आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से Online Pf Kaise Nikale, जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
Online Pf Kaise Nikale सम्पूर्ण प्रक्रिया हिंदी में.
आज हम आपको बताने जा रहे है की online pf kaise nikale उससे पहले हमे जानना होगा की pf की कुछ साधारण सी बातें किसी भी कंपनी या छोटे व्यवसाय के लिए पीएफ खाता अनिवार्य है जिसमें कम से कम 10 कर्मचारी हों।
यह लाभ सभी कर्मचारियों के लिए प्रदान किया गया है, लेकिन उन्हें एक बात याद रखनी होगी कि जब पीएफ निकालने की बात आती है, तो उन्हें पीएफ में जाकर रुकना पड़ता है।
यह आवश्यक था, हालांकि, अब ऐसा नहीं हुआ क्योंकि अब आपके पास अपना पीएफ ऑनलाइन निकालने का विकल्प है। बहुत से लोग जानते हैं कि आप पीएफ ऑनलाइन निकाल सकते हैं,
फिर भी उन्हें नहीं पता कि यह कैसे और कैसे करना है। तो, वे दूसरों को 300 से 400 तक देते हैं। यदि आप कुछ आसान चरणों का पालन करते हैं तो आप अपना पीएफ स्वयं निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़े- UAN Number Kaise Pata Kare In 2021, Pf Account का बैलंस भी चेक करे.
फोटो के बारे में आज मैं आपके साथ सरल कदम साझा करूंगा। कृपया मुझे बताएं कि क्या आपके पास अपने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से इंटरनेट तक पहुंच है.
ऑनलाइन पीएफ से संबधित कुछ ज़रूरी पॉइंट्स-
- एक UAN नंबर की आवश्यकता है।
- उसके बाद, आपको अपने पासवर्ड और अपने UAN नंबर की आवश्यकता होगी।
- एक बार आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होने के बाद आपको अपने बैंक खाते और पैन कार्ड को अपने UAN खाते से लिंक करना होगा।
- अगर आपका बैंक खाता और पैन कार्ड UAN से लिंक नहीं है तो अपनी कंपनी के एचआर से संपर्क करें।
- अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने के अलावा आपको अपना UAN भी उसी नंबर से लिंक करना चाहिए।
Step#1- login in efpo portal using uan or password
- यहां क्लिक करके Epfo की वेबसाइट पर जाएं या यूएएन Epfo के लिए गूगल पर सर्च करें।
- इसके बाद UAN Member का वेब पेज खुल जाएगा।
- अपना यूएएन नंबर, अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
- फिर, आपको अपना नाम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपका यूएएन दिखाई देगा, जो आपके Epfo होमपेज पर निम्नलिखित प्रारूप में दिखाई देगा:
step#2- goto view menu and manage 4 option
- पीएफ निकलने से पहले आपको अपनी UAN number KYC कम्पलीट कर लेना होगा उसी के online pf kaise nikale इसकी प्रोसेस को स्टार्ट कर सकते है.
- In Profile Section- आप अपनी पूरी जानकारी जैसे अपना नाम और ईमेल पता देख पाएंगे, इसलिए यदि कुछ गलत है या आप कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से इसे स्वयं कर सकते हैं। आपकी फोटो भी जोड़ी जा सकती है।
- Service History – सर्विस हिस्ट्री के विकल्प के तहत आप देख पाएंगे कि आपका पीएफ अकाउंट कितनी कंपनियों से जुड़ा है या आपने पहले कहां काम किया था।
- आपको view menu में जाकर आपकी सर्विस हिस्ट्री को चेक कर लेना है.
- इसमें आपकी इस पीएफ अकाउंट से जुडी सभी सर्विसेज आपके सामने आजायेगी.
- आपको याद रखना है आप यंहा पर आप अपनी वर्तमान कंपनी का पीएफ अमाउंट निकल सकते है.
- और यदि आपको अपनी पुराणी किसी कंपनी का अमाउंट भी निकलना है तो फिर आपको Advanced pf withdraw करना होगा.
- जिसमे पहले आपको अपनी पुरानी कंपनी के पीएफ अमाउंट को वर्तमान कंपनी के अकाउंट में ट्रान्सफर करना होगा.
- और उसके बाद आप फिर उसे इसी अकाउंट से इस प्रकार से आप अपना पीएफ को निकल सकते है.
- और याद रहे है की आपको वर्तमान कंपनी से यदि आपने निकल गये होतो फिर आपको निकासी डेट का होना भी ज़रूरी है.
- जिसमे आपको वो डेट होना ज़रूरी तभी आप अपना पीएफ अकाउंट निकल सकते है.
- UAN Card Download: पैन कार्ड और आधार कार्ड अलग-अलग हैं, लेकिन आप यूएएन कार्ड को पीएफ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपका यूएएन नंबर लिखा है।
- Passbook: जब आप पासबुक के विकल्प का चयन करते हैं, तो आपको एक नई वेबसाइट पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको पासबुक तक पहुंचने से पहले अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
step#3- online Services and goto claim form-19
अब यहाँ से आपको यंहा पर हम ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रोसेस को शुरू करने वाले है जिसमे हम आपको पूरी प्रकिया बताने वाले है की online pf kaise nikale.
- अब हमे उपर दी गयी लिस्ट मेसे online services पर क्लिक कर लेना है यहाँ पर आपके सामने कई प्रकार के लिस्ट खुल जाती है.
- जिसमे सबसे उपर वाला आप्शन जिसमे लिखा होता है claim form- 19,13,10D उसपर क्लीक कर लेना है.
- जैसे ही इसपर आप क्लीक करते है तो फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुल के आजाता है.
- जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट न. को वेरीफाई करना होगा जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है.
- आपको यंहा एक आप्शन दिख रहा है enter bank account number इसमें आपको वही अकाउंट न. डालना होगा जो आपका इस पीएफ अकाउंट से लिंक हो.
- जिस अकाउंट को आपने यंहा पर kyc कर रखा हो.
- अब आपको यंहा अपना अकाउंट न. डाल देना होगा और आगे जो आप्शन दिख रहा है जिसपर लिखा है verify उसपर क्लीक कर लेना होगा.
- जैसे ही आप उसपर क्लीक करोगे तो फिर आपका अकाउंट न. वेरीफाई हो जायेगा.
- अब आगे आपको अपना क्लेम फॉर्म को भरना होगा.
step#4-fill claim form and upload doc.
- Account no. को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपके सामने फिर से फॉर्म न. 19 खुल जायेगा.
- जिसमे आपको अपनी डिटेल दिखाई देगी उसे देख लेना है सही है या नहीं.
- और यदि कोई भी कमी होतो फिर से उसे वेरीफाई कर लेना होगा जिससे कोई भी कमी न रह सके.
- नीचे की तरफ से I Want to apply for मेसे आपको only for pf withdrawal form-19 को सेलेक्ट कर लेना होगा.
- उसके बाद नीचे की तरफ आपको from no.-15 को उपलोड करना होगा.
- और यदि यह फॉर्म को epfo portal से डाउनलोड कर लेना होगा.
Form no.- 15 kya hai- फॉर्म न. 15 आपको एक प्रकार का फॉर्म है जिसे पीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ अपलोड करना होता है.
इसमें क्या है यह जानना ज़रूरी है- फॉर्म न. 15 को आपको उपलोड करने की ज़रुरत तब पड़ती जब आपका निकासी अमाउंट 50000 से अधिक हो और आपकी सर्विसेस 5 वर्ष से कम हो गये हो.
और यदि आपका निकासी अमाउंट 50000 से कम है तो आप बिना किसी फॉर्म न. 15 को अपलोड किये बिना ही आप पीएफ को निकाल सकते है.
तो अब आपको समझ आगया होगया की की आपको फॉर्म न. 15 को अपलोड करना है या नहीं.
- यदि आपको उपर दी गयी कंडीशन मैच करती उसी प्रकार से आप अपलोड कर सकते है और नहीं मिलती है तो अपलोड करना कोई ज़रूरी भी नहीं है.
- अब आपको नीचे दिए गये आप्शन employee details में खुद का एड्रेस को भर देना होगा.
- यानि जिसका यह पीएफ अकाउंट है उसी का खुद का एड्रेस को यंहा पर भर देना होगा.
- जिसमें आपको अपने गाव या शहर का नाम भर देना है.
- उसेक बाद अपना जिला को भर देना होगा .
- नीचे दिए आप्शन में से अपना राज्य को भर देना होगा.
- नीचे आगे आपको अपना पिन कोड को भी भर देना होगा.
- इसके बाद नीचे आपको अपनी बैंक पासबुक और फिर कैंसिल चेक को अपलोड कर देना होगा.
- याद रहे आपको उसी बैंक की पासबुक या फिर चेक को अपलोड करना होगा जिस अकाउंट को अपने यंहा पर आपको kyc कर रखा हो.
step#5 OTP verification and submit pf claim form
- उपर दिए प्रक्रिया के बाद आपको नीचे दिए I agree वाले आप्शन के सामने वाले आप्शन को टिक कर देना होगा.
- अब आपको Get Aadhar Otp वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लीक करते है फिर आपके मोबाइल न. पर एक otp प्राप्त होगी.
- यह OTP आपको उस न. पर प्राप्त होगा जिस पर जिससे आपका आधार न. और मोबाइल न. लिंक है.
- तभी आपके मोबाइल न. पर otp प्राप्त होगी.
- अब आपको नीचे दिए आप्शन में आपको मोबाइल पर प्राप्त otp को आपको यंहा डाल देना होगा.
- अब आपको validate otp and submit claim form वाले आप्शन पर क्लीक कर देना होगा.
- उसके बाद आपका क्लेम फॉर्म सबमिट हो जायेगा.
- इस क्लेम फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट निकल कर रख लेना होगा.
- क्लेम फॉर्म को पास होने में कम से 7 दिन से लेकर 30 दिन तक लग जाते है.
- इसलिए आपको इंतजार करना होगा आपका क्लेम आपके अकाउंट में ज़रूर आएगा.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको से online pf kaise nikale जिसकी पूरी प्रोसेस के बारे में आपको बताया है.
- इसकी online pf kaise nikale , pf kaise nikale online सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.