UAN Number Kaise Pata Kare In 2023, Pf Account का बैलंस भी चेक करे.

आज हम आपको इस आर्टिकल में UAN Number Kaise Pata Kare | Aadhar Se Pf Number Kaise Nikale के बारे में सिखाने वाले है.

UAN number Kya Hai-

हम यहाँ पर आपको बताने वाले है की UAN NUMBER KYA HAI और इससे पीएफ नंबर कैसे पता करे यह एक epfo offcie द्वारा जारी किया गया pf खाते का Universal account number को UAN कहा जाता है।

इसलिए इस नंबर का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस नौकरी में शामिल होते हैं, यह 12 अंकों का यूएएन नंबर वही रहेगा।

जब कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो ईपीएफ खाता संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है। P F OFFICE EPF के प्रत्येक सक्रिय सदस्य को एक uAN नंबर जारी करता है।

भविष्य निधि संगठन के अनुसार, 10/10/2016 तक सभी सक्रिय ईपीएफ सदस्यों को 7.86 करोड़ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सौंपे जा चुके हैं। ईपीएफ के अधिकतम 15 करोड़ सदस्य यहां नामांकित हो सकते हैं। ईपीएफओ ने इन सभी ईपीएफ सदस्यों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिए हैं।

Full form of UAN- Universal account number

UAN number kya hai ये जानने के बाद हम अब UAN ki full form जानते है – UAN नंबर 3 तरह से मिल सकते हैं, एक पीएफ अकाउंट नंबर के जरिए और दूसरा आधार नंबर के जरिए और तीसरा pan नंबर के ज़रिये से आप uAN number का पता कर सकते है.

यदि आपके EPF खाते में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं है, तो आपको ऑनलाइन UAN Number नहीं निकाल सकते है.

क्योंकि जब आप पंजीकृत मोबाइल या ईमेल आईडी पर यूएएन नंबर की जानकारी प्राप्त करते हैं तो आपको एक Otp कोड दर्ज करना होगा जो आपके मोबाइल न. पर प्राप्त होता है.

ह भी पढ़े-

पीएफ का पैसा निकलना है तो जाने Online Pf Kaise Nikale 2021 स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस हिंदी में.

pf account ka balance check kare.

पीएफ नंबर का बैलेंस चेक करे-

Give a Missed call to-नीचे दिए न. पर मिस कॉल दे अपने रजिस्टर मोबाइल न. से -01122901406 या फिर massage करे – SMS EPFOHO>uAN NUMBER To 7738299899 इस नंबर पर भेजे.

पीएफ का UAN Number Kaise Pata Kare-पीएफ़ नंबर कैसे पता करे-

हम यंहा पार जानेंगे की Pf account ka UAN Number Kaise pata kare पर उससे पहले हम जानेंगे की UAN number kya hai or इससे पीएफ नंबर कैसे पता करे?

step#1- goto epfo official portal

  • अपने pf account का uan number निकालने के लिए हमे सबसे पहले epfo की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिए हम आपको यहाँ पर एक लिंक प्रदान कर रहे है.
  • epfo officila portal – इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ही epfo offcial portal पर पहुच जाओगे.
UAN number kaise pata kare home page
  • जैसे ही उपर दी गयी लिंक लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने epfo पोर्टल का होम पेज दिखाई देगा हमे यहाँ पर बहुत सारी सेवाए प्रदान की जा रही है.
  • अब हमे अपना Uan Number जानने के लिए दायिने साइड में दिए गए आप्शन kyc update(member) वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करते तो फिर यह लिंक हमे एक नए पेज पर पंहुचा देता है जंहा से ही हम अपने Uan Number का आसानी से पता कर कर सकते है.

Step#1- goto know your uAN number

  • अब हम kyc update member portal पर पहुच गए और यदि आपको दी गयी उपर प्रक्रिया समझ में न आई होतो फिर हम आपको यहाँ पर भी सीधे पहुचने के लिए लिंक दे रहे है- uAN member portal
UAN number kaise pata kare know your status
  • इस पोर्टल पर हम अपने pf account में लॉग कर सकते है जिसके लिए पहले आपको Uan Number की ज़रुरत पड़ती है और पासवर्ड भी पता होना चाहिए.
  • अब हम अपना Uan Number जानने के लिए नीचे दिए आप्शन know your UAN पर क्लिक करते है.
  • जैसे ही इसपर क्लिक करते है तो फिर यह एक नए पेज खुल जाता है जिसमे हमसे mobile number पूछा जा रहा है.
  • अब हमे यहाँ पर अपना pf account में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाल देना है. और नीचे दिए ceptcha को डाल देना है.
UAN number kaise pata kare enter mobile no.
  • और नीचे दिए गये आप्शन request otp पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद हमारे रजिस्टर मोबाइल न. पर otp प्राप्त होगी वो हमे यहाँ पर डाल देनी है.

step#3- enter basic detail and get uAN number

  • otp डालकर हम इसमें login in हो जाते है अब हमारे सामने हमारी बेसिक डिटेल पूछी जा रही है.
  • सबसे पहले हमे अपना name को भरना होगा उसके बाद अपनी जन्मतिथि-date of birth को भरना होगा.
  • इसके बाद नीचे हमसे पुछा जा रहा है की इनमे से किसको चुनना चाहते हो जिसमे -aadhar number, pan number or member id जिसकी डिटेल आपको पता हो उसे आपको चुन लेना है.
  • हम यहाँ पर अपना आधार नंबर चुन लेते है उसके बाद अगले फील्ड में अपना आधार न. भर देना है.
UAN number kaise pata kare enter aadhar no. and name
  • इसके बाद नीचे दिए आप्शन में इमेज में दिए ceptcha को डाल देना है और उसके बाद show my UAN पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही इसपर क्लिक करोगे तो नए पेज में हमे uan number को दिखाई देता है जैसे की चित्र में दिखाया गया है.
UAN number kaise pata kare show uan number
  • और अब हमे यह uan number को नोट कर लेना है.
  • अब हम जान गये होंगे UAN Number Kaise Pata Kare की कैसे हम अपने Computer Or Mobile Se UAN Number Kaise Pata Kare जान गये होंगे.

Aadhar card se Pf Number kaise nikale-

उपर दी गयी प्रोसेस में हमने जाना की UAN NUMBER Kaise Pata Kare और अब हम जानेंगे की Aadhar card Se pf Number kaise nikale उसके लिए आपको आधार कार्ड से uan नंबर पता करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे.

  1. सबसे पहले UAN portal वेबसाइट पर विजिट करे- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
  2. homepage पर आपको Important Links सेक्शन दिखाई देगा. वहा से “Know your UAN” विकल्प पर क्लिक करे.
  3. PF नंबर से जो भी मोबाइल से लिंक है उसे भरे. Captcha code डाले और Request OTP पर क्लिक करे.
  4. आपके registered mobile नंबर पर OTP भेजा जायेगा. OTP टाइप करे और फिरसे captcha code भरे और Validate OTP बटन पर क्लिक करे.
  5. अगले पेज पर अपना नाम, Date of Birth टाइप करे, Aadhar car, PAN, Member ID जो भी आपके पास मौजूद है उन मे से किसी एक विकल्प को चुने और उस नंबर को भरे.
  6. एक बार फिरसे Captcha code डाले और “Show my UAN” बटन पर क्लिक करे. ध्यान रहे नाम, Date of Birth, Aadhar car, PAN, Member ID सभी चीजे PF account से लिंक होनी चाहिए, अगर यहा मौजूद एक भी चीज आपके PF अकाउंट से link नही है तो आप अपना UAN नंबर पता नही कर सकेंगे.
  • Show my UAN बटन प्रेस करते ही आप computer screen पर UAN नंबर को देख सकते है इस प्रकार से हम जान गये होंगे की Aadhar card se pf number kaise nikale और इस प्रक्रिया से आप जान सकते है की पीएफ नंबर कैसे पता करे.

पीएफ नंबर एक्टिवेट कैसे करे- UAN Number Activate kaise Kare-

आज हम आपको यहाँ पर बताने वाले है की कैसे हम अपना UAN Number Activate kaise kare करते है वो भी आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है.

step#1- open efpo india portal and goto kyc member updation

  • जैसे ही हमने आपको उपर भी बताया है की uan number kaise pata kare जैसे हमने अपने यूएन नंबर को पता लगाया है उसी प्रकार से उसे कैसे एक्टिवेट करिंगे वो भी जानना है.
uan number kaise pata kare fill details
  • जिसके लिए हमे epfo india portal पर जाना होगा और वह पर से हमे kyc updation member वाले सेक्शन में जाना होगा.
  • उसके बाद kyc updation member पर क्लिक कर देना होगा जैसे ही आप इसपर क्लिक करोगे तो आपके सामने फिर से एक दुसरे साईट पर चला जायेगा.
  • अब आपको यहाँ पर दांयी तरफ एक लॉग इन करने के लिए बोला जार रहा है इसके नीचे आपको activate your uan पर क्लिक कर लेना है.

step#2- fill uAN basic detail and get authorization pin

  • जैसे ही आप activate your uan पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको भरना होगा.
  • और यही से हमारा authorization pin activate हो जायेगा.
  • अब आपको यह डिटेल भर लेना है.
uan number kaise milega uan number
  • सबसे पहले आपको अपना यूएन नंबर दाल देना है उसके बाद अपना आधार नंबर भर देना है.
  • उसेक बाद आपको अपना pan number भर देना है.
  • उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम , डेट ऑफ़ बिर्थ , मोबाइल न. भर देना है.
  • अब आपको अपनी ईमेल आई डी भर देनी है यदि आपकी ईमेल होतो भर दे और नहीं होतो खाली भी छोड़ सकते है.
  • उसेक उपर दिए इमेज मेसे वर्ड देखकर ceptcha भर देना है.
  • सब कुछ सही से भरने के बाद आपको get authorization pin पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार अआप जान गये होंगे की uan number activate kaise kare.

UAN Number ke fayde-

  • unified pfo potal से आपके epfo Uan Number से संबंधित सभी विवरण, परिवर्तन और सुधार प्रदान करेगा।
  • pf account का ईपीएफओ पोर्टल से अपने Uan कार्ड आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • epfo office द्वारा हमे पासबुक/बैलेंस पीएफ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है.
  • हम अपने मोबाइल से miss call और sms के जरिए आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करने के बाद आसानी से अपना pf account के status का पता कर सकते हैं।
  • जब आप किसी दुसरे खाते में अपनी तनख्याह लेते है तो या नौकरी बदलते हैं तो आपका ईपीएफ बैलेंस अपने आप एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
  • जब पीएफ नंबर को uan नंबर से जोड़ा जाता है, तो ईपीएफ निकासी बिना हस्ताक्षर के online की जा सकती है।
  • पीएफ नंबर ट्रांसफर स्टेटस जानने के लिए आपके uan number में aadhar number लिंक होना आवयक होता है।

आधार नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें?

आधार से आप uan number kaise pata kare यह आसानी से पता कर सकते हो जिसके लिए epfo india portal पर जाना होगा और वहा पर know your uan पर क्लिक करना होगा फिर आप अपना मोबाइल न. डालकर उसपर एक ओटीप प्राप्त होगी जिसे वहा डाल देना है और अपने आधार नंबर द्वारा आपका आधार नंबर से निकल सकते है वैसे इसकी पूरी प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में दे राखी है.

पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से?

Give a Missed call to-नीचे दिए न. पर मिस कॉल दे अपने रजिस्टर मोबाइल न. से –01122901406 या फिर massage करे – SMS EPFOHO>uAN NUMBER To 7738299899 इस नंबर पर भेजे.

पीएफ में uan नंबर क्या है?

यह एक epfo offcie द्वारा जारी किया गया pf खाते का Universal account number को UAN कहा जाता है। इसलिए इस नंबर का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस नौकरी में शामिल होते हैं, यह 12 अंकों का यूएएन नंबर वही रहेगा।

यूएन नंबर कैसे एक्टिवेट किया जाता है?

uan को activate करने के लिए आपको epfo india portal पर जाना होगा वहा पर kyc member portal area में जाकर आपको activate your uan पर क्लिक कर लेना है और यहाँ पर अपने यूएन नंबर और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करके यूएन को activate कर लेना है.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको UAN Number Kaise Pata Kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Uan Number Kya hai, UAN Number Activate kaise kare, Aadhar se Pf Number Number Kaise nikale or पीएफ नंबर कैसे पता करे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

1 thought on “UAN Number Kaise Pata Kare In 2023, Pf Account का बैलंस भी चेक करे.”

Comments are closed.