IELTS Kya Hai, IELTS की तैयारी कैसे करें 2023 में.

आज हम जानेंगे की IELTS Kya Hai, IELTS Full Form in Hindi, IELTS Exam की फ़ीस कितनी हैं, IELTS Exam के लिए Qualification, IELTS की तैयारी कैसे करें.

IELTS Kya Hai?-

Table of Contents

आज हम जानेंगे की IELTS App Kya Hai और IELTS से जुडी जानकारी हिंदी में

IELTS एक प्रकार का टेस्ट होता है जोकि अंग्रेज़ी भाषा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट है,ये उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जिन्हे विदेश में जाकर पढ़ाई,काम आदि करना होता है जिसमे अंग्रेज़ी बोलना पढ़ना,लिखना तथा सुनना तक की जांच सम्मिलित की जाती है।

यह मुख्य रूप से इन सभी कार्यों की योग्यताओं की जाँच करने हेतु डिज़ाइन किया गया है,जिसके द्वारा यदि मुख्य भाषा जिनकी अंग्रेज़ी नहीं भी है तो वो आसानी से विदेशों में रहना, पढ़ना या काम बहुत ही अच्छे तरीके से रह कर सकते है।

यदि IELTS के फुल फ़ॉर्म की बात करें तो यह International English Language Testing System होता है।जिसके नाम से ही साफ पता चल रहा है की यह अंग्रेजी से संबंधित टेस्ट है।

यदि इसके शुरुवात की बात की जाए तो इसकी स्थापना सन् 1989 में की गई थी।IELTS मुख्य रूप से तीन संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता है।जोकि निम्नलिखित प्रदर्शित किए जा रहे हैं:

ब्रिटिश काउन्सिल(British Council)
IDP:IELTS ऑस्ट्रेलिया
कैंब्रिज असेसमेंट इंग्लिश(Cambridge Assessment English)
परंतु यदि बात भारत की कि जाए तो यहां पर IELTS का आयोजन ‘ IDP:IELTS ऑस्ट्रेलिया ‘ के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसकी अधिकारिक वेबसाइट यह www.ieltsidpindia.com है।

ielts kya hai ielts full form in hindi

IELTS Full Form in Hindi-

अब तक हमने जाना है की IELTS App Kya Hai और अब हम जानेंगे की IELTS Full Form in Hindi क्या है-

IELTS का फुल फॉर्म International English Language Testing System होता है इसका हिंदी मतलब अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा जांच प्रणाली होता है यह एक प्रकार का अंग्रेजी टेस्ट होता है जो देश से बाहर जाकर कार्य या पढ़ाई करने वाले लोगो को देना होता है।

IELTS Full Form – International English Language Testing System

IELTS Exam के लिए Qualification?-

IELTS Exam देने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

साथ ही आपको IELTS Exam देने से पहले अपना पासपोर्ट बनवा लेना है।

आपका पासपोर्ट सभी डॉक्यूमेंट से ज्यादा जरूरी है।

ध्यान रहे आप के पासपोर्ट की 6 महीने की वैधता होनी चाहिए। आप 10वीं के बाद भी IELTS Exam दे सकते हैं।

आपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कितने भी ज्यादा अंक प्राप्त किए हो।

IELTS में अंकों की कोई भूमिका नहीं होती IELTS एक इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट सिस्टम है।

जिसमें सिर्फ यह देखा जाता है कि आपकी इंग्लिश भाषा में पकड़ कैसी है।

IELTS Exam की फ़ीस कितनी हैं?-

अब तक हमने जाना है की IELTS App Kya Hai, IELTS Full Form In Hindi और अब हम जानेंगे की IELTS Exam की फ़ीस कितनी है-

IELTS Exam देने की फीस 14 हजार से 15 हजार तक होती है। और यह कम ज्यादा होती रहती है। वही अगर बात करें आपकी IELTS Coaching की फीस की तो कई सेंटर 5 हजार से 10 हजार तक चार्ज करते हैं।

कई सेंटर इससे ज्यादा पैसे भी लेते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस सेंटर को अपनी IELTS Coaching लिए चुनते है।

IELTS exam कितने प्रकार की है?-

IELTS की परीक्षा दो प्रकार की है, पहली परीक्षा का नाम “ACADEMIC TEST” है और दूसरी परीक्षा का नाम “GENERAL TRANINING” है।

अगर कोई व्यक्ति IELTS से प्रमाण प्राप्त करना चाहता है, तो उन्हें इन दोनों में से एक परीक्षा में सफल होना पड़ता है।

Academic Test-

यह टेस्ट उन लोगो के लिए है, जो अपनी आगे की पढ़ाई विदेशो में करना चाहते है।

General Training-

जनरल ट्रेनिंग का टेस्ट उन लोगो के लिए होता है, जो पढाई के अलावा अन्य किसी आधिकारिक काम से विदेश जा रहे हो। इसका लेवल Academic Test से थोड़ा कम होता है।

IELTS की तैयारी कैसे करें?-

अब तक हमने जाना है की IELTS App Kya Hai, IELTS Full Form In Hindi, IELTS Exam की फ़ीस कितनी है और अब हम जानेंगे की IELTS की तैयारी कैसे करें-

IELTS India Exam में जानिए कि कैसे की जाए IELTS की तैयारी जिससे आपको इसके पास करने में ज्यादा परेशानी न हो।

  • परीक्षण में प्रयुक्त प्रारूप को समझें और समझें
  • परीक्षण अंकन योजना की पहचान करें, विशेष रूप से जो IELTS ऑनलाइन एग्जाम लेने की तैयारी कर रहे हैं।
  • अंग्रेजी वार्तालाप में अधिक व्यस्त रहें।
  • मॉक टेस्ट के लिए IELTS की नियुक्ति बुक करें। यह मुख्य परीक्षा के लिए किसी की तत्परता का परीक्षण करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा, दोनों ऑनलाइन और शारीरिक IELTS प्रारंभिक कक्षाओं के साथ पहचानें।
  • जैसा कि हमने पहले कहा था, तैयारी सामग्री और पिछले प्रश्नों के साथ अभ्यास करने का प्रयास करें।
  • इसके अतिरिक्त, IELTS परीक्षक द्वारा आपकी प्रगति को एक्सेस करने की अनुमति दें।
  • आगे बढ़ें और IELTS रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करें।

IELTS exam pass कैसे करे –

अब तक हमने जाना है की IELTS App Kya Hai, IELTS Full Form In Hindi, IELTS Exam की फ़ीस कितनी है, IELTS की तैयारी कैसे करें और अब हम जानेंगे की IELTS exam pass कैसे करे.

IELTS के टेस्ट को पास करने के लिए बहुत सारे तरीके बताए जाते हैं तथा आपको यूट्यूब आदि के माध्यम से यह जानकारी पूर्ण रूप से हासिल हो सकती है निम्नलिखित हम आपको पास करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं:

  • आप YouTube के माध्यम पर बहुत सारे Educational Channel को देख कर तैयारी कर सकते है तथा उनके द्वारा कराई गई Preparation को कर के आप आसानी से इस टेस्ट को पास कर सकते हैं।
  • सबसे अच्छा होगा की जिन जिन लोगों ने IELTS टेस्ट दिया हुआ है आप उनसे मिल कर कुछ सलाह ले सकते है तथा और उनसे इस टेस्ट के बारे बाबत Expert Advice भी ले सकते है।
  • समय समय पर इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें, वहां से आपको कई तरह के स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है जहा से आप तयारी कर के टेस्ट को पास कर सकते है।
  • अपनी अंग्रेजी को विशेष रूप से मजबूत करें क्यूंकी आपको इसकी बहुत आवश्यकता है इस टेस्ट को आपको अंग्रेजी( English) में ही देना होगा।
  • अपनी बेहतर तैयारी(Preparation) के लिए आप घर के आस-पास में यदि कोई संस्था या कोचिंग स्थित है तो वहां जाकर भी तयारी कर के पास हो सकते है।

IELTS exam कब होता है?-

IELTS अपने सभी सेंटर पर हर महीने में 4 बार एग्जाम लेती है और IELTS द्वारा सभी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगो को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 2 वर्ष तक वैलिड होता है,

अगर आप इससे पहले दोबारा परीक्षा नहीं देते है IELTS एग्जाम में पार्टिसिपेंट के अंग्रेजी लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने की क्षमता को परखा जाता है।

IELTS गैर-देशी अंग्रेजी भाषा बोलने वालों के लिए अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता का न्याय करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मानक परीक्षण है जो उस देश में अध्ययन करना या काम करना चाहते हैं जहां अंग्रेजी संचार की भाषा है।

यह 1989 में स्थापित किया गया था। यह प्रोफिसिएंसी के स्तर को रिफ्लेक्ट करने के लिए नाइन-बैंड स्केल का उपयोग करता है, 5.5 की तरह हाफ स्कोर संभव हैं।

यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए, यूके और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों के विश्वविद्यालयों और नियोक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त है। IELTS दुनिया के 2 मुख्य इंग्लिश टेस्ट में से एक है। दूसरा TOEFL है।

IELTS Test की प्रक्रिया क्या है –

IELTS Test के पेपर फॉर्मेट में Listening, Reading, Writing और Speaking होती है। परंतु जैसा कि हमने आपको ऊपर IELTS के दो प्रकार IELTS Academic और IELTS General Training बताएं।

इनमें Reading और Writing में अंतर होता है। बाकी Listening व Speaking दोनों प्रकारों में एक जैसी ही होती है।चलिए अब आपको Listening, Reading, Writing और Speaking के बारे मे पूरी जानकारी देते हैं।

IELTS का एक्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम-

सेक्शनअवधि
सुनना40 मिनट
पढ़ना60 मिनट
लिखना60 मिनट
बोलना11-15 मिनट

IELTS Listening –

  • IELTS Exam मे Listening का टेस्ट सबसे पहले लिया जाता है। इसमें आपको Native Speakers की बातचीत को सुनकर पूछे सवालों का जवाब देना होता है। Listening पूरे 40 मिनट की होती है।
  • जिसमें 30 मिनट Tape Script को सुनने के मिलते हैं और 10 मिनट अपने जवाब को आंसर शीट पर लिखने के मिलते हैं व इसमें 40 क्वेश्चन और 4 सेक्शन होते हैं।
  • वहीं अगर Listening में दिए जाने वाले Questions Types की बात करें। तो इसमें चार प्रकार के क्वेश्चन आते हैं। जो कि इस प्रकार है-
  • Fill In The Blanks
  • Diagram A Label
  • MCQ ( Multiple Choice Questions )
  • Statement Completion

IELTS Reading –

IELTS Reading पूरे 1 घंटे की होती है और इसमें 40 क्वेश्चंस होते हैं। Academic Reading मे 3 Passage होते हैं व IELTS General Training की रीडिंग में 5 Passage होते हैं।

IELTS Reading में पांच प्रकार के क्वेश्चन आते हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • Fill In The Blanks
  • MCQ ( Multiple Choice Questions )
  • True/False/Not Given Questions
  • Yes/No/Not Given Related Questions
  • Correct Headings Choosing Questions

IELTS Writing –

  • IELTS Writing भी पूरे 1 घंटे की होती है इसमें 2 Task होते है। IELTS Academic Task 1 में Graph/Diagram/Map आते है।
  • जो की 150-170 Words में पूरे करने होते हैं व Task 2 में Essay होता है। जो की 250-275 Words में पूरा करना होता है।
  • IELTS General Training की Writing के Task 1 में Letter होता है। जो कि 150-170 Words में करना होता है व Task 2 में Essay होता है। बिल्कुल Academic Writing की तरह जो की 250-275 Words में पूरा करना होता है।

IELTS Speaking –

IELTS Speaking 11 से 14 मिनट की होती है और इसमें तीन सेक्शन होते हैं।

  • Section 1 में Introduction व General Questions पूछे जाते हैं। जैसे कि इसमें आपको अपने बारे में बताने को कहेंगे। वह बेसिक क्वेश्चंस जो आप से जुड़े हो।
  • Section 2 में Cue Card मतलब इसमें आपको एक पेन और एक कार्ड दे दिया जाएगा। फिर आपको 1 मिनट में अपना जवाब उस कार्ड पर लिखना है और 2 मिनट में आपको उसे बोल कर बताना है। जो आपने उस कार्ड पर लिखा होगा।
  • Section 3 में Discussion जो कुछ आपने Cue Card में लिखा है। उससे जुड़े सवालों पर विचार होगा। आप से सवाल पूछे जाएंगे।

IELTS result कैसे चेक करें-

IELTS का रिज़ल्ट चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर अपने आईडी, पासवर्ड, पासपोर्ट नंबर और टेस्ट की तारीख की जानकारी दर्ज कर लोग इन करना होगा।

इसका रिज़ल्ट जारी होने के बाद ये 28 दिनों तक ऑनलाइन उपलब्ध रहता है। IELTS का रिज़ल्ट 2 साल तक वैलिड रहता है। आप यहाँ से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

भारत में IELTS exam सेंटर-

IELTS India Exam को भारत में आयोजित करवाने वाले एग्जाम सेंटर्स कौन-कौन से हैं, आइए जानते हैं इन शहरों के नाम-

अहमदाबाद, गुजरातअंबाला, हरियाणाअमृतसर – पंजाबआनंद, गुजरातबेंगलुरु, कर्नाटक
अंगमाली, केरलबरनाला, पंजाबभोपाल, मध्य प्रदेशभटिंडा, पंजाबभुवनेश्वर, उड़ीसा
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणाचेंगन्नूर, केरलचेन्नई, तमिलनाडुकोयंबटूर, तमिलनाडुदैराडु, राजस्थान
गांधीनगर, गुजरातफिरोजपुर, पंजाबगुरदासपुर, पंजाबहोशियारपुर, पंजाबइंदौर, मध्य प्रदेश
जयपुर, राजस्थानहैदराबाद, तेलंगानाजालंधर, पंजाबकन्नूर, केरलजम्मू, जम्मू और कश्मीर
करनाल, हरियाणाकपूरथला, पंजाबकोलकाता, पश्चिम बंगालखन्ना, पंजाबकोल्लम, केरल
कोच्चि, केरलकोट्टायम, केरलकोठमंगला, केरलकुरुक्षेत्र, हरियाणामदुरै, तमिलनाडु
लखनऊ, उत्तर प्रदेशलुधियाना, पंजाबमैंगलोर, कर्नाटकनागपुर, महाराष्ट्रपंजाब
नवी मुंबई, मुंबईनोएडा, उत्तर प्रदेशनई दिल्लीपटियाला, पंजाबरायपुर, छत्तीसगढ़
राजकोट, गुजरातपुणे, महाराष्ट्ररायकोट, पंजाबरुद्रपुर, उत्तराखंडसंगरूर, पंजाब
सूरत, गुजरातश्री गंगानगर, राजस्थानथिम्फू, भूटानठाणे, महाराष्ट्रतिरुपति, आंध्र प्रदेश
वडोदरा, गुजरातVizag, आंध्र प्रदेश

IELTS करने से क्या होता है?

IELTS विदेश जाने के लिए अंग्रेजी भाषा टेस्ट है यदि कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश कम्युनिकेशन की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है।

आईलेट्स करने में कितना खर्च आता है?

IELTS Exam देने की फीस 14 हजार से 15 हजार तक होती है और यह कम ज्यादा होती रहती है।
IELTS Coaching करनी होतो फीस की तो कई सेंटर 5 हजार से 10 हजार तक चार्ज करते हैं।

क्या हम 12th से पहले ielts कर सकते हैं?

IELTS परीक्षा पास करने 16 वर्ष से कम आयु वालों के लिए यह परीक्षा नहीं दे सकते है.

क्या हम 10th के बाद ielts कर सकते हैं?

हां, 10वीं कक्षा के बाद विदेश में पढ़ने के लिए आईईएलटीएस की परीक्षा भी दी जा सकती है ।

आईईएलटीएस के लिए कितनी तैयारी की आवश्यकता है?

IELTS परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 6-8 सप्ताह बिताएं, बुनियादी व्याकरण, पढ़ने की गति, परीक्षण रणनीतियों और लेखन कौशल पर ध्यान केंद्रित करें।

आईलेट्स की फुल फॉर्म क्या है?

IELTS का फुल फॉर्म International English Language Testing System होता है

भारत में ielts परीक्षा की लागत कितनी है?

भारत में IELTS Exam देने की फीस 14 हजार से 15 हजार तक होती है और यह कम ज्यादा होती रहती है।

आईलेट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं

IELTS Test के पेपर फॉर्मेट में Listening, Reading, Writing और Speaking होती है। परंतु जैसा कि हमने आपको ऊपर IELTS के दो प्रकार IELTS Academic और IELTS General Training बताएं।
इनमें Reading और Writing में अंतर होता है। बाकी Listening व Speaking दोनों प्रकारों में एक जैसी ही होती है।चलिए अब आपको Listening, Reading, Writing और Speaking के बारे मे पूरी जानकारी देते हैं।

आईईएलटीएस कितने साल के लिए वैध है?

आईईएलटीएस प्रमाणपत्र दो साल के लिए वैध हैं। यदि आप PLAB परीक्षा दे रहे हैं, तो आपका प्रमाणपत्र उस दिन मान्य होना चाहिए जिस दिन आप PLAB भाग 1 परीक्षा में बैठते हैं।

आईईएलटीएस पढ़ने में स्कोर कैसे करें?

आईईएलटीएस रीडिंग टेस्ट में 40 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर को एक अंक दिया जाता है 40 में से स्कोर आईईएलटीएस नौ-बैंड स्केल में परिवर्तित हो जाते हैं स्कोर पूरे और आधे बैंड में रिपोर्ट किए जाते हैं

आईईएलटीएस करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

IELTS जनरल में 8-7-7-7 का स्कोर होना जरूरी होता है। जिसमें LISTING में 8 और बाकि सेक्शन में 7 अंक होना चाहिए।
IELTS ACADAMIC के लिए 7 ऑल स्कोर होना अच्छा होता है, अगर आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं।

IELTS कोर्स करने के फायदे

IELTS एकमात्र ऐसा अंग्रेज़ी भाषा का टेस्ट है, जो ‘ यूके वीज़ा एंड इमिग्रेशन (UKVI) द्वारा सत्यापित है. यानी कि आप अगर यूके प्रवास करना चाहते हैं तो सिर्फ़ यही टेस्ट क्वॉलिफाई करने के बाद प्रवास कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड प्रवास करने के लिए IELTS के अलावा TOEFL और पिअरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश अकैडमिक दे सकते हैं. जबकि कनाडा में प्रवास करने के लिए IELTS, TEF और CELPIP तीनों स्वीकार किया जाता है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको IELTS Kya Hai, IELTS Full Form in Hindi, IELTS Exam की फ़ीस कितनी हैं, IELTS Exam के लिए Qualification, IELTS की तैयारी कैसे करें, IELTS exam pass कैसे करे, IELTS exam कब होता है, IELTS Test की प्रक्रिया क्या है, भारत में IELTS exam सेंटर के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.