आज हम जानेंगे की Truecaller kya hai, How to delte truecaller account, Truecaller id kaise banaye in hindi, Truecaller account delete kaise kare.
what is Truecaller (Truecaller kya hai)-
truecaller account delete kaise kare जानने से पहले हमे यह जानना होगा की truecaller kya hai और truecaller kaise kam karta hai इसके बारे में जानेंगे .
हमारा आज का टॉपिक है how to delete truecaller account permanantly की केसे हम अपने मोबाइल से Truecaller अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है
उससे पहले कुछ हम Truecaller के बारे में भी जान लेते है .Trucaller एक प्रकार का Calling App है जिसकी मदद से हम अपनी Call History के बारे में जानकारी ले सकते है.
इस एप्प का मुख्य उद्देश्य है की हमे जो Incoming Unknwon Calls आते है उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है इस एप्प की वजह से हम un saved numbers के बारे में भी जान सकते है .
- इस एप्प को swedish country में बनाया गया है जिसके निर्माता Nami Zarringhalam and Alan Mamedi है आज के समय में truecaller के 150 मिलियन उपभोक्ता है जो की Truecaller पर सक्रिय है.
- Truecaller को पहले unknown caller id , spam calls ,blocks contact के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन आज के समय में इसे online payment system के लिए भी उपयोग किया जा रहा है जेसे – money tranfer , upi , scan and pay and many more services प्रदान कर रहा है इसीलिए आज के समय में यह एप्प हमारे लिए बहुत आवश्यक हो गया है.
how does work trucaller app-(Trucaller kaise kam karta hai)-
- अब तक हमने जाना की truecaller kya hai अब उसके बाद अब हम जानेंगे की truecaller kaise kam karta hai उसके बाद फिर हम सीखेंगे की how to delete truecaller account स्टेप अनुसार.
- Truecaller एक calling app है जेसे ही हम एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है तो यह हमारे contact name, photo, or other details को अपने datebase में स्टोर कर लेता है.
- database में इनफार्स्टोमेशन स्टोर करने के बाद जो भी मोबाइल न. से सम्बंधित query करता है तो यह एप्प उस मोबाइल से सम्बन्धित सूचना उपभोक्ता को प्रदान कर देता है.
- Truecaller का मैं काम है की वह एक person से इनफार्मेशन लेता है और वही इनफार्मेशन दुसरे person को दे देता जो उसके बारे में जानना चाहता है.
- आज के समय में तो यह अपने premium feature में यह सेवा प्रदान कर रहा है की आप अपने देश में किसी मोबाइल न. की जानकारी प्राप्त कर सकते है उसकी पूरी डिटेल जन सकते है.
Truecaller id kaise banaye in hindi- How to Create Truecaller id :-
अब तक हमने जाना की truecaller kya hai और इसकी खोज किसने की लेकिन अब हम जानेंगे की truecaller id kaise banaye in hindi उसे हम स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है-
Truecaller id बनाने के लिए आपको स्टेप फॉलो करने होंगे-
Step – 1:– सबसे पहले आपको Truecaller App Install करना है, Truecaller Download karne ka Tarika बहुत ही सिंपल है।
Step – 2:– आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर Truecaller सर्च करना है, जिसके बाद आपको Truecaller दिखाई देगा जिसे आप downlaod कर सकते है।
Step – 3:- Truecaller Install करने के बाद आपके पास कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
अब आपको Get Started पर क्लिक करना है।
Step – 4:– दोस्तो अब आपको अपना Mobile Number डालकर Verify करना है,
Number Verify करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा जिसे डालकर आपका वेरिफिकेशन Complete करना है।
Step – 5:- अब आपको अपना नाम डालना है।
आपका First Name ओर Last Name डालकर Next पर क्लिक करना है, आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते है, दोस्तो इस प्रकार से आपकी Truecaller id बनती है।
How To Delete Truecaller Account- (Truecaller accout delete kaise kare)-
अब तक हमने जाना है की truecaller kya hai or truecaller id kaise banaye in hindi लेकिन इसके बाद अब हम यदि आपको किसी वजह से truecaller id delete करनी होतो उसे कैसे करेंगे इसके लिए हम आपको याना बताने वाले है-
अब हम जानेंगे आज के टॉपिक के बारे में की how to delete truecaller account permanantly केसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल Truecaller account delete kaise kare ये सारी प्रोसेस हम आपको step by step बताएँगे.
step-1 Open Truecaller app and go setting
- सबसे पहले हमे अपने मोबाइल में Truecaller एप्प को ओपन कर लेना है जेसे ही हम एप्प को ओपन करेंगे तो हमारे सामने Truecaller एप्प का dashboard दिखाई पड़ेगा.
- Truecaller app dashboard पर हमे उपर की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगी जेसा ही हम नीचे दिए चित्र में दिखाई दे रहा है यह हमे एप्प के top right में दिखाई देगी.
- उपर दिखी तीन डॉट्स पे click करते है तो हमे तीन आप्शन दिखाई पड़ते है जिनमे से हमे सिर्फ setting आप्शन पर ही क्लिक करना है.
step-2 go to privacy setting
- उपरोक्त निर्देशनुसार जेसा हमे चित्र में दिखाई पड रहा है फिर उसके अनुसार ही हम सेटिंग में जायेंगे, सेटिंग में क्लिक करते ही हमे सेटिंग में बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे.
- setting आप्शन में हमारे सामने अब काफी आप्शन आते है फिर हम उसे नीचे scroll down करते चलते है तो हमारे सामने एक privacy center का आप्शन दिखाई पड़ता है.
step-3 deactivate truecaller account
- उपरोक्त प्रकियानुसार अब हम privacy center पर पहुच जाते है इसमें भी हमे कई सारे आप्शन दिखाई पड़ते है.
- privacy center में जेसे हम scroll down करते है तो हमे नीचे की तरफ deactivate का आप्शन दिखाई पड़ता है.
- अब हमे अपने मोबाइल से Truecaller को डिलीट करने के लिए इस deactivate आप्शन पर क्लिक करना होगा जिसकी बाद हमारे मोबाइल से Truecaller account हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.
- जेसे ही हम deactivate आप्शन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक अलर्ट बॉक्स आता है उसमे आपसे confirm करने के लिए पुछा जाता है की आप अपने Truecaller account को deactivate करना चाहते है या नही.
- फिर हमें यहाँ पर yes आप्शन पर क्लिक कर देना है जेसे ही हम इसपर क्लिक करते है तो Truecaller हमारे मोबाइल से डिलीट हो जाता है.
Truecaller के फायदे | Truecaller Benefits in Hindi :-
- Truecaller के द्वारा हम आसानी से किसी भी Caller को Identified कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम किसी की भी लोकेशन चेक कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम बिना इंटरनेट के Caller Information निकाल सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम Personal ओर Home Loan के लिए Apply कर सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम नए-नए दोस्त बना सकते है।
- Truecaller के द्वारा हम किसी को भी Block कर सकते है।
Truecaller के नुकसान-
- Truecaller एप्प उपयोग करने के कुछ फायदें भी है तो कुछ नुकसान भी। इस एप्प को डाउनलोड करने से पहले इसकी जानकारी भी आपको जरूर होना चाहिए।
- ये एप्प आपके फ़ोन में सेव सभी कांटेक्ट नंबर को अपने डेटाबेस में सुरक्षित कर लेता है।
- यानि जब आप परमिशन में Contact Allow करेंगे तब आपके सभी कांटेक्ट नंबर और नाम truecaller के डेटाबेस में सेव हो जायेगा।
- आपके मोबाइल नंबर की डिटेल Truecaller के सर्च में दिखाई देने लगेगा।
- यानि जब कोई आपके नंबर को truecaller के सर्च बॉक्स में सर्च करेगा, आपका नाम शो होने लगेगा।
यह भी पढ़े-
- Plotter Kya Hai, Plotter Kya Kam Aata Hai
- Input Device Kya Hai और कितने प्रकार के होते है
- Mousepad Kya Hai, MousePad Ke Fayde
- Printer Kya Hai, Printer से जुडी जानकारी
- घर बैठे 7 Online Paise Kamane Ke Tarike
conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको How to delte truecaller account इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Truecaller kya hai, Truecaller id kaise banaye in hindi, How to delte truecaller account (Truecaller account delete kaise kare, truecaller kaise kam karta hai के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
1 thought on “How To Delete Truecaller Account, Truecaller कैसे काम करता है”
Comments are closed.