आज हम जानेंगे की Dmlt kya hai, DMLT Full Form in Hindi, dMLT कोर्स की योग्यता, DMLT Kaise kare, DMLT कोर्स की सिलेबस, DMLT Course Fees in Hindi,
Dmlt kya hai-
डिप्लोमा इन Medical laboratory Technology का Course Para Medical क्षेत्र में चिकित्सा का 2 वर्षीय डिप्लोमा Course है।
जोकि फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है।
कुछ ऐसे भी कॉलेज और संस्थान हमारे देश में उपलब्ध है,जो फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित विषयों से 12वीं कक्षा पास होने के बाद भी छात्रों को DMLT के Course में प्रवेश देने योग्य मानते हैं।
इस कोर्स के द्वारा आप को विभिन्न चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से बीमारियों का पता लगाना होता है,इसके अलावा इस Course के अंतर्गत ब्लड टेस्ट भी आते हैं।
इस Course में pathology, जैव रसायन विज्ञान ,रुधिर विज्ञान जैसे विषयों के बारे में आपको जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और इसके बारे में तकनीकी कौशल भी आपको बताया जाता है।
इस Course के द्वारा आप को प्रयोगशाला में उपकरणों को संभालने का तरीका,उसके प्रशिक्षण का तरीका,प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में काम करने का प्रशिक्षण आदि.
DMLT Full Form in Hindi | डीएमएलटी की फुल फॉर्म –
डीएमएलटी की फुल फॉर्म Diploma in Medical Laboratory Technology होता है। जिस का हिंदी में उच्चारण डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है। इसे डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन भी कहा जाता है ।
DMLT Full Form in Hindi: हिंदी में DMLT Full Form चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होती है।
आसान भाषा में अगर डीएमएलटी की फुल फॉर्म को समझा जाए, तो यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें चिकित्सा की प्रयोगशाला में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।
DMLT Full Form | Diploma in Medical Laboratory Technology |
DMLT Full Form in Hindi | चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा |
DMLT Course kaun kar skta hai- dMLT कोर्स की योग्यता-
जो भी विद्यार्थी इस डिप्लोमा कोर्स में रुचि रखता है, उसे यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए। कि इस कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता क्या होती है।
इस कोर्स में प्रवेश लेते समय विद्यार्थी के पास जो योग्यता होनी चाहिए, उसके कुछ मुख्य नियम और शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।
विद्यार्थी का किसी भी बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है। |
12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान के विषयों का होना जरूरी है। |
विज्ञान के विषयों में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायनिक विज्ञान तीनों का होना आवश्यक है। |
कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। 17 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जाता है। |
इस कोर्स में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है। |
कुछ कॉलेज इसके लिए 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को ही आधार मानते हुए प्रवेश देते हैं। |
बारहवीं कक्षा के आधार पर प्रवेश देने वाले कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा निर्धारित करते हैं। जो कि 45% से लेकर 60% तक हो सकती है। |
पिछड़ी जाति और अपाहिज विद्यार्थियों के लिए इस सीमा में छूट दी जाती है। |
DMLT कैसे करे- DMLT Kaise kare-
DMLT करने हेतु आपको निम्नलिखित कोर्स पॉइंट्स फॉलो करना होगा:
• 10वी पास करें: अगर आप डीएमएलटी कोर्स करना चाहते है तो इसकी पहली कदम 10वी से ही सुरु हो जाते है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास करने के बाद आपको 11वी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के विषय चुनना है।
क्योंकि, इन तीनों सब्जेक्ट्स के बिना कोई भी DMLT कोर्स नहीं कर सकते।
• 10+2 वी पास करें: सब्जेक्ट्स चुनने के बाद 11वी और 12वी अच्छे अंक से उत्तीर्ण होना होगा। 12वी के फाइनल आप जिनते ज्यादा नंबर से पास करेंगे आपको उतना फायदा मिलेगा।
12वी के दौरान आप इसके लिए तैयारी कर सकते है। तैयारी के लिए कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं बस आपको तीनों ही सब्जेक्ट्स बारीकियों से पढ़ना होगा।
इन तीन सब्जेक्ट्स के अलावा आपको 10वी के बायोलॉजी अच्छे से पढ़ना चाहिए।
• फॉर्म फील उप: 12वी के फाइनल एग्जाम के बाद DMLT कोर्स में दाखिला लेने हेतु फॉर्म निकली जाती है। जिसे आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल साइट पर जाकर फील कर सकते है।
• एंट्रेंस एग्जाम: एंट्रेंस एग्जाम में कुलमिलाकर 100 अंकों की परीक्षा ली जाती है, जिसमे कुल 50 प्रश्न है। यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक।
इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं, मतलब अगर आपके कोई भी सवाल गलत हो जाते है तो कोई भी नंबर काटा नहीं जाएगा।
विषय प्रश्न – अंक
फिजिक्स – 12 24
केमिस्ट्री – 13 26
बायोलॉजी – 25 50
Total. 50 प्रश्न – 100 अंक
• एडमिशन: एडमिशन प्रॉसेस के बारे में आगे बताया गया है उसे देखिए।
DMLT कोर्स की सिलेबस-DMLT Me Kaun Subject Hote Hai-
कोर्स सिलेबस की बात की जाए तो, डीएमएलटी दो साल की एक डिप्लोमा वर्से है।
इन दो सालों में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान की जाती है।
दो साल बाद छह महीने की इंटर्नशिप करना पड़ता है। इस समय स्टूडेंट्स को कुछ स्टाइपेंड भी दी जाती है।
अब आइये के बारे में बात जान लेते है।
• DMLT 1st Year Books
Paper-i | पैथोलॉजी: 1. क्लीनिकल पैथोलॉजी 2. हेमाटोलॉजी |
Paper-ii | माइक्रोबायोलॉजी 1. जनरल बैक्टीरियोलॉजी 2. सिस्टमिक बैक्टीरियोलॉजी 3. इम्म्युनोलॉजी एंड सेरोलॉजी |
Paper-iii | बायोकेमिस्ट्री |
• DMLT 2nd Year Books
Paper-i | पैथोलॉजी: 1. हिस्टोपैथोलॉजि 2. साइटोपैथोलॉजी 3. ब्लड बैंकिंग |
Paper-ii | माइक्रोबायोलॉजी: 1. परैयटोलॉजी 2. क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी 3. इम्म्युनोलॉजी एंड सेरोलॉजी 4. माइकोलॉजी 5. एनिमल केअर 6. वायरोलॉजी |
Paper-iii | बायोकेमिस्ट्री |
सिलेबस के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आप DMLT Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं।
DMLT Course Fees in Hindi | डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है–
मेडिकल लैब टेक्नीशियन में फीस के हिसाब से सभी कोर्सों की बात की जाए, तो डीएमएलटी कोर्स फीस सभी एमएलटी कोर्स से कम होती है ।
DMLT Course Fees लगभग ₹30000 से लेकर ₹60000 प्रति वर्ष तक होती है। जबकि सरकारी कॉलेजों में यही फीस ₹30000 तक होती है। डिप्लोमा कोर्स होने की वजह से इस कोर्स की फीस अन्य मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स से कम फीस होती है।
अगर विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेज में दाखिला लेता है। तो उसे बहुत ही कम मात्रा में फीस का भुगतान करना होता है।
विद्यार्थी के उदाहरण के लिए नीचे हम कुछ कॉलेज के द्वारा इस डिप्लोमा कोर्स के लिए ली जाने वाली फीस का विवरण दे रहे हैं।
DMLT के लिए top collage – dMLT Course कंहा से करे-
डीएमएलटी कोर्स के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज के नाम हमने नीचे बताये है।
आप चाहे तो इन में से किसी एक कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। नहीं तो जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में अछि जांच पड़ताल कर ले।
• बांकुड़ा सम्मिलनि मेडिकल कॉलेज, बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल
• गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, पंजाब
• महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे, महाराष्ट्र
• राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल, मध्यप्रदेश
• सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात
• नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार
• जव्हारलाल मेडिकल कॉलेज, भागलपुर, बिहार
• माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही, राजस्थान
• महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, विज़ियानागराम, आंध्रप्रदेश
• मदुरई मेडिकल कॉलेज, मदुरई, तमिलनाडु
• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश
• मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
DMLT ke baad kya kare- DMLT कोर्स करने के बाद क्या करे-
डीएमएलटी कोर्स पूरा होने के बाद आपके सामने ढेर सारे रास्ते खुल जाते है। आप चाहे तो नौकरी कर सकते है या फिर अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को बढ़ा सकते है।
यदि आप पढ़ना चाहते है तो BMLT (Bachelor in Medical Laboratory Technology) आपके लिए बेस्ट है। और यदि जॉब करना चाहते है तो नीचे कुछ नौकरी के बारे में बताई गई है।
DMLT के बाद नौकरियां: डीएमएलटी के बाद आपके पास देश तथा विदेशों में काम करने का मौका रहते है।
• आप सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।
• निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते है।
• खुदकी डायग्नोसिस सेंटर खोलकर खुदकी बिजनेस सुरु कर सकते है।
• बड़ी बड़ी कंपनी में लैब टेक्नीशियन के लिए वेकैंसी छोड़े जाते है। आप चाहे इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
• NGO, प्राइवेट क्लिनिक में काम कर सकते है।
• इसके अलावा ब्लड बैंक, ब्लड कैम्प में काम करने का अछि अवसर है।
DMLT करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है-
DMLT के बाद यदि सैलरी की बात करें तो, सरकारी क्षेत्र में सैलरी काफी अच्छी मिलती है सुरुवात लगभग 25,000 से 30,000 के बीच होती है।
और यदि प्राइवेट संस्थान की बात करे तो सुरुवती में 10,000 से 17,000 तक सैलरी मिलते है।
परंतु जैसे जैसे वक़्त के साथ तजुर्बा बढ़ते है वैसे वैसे सैलरी में भी बढतरी होती है।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको Dmlt kya hai, DMLT Full Form in Hindi, dMLT कोर्स की योग्यता, DMLT Kaise kare, DMLT कोर्स की सिलेबस, DMLT Course Fees in Hindi, dMLT Course कंहा से करे, DMLT ke baad kya kare, DMLT Course Fees in Hindi, DMLT करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.