Shramik Card Kaise Banaye, ई-श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2023 में

आज जानेंगे E-shramik card kya hai, e-shramik card kaise banaye, shramik card ke fayde kya hai, shramik card online, e-shramik card download kaise kare

E-shramik card kya hai- (what is e-shram card)-?

हम इस पैराग्ईराम में जानेंगे की e-sharmik card kya hai or E-shramik card ke fayde क्या है श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित कार्य क्षेत्रों में श्रमिकों के डेटा को इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है।

भारत के डेटाबेस के श्रम और रोजगार मंत्रालय में कार्यकर्ताओं का डेटा एकत्र किया जाएगा। डेटा में नाम, पता, शिक्षा, कौशल, व्यवसाय, परिवार का विवरण आदि शामिल हैं।

पंजीकृत श्रमिकों को एक विशिष्ट प्रमाणीकरण संख्या (यूएएन) मिलेगी जिसके माध्यम से वे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आप जिलों/उप-जिलों में राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी पंजीकरण करा सकते हैं।
देश भर में असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं मजदूरों की संख्या करोड़ों में है।इन कामगारों के लिए सरकार समय समय पर विभिन्न योजनाओं की घोषणा करती है।

कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर अथवा श्रमिक इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए, इसे लेकर उसने एक नेशनल डाटा बेस तैयार करने की कवायद की है।

केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने 26 अगस्त, 2021 को ई-श्रम पोर्टल को लांच किया है। जैसा कि जाहिर है यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहल है।

इस पोर्टल पर देश के लगभग 47.6 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा बेस (data base) उपलब्ध रहेगा।

केंद्र सरकार आवश्यकता पड़ने पर इस डाटा बेस का अपनी सहूलियत से इस्तेमाल कर सकती है अब आप समझ चुके होंगे की e-shramik card kya hai.

e-Shram Card official details-

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
योजना का नामई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन
पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
लाभार्थीभारत के श्रमिक नागरिक
वर्ष2021
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटeshram.gov.in

E-shramik card कौन बनवा सकता है-

  • छोटे किसान
  • सब्जी विक्रेता
  • फल विक्रेता
  • दूधवाले
  • घरेलु मजदूर
  • रिक्शा खींचने वाले
  • धात्रियों
  • मछुआरों
  • चर्मकार
  • नाइयों
  • ऑटो चालक
  • नौकरानी
  • प्रवासी कामगार
  • खेतिहर मजदूर
  • बढई का
  • नमक कार्यकर्ता
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • सॉमिल मजदूर

e-shramik card Registration Eligibility criteria- ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्रता-

  • आवेदक की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की एक असंगठित क्षेत्र में काम करना चाहिए
  • आवेदक की पहले से ईपीएफओ या ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • आवेदक टैक्स देने वाले नागरिक नहीं होने चाहिए.

e-shramik card Registration Documents-(ई श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए दस्तावेज)-

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • bank पासबूक
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल

E-Shramik Card Kaise Banaye Online-(ई-श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करे)-

अब तक अपने जाना की e-shramik card kya hai or उससे जुडी योग्यता के बारे में बताया है अब हम आपको बताने वाले है की shramik card kaise banaye हिंदी में स्टेप अनुसार बताने जा रहे है-

  • आवेदक को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर जाना होगा। यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
e-shramik card kaise banaye
  • आगे आवेदक के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां आवेदक को ई-श्रम पर रजिस्टर करे (register on e-shram) के option पर click करना होगा।
shramik card kaise banaye enter otp
  • यहां उसे अपनी आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर के साथ ही कैप्चा (captcha) कोड भरना होगा। इसके पश्चात उसे बताना होगा कि वह ईपीएफओ अथवा ईएसआई में रजिस्टर्ड है या नहीं।
  • इसके पश्चात आवेदक के अधिकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे उसे वेरिफाई (verify) करना होगा। इतना करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज जाएगा। आवेदक को यहां पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
shramik card kaise banaye 4
  • आपको यंहा पर अप आधार न. को भरना होगा जो की चार चार के पार्ट में भरना होगा और नीचे दिए गये आप्शन otp को टिचक क्र लेना होगा.
  • उसके नीचे दिए ceptcha को भरना है और अग्री को टिचक करके सबमिट कर देना है.
  • वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने आश्रम रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • यह डिटेल आपके आधार से से ली गयी और आपके सामने दिखाई देने लगेगी.
shramik card online registration kaise kare (1)

e-shramik card online form kaise bhare-

अब हम आपको यंहा पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको बताते है की e-shramik card kaise banaye उसकी प्रोसेस आपको स्टेप अनुसार बताने वाले है.

  • Step-1 fill personal details-
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते है तो आपके तो फिर आपको अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा.
  • जिसे यहा पर यह फार्म सात भागों में विभाजित है जिसे आप को बारी-बारी से भरना है। और जिस प्रकार से हम आपको फॉर्म भरते है तो आप भी उसी प्रकार भरे.
shramik card kaise banaye
  • सबसे पहले आपको अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी जिसमे आपको अपने नाम , जन्मतिथि और लिंक को भरना होगा.
  • Step-2 fill Address details-
  • उसके पश्चात एड्रेस पार्ट में आपको अपना करंट और परमानेंट एड्रेस को भरना होगा.
  • जिसमे सबसे पहले आपको अपना हाउस न. और अपने गाव का नाम , राज्य , जिला और पंचायात समिति और उसके बाद अपना पिन कोड को भरना होगा.
shramik card ke fayde kya hai
  • Step-3 fill Education and income details-
  • आपको यहा पर आपको education or qualification detail को भरना होगा जिसे आपको अपनी योग्यता को चुनना होगा और नीचे फिर आपको अपनी इनकम को भरना होगा.
  • जिसमे नीचे दिए आप्शन में अपने हिसाब से से कोई सा आप्शन चुन सकते है.
  • साथ ही आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे – शिक्षा से जुड़े दस्तावेज एवं आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
shramik card kya hai
  • Step-4 fill occupation details and skills
  • अब आपको नीचे दिए इमेज में जैसे दिखाई दे रहा है उसी प्रकार आपको यंहा पर अभी आप क्या कार्य करते है उसे सर्च करना होगा.
  • फिर आपको उसके हिसाब से नीचे आप्शन दिखने लगेगा और उसमे आपको चुन लेना होगा.
shramik card online registration
  • Step-5 fill bank details
  • अब यहा पर आपको अपने बैंक से जुडी जानकारी को भर देना होगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट को भरना होगा उसके नीचे उसी अकाउंट को फिर से भरना होगा.
  • उसके बाद नीचे आपको अपने अकाउंट में जो नाम है उसे डालना होगा.
  • उसके बाद आपको नीचे अपने बैंक से जुडी हुआ ifsc code को भरना होगा यदि आपको अपना कोड याद नहीं है तो आपको गूगल पर ifsc code को सर्च करके भर देना देना है जिसके लिए आप यंहा सर्च करे.
  • उसके उसके बाद जैसे ही आप अपना कोड को भारिंगे तो अपने आप ही बैंक का नाम आ जायेगा और ब्रांच का नाम भी आ जायेगा.
shramik card ke fayde
  • Step-6 save and complete form
  • इस प्रकार से आप E-shramik card kaise banaye पूरी हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपको श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

e-shramik card ko Correction kaise kare –

e-shramik card kaise banaye जानने के बाद आपको अब यह जानना होगा की उसके बाद हमे ऑनलाइन फॉर्म कोई गलती रह जाती है तो फिर आपको उसमे कैसे सुधर करना होता है.

  1. ई श्रम पोर्टल पर जाएं –
e-shramik card kaise banaye

आपको सबसे पहले केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं ।

  1. अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें –
    यहां होम पेज पर आपके सामने already registered/update का option आएगा। आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
shramik card kaise banaye enter otp
  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे –
    इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) डालकर सेंड ओटीपी (send OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
shramik card registration kaise kare
  1. ओटीपी वेरीफाई करें –
    आपके मोबाइल फोन एक ओटीपी आएगा। इससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई (verify) हो जाएगा।
  2. आधार कार्ड नंबर भरे –
    इसके पश्चात आपको पुनः आधार कार्ड संख्या (aadhar card number) डालकर सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करना होग
  3. आधार ओटीपी वाईफाई करें –
  4. अब फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको इसे भी वेरिफाई यानी सत्यापित करना होगा।
  5. दोनों ओटीपी वेरिफाई करते ही आप ई-श्रम पोर्टल पर लाॅगिन (login) हो जाएंगे एवं आपके सामने डैशबोर्ड (dashboard) खुल जाएगा।
  6. अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें-
    यहां आपके सामने दो विकल्प आएंगे-update profile एवं download UAN card। आपको यहां update profile के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
shramik card download kaise kare
  1. जानकारी अपडेट करें –
    अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) एवं उसमें जो जानकारी आपने भरी थी, खुल जाएगी। अब आपको जिस भी जानकारी में करेक्शन (correction) करना है, उसके सामने दिख रहे एडिट (edit) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
shramik card kaise banaye update detail
  1. अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें –

संबंधित जानकारी को सही करने के पश्चात आपको अपडेट (update) के आप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपके ई-श्रम कार्ड में आनलाइन करेक्शन (online correction) हो जाएगा।

shramik card update kaise kare aaddress 2 (1)
  1. अपडेटेड श्रम कार्ड डाउनलोड करें –

जानकारी अपडेट करने के पश्चात आपको अपडेट किया हुआ यह श्रम कार्ड प्राप्त होगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं ।

E-shramik card download kaise kare-

जैसे उपर दी गयी अपडेट प्रोसेस को करते है वही पे भी जैसे उपर दिखाया गया है वहा पर एक आप्शन होता है जिसमे download uan card पर क्लीक क्र देना है और आपका श्रमिक कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जैसे की इमेज में नीचे दिखाई दे रहा है तो अब आप जन गये होगने की e-shramik card download kaise kare.

shramik card online (1)
e-shramik card download kaise kare download (1)

इस प्रकिया को आप अपडेट करने के बाद भी आप e-shramik card download kaise kare इसे फिर से डाउनलोड कर सकते है.

e-shramik card ke fayde-

हमने यह तो जान लिए की e-shramik card kaise banaye लेकिन हमें यह भी पता होना ज़रूरी है की हमे इस e-shram card ke fayde क्या होते है जिन्हें हम आपको बताने जा रहे है.

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से shramik card ke fayde जिनका ब्योरा इस प्रकार से है-

  • इस platform के जरिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दो लाख रुपए तक के लाभ मिल सकेंगे।
  • असंगठित क्षेत्र के सभी रजिस्टर्ड कामगारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के माध्यम से दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाएगा। यह कवरेज एक साल के लिए होगा।
  • दुर्घटना में मृत्यु यानी एक्सीडेंटल डेथ (accidental death) एवं स्थाई विकलांगता (permanent disability) की स्थिति में दो लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • आंशिक विकलांगता की स्थिति में कर्मचारी को बतौर सहायता एक लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी।
  • पोर्टल के जरिए कामगार केंद्र एवं राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।
  • आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा बताया गयी shramik card ke fayde समझ आगये होंगे.

यह पढ़े-

How To Unblock Bajaj EMI Card In 2021, ब्लॉक बजाज Emi कार्ड को खोले ऑनलाइन .

Photoshop Me Aadhar Card Kaise Print Kare, आधार कार्ड प्रिंट करे 2022 में

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपकोe-shramik card kaise banaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम E-shramik card kya hai, e-shramik card kaise banaye,shramik card ke fayde kya hai, shramik card online, e-shramik card download kaise kare In Hindi के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

E Shram कार्ड पैसे कब आएंगे?

ई श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को 500 रूपये हर महीने उनके खाते में भेजे जायेंगे। यह पैसे उनको 4 महीने तक प्रदान किये जायेंगे कुल 2000 रूपये किस्तों में 500 – 500 रूपये खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।

श्रम कार्ड में पैसे कैसे चेक करें?

आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपके समने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

2 thoughts on “Shramik Card Kaise Banaye, ई-श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2023 में”

Comments are closed.