आज हम जानेंगे की qr code kya hota hai | qr code ka full form | QR Code का आविष्कार किसने किया | QR Code kaise banaye
qr code kya hota hai-
आज हम जानेगे की qr code kya hota hai के बारे में जानेंगे , QR Code एक मशीन-पठनीय ऑप्टिकल बारकोड होता हैं.
जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित जानकारी जुडी हुई रहती हैं. यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं.
इस बारकोड रीडर में किसी Locator (URLs), Identifier (Person) ओर Tracker (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता हैं. जो किसी वेबसाईट या फिर मोबाईल एपलिकेशन को खोलता हैं.
QR Code में जानकारी को Encode (कूट करना) करने के लिए मानक कूट तत्वों का ही उपयोग किया जाता हैं.
इन मानक तत्वों में Numbers (1,2,3…), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary तथा Kanji (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं.
QR code ka full form-
QR Code का पूरा नाम (QR Code ka Full Form in Hindi) Quick Response Code होता हैं.
यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं.
इसी कारण यह अन्य बारकोड से अधिक लोकप्रिय और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं.
QR Code का आविष्कार किसने किया?-
अब तक हमने जाना की qr code kya hota hai लेकिन अब हम जानेंगे की QR Code का आविष्कार किसने किया.
Denso-Wave जो की एक subsidiary company है Toyota Group के उन्होंने ही सबसे पहले QR Code का आविष्कार किया सन 1994 में.
Originally इसे डिजाईन किया गया था उस company के विभिन्न पार्ट्स को track करने के लिए, लेकिन समय के साथ साथ इसका इस्तमाल भी काफी बढ़ गया स कारण इसे commercialize करना पड़ा.
QR Code ke Prakar –
QR Code की संरचना और उपयोग एवं उद्देश्य के आधार पर इसे दो वर्गों में बांट सकते हैं.
- Static QR Code
- Dynamic QR Code
- Static QR Code–
इस बारकोड का उपयोग सार्वजनिक सूचना को प्रसारित करने के लिए किया जाता हैं. और इसे बहुत कम बार संपादित किया जाता हैं. इस QR Code को पोस्टर्स, टीवी विज्ञापन, अखबार, पत्रिका आदि में प्रकाशित किया जाता हैं. इस कोड का निर्माता सीमित जानकारी प्राप्त कर पाता हैं.
- Dynamic QR Code–
यह एक प्रकार का Live QR Code होता हैं. जिसे समय-समय पर संपादित किया जाता हैं. इसे Unique QR Code भी कहते हैं. इस कोड का निर्माता कई प्रकार की जानकारी ट्रैक कर सकता हैं.
- स्कैन करने वाले का नाम
- ईमेल आईडी
- कितनी बार स्कैन किया
- कोड में शामिल जानकारी तक पहुँच
- Conversation Rate आदि
QR Code कैसे स्कैन करें –
QR Code स्कैन करने के लिए हमें किसी विशेष उपकरण की जरुरत नहीं पडती हैं. हम अपने स्मार्टफोन से भी इसे स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्न स्टेप का पालन कीजिए.
Step:1-
अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किसी ऐसे एप को चालु कीजिए. जिसमें QR Code स्कैन करने का फीचर मौजूद है. जैसे; Paytm आप चाहे तो प्ले स्टोर से कोई QR Reader भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Step:2-
अब जिस कोड को स्कैन करना हैं उसके ऊपर अपने मोबाईल फोन के कैमरे को पॉईंट कीजिए.
Step:3-
स्कैन करते ही आप सीधे लक्षित वेबपेज पर पहुँच जाएंग़े. यानि जो सूचना इस कोड में होगी वह आपके सामाने खुल जाएगी.
QR Code kaise banaye –
- अब तक हमने जाना की qr code kya hota hai लेकिन अब हम जानेंगे की qr code kaise banaye.
- आज के समय QR Code का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है इसके जरिये आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय ऑनलाइन पेमेंट का काफी सहारा लिया जा रहा है
- जिसमे से OR Code का तरीका काफी काम आ रहा है। पेमेंट के अलावा बहुत सारी चीजे हैं जहाँ इसका इस्तेमाल काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
- यदि आपको भी अपना QR Code बनाना है तो हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आप अपने नाम और नंबर के साथ निकनेम, ईमेल, ऐड्रेस, कंपनी, फैक्स, फोटो के साथ कई अन्य जानकारी क्यूआर कोड क्रिएट कर सकते है इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
- इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट दी हैं। यूजर को सिर्फ गूगल पर qr code generator लिखकर सर्च करना है और क्यूआर कोड बनाने वाला App औए कई वेबसाइट की लिंक मिल जाएगी।
- इन्ही में से एक वेबसाइट का नाम https://www.qr-code-generator.com/ है। क्यूआर कोड बनाने के मामले में यह काफी लोकप्रिय साईट है तो इसे कैसे यूज करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में जाकर qr code generator टाइप करके सर्च करना है।
- इसके बाद रिजल्ट में कुछ वेबसाइट के लिंक मिल जायेंगे आपको qr-code-generator.com वेबसाइट को ओपन करना है आप चाहे तो यहाँ से भी इस साईट तक पहुँच सकते हैं।
- अब आपको इसके होमपेज में कई सारे ऑप्शन नजर आयेंगे जैसे URL, VCARD (Contact), TEXT Displays a plain text, E-MAIL, SMS, WIFI, BITCOIN, TWITTER, FACEBOOK, PDF, MP3, APP STORES, IMAGES आप जिस भी तरह का कोड क्रिएट करना चाहते है उस पर क्लिक करे और नीचे डिटेल भरे।
- उदाहरण के तौर पर हम अपनी वेबसाइट के URL का कोड बनाना चाहते है तो इसके लिए हम सबसे पहले ऑप्शन URL पर क्लिक करेंगे
- अब आपके दाहिने और की तरफ डाउनलोड एरो का लोगो दिखाई देता है आपको उस पर क्लीक कर देना है और qr code को डाउनलोड कर लेना होगा.
- और नीचे अपने वेबसाइट का URL टाइप करेंगे। इसके बाद Generate Code पर क्लिक करेंगे कई बार यह टेक्स्ट टाइप करते ही आटोमेटिक क्रिएट हो जाता है।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको qr code kya hota hai, qr code ka full form, QR Code का आविष्कार किसने किया,QR Code kaise banaye के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
क्यूआर कोड का मतलब क्या है?
QR Code का पूरा नाम Quick Response Code होता हैं. और यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं.
कितने क्यूआर कोड हो सकते हैं?
QR Code की संरचना और उपयोग एवं उद्देश्य के आधार पर इसे दो वर्गों में बांट सकते हैं.
Static QR Code
Dynamic QR Code
क्यूआर कोड का मालिक कौन है?
डेंसो वेव ने क्यूआर कोड शब्द का ट्रेडमार्क किया और पेटेंट अधिकारों का मालिक है, लेकिन उन अधिकारों का प्रयोग नहीं करता है.
क्या मैं खुद एक क्यूआर कोड बना सकता हूं?
जी हा बड़ी आसानी से आप अपने लिए बना सकते है जिसके लिए आप यंहा पर बनाने की प्रक्रिया देख सकते है. click hare