आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Gmail Id Ka Password Kaise Change Kare और mobile number se gmail id kaise pata kare, gmail account me mobile number kaise change kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
Gmail id kya hai? (जीमेल क्या है)-
हम यंहा पर gmaild id ka password kaise change kare यह जानने से पहले हमें एज जानना भी ज़रूरी है की gmail id kya hai जो की
Gmail एक फ्री ईमेल सर्विस है, जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। तब ईमेल कंपनीया एक दुसरे से competition कर रही थी।
Gmail की स्टोरेज कैपेसिटी 1GB थी। पर आज आप 15 GB तक के डाटा जीमेल में स्टोर रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज कैपेसिटी को और बढ़ा सकते हैं।
जीमेल के लिए Android app मौजूद है जिससे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। कंप्यूटर में Browser से आप सीधे Gmail Login कर सकते हैं।
-
Gmail Id Ka Password Kaise Change Kare In 2021 जाने हिंदी में स्टेप अनुसार
-
Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se 2021 में, Gmail के बारे में जानकारी हिंदी में.
-
Google Ka Matlab Kya Hota Hai, गूगल से जुडी हुयी जानकारी 2022 में
-
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2021 में, गूगल पे जुडी सम्पूर्ण जानकारी.
जाने Gmail id ka password kaise change kare or mobile number se gmail id kaise pata kare हिंदी में.
अब तक हमने जाना की gmail id kya hai अब हमे जानने वाले है की Gmail id ka password kaise change जिसे हम आपको स्टेप बाई स्टेप समझाने वाले है जिसे आप भी फॉलो करते जाये.
step#1- Login in gmail id – जीमेल में लॉग इन करे.
- सबसे पहले अपने जो जीमेल अकाउंट बना रखा है उसमे आपको लॉग इन कर लेना है जिसके लिए आपके पास में जीमेल का आई डी और पासवर्ड होना ज़रूरी है
- जो की जब आप अपनी जीमेल आई डी बनाती है तो वहा पर आपको जीमेल का यूजरनाम और पासवर्ड मिलता हिया उसके द्वारा आपको लॉग इन कर लेना है.
- उसके बाद आपको यहाँ पर उपर डी गयी तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करते है तो यहाँ आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देते है फिर हमे नीचे की तरफ स्क्रॉल करते है तो हमे यहाँ पर setting option दिखाई देता है अब हमे यहाँ पर क्लिक कर देना है.
step#2- select google account and change password
- आप जैसे ही सेटिंग आप्शन पर जायेंगे तो फिर आपके सामने तो उसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना गूगल अकाउंट को सलेक्ट करना है जिसका आपको पासवर्ड बदलना है.
- यदि आपके मोबाइल में एक से अधिक जीमेल अकाउंट है तो फिर आपको वेह अकाउंट सलेक्ट करना होगा जिसका पासवर्ड आपको बदलना है.
- अब आपको यहाँ दिए manage your google account पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने कई प्रकार की सेटिंग दिखाई देती है.
- अब हमे यहाँ पर home, personal info, data privacy, security or others कई आप्शन लग जायेंगे.
- इनमे से आपको personal info पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने काफी सारे आप्शन दिखने लग जाते है.
- अब नीचे की तरफ पेज को स्क्रॉल कर लेना है और हमे यहाँ पर password का आप्शन दिखने लगेगा.
- अब हमे यहाँ पर पासवर्ड आप्शन चुन लेना है.
- अब जैसे आप पासवर्ड पर क्लिक करते है तो फिर से आपके सामने आपका आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा जो की फ़िलहाल आपका पासवर्ड करंट में है.
- वो पासवर्ड अब हमे यहाँ पर डाल देना है और यदि पासवर्ड याद नहीं है तो नीचे दिए आप्शन forgot password पर क्लिक कर लेना है.
- जैस ही पासवर्ड डालते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है.
- जिसमें से आपको new password or confirm new password डालने को बोला जा रहा है.
- अब हमे new password में नया पासवर्ड डाल देना है जो हमे पासवर्ड रखना है और confirm new password में भी वही पासवर्ड डालना है जो उपर डाला है.
- यह जो पासवर्ड आपने डाला है उसे आपको याद रखना है क्योकि अब इसी पासवर्ड से आपको जीमेल अकाउंट खुलेगा .
- अब हमे यहाँ पर change password पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार आपको समझ आगया होगा की gmail id ka password kaise change kare.
Gmail account me mobile number kaise change kare-(जीमेल आई डी में मोबाइल न. कैसे बदले)-
gmail id ka password kaise change kare यह जानने के बाद हमारे मन सवाल आता है हम gmail account me mobile number kaise change kare आपको यहाँ पर ये बताने वाले है क आप उसे फोलो कर बदल सकते है.
step#1- select google account and goto personal info
- हमे नीचे की तरफ स्क्रॉल करते है तो हमे यहाँ पर setting option दिखाई देता है अब हमे यहाँ पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको यहाँ दिए manage your google account पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने कई प्रकार की सेटिंग दिखाई देती है.
- इनमे से आपको personal info पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने काफी सारे आप्शन दिखने लग जाते है.
- अब नीचे की तरफ पेज को स्क्रॉल कर लेना है और हमे यहाँ पर phone (mobile number) का आप्शन दिखने लगेगा.
step#1- select phone and update number
- अब हमे यहाँ पर phone option चुन लेना है.
- फिर से आपको अपने पुराने मोबाइल न. दिखाई देगा उपर ही उसके सामने वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको यहाँ पर आपके मोबाइल न, के उपर दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक चिन्ह तो edit का है जो पेंसिल के रूप में बना है और दुसरा डिलीट का है जो की एक डब्बे के रूप में है.
- अब आपको आपका मोबाइल न. बदलना है तो फिर edit के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही पेंसिल पर क्लिक करते है तो आपसे आपका जीमेल का पासवर्ड पूछा जाता है अब वो पासवर्ड डाल देना है next और पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको फिर से मोबाइल न. के उपर एडिट पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप एडिट पर क्लिक करोगे तो ये और नया पेज खुलेगा जिसमें आपका न. दिखाई देगा जो फ़िलहाल जुडा हुआ है.
- अब यहाँ पर नीचे update number पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप तो आपके सामने मोबाइल न. दाल देना है जो आपको अभी बदलना है.
- और नीचे दिए गये आप्शन सलेक्ट पर क्लिक कर देना है.
- और इस प्रकार आपका मोबाइल न. चेंज जायेगा.
gmail account delete kaise kare-(जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे)-
हम आपको यहाँ पर बताने वाले है की gmail account delete kaise kare जिसे आपको हम स्टेप बी स्टेप बताने वाले है.
step#1- select google account and goto Data & privacy setting
- अब आपको यहाँ दिए manage your google account पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने कई प्रकार की सेटिंग दिखाई देती है.
- इनमे से आपको data & privacy पर क्लिक कर लेना है.
- जैसे ही इसपर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने काफी सारे आप्शन दिखने लग जाते है.आपको
- अब नीचे की तरफ पेज को स्क्रॉल कर लेना है और हमे यहाँ पर more option में delete your google account का आप्शन दिखने लगेगा.
- अब हमे यहाँ पर अपना गमैल अकाउंट डिलीट करना है तो फिर आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लेना है.
- अब हमसे यहाँ पर अपनी जीमेल ईद का पासवर्ड डालने की कहा जा रहा है तो हमे अपना जीमेल आई का पासवर्ड यहाँ पर भर देना है और next पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने आपको गूगल पालिसी दिखाई देने लगेगी और पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके नीचे दो प्रकार के आप्शन है उनपर आपको टिक कर देना है.
- जैसे ही टिक करोगे तो नीचे आपको delete account दिखने लगेगा अब हमे इस आप्शन पर क्लिक क्र देना है जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो फिर आपके सामने एक बार और कन्फर्म किया जायेगा और आपको यहाँ ओके कर देना है.
- इस प्रकार से आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
mobile number se gmail id kaise pata kare – (अपने मोबाइल से जीमेल आई डी कैसे पता करे)
अब हम आपको यहाँ पर बताने वाले है की mobile number se gmail id kaise pata kare जिसे आज आपको हम स्टेप के साथ बताने वाले है.
step#1- open gmail login and goto forgot email
- आपको अपनी जीमेल अकाउंट के होम पेज पर जाना होगा जिसे जीमेल का लॉग इन पेज भी कहा जाता है.
- जैसे ही आप यहाँ पर जाओगे तो आपको enter mail id or phone का आप्शन दिखाई दे रहा है आपको यहाँ पर अपना मोबाइल न. भर देना है.
- और यदि आपका इस न. से जीमेल बनी हुयी होगी तो फिर वेह आपके सामने दिखाई देने लग जाएगी.
- और इस प्रकार से दिखाई नहीं दे तो आपको नीचे दिए आप्शन forgot gmail पर क्लिक कर देना है.
- आप हमे यहाँ पर forgot gmail पर क्लिक कर लेना है.
step#2- enter mobile no. and send code
- जैसे ही इस पर क्लिक करते है तो फिर आपके सामने यहाँ पर मोबाइल न. भरने की बोला जाता है.
- आपको अपना मोबाइल न. भर देना है और next पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको अपने नाम भर देना है जो नाम अपने अपनी पिछली जीमेल में डाले थे वो ही भरना होगा और next पर क्लिक कर देना है.
- अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो एक वेरिफिकेशन कोड हमारे डाले हुए मोबाइल न. पर भेजा जायेगा जिसके लिए आपको send पर क्लिक कर देना है.
- अब हमे हमारे मोबाइल न. पर एक कोड प्राप्त होगा उसे यहाँ पर डल देना है.
- इस प्रकार जैसे ही आप कोड डालोगे तो आपके सामने अगले पेज में ही आपकी जीमेल आई दिखाई देने लग जाएगी.
- इस प्रकार से हम अपने मोबाइल न. से जीमेल आई का पता कर सकते है.
यह भी पढ़े-
Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se 2021 में, Gmail के बारे में जानकारी हिंदी में.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको gmail id ka password kaise change kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम mobile se gmail id ka password kaise change kare or gmail acccount me mobile number kaise change kare, gmail account delete kaise kare ,mobile number se gmail id kaise pate kare in hindi .
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है