आज हम जानेंगे की Binomo App kya hai, Binomo App ke liye documents, Binomo app पर अकाउंट कैसे बनाये, Binomo Account कितने प्रकार के होते है, Binomo से पैसे कैसे कमाए, binomo app me trading kaise kare, Binomo app se paise withdraw kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
Binomo App kya hai –
आज हम जानेंगे की Binomo App kya hai और Binomo से जुडी जानकारी हिंदी में
Binomo एक trading app है जो की अपने user-friendly environment और अपने खास features के लिए जाना जाता है।
इस platform पर आप 50 से भी ज्यादा assets में trade कर सकते हैं। Binomo का उद्देश्य नए और अनुभवी traders को high-level support और बढ़िया trading experience देना है।
इस app में आप मात्र 10$ से trading शुरू कर सकते हैं। Binomo पर 8 लाख से भी ज्यादा active traders हैं और play store पर इसके 10 million से भी ज्यादा downloads हैं।
इसके अलावा अगर rating की बात करें तो इस app की play store पर 4.4 की rating है। अगर आपको trading नहीं आती है तो आप इस app से trading करना सिख सकते हैं।
तो चाहे आप beginner हों या advanced trader, Binomo app आपके लिए सबसे बढ़िया trading app है।
binomo app download कैसे करें?-
Binomo App को डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप Binomo Trading App को Google Play Store और बिनोमो की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।
Binomo App को Play Store से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store खोलें।
- इसके बाद सर्च बार में Binomo टाइप करके सर्च करें।
- आपके सामने बिनोमो एप्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके Install करें।
- कुछ ही देर में आपके फ़ोन में बिनोमो एप्प इनस्टॉल हो जायेगा।
- इसी तरह, आप बिनोमो की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपने फोन में बिनोमो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Binomo App ke liye documents –
Binomo App से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए KYC Verification करना जरुरी है। चलिए जानते है केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आपको कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- ID Verification- पैन कार्ड और आधार कार्ड के दोनों तरफ की स्कैन कॉपी
- Address Proof – बैंक स्टेटमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, फ़ोन बिल, आदि की स्कैन कॉपी।
- Credit and Debit Card Verification- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की दोनों तरफ की स्कैन कॉपी।
- General Requirement of Documents– स्कैन फोटो साफ –सुथरा और JPEG और PNG फॉर्मेट में होना चाहिए।
Binomo app पर अकाउंट कैसे बनाये –
बिनोमो ऍप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Binomo app को इनस्टॉल कर ले उसके बाद नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में बिनोमो ऍप ओपन करे।
- अब Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना ईमेल दर्ज करे।
- एक स्ट्रांग पासवर्ड दर्ज करे जिससे कोई दूसरा आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाए।
- इतना करते ही आप बिनोमो के डैशबोर्ड पर पहुंच जाते है।
- इसके बाद आप प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट कर सकते है।
- आपको बता दे शुरुआत में बिनोमो पर आपका डेमो अकाउंट बनता है।
- आप चाहे तो बाद में अपने डेमो अकाउंट को Standard Account में बदल सकते है।
- बिनोमो पर आप Week Days यानि की सोमवार से शुक्रवार तक ही ट्रेडिंग कर सकते है।
- क्योकि शनिवार और रविवार को मार्किट बंद रहता है।
Binomo Account कितने प्रकार के होते है-
बिनोमो में चार तरह के अकाउंट प्रकार होते है।
- Demo Account
- Standard Account
- Gold Account
- VIP Account
Binomo app में account के 4 प्रकार हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
Demo Account –
जब आप अपना नया-नया Binomo account बनाते हैं तो आपको Binomo का demo trading account दिया जाता है जिसमे आप trading सिख सकते हैं बिना कोई पैसा दिया।
क्योंकि इस demo account में आपको Binomo की तरफ से लगभग ₹65,000 रुपये दिए जाते हैं जिन्हे इस्तेमाल करके आप trading कर सकते हैं और सिख सकते हैं।
अगर आप पहली बार trading कर रहे हैं तो Binomo आपके लिए बहुत फायदेमंद हैं। और हाँ, Binomo के demo trading account में आपको जो पैसे दिए जाते हैं वो आप निकाल नहीं सकते क्योंकि उनका इस्तेमाल Binomo पर सिर्फ trading सिखने के लिए हो सकता है।
Standard Account –
Standard account Binomo में दूसरे प्रकार का account है जिसमे आपको trading करने के लिए पैसे deposit करने पड़ते हैं और इस account से trading शुरू करने के लिए कम-से-कम आपको ₹350 रुपये deposit करने होंगे।
Standard account में trading करने के लिए आपको 5 assets दिए जाते हैं और इस account में आपको 85% तक का profit मिलता है। इसके अलावा इसमे जीते हुए पैसे withdraw करने पर 3 दिन में आपके bank account में आ जाते हैं।
Gold Account –
Gold account आपको तब दिया जाता है जब आप अपने Binomo account में ₹30,000 रुपये invest करते हैं। इस account का फायदा ये है की इसमे आपको trading करने के लिए 54 assets दिए जाते हैं और इसमे 90% तक का profit आपको मिलता है।
इसके अलावा gold account user को हफ्ते में 5% का cashback भी मिलता है और insurance की सुविधा भी दी जाती है जिसकी मदद से user अपना loss recover कर सकता है।
अगर आप एक gold account user हैं तो आपके trading किए हुए पैसे Binomo account से आपके bank account में मात्र 24 घंटे में या जाते हैं।
VIP Account –
अगर आप अपने Binomo account में ₹65,000 रुपये से ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको VIP account दिया जाता है।
इस VIP account का फायदा ये है की इसमे आपको हर हफ्ते 10% का cashback मिलता है और gold account की तरह इसमे भी 90% profit आपको दिया जाता है।
इसके अलावा इसमे trading करने के लिए user को 61 assets दिए जाते हैं और gold account की तरह insurance की सुविधा VIP account में भी दी जाती है।
इन सब सुविधाओं के अलावा इसमे user को personal manager, risk-free trades आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
binomo app se paise kaise kamaye -Binomo से पैसे कैसे कमाए-
अब अगर बात करे की Binomo से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी तो आप ऊपर बताये तरीके से Binomo Application को डाउनलोड करके अकाउंट बना सकते है और उसके बाद ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है।
बिनोमो में आपको सबसे पहले एक डेमो अकाउंट मिलता है जिसमे आपको 65 हजार रूपए भी मिलते है। आप इन पैसो को विथड्रॉ नहीं कर सकते है लेकिन सीखने में इन्वेस्ट कर सकते है।
आप इन पैसो की मदद से फ्री में ट्रेडिंग कर सकते है और ट्रेडिंग के बारे सीख सकते है और जब आपको अच्छी जानकारी हो जाये तो उसके बाद आप बिनोमो में पैसे डिपोसिट करके ट्रेडिंग कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
binomo app me trading kaise kare – Binomo App में ट्रेडिंग कैसे करें?-
अगर आप Binomo App के बारे में सब कुछ समझ गए है तो आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। ट्रेडिंग शुरू करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले बिनोमो अकाउंट को खोलें।
- अब जितने पैसो से ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है उसे बिनोमो अकाउंट में डिपाजिट करें।
- पैसे डिपाजिट करने के बाद जिस भी Assets या Currency में ट्रेडिंग करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- Currency सलेक्ट करने के बाद Time के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप जितने समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते है उसे चुने। आप यहाँ 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक ट्रेडिंग कर सकते है।
- इसके बाद आपको दायीं तरफ आपको Investment का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप कितनी राशी Invest करना चाहते है उसे चुने। यहाँ आप न्यूनतम 70 और अधिकतम 65000 रुपये तक निवेश कर सकते है।
- अब आपको ग्राफ दिखाई देगा जिसे ध्यान में रखकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
- ट्रेडिंग करने के लिए आपको ग्राफ के दायीं तरफ Up और Down का बटन मिलेगा। अगर आपको लगता है की मार्केट ऊपर की तरफ जायेगा तो Up बटन पर क्लिक कर सकते है। और अगर आपको लगता है की ग्राफ निचे की तरफ जायेगा तो आप Down बटन पर क्लिक कर सकते है।
- अगर आपका अनुमान सही हुआ तो आप पैसे कमा सकते है और आपका अनुमान गलत हुआ तो आप पैसे हार सकते है।
Binomo app se paise withdraw kaise kare-
चुकी हमे ट्रेडिंग करने के लिए पहले पैसे डिपोसिट करने पड़ते है तो चलिए जानते है पैसे डिपोसिट और विथड्रॉ कैसे करे।
- सबसे पहले बायीं तरफ कोने में तीन लाइन पर क्लिक करे।
- अब Balance के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको एक डिपोसिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप पैसे डिपोसिट कर सकते है।
- बिनोमो ऍप पर आप कम से कम 350 रूपए से लेकर जितने चाहे उतने पैसे डिपोसिट कर सकते है।
- अगर आप अपने जीते पैसो को विथड्रॉ करना चाहते है तो आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे अपना नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर आदि जानकारी दर्ज करे।
- उसके बाद आपके पैसे तीन से चार दिनों के भीतर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको Binomo App kya hai, Binomo App ke liye documents, Binomo app पर अकाउंट कैसे बनाये, Binomo Account कितने प्रकार के होते है, Binomo से पैसे कैसे कमाए, binomo app me trading kaise kare, Binomo app se paise withdraw kaise kare के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.