WinZo App Kya Hai, WinZo app से 1500 रूपये रोज कमाए?

आज जानेंगे के WinZo App kya hai, WinZo App में अकाउंट कैसे बनायें, Winzo app में कितने गेम खेल सकते है, WinZo app से पैसे कैसे कमाए, Winzo App के फायदे

WinZo App kya hai-

WinZo App एक भारतीय मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमे आपको 12 अलग भाषाओँ में 70 से अधिक Games मिलते है। जिन्हें खेलकर, अपनी Winning Prize को Paytm, UPI, Bank Account में ट्रान्सफर कर सकते है।

विंजो एप्प में आपको Freefire, Fruit Samurai, Metro Surfer, Ludo, Freestyle Carrom, Pool, आदि पोपुलर गेम खेलने को मिलते है। इसके अलावा आपको Fantasy Game भी खेलने को मिलते है। जैसे MPL APP, Dream11, आदि।

WinZo App में कई प्रकार के Contest चलते रहते है। आप अपने पसंदीदा Game में भाग ले सकते है। अगर आप अच्छा खेलते है और आपका Luck अच्छा हुआ तो आप लाखो रुपये जीत सकते है।

विंजो गेम में कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है। अगर आप बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं करना चाहते है, तो इन पैसो को Paytm और UPI ID में ट्रान्सफर कर सकते है।

winZo ke Apps –

Winzo की 2 current एप्स जिनमें से winzo gold Google Play Store में available नहीं है।

● Winzo Games
● Winzo Gold

WinZo App कब और किसने बनाया-

  • WinZo Game की स्थापन वर्ष 2016 में पावन नंदा और सौम्य सिंह राठौर ने मिलकर की थी।
  • जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। और आज यह एप भारत का पहला और सबसे बड़ा Real Money मोबाइल Gaming Platform है।
  • वर्तमान में इस एप को 5 करोड़ से अधिक यूजर इस्तेमाल कर रहें है और कस्टमर रिव्यु की बात करें तो इस एप को अब तक 4.3K लोगो ने 4.5/5 की रेटिंग दी है।

winZo App kaise install kare-

  • Mobile पर WinZo App download करने के लिए ब्राउज़र पर खोले
  • google के search बॉक्स में Winzo game search करे
  • अब आप WinZo App की ऑफिसियल वेबसाइट(WinZo App Official website) पर आ जाइये
  • https://www.winzogames.com/ पर क्लिक करके आप direct WinZo App गेम की website तक पहुच सकते है.
winzo app kya hai, Winzo app में कितने गेम खेल सकते है
  • यहाँ आप अपना 10 digit mobile number डाले
  • आपके mobile पर WinZo App download करने के लिए SMS प्राप्त होगा उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक करके download करे
  • अगर WinZogoldApp download हो गया हो तो उसे mobile में install कर ले.

WinZo App में अकाउंट कैसे बनायें –

WinZo App को डाउनलोड करने के बाद अगला Step आता है WinZo App में अकाउंट बनाने का.

WinZo App में अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • WinZo App के डाउनलोड होने के बाद आप इसे Open कर लीजिये और अपनी Language Select करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Send A Code वाले Option पर क्लिक करें.
  • आपने मोबाइल नंबर पर एक Call आएगा आप उसे Receive कर लें. यह Call Verification के लिए होता है.
  • इसके बाद आप Apply Referral Code वाले Option पर क्लिक करें.
  • Enter Your Name पर क्लिक करें और अपना नाम Fill करें और Avatar को Select करके Continue वाले Option पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट आसानी से WinZo App पर बन जाएगा.

Winzo app में कितने गेम खेल सकते है –

आपको पता है यहाँ 100 से भी ज्यादा गेम है पर हम आपको top 8 winzo games list in hindi की जानकारी देगे जो आपको गेम चुनने में मदद करेगी

winzo app से पैसे कैसे कमाये

Free Fire Game – Free Fire Game एक shooting गेम है इस गेम में आप खेलने के साथ अपनी साथी से भी बात कर सकते है इस गेम में एक जगह से दुसरी जगह तक और सामने दुश्मनों को समाप्त करने का टास्क होता है ये बहुत मजेदार गेम है

Ludo King – लूडो भारत में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय गेम है इसको ऑफलाइन और online दोनों तरीको से खेल सकते है पर आप WinZo App Ludo King का गेम खेलकर earning भी कर सकते है.

इस गेम में 2,3 या 4 खिलाडी एक साथ खेल सकते है ये गेम बहुत सरल और आसन है Ludo game बच्चे, बड़े या बुजुर्ग कोई भी खेल सकता है

Cricket – दुनिया भर में क्रिकेट गेम बहुत पसंद किया जाता है पर क्रिकेट को ऑफलाइन खेलना कठिन हो सकता है लेकिन आप WinZo App पर cricket को online खेल सकते है और पेसे भी जीत सकते है online क्रिकेट खेलना बहुत आसन है

Bubble Shooter – इससे आसन गेम कोई हो नहीं सकता जब भी आप इस गेम को खेलेगे तो अपना टाइम का पता ही नही चलेगा इस गेम में आपको बुलबुलों को फोड़ना होता है बुलबुले कई कलर के होते है बुलबुलों को फोड़ने के लिए बीच बीच में आपको बम भी मिलते है जो एक गेम को और भी आसान बना देते है

Basket Ball – अगर आप इस गेम में महारथी है तो आप से कोई भी जीत नहीं सकता है इस गेम में Ball को basket में डालना होता है जिससे आपके पॉइंट्स में इजाफा होता है यही पॉइंट्स आपको जीत की तरफ ले जाते है जितनी ज्यादा बास्केट होगी आपके गेम की संभाबना उतनी ही अच्छी होगी

Fruit Samurai – Fruit Samurai online game बच्चों को बहुत पसंद आता है तो आप समझ सकते है अगर इस गेम को बच्चे खेल सकते है तो बड़े भी खेल सकते है और खेल खेल में पैसा भी कमा सकते है.

इस गेम में आपको Fruit को काटना होता है जितने Fruits आप काटेगे आपको पॉइंट भी मिलेगे आप इन सभी पॉइंट्स को पेसो में बदल पायेगे

Pool – pool एक interesting गेम है जिसमे Ball को एक लकड़ी से हिट करके होल में डालना होता है बहुत से लोगो के लिए pool को ऑफलाइन खेलना काफी महगा हो सकता है पर WinZo App में Pool खेलना बहुत सरल है जितने ball पॉकेट में जायगे उतने पॉइंट्स आप ले सकते है

Carrom – WinZo App में आप Carrom भी खेल सकते है ये गेम आपने बचपन में बहुत खेला होगा अब आप WinZo App में ये गेम online खेल सकते है और यहाँ से पैसा भी कमा सकता है.

Winzo app किन किन भाषाओं में उपलब्ध है?-

Winzo app से तो अनेक भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन मैं आपको यहां पर आज प्रमुख भाषाओं के बारे में बताऊंगा जिन भाषाओं में winzo उपलब्ध है जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं जो इस प्रकार है।

● Hindi
● English
● Bengali
● Gujarati
● Telugu
● Kannada
● Tamil
● Marathi

WinZo app से पैसे कैसे कमाए?-

1- Worldwar Game खेलकर WinZo App में पैसे कमाएं।
Worldwar Game को टीम के साथ खेला जाता है। इसमें भाग लेने के लिए आपके Wallet में कम से कम 2 रुपये होने चाहिए। तभी आप इस गेम के साथ जुड़ सकते है।

अगर आपको टीम Game जीत जाती है, तो जीती हुई राशी सभी Team Member में बाँट दी जाती है।

2- WinZo App में Fantasy Game खेलकर पैसे कमाएं।
Fantasy Game में मुख्य दो प्रकार के गेम ज्यादा होते है क्रिकेट और फुटबॉल। जिसमे आप Dream11, My Circle 11, आदि की तरह अपनी Team बनाकर इसमें भाग ले सकते है।

अगर आप इस गेम में जीतते है तो अपनी इनाम की राशी को बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

3- WinZo App के Referral Code से पैसे कमाएं।
WinZo App आपको Referral Income भी देता है। अगर आप Winzo App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगो को Refer करते है तो आपको प्रति Referral 50 रुपये मिलते है।

अगर आप 25-30 लोगो को Refer कर देंगे तो अपने कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में Withdraw कर सकते है।

WinZO App से पैसे कैसे Withdraw करे?

अगर आप इस एप्स के माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आप अपना पैसा किस माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं.

जैसे पेटीएम यूपीआई और बैंक वैसे किसी एक का चयन करेंगे इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

RELATED POST

Higgs Domino Apk Download (X8 Speeder)

Winzo App के फायदे-

  • अगर आप Winzo में 1 on 1 game खेल रहे हैं तो इसमे सिर्फ 1 ही minute का game होता है और जिसके बाद winners तुरंत announce कर दिए जाते हैं।
  • Winzo की सबसे खास बात ये है की इस app में game खेलने के लिए आपको पैसे मिलते हैं। तो entertainment के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।
  • इसमे instant withdrawals हैं यानि आप Winzo में games खेलकर जो भी पैसे जीतेंगे उन्हे आप तुरंत अपनी UPI या फिर अपने online wallet जैसे Paytm या Google Pay में withdraw कर सकते हैं।

Winzo App Helpline Number

आपको इस एप्स के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत है और आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं। 
Helpline Email:- support@winzogames.com

Winzo App का मालिक कौन है?

Winzo app के मालिक Paavan Nanda and Saumya Singh Rathore है।

WinZo App से 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप दिन में 2 या 3 घंटे WinZo App को देते हैं आप 200 से 300 रूपये कमा सकते हैं और अगर आपको किस्मत अच्छी होगी तो आप Fantasy Game खेलकर लाखों रुपया भी कमा सकते हैं.

क्या WinZo App safe है या नहीं?

WinZo App पूरी तरह Secure और Safe है। क्योकि यह AIGF (All India Gaming Federation) का मेम्बर है। यहाँ आपके पर्सनल डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। आपके द्वारा जीते गए पैसे पूरी ईमानदारी से आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिए जाते है।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको के WinZo App kya hai, WinZo App में अकाउंट कैसे बनायें, Winzo app में कितने गेम खेल सकते है, WinZo app से पैसे कैसे कमाए, Winzo App के फायदे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.