवा आयोग के रूप में जानते हैं।

वर्तमान में यूपीएससी का मुख्यालय दिल्ली में है। यूपीएससी के हेड Commission executive होते हैं। इस समय यूपीएससी के हेड “Prof. (Dr.) Pradeep Kumar Joshi जी” हैं।

UPSC केंद्र सरकार के Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions के आधीन कार्य करती है।

uPSC Exam के लिए योग्यता :-

यदि आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं आपके पास निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए –

भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा के लिए उम्मीदवारों का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

यूपीएससी की अन्य सेवाओं के आवेदन लिए, उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

उम्मीदवार भारत का नागरिक हो ।

यदि उम्मीदवार नेपाल , भूटान का नागरिक है तो वो भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि उम्मीदवार 1 जनवरी 1962 से पहले आकर एक तिब्बती शरणार्थी के रूप में देश में रह रहा हो।

जो उम्मीदवार पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया या वियतनाम से पलायन कर भारत आया हो और शरणार्थी के रूप में देश में रह रहा हो तो वह भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Exam kya hai ?

UPSC द्वारा जो एग्जाम conduct कराए जाते हैं उन्हें UPSC Exam कहा जाता है।

अब हम आपको UPSC exam kya hai इसकी डीटेल में जानकारी देते हैं।

Civil Service Exam (CSE)- यह exam IASIPS, और IFS (foreign service) में जाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार देते हैं।

इन सबके लिए एक ही एग्जाम होता है और फाइनल मेरिट लिस्ट या आपकी चॉइस के आधार पर आपको कलेक्टर, डायरेक्टर, एसडीएम जैसी पोस्ट ऑफर की जाती है।

UPSC के लिए आयु सीमा :-

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।
  • अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आयु सीमा 37 वर्ष है।
  • रक्षा सेवा कर्मियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है।
  • पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग ) उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष है।
  • ईसीओ / एसएससीओ के तहत जिन्होंने पांच साल की सैन्य सेवा की अवधि पूरी कर ली है उनके लिए आयु सीमा 32 वर्ष है
  • 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू और कश्मीर के स्थायी निवासियों के लिए आयु सीमा 32 वर्ष है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा सामान्य अभ्यर्थियों वाली लागू होगी।

UPSC Exam कितनी बार दे सकते है-

  • सामान्य वर्ग के उम्मींदवार के लिए परीक्षा में बैठने के मौके – 6 बार
  • OBC वर्ग के उम्मींदवार के लिए परीक्षा में बैठने के मौके – 9 बार
  • SC/ST वर्ग के उम्मींदवार के लिए परीक्षा में बैठने के मौके – उम्मींदवार के 37 वर्ष की आयु तक
  • UPSC के द्वारा आयोजित परीक्षा के नाम
  • यूपीएससी के अंदर बहुतों परीक्षा होते जो इस संस्था द्वारा आयोजित कीया जाता है तो जानते है.

upsc कौन कौन से exam कराता है- UPSC Exam List in Hindi.

IAS (Civil Service (Main) Examination

NDA/NA (Naval Academy Examination)

IFS (Indian Forest Service Examination)

CGS/GE (Combined Geo-Scientist and Geologist Examination)

CDS (Combined Defense Service Examination)

CMS (Combined Medical Services Examination)

IES/ISS Indian Economic Service Examination)

IES (India Engineering Services Examination)

SCRA (Special Class Railway Apprentices Examination)

UPSC के अंतर्गत आने वाली प्रशासनिक सेवाएँ :-

आपको बता दें की यूपीएससी देश भर की 24 सिविल सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा किया जाता है यहाँ हम आपको UPSC की इन सभी 24 सिविल सेवाओं की सूची दे रहे हैं –

क्रम संख्यासिविल सेवा पद का नाम
1भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
2भारतीय विदेश सेवा (IFS)
3भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
4भारतीय राजस्व सेवा (कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) ग्रुप ए (Indian Revenue Service)
5भारतीय राजस्व सेवा (आईटी) ग्रुप ए
6भारतीय डाक सेवा, ग्रुप ए (Indian Postal Service)
7भारतीय सूचना सेवा (जूनियर ग्रेड), ग्रुप ए
8इंडियन पी एंड टी अकाउंट्स एंड फाइनांस सर्विस, ग्रुप ए
9इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
10इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
11इंडियन ट्रेड सर्विस, ग्रुप ए (ग्रेड-3)
12इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस, ग्रुप ए
13दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन दीव और दादर नागर हवेली पुलिस सेवा, ग्रुप बी
14पुडुचेरी प्रशासनिक सेवा, ग्रुप बी
15पुडुचेरी पुलिस सेवा, ग्रुप बी
16दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन दीव और दादर नागर हवेली सिविल सेवा (प्रशासनिक), ग्रुप बी
17इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस, ग्रुप ए
18रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर का पद
19इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
20इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस, ग्रुप ए
21इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस, ग्रुप ए
22इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस, ग्रुप ए
23इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप ए
24आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस, ग्रुप बी (सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड)

uPSC Ka syllabous –

अब तक हमने जाना है upsc kya hai, UPSC Full Form In Hindi लेकिन अब हम जानेंगे की uPSC Ka syllabous है-

यूपीएससी क्या होता है हमने जाना अब हम यदि बात करे यूपीएससी के पाठ्यक्रम की तो यह कुछ इस प्रकार से है।

  • UPSC Main Exam Pattern & Syllabus
Qualifying Papers Marks
Paper-AOne of the Indian Language to be selected by the candidate from the Languages included in the Eighth Schedule to the Constitution300
Paper-BEnglish300
  • मेरिट के लिए गिने जाने वाले पेपर के नाम
पहला पेपरEssay250
दूसरा पेपरGeneral Studies-I (Geography of the World and Society and Indian Heritage and Culture, History)250
तीसरा पेपरGeneral Studies-II (Constitution, Polity, Social Justice and International Relations, Governance,)250
चौथा पेपरGenera Studies-III ( Economic Development, Bio-diversity, Technology, Environment, Security and Disaster Management)250
पंचवा पेपरGeneral Studies-IV (Integrity and Aptitude, Ethics)250
छठा पेपरOptional Subject – Paper 1250
सातवा पेपरOptional Subject – Paper 2250

uPSC की तैयारी कैसे करें-

UPSC जैसे बृहद एग्जाम को पास करना एक बहुत ही कठिन विषय है। परीक्षार्थियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ने के कारण तथा सीटों की संख्या कम होने के कारण इसमें प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है।

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो काफी मेहनत के बावजूद भी सिलेक्ट नहीं हो पाते।

1.सही कोचिंग संस्थानों का चयन: वैसे देखा जाए तो कुछ ऐसे भी विद्यार्थी मिलते हैं, जो बिना कोचिंग की मदद से यूपीएससी तक का सफर पूरा कर लेते हैं।

परंतु कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो संपूर्ण रुप से कोचिंग संस्थानों पर निर्भर रहते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए बड़े-बड़े शहरों में यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई अच्छे कोचिंग संस्थान है, जहां तैयारी कर परीक्षार्थी सपने को साकार कर सकते हैं।

2.समाचार पत्र पढ़ना: अपनी ज्ञान को विकसित करने का यह एक बेहतरीन तरीका है। समाचार पत्र पढ़ने से देश विदेश में घटित होने वाली तत्कालिक घटनाओं का पता चलता है जिसका उपयोग साक्षात्कार की परीक्षा में होती है।

संभव हो तो अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यम में समाचार पत्र पढ़ें। इससे आपका ज्ञान और साथ ही साथ अंग्रेजी बोलने एवं समझने की कला का प्रदर्शन होता है।

3.नेटवर्क का सही उपयोग: आज के युग में हम घर बैठे भी मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी परीक्षा को पास कर सकते हैं। अतः यूपीसी के विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि घर रह के भी अपने कार्यों के साथ-साथ पढ़ाई को भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं।

मोबाइल फोन के माध्यम से विगत प्रश्न पत्र, न्यूज़ और सामान्य ज्ञान से संबंधित चीजों का अध्ययन करते रहे जिससे परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

4.प्रतिदिन मॉक टेस्ट देना: मॉक टेस्ट देने के अनेक फायदे होते हैं। इससे प्रतिदिन हमारी उत्तर में कुछ न कुछ बदलाव आता है, हमें प्रत्येक माह अपना टेस्ट एक बार खुद लेना चाहिए जिससे पता चले कि हमारी तैयारी किस लेवल की है और उसके अनुसार हमें आगे का प्लान तैयार करना चाहिए।

अपनी सेल्फ स्टडी और कोचिंग से कुछ अतिरिक्त समय बचा कर दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करनी चाहिए जिससे ज्ञान में बढ़ोतरी होगी एवं प्रतिदिन हो रहे बदलाव का पता चलेगा।

5.previous year प्रश्न पत्र हल करें: विगत वर्षों के प्रश्न पत्र हल करना जरूरी है इन प्रश्नों से हमें अंदाजा लगता है कि किस तरह के प्रश्न हमसे पूछे जा सकते हैं और बराबर अभ्यास करने से उत्तर लिखने का सही तरीका पता चलता है और इस प्रकार हम अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।

6.पढ़ने प्लान तैयार करें: हमें अपनी तैयारी को सप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक besis पर तैयार करना होगा। IAS जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के लिए हमें एक सही routine का निर्धारण उसे follow करना होगा।

7.NCERT किताबों का चयन: यूपीएससी परीक्षाओं के अभ्यास हेतु NCERT सिलेबस को समझना एवं जानना बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर हम अपने को exam के लिए prepare कर सकते हैं।

सभी प्रश्न NCERT पुस्तक से पूछे जाते हैं इसलिए हमें कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी आर्ट्स विषयों का संपूर्ण अध्ययन करना होगा जो exam crack करने में कार्यकारी होगा।

upsc exam के बाद सैलरी-

UPSC द्वारा सिविल सर्विस की परीक्षा मे चयनित छात्रों को विभिन्न पदों पर (जैसे-IAS, IPS, IFS, IRS आदि) उनके रैंक के आधार पर प्रतिपादित किया जाता है।

ट्रेनिंग के दौरान लगभग ₹45000 दिए जाते हैं लेकिन एक जिला अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के बाद IAS और IPS का प्रारंभिक वेतन एक समान ( 56,100 रुपए) मिलता है।

पोस्टप्रारंभिक वेतनअधिकतम वेतन
IAS56,1002,50,000
IPS56,1002,25,000

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको UPSC KYA HAI, uPSC Exam के लिए योग्यता, UPSC के लिए आयु सीमा, UPSC Exam कितनी बार दे सकते है, UPSC details in hindi, upsc कौन कौन से exam कराता है, uPSC Ka syllabous, uPSC की तैयारी कैसे करें, upsc exam के बाद सैलरी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.