how to cancel voter id card online, पता बदलने या निधन होने पर online voter card delete kaise kare 2022 में.

आज हम जानेंगे की How To Cancel Voter Id Card Online, voter id card status check, voter id card helpline number toll free, online voter id card delete kaise kare, voter id card kaise cancle kare जिसकी पूरी प्रोसेस Step By Step Process करने वाले है.

How To Cancel Voter Id Card Online, Voter Id Card cancel kaise karte hain.

आज हम जानेंगे की How To Cancel Voter Id Card Online की कैसे हम ऑनलाइन घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड में सुधार कर सकते है.

जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है online Voter Id Card delete kaise kare Step By Step Process करने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

पर उससे पहले हमे भारतीय सरकार की ऑनलाइन Election Portal पर हमे रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए हमे यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसकी सहायता से आप सीधे Nvsp Registration Page इस पर क्लिक करके पहुच जायेंगे.

nvsp porral online registration करने के लिए आप यहाँ से देख सकते है की कैसे आप यहाँ रजिस्ट्रेशन करेंगे और कैसे voter card transfer online form भरना सीखेंगे उसके लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे.

how to delete voter id card online-online voter id card kaise delete kare-

यदि किसी भी व्यक्ति का निधन हो जाने पर या अपने विधानसभा क्षेत्र के बदलने के बाद में आप अपना पुराना Voter ID card डिलीट करवाना चाहते तो यह काम भी आप अब ऑनलाइन कर सकते है.

इसकी मदद से आप घर बैठे बैठे अपने कंप्यूटर और मोबाइल से Voter ID Card को डिलीट करवा सकते है आज इस आर्टिकल में हम आपको online Voter ID Card Delete kaise kare के बारे में बताएँगे.

यह भी पढ़ेHow To Change Address In Voter Id Card Online

Step-1 Login On Nvsp Portal

  • Registration करने के बाद हमे जो Id Or Password बनाये थे उनसे हमे लॉग इन कर लेना है जिसमे हमे User Name में अपना Email Id या Mobile No. डाल देना है और Password में वो जो बनाया था पासवर्ड डाल देना है.
  • इसके बाद Ceptcha डालकर Login कर लेना है.
  • जैसे ही हम लॉग इन करते है तो हमारे सामने Nvsp Portal Dashboard दिखाई देगाजहा पर बहुत सारे आप्शन हमे दिखेंगे.
how to cancel voter id card online form

Step-2 voter id card cancellation online procedure

  • आज हम जानेंगे की voter id card cancel kaise karte hain जिसकी सारी प्रक्रिया आपको हम स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है.
  • जो भी प्रक्रिया उपर बताई गयी है उसे पूरा कर लेना है फिर उसके बाद यहाँ पर एक और बायीं साइड में कई प्रकार के आप्शन दिखाई दे रहे है.
  • उसमे से आपको deleting of enrollment (self-family) वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप voter id from no. 7 पर पहुच जायेंगे.
how to cancel voter id card online form
  • जैसे ही पेज खुलता है तो हमारे सामने हमारी राज्य और जिला और विधानसभ क्षेत्र खुलकर आजाता है. उसके बाद नीचे कई आप्शन के वारे में पुछा गया है.
how to cancel voter id card online form
  • जिसमे दिया गया है की “
  • मैं निर्वाचक नामावली में नीचे उल्‍लिखित व्‍यक्‍ति का नाम सम्‍मिलित किए जाने के प्रस्‍ताव पर आक्षेप करता हूं ।
  • मै निवेदन करता हूं नीचे उल्‍लिखित व्‍यक्‍ति के नाम से संबंधित प्रविष्‍टि को हटाया जाना अपेक्षित है.
  • मैं निवेदन करता हूं कि निर्वाचक नामावली से मुझसे संबंधित प्रविष्‍टि हटाई जानी है.
  • इनमे से आपको दूसरा वाला आप्शन पर टिक कर लेना है.
how to cancel voter id card online form
  • उसके बाद नीचे “आवेदक की विशिष्‍टियां” को चेक कर लेना है की इसी नाम का voter id card cancel karna hai.
  • अब चेक के बाद आगे बाद जाना है “उस व्यक्ति का ब्यौरे जिसका नाम सम्मिलित किए जाने पर आक्षेप किया गया है/उस व्यक्ति का ब्यौरे जिसकी प्रविष्टि हटायी जानी है” इसमें भी वही डिटेल आती है और यदि बदलना होतो उसे फिर दूसरा डाल सकते है. और यदि वही रखना है तो फिर आपको दाई और “उपर्युक्त के समान” पर टिक कर देना है.
how to cancel voter id card online form
  • अब ”  आक्षेप/हटाए जाने का (के) कारण” वाले आप्शन में से कोई एक आप्शन चुन लेना है जैसे की – expired ho gya ho, shilfing- यानि दूसरी जगह शिफ्ट हो गया हो., missing – यानि अब वो इन्सान गायब है यानि कुछ पता न हो उसके बारे में, या फिर duplicate voter id card cancel karna ho to जो भी आप्शन आपको लगे उसे यहाँ चुन लेना है.
  • फिर अंत में “घोषणा ” में स्थान की जगह में अपना गाव या शहर का नाम डाल देना है.
  • नीचे इमेज में देखकर ceptcha भर देना है और form submit कर देना है और एक बार फिर से फॉर्म को देख लेना है की कोई कमी तो नही है यदि आपको आपको कोई कमी लगे तो फिर आप इसे reset कर सकते हो.
how to cancel voter id card online form
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आने वाले पेज में एक reference id आएगी उसे नोट कर लेना है जिससे हम चेक कर सकते है की voter id card cancel हुआ है या नही.
  • आशा करते है की आपको समझ चुके होंगे की how to cancel voter id card online यानि हम online voter id card delete kaise kare.

Voter Id card status check online –

उपर बताई प्रोसेस में हमने आपको बताया है की how to cancel voter id card online लेकिन अब हम जानेंगे की voter id card status check online कैसे करते है.

  • उसके बाद हमारी email id या मोबाइल न. पे एक reference number आएगा उससे हमे इसका satus चेक करते रहना है.
  • check voter id cancellation form status के लिए इस पर क्लिक करे और अपनी reference id डालकर चेक कर ले.
check status of voter id card transfer

voter id card helpline number toll free –

अब तक हमने जाना की कैसे हम online voter id card delete kaise kare or उसके बाद हमने चेक किया की voter id card status check online कैसे करते है यैद फिर भी आपको कोई कमी दिखती है तो फिर आपको नीचे दिए voter id card helplline number toll free पर आप संपर्क कर सकते हो.

  • For details of eligibility criteria or any other additional information related to electoral forms, kindly visit https://eci.gov.in
  • For any other technical feedback or issues on the portal kindly send your feedback to ECI Technical Support
  • voter id card customer care Toll free Number: 1800111950

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको how to cancel voter id card इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम how to cancel voter id card online, voter id card helpline number toll free, online voter id card delete kaise kare, voter id card cancel kaise kare, voter id card status check online पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है. 
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.