Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare 2023 में

आज हम जानेंगे की whatsapp kya hai, Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

whatsapp kya hai-(What is whatsapp)

Whastsup  एक Social Messenger है जो की आजकल बहुत प्रचलन में है पहले इसका उपयोग सन्देश के आदान प्रदान के लिए होता था पर आजकल बहुत सारे ऑनलाइन काम इसी के ज़रिये हो रहे है जेसे की सन्देश के आलावा फोटो , वीडिओ और ऑडियो फाइल भी आसानी से भेज सकते है.

 WhatsApp को computer laptop या फिर pc पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो हमने सोचा कि क्यों ना हमारे लेख के जरिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी दें और हम आपको यह बताएं कि WhatsApp को आपका फोन पर laptop और pc पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और चला सकते हैं

आजकल हर किसी के मोबाइल फोन पर WhatsApp तो होता ही है पर कुछ लोगों को WhatsApp को अपने computer में इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि computer की स्क्रीन बहुत बड़ी होती है और जो कुछ भी आप चैट करते हैं आसानी से आप बड़े शब्दों में और बड़े स्क्रीन में देख सकते हैं

और एक बजा है जिसकी वजह से लोग computer laptop या pc में WhatsApp चलाना चाहते हैं आपने देखा होगा कि बहुत से लोग मोबाइल पर तेजी से टाइप नहीं कर पाते हैं और उनको computer में टाइप करने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होती तो यही कारण है कि वह लोग computer पर laptop पर या फिर अपने pc पर WhatsApp चलाना पसंद करते हैं.

Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare (जाने Computer Or Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye In Hindi.

whatsapp kya hai जाने के बाद अब जानते है की कैसे हम computer me whatsapp kaise install kare और आगे इसी प्रक्रिया से ये भी जानेंगे की computer me whatsapp kaise chalaye without scan के आप अपने कंप्यूटर में whatsapp kaise chalaye.

computer me whatsapp kaise chalaye without scan-(बिना मोबाइल के )

आज हम जानेंगे की Computer Me Whatsapp Kaise Install kare की कैसे हम अपने computer me whatsapp kaise chalaye without scan जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है जो की आप हमे फॉलो करते जाओ.

Step#1- open microsoft store in laptop or computer

  • laptop me whatsapp download karene ke liye हमे सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में window programms में से microsoft store को ओपन करना होगा.
laptop me whatsapp kaise download kare
  • जिसके लिए आप window program list मेसे चुन कर ओपन कर सकते हो या फिर आप नीचे दिए search option में सर्च करके भी खोल सकते है जैसे की नीचे दिए चित्र में दिखाया गया है.
  • या फिर आप serch box में microsoft store डालेंगे तो तुरंत ही वह सर्च लिस्ट में आजायेगा और फिर उसे आप ओपन कर सकते हो.
laptop me whatsapp kaise download kare search whatsup app
  • ध्यान रहे micorsoft store open करते समय आपको उसमे अपना अकाउंट बना लेना है यानि microsoft store में signup, register कर लेना है.
  • जो की आप अपने मोबाइल न. और emaiil id की सहायता से आसानी से microsoft store account बना सकते हो.
  • और यदि आपका अकाउंट पहले से बना होगा तो फिर microsoft store open हो जायेगा.

step#2- search whatsapp in microsoft store

  • जैसे ही microsoft store ओपन होगा तो फिर आपको top- right corner में आपको search box दिखाई देगा.
  • वहा पर आपको सर्च बॉक्स में whatsup app डाल देना है और फिर वेह सर्च लिस्ट में open हो जायेगा.
  • जैसे ही आप सर्च करोगे तो whatsapp destop सबसे उपर सर्च होकर आएगा.
  • जो हमे whatsapp desktop दिख रहा है उसी पर क्लिक कर लेना है जैसे ही हम इस पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने आजायेगा.

Step#3- get whatsapp desktop and download & install in laptop or computer

  • जैसे ही हम whatsapp desktop पर क्लिक करते है तो फिर हमारे सामने एक नया पेज ओपन होजाता है जिसमे हमे whatsup desktop के सामने get का का आप्शन दिखाई देता है.
laptop me whatsapp kaise download kare get whatsup
  • अब हमे downlaod or install करने के लिए आपको get पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही हम get पर क्लिक करते है तो फिर अपने आप ही Whatsup Desktop downloading process start हो जाएगी.
  • यह एप्प 125 mb approx data लेगा डाउनलोड करने के लिए जो की हमें downloading countinue रखना है.
laptop me whatsapp kaise download kare install whatsup
  • उसके बाद after downloading autometically install होने लगेगा यह एप्प.
  • अब इसे हमारे लैपटॉप में install करने के लिए हमारे सामने launch करना होगा जिसके लिए हमारे सामने एक और launch page ओपन होगा जिसे फिर आपको launch पर क्लिक कर देना है.

दूसरा तरीका – computer me whatsapp kaise install kare –

यदि आपको उपर दी गयी प्रोसेस समझ नहीं आयी होतो फिर आप सीधे ही whastapp official website से डायरेक्ट ही whatsapp app को डाउनलोड कर सकते है- जिसकी पूरी प्रोसेस हमने नीचे बताने जा रहे है.

यंहा हम आपको whatsapp app को डाउनलोड कर लेते है जिसके लिए आपको हमारे दिए गए इस लिंक पर https://www.whatsapp.com/download इस लिंक की सहायता से whatsapp download करले।

डाउनलोड करने के बाद computer me whatsapp kaise install kare इसके लिए अब आप अपने डाउनलोड फाइल में जाए।और अब व्हाट्सएप सेटअप पर right click करे आपके सामने कई ऑप्शन आगए होंगे.

आप उनमे से Run as Administer पर क्लिक करे या फिर डबल क्लीक करे और आपसे कुछ सवाल पूछा जायगा जिसको “yes” करके “next” करदे। इस प्रकार से आपके computer me whatsapp download kaise kare इसका समाधान हो जायेगा और आपके कंप्यूटर में व्हात्सएप इनस्टॉल हो जायेगा.

आगे जो प्रोसेस दी गयी उसे फॉलो करते जाये-

Step#4- scan qr code or open whatsapp

  • जैसे ही launch पर क्लिक करते है तो फिर Whatsup Desktop app हमारे लैपटॉप में इनस्टॉल हो जायेगा और ओपन होने लगेगा अब हमे अपना whatsup account ओपन करेने के लिए आपको अपने मोबाइल से इसे कनेक्ट करना होगा.
  • जैसे ही हम लांच पर क्लिक करते है तो इस एप्प में whastup scan qr code खुल जाता है जिसे हमे mobile whatsup app से scan करके यहाँ अपना account ओपन होजायेगा.
laptop me whatsapp kaise download kare scan qr code
  • जिसके लिए हमे अपने मोबाइल के whatsup app को खोलना होगा और एप्प के setting option तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
  • वहा पर अपको whatsup web option दिखाई देगा या फिर linked devices का आप्शन दिखेगा.
  • उसके बाद हमे मोबाइल में whatsup web click कर देना है और जैसे ही क्लिक करेंगे तो हमारे सामने link devices का आप्शन आएगा अब हमे link devices पर क्लिक कर देना है.
laptop me whatsapp kaise download kare whatsapp
  • जैसे ही हम इसपर click करेंगे तो हमारे मोबाइल में यह एप्प scan करने के लिए खुल जायेगा और और अब हमारे लैपटॉप में दिए गये इस qr code को scan कर लेना है.
  • जैसे इसे हमारे मोबाइल से स्कैन करेंगे तो हमारे लैपटॉप में हमारा whatsup account ओपन हो जायेगा.
laptop me whatsapp kaise download kare open whatsup
  • इस प्रकार से जभी भी हम कभी अब हमे अपने लैपटॉप में whatsup चलाना होगा तभी यह लैपटॉप में खुल जायेगा और हम आसानी से इसे उपयोग कर सकेंगे.

किसी का व्हाट्सएप कंप्यूटर में कैसे चलाये- computer me whatsapp kaise chalaye-

अब हम यंहा जानते है की kisi ka whatsapp computer me whatsapp kaise chalaye जिसकी पूर्ण प्रोसेस हमने आपको यंहा पर बताई है जिसे हम बिना whatsapp app ko download kiye कंप्यूटर में चला सकते है जिसे whatsapp web se whatsapp kaise chalaye इसकी सहायता से चला सकते है-

यह WhatsAap का सबसे पहला तरीका है whats app in laptop के लिए जो शुरू में आया था और आजभी इसका इस्तेमाल बहुत किया जाता है।

इसकी सहायता से आप Whatsapp messenger को कही से अपने लैपटॉप में operate कर सकते है वो भी बिना WhatsAap Install किए।

Step 1:-  WhatsApp web search on google chrome

आप जिस भी browser का इस्तेमाल अपने laptop और computer में करते है उसके सर्च बार में जाए और WhatsApp web टाइप करे आपके सामने जो सबसे पहली वेबसाइट नजर आएगी उसपर click करे।

Step 2 :- Scan QR Code

यदि आपको लिंक नहीं मिलता है तो हमारे द्वारा दिए गए https://web.whatsapp.com/ इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको सीधा ओरिजनल वेबसाइट पर ले जाएगा अब जैसे आप इस वेबसाइट पर पहुंचते है तो आपके सामने QR Code दिखाई देगा जिसको scan करना होता है ?

computer me whatsapp kaise install kare

Step 3:- Click on WhatsApp Web

अब आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को खोले और आपके WhatsApp के right side उप्पर 3 point होंगे उसपर क्लिक करे। वैसे इसे WhatsApp menu point भी कहा जाता है।

bina mobile ke laptop maae whatsapp kaise download kare

जैसे आप इसमें क्लिक करते है आपके सामने कई option आते है अब आप इसमें से linked device को क्लिक करे। अब आपका कैमरा open हो गया होगा QR Code Scan कर लीजिय।

computer me whatsapp kaise chalaye

QR Code Scan होते ही आपका व्हाट्सएप आपके laptop में दिखाई देगा अब आप यहां से भी अपने व्हाट्सएप मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको Laptop me whatsapp kaise download kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम laptop me whatsapp kaise download kare, computer me whatsapp kaise install kare , computer me whatsapp kaise chalaye without scan के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

हमारे द्वारा दिए गए https://web.whatsapp.com/ इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। अब जैसे आप इस वेबसाइट पर पहुंचते है तो आपके सामने QR Code दिखाई देगा जिसको scan करना होता है ? जैसे आप इसमें क्लिक करते है आपके सामने कई option आते है अब आप इसमें से linked device को क्लिक करे। अब आपका कैमरा open हो गया होगा QR Code Scan कर लीजिय

बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

जैसे ही हम whatsapp desktop पर क्लिक करते है तो फिर हमारे सामने एक नया पेज ओपन होजाता है जिसमे हमे whatsapp desktop के सामने get का का आप्शन दिखाई देता है.अब हमे downlaod or install करने के लिए आपको get पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही हम get पर क्लिक करते है तो फिर अपने आप ही Whatsup Desktop downloading process start हो जाएगी.
यह एप्प 125 mb approx data लेगा डाउनलोड करने के लिए जो की हमें downloading countinue रखना है.

व्हाट्सएप को लॉगिन कैसे करें?

अब आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को खोले और आपके WhatsApp के right side उप्पर 3 point होंगे उसपर क्लिक करे। वैसे इसे WhatsApp menu point भी कहा जाता है।जैसे आप इसमें क्लिक करते है आपके सामने कई option आते है अब आप इसमें से linked device को क्लिक करे। अब आपका कैमरा open हो गया होगा QR Code Scan कर लीजिय।QR Code Scan होते ही आपका व्हाट्सएप आप लॉग इन कर सकते है .

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.