Zomato Kya Hai, Zomato Boy बनके Zomato से पैसे कैसे कमाए 2022 में

आज जानेंगे की zomato kya hai, Zomato Kaha Ki Company Hai, Zomato की खोज कब और किसने की, Zomato ki Id Kaise Banaye, Zomato Delivery Charge, Zomato Se Paise Kaise Kamaye,

zomato kya hai – जोमाटो क्या है –

जोमाटो एक भारतीय Food Delivery Application है। जिसे 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर तैयार किया था।

इस App की मदद से अपने शहर के किसी भी Restaurant से अपने पसन्द का खाना आर्डर कर सकतें है। यह काफी लोकप्रिय Food Delivery है।App है।

zomato kya hai

जो अपने पिछले कुछ दिनों से बेहद ज्यादा Popular हो चुका है। जोमाटो भारत सहित पोलैंड,सिंगापुर,साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, तुर्की, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा जैसे देशों में अपनी बेहतर Service Provide कर रहा है।

जोमाटो अपने User के लिए Table Reservations & Management, POS Systems,Restaurant Search & Discovery, Online Ordering, जैसी कई बेहतर service Provide करता है।

zomato में इस समय 4300 से भी ज्यादा एमलोय है। इस Zomato Aplication का Andorid के साथ साथ IOS और Windows फ़ोन में भी डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।

Zomato Kaha Ki Company Hai-

यह India (भारत) की कंपनी है जिसे 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर तैयार किया था। इस एप्प को 2008 में बनाया गया था

Zomato की खोज कब और किसने की –

जोमाटो एक भारतीय Food Delivery Application है। जिसे 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर तैयार किया था। इस एप्प को 2008 में बनाया गया था लेकिन आज यह भारत सहित कई देश मे काफी पॉपुलर हो चुका हैं।

Zomato ki Id Kaise Banaye –

  • जोमाटो एप्प में आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने फ़ोन नंबर का उपयोग कर सकते है .
    फ़ोन नंबर ,ईमेल या फेसबुक अकाउंट से जोमाटो एप्प में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है .
Zomato ki Id Kaise Banaye
  • लेकिन Online order delivery के लिए आपको अपने फ़ोन नंबर तो डालना ही पड़ेगा
  • इसलिए आप अपने फ़ोन नंबर से ही जोमाटो में रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाए .
    जोमाटो एप्प को चलाने के लिए आपको जोमाटो एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा.
  • जोमाटो एप्प को डाउनलोड कर लेने के बाद उस पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है. बिना रजिस्ट्रेशन किये आप जोमाटो app नहीं चला सकते.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने मोबाइल की लोकेशन को औन कर लेना है लोकेशन औन हो जाने के बाद आपको जोमाटो एप्प में आपके नजदीक के सभी Restaurant दिखाई देने लग जायंगे Restaurant द्वारा चलाये जाने वाले Discount Offer भी दिखता है जोमाटो .
  • आप किसी भी Restaurant से Food order करके अपने घर मंगवा सकते है .

Zomato Delivery Charge-

जोमैटो डिलीवरी चार्ज: जोमाटो किसी कस्टमर से डिलीवरी चार्ज नहीं लेते वो बल्कि Restaurant से उसका चार्ज लेता है.

यानि अगर आप जोमाटो से कोई फ़ूड Order करते है तो आपको कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा.

यह भी पढ़े

Swiggy Delivery Boy कैसे बने 2022 में और कमाये 500 रु. प्रतिदिन

Zomato Se Order Kaise Kare-

जोमैटो से ऑर्डर कैसे करे: जोमाटो से खाना ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जोमाटो एप्प में जाना है और उसके बाद अपने मोबाइल की location को On कर लेना है .

  • खाना order करने के लिए Location On करना जरूरी है .
  • अब आपको आपके नजदीकी restaurant दिखाई दे जायंगे .
Zomato की खोज कब और किसने की
  • restaurant को chose करके आप उनके मेनू को देख सकते है जहाँ आपको उनकी Price भी मिल जायगी .
  • फिर आप आपनी पसंदीदा डिश online order कर सकते है जिसमे आपको अपना delivery address देना होगा .
  • अपना delivery address सही सही डाले ताकि delivery boy को खाना deliver करने में समस्या न हो.
  • और आपके पास सही समय पर गरमा गर्म खाना पहुच सके .

Zomato Se Paise Kaise Kamaye- Zomato से पैसे कैसे कमाए

Zomato से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं –

  1. Zomato में डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं.
  2. अपना खाना Zomato में बेचकर या अपने रेस्टोरेंट को Zomato में Add करके –

1 – Zomato me delivery boy Kaise bane –

Zomato को खाना समय पर घर – घर पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय की जरुरत होती है. अगर आपके पास बाइक या कोई अन्य वाहन है तो आप Zomato में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं.

एक फुल Time डिलीवरी बॉय Zomato से 30 से 40 हजार रुपया महिना कमा रहे हैं.

आप Part Time में भी डिलीवरी बॉय का काम करके 10 से 15 हजार रूपये महिना कमा सकते हैं, क्योंकि Zomato में आपको पैसे हर एक आर्डर डिलीवर करने पर दिए जाते हैं.

इसके साथ में ही आपको पेट्रोल तथा मोबाइल रिचार्ज का खर्चा भी Zomato कंपनी देती है. आप अपने समय के अनुसार Part Time या Full Time में Zomato में डिलीवरी Boy का काम कर सकते हैं.

जैसा कि मैंने आपको बताया Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास मोटरसाइकिल का होना जरुरी है. लेकिन मोटरसाइकिल के अतिरिक्त कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत भी पड़ेगी Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए.

Zomato Delivery Boy बनने के लिए दस्तावेज और सामान-

Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट और उपकरणों की जरुरत पड़ती है –

  • मोटरसाइकिल
  • स्मार्टफोन
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 10 वीं पास की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Zomato Delivery Boy के लिए आवेदन कैसे करें-

Zomato में Delivery Boy बनने के लिए पहले आपको Zomato डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन करना होता है. Zomato में डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

Zomato ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Zomato के ऑफिस में अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना होगा.

Zomato के ऑफिस में जाकर आपको एक Joining Form भरना होता है.

Joining Form भरकर आप इसमें अपने डॉक्यूमेंट Attach करके सबमिट कर लीजिये.

अब आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा, जिसमें आपको कुछ आसान प्रश्न पूछे जाते हैं.

अगर आप Zomato में डिलीवरी बॉय के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो कुछ दिनों में Zomato की तरफ से आपको एक कॉल आयेगा, और आपको दुबारा Zomato के ऑफिस में जाना पड़ेगा.

अब कुछ दिन आपको डिलीवरी बॉय की ट्रेनिंग दी जायेगी, और फिर आप Zomato में ज्वाइन हो जायेंगे.

तो तह थी Zomato में डिलीवरी बॉय बनने की पूरी प्रोसेस.

Zomato Delivery Boy ko Salary kitni milti hai – जोमाटो डिलीवरी बॉय सैलरी-

Zomato कंपनी में 3 शिफ्ट होती है, Morning, Evening और Night. आप अपने समय के अनुसार किसी भी शिफ्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो Part Time में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं या Full Time में भी.

जानकारी के अनुसार एक Full Time Zomato डिलीवरी बॉय 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा लेते हैं और एक Part Time डिलीवरी बॉय 10 से 15 हजार रूपये आसानी से कमा लेता है.

Zomato डिलीवरी बॉय को प्रत्येक आर्डर के पैसे मिलते हैं. एक आर्डर का 40 से 80 रूपये तक मिलता है, यह Distance पर निर्भर करता है.

आप जितने आर्डर डिलीवर करेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी. इसके अलावा Zomato कंपनी अपने डिलीवरी Boy को पेट्रोल और मोबाइल का खर्चा भी देती है.

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको zomato kya hai, Zomato Kaha Ki Company Hai, Zomato की खोज कब और किसने की, Zomato ki Id Kaise Banaye, Zomato Delivery Charge, Zomato Se Order Kaise Kare, Zomato Se Paise Kaise Kamaye, Zomato Delivery Boy के लिए आवेदन कैसे करें, Zomato Delivery Boy बनने के लिए दस्तावेज और सामान, Zomato Delivery Boy ko Salary kitni milti hai के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.