Swiggy Delivery Boy कैसे बने 2023 में और कमाये 500 रु. प्रतिदिन

आज हम जानेंगे Swiggy Delivery Boy कैसे बने | Swiggy Delivery Boy को कितनी सैलरी मिलती है | Swiggy Delivery Boy बनने के लिए क्या चाहिए |

swiggy क्या है?-

Table of Contents

swiggy delivery boy कैसे बने यह जानने से पहले हम जानते है की swiggy क्या है और उसके बाद हम बताएँगे की swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे बताने वाले है-

Swiggy है एक फूड डिलीवरी कंपनी है जिसको जिसको आज भारत में बहुत बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी के नाम से जाना जाता है swiggy  के द्वारा हम घर बैठकर कोई भी रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

Swiggy को  2014 में नंदन रेड्डी ने शुरू किया था | और अब तक भारत के उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे 30 शहरों में Online Food की सर्विस प्रदान कर रही है |

भारत में भी ऐसी कई कंपनी हैं, जो Online Food Order को शहर में लोगों तक Deliver करने के लिए लोगों को Hire करती हैं | अभी Swiggy, Zomato और Uber Eats जैसी कंपनी ज्यादा Popular हैं |

Swiggy से हम फूड के साथ-साथ और भी अन्य आइटम मंगवा सकते हैं जैसे कोई भी ग्रॉसरी आइटम हम स्विगी से ऑर्डर कर सकते हैं यह हमारे पास उस आइटम को सैफ अली और सिक्योरिटी के तौर पर घर पहुंचाता है।

Swiggy है आज इंडिया में swiggy ऐप बहुत सारी कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है जिनके प्रमोशन भी समय-समय पर करता रहता है इसके अलावा swiggy से बहुत सारे रेस्टोरेंट्स और ढाबा खाना पहूचाने के लिए जुड़े हुए हैं।

Swiggy मैं खाना ऑर्डर करने की कोई पाबंदी नहीं है आप एक आर्डर भी कर सकते और एक से अधिक ऑर्डर भी कर सकते हो।।

swiggy एक सुपर मार्केट भी है जहां से हम ताजा अच्छी सब्जी घर बैठकर मंगवा सकते हैं।।इसके अलावा स्विगी से ऑर्डर किए हुए खाने को हम ट्रैक भी कर सकते हैं।।

Swiggy से ऑर्डर करने के बाद पेमेंट करने का बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई और कैश पेमेंट भी हम आसानी से स्वीकृत कर सकते हैं।

Swiggy Delivery Boy कैसे बने?

अब तक हमने जाना की swiggy क्या है को जाना और अब हम आपको Swiggy Delivery Boy कैसे बने, swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे step by step बताएँगे-

अगर आप बेरोजगार हैं तो अपने आस पास Swiggy Delivery Boy को देखकर, Swiggy में जॉब कैसे करे इसके बारे में जरुर जानना चाहते होंगे |

क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय आपको हर शहर में Swiggy Delivery Boy देखने को मिल जाते हैं |

Swiggy India का सबसे बड़ा online food ordering platform हैं | जिसकी मदद से आप उस हर रेस्टोरेंट से food products का order कर सकते हैं जो भी Swiggy से जुड़ा हुआ होगा। वैसे आज के वक्त में बड़े-बड़े रेस्टोरेंट इससे जरुर जुड़े हुए रहते हैं |

अब बात आती है कि इन्हें घर तक deliver कौन करता है, तो ये काम Swiggy food delivery boy करते हैं। आप भी Swiggy delivery boy के रूप में job कर सकते हैं | आप यह काम कर के महीने के 20-30 हजार रूपये कैसे कमा सकते हैं.

swiggy delivery boy बनने के लिए क्या चाहिए :-

यहा पर हम आपको यह बताने वाले है की swiggy delivery boy बनने के लिए क्या चाहिए यानि कोंनसे डॉक्यूमेंट आपके पास होना ज़रूरी है –

  • आवेदक का 10 वीं पास होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयुसीमा 18 – 35 वर्षों के मध्य होना अनिवार्य है |
  • आवेदक पुरुष ही अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास Android Phone होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास Bike/Scooter होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास 2-Wheeler Driving License होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास Aadhar Card होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास 2 Passport Size Photos होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास Pan Card होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास RC Book होना अनिवार्य है |
  • आवेदक के पास Bank Account होना अनिवार्य है |

Swiggy Delivery Boy को कितनी सैलरी मिलती है-

swiggy delivery boy salary per month –

swiggy delivery boy बनने से पहले हमे यह जान लेना ज़रूरी होगा की Swiggy Delivery Boy को कितनी सैलरी मिलती है जिसके लिए हम जॉब करना चाहते है –

swiggy delivery boy timing Schedule-

  • दोपहर का खाना – 12 p.m – 3 p.m. 
  • शाम का खाना – 7 p.m – 11 p.m.
प्रतिदिन मिलने वाला वेतन की Guarantee: 400/- रुपये

प्रतिदिन मिलने वाला वेतन की नियम और शर्तें:

  • सुबह 11:00 बजे से 11:00 बजे के बीच 11 घंटे का लॉगिन
  • न्यूनतम 10 अंक
  • इनकार + रद्दीकरण (Denials+ Cancellations) <= 1
  • निष्क्रिय घंटे (Idle Hours) <= 10%
सप्ताह में मिलने वाले वेतन : 3500/- रुपये

सप्ताह में मिलने वाले वेतन के लिए नियम और शर्तें:

  • 60 घंटे का Login (Weekday + Weekend)
  • सप्ताहांत के दौरान न्यूनतम 30 घंटे की लॉगिन (शुक्र – रविवार)
  • 30 घंटों में से, 20 घंटे peak time (Lunch + Dinner)
  • weekday (सोमवार – गुरुवार) के दौरान 40 घंटे peak पर होना चाहिए, जिसमें से 20 घंटे (Lunch+ Dinner) peak पर होना चाहिए |
  • Security amount 1500 /- रुपये होगी | यह राशि non-refundable योग्य है |
  • Base Pay Per Point : 18 रुपये
  • Bonus Point Base Pay : 18 रुपये
  • प्रतिन मिलने वाला वाला अलग से बनाने वाला मुनाफा-
    • Weekday
      • 8 Points = Rs 100/-
      • 16 Points  = Rs 150/-
      • 26 Points = Rs 300/-
      • 40 Points = Rs 450/-
    • Weekend
      • 10 Points = Rs 120/
      • 20 Points = Rs 180/-
      • 30 Points =  Rs 350/-
      • 45 Points =  Rs 500/-

swiggy में delivery boy बनने का आवेदन कैसे करे-

हम यंहा पर आपको बताने वाले है की swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे – swiggy में delivery boy बनने का आवेदन कैसे करे- जिसे आप घर बैठे ही आसानी से Online Apply कर सकते हैं।

यहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार ऑनलाइन आवदेन करना है। यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है आप इस प्रक्रिया से घर बैठे ही यह कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Swiggy Food Delivery Boy बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है https://ride.swiggy.com/en
  • फिर उसके बार Swiggy की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
swiggy delivery boy kaise bane
  • ओपेन होने के बाद आपको सक्रिन पर Ride with us की बटन पर क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद आपके आपके स्क्रिन पर कुछ इस प्रकार से आ जाएगा।
swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे
  • सबसे उपर आपको अपना नाम भर देना होगा.
  • उसके बाद अपना मोबाइल न. भरना होगा.
  • उससे नीचे आपको अपनी सिटी को चुनना है जिसके लिए आपको डिलीवरी बॉय बनना है.
  • नीचे फिर आपको अपना वाहन चुनना होगा.
  • जिसमें से आप मोटरसाइकिल और साइकिल में से जो भी आपके पास हो उसे चुन लेना होगा.
  • नीचे आपके पास कोई refrral code होतो उसे भर देना और नहीं होतो कोई ज़रूरी नहीं है.
  • नीचे वाले आप्शन में आपको i’m not a robot के सामने टिक कर देना होगा.
  • आपको इसमें सभी जानकारी भरनी होती पूरा भरने के बाद आप इसे Submit कर सकते हैं।
  • 24 घण्टें बाद आपको Swiggy टीम के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा।
  • अगर इस जॉब करने के लिए फिट हैं तो आपको यह जॉब प्रदान की जाएगी।
  • आशा करते है की आप आसानी से swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे इसका आवेदन कर सकते है या फिर इनके नीचे दिए एड्रेस पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.

Swiggy Office का address -पता –

  • Bangalore Tower D, 9th Floor, IBC, Knowledge Park, Bannerghatta Road, Bangalore – 560029. 080-60006600
  • Gurgaon GO1 O4U Services, 890, Udyog Vihar Phase 1, Gurgaon, Haryana -122001. 0124-60006600
  • Hyderabad H. No. 1-62/172, 4th Floor, Plot No. 172, Kavuri Hills Phase II, Madhapur, Hyderabad, Telangana -500033. 040-60006600
  • Mumbai 701/702/703/, A-Wing, Everest Chambers, Andheri Kurla Road, Marol, Mumbai -400059. 022-60006600
  • Pune 2nd Floor, Dnyanesh Complex, Near Dnyaneshwar Paduka Chownk, Modern College Road, Pune -411005. 020-66006000
  • Kolkata 4th Floor, Zone B, Asyst Park, Plot No. 37, Block GN, Sector V, Salt Lake City, Kolkata -700091. 033-60006600
  • Chennai 3rd Floor, Temple Tower, Anna Salai, CIT Nagar West, Nandanam, Chennai -600035. 044-60006600
  • Jaipur:-501/503, Fifth Floor, Crown Square, Gandhi Path, Vaishali Nagar, Jaipur – 302021 Timings: Mon-Sat, 10 AM-6 PM

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको swiggy delivery boy कैसे बने इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम swiggy delivery boy कैसे बने, swiggy delivery boy को कितनी सैलरी मिलती है, swiggy delivery boy बनने के लिए क्या चाहिए, swiggy delivery boy बनने के लिए online apply कैसे करे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले आपको Swiggy Food Delivery Boy बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है https://ride.swiggy.com/en फिर उसके बार Swiggy की वेबसाइट ओपन हो जाएगी

स्विग्गी पार्टनर कैसे बने?

आवेदक का 10 वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदक की आयुसीमा 18 – 35 वर्षों के मध्य होना अनिवार्य है |
आवेदक पुरुष ही अनिवार्य है |
आवेदक के पास Android Phone होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास Bike/Scooter होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास 2-Wheeler Driving License होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास Aadhar Card होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास 2 Passport Size Photos होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास Pan Card होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास RC Book होना अनिवार्य है |
आवेदक के पास Bank Account होना अनिवार्य

स्विग्गी में क्या क्या मिलता है?

swiggy एक फूड डिलीवरी कंपनी है जिसके कारण इसमें आपको खाना पहुंचाने का कार्य करना है स्विग्गी आपको एक आईडी तैयार करके देगी और उस आईडी के द्वारा हम मनचाहा जो कुछ है उसे आर्डर कर सकते है जो आपके द्वारा खोजे जाने पर उस आई में उपलब्ध होता है उसे आप आसानी से आर्डर कर कसते है उसके बाद उस खाने को रेस्टोरेंट्स लेकर कस्टमर तक डिलीवर कर देगी.

स्विगी कौन से देश की कंपनी है?

स्विग्गी भारत की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मूल्यवान ऑन्लाइन खाना ऑर्डर करने के लिए स्थापित डिलीवरी प्लैटफॉर्म है स्विगी का मुख्यालय बैंगलोर भारत में स्थित है.

स्विगी कंपनी का मालिक कौन है?

Swiggy संस्थापक स्विगी के मालिक श्रीहर्ष मजेटी, नन्दन रेड्डी और राहुल जैमिनी है इन्होंने ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत एक मोबाइल और वेबसाइट के जरिये की थी Swiggy की पैरेंट कंपनी Bundl Technologies प्राइवेट लिमिटेड है.

स्विगी में डिलीवरी बॉय कैसे बने?

यहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार ऑनलाइन आवदेन करना है। यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है आप इस प्रक्रिया से घर बैठे ही यह कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको Swiggy Food Delivery Boy बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है Https://Ride.Swiggy.Com/En

डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?

डिलीवरी बॉय/ पर्सन की सैलरी 10,000 से 15,000 रूपये प्रतिमाह होती है.

डिलीवरी बॉय/ पर्सन की सैलरी 10,000 से 15,000 रूपये प्रतिमाह होती है.

सामान्य स्विगी डिलीवरी बॉय का वेतन ₹21,267 प्रति माह है। स्विगी में डिलीवरी बॉय का वेतन ₹5,420 – ₹2,55,844 प्रति माह हो सकता है।

स्विगी में सिक्योरिटी डिपॉजिट क्या है?

600 रुपये ऑनबोर्डिंग शुल्क जमा करता है और शामिल होने के बाद वे सुरक्षा जमा के रूप में चार किश्तों में 2000 रुपये काट लेंगे।

स्विगी का साप्ताहिक प्रोत्साहन कितना है?

 1000 रुपये का साप्ताहिक प्रोत्साहन मिलता है हालांकि, यह उन्हें हर आदेश के लिए पांच सितारे प्राप्त करने पर निर्भर है।

स्विगी और जोमैटो कितना कमीशन लेते हैं?

स्विगी-जोमैटो 25-30% कमीशन लेते हैं, ओएनडीसी सिर्फ 3-5% चार्ज करता है

क्या स्विगी पेट्रोल भत्ता देती है?

प्रति दिन पेट्रोल भत्ते के रूप में 24 रुपये दिए हैं , जो प्रति सप्ताह 168 रुपये बैठता है

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

4 thoughts on “Swiggy Delivery Boy कैसे बने 2023 में और कमाये 500 रु. प्रतिदिन”

  1. Oil krcha kaise niklega 150 cc bike hai odar 20 rupees only zmato ek oda4 pr 60 rupees deta ap kyu nhi mene 22 oder v lgae phir 490 par day income phir to zamoto jion krna chaiye kya faida meri meant na nikle gaadi ka krcha oil ka krcha koun dega

Comments are closed.