आज हम यह जानेंगे की best तरीके airtel sim ka number kaise nikale, airtel ka number kaise check karen यह बहुत ही आसान तरीको से निकला जा सकता है जो हम इधर देखेंगे.
इससे आपकी समस्याओं का हल भी ज़रूर प्राप्त होगा Airtel का नंबर निकलना इतना कोई मुश्किल काम नहीं | अगर सही तरीके पता हों तो यह कार्य बहुत ही आसान है |
जब हम अपना ही मोबाइल नंबर भूल जाते है या किसी पुराने सिम को यूज करने पर जब उसका नंबर याद नहीं होता या जब हमारे पास एक से ज्यादा सिम होते है तो सभी का नंबर याद नहीं हो पाता।
लेकिन Recharge कराने के लिए किसी को अपना नंबर बताने के लिए हमें अपना नंबर याद होना चाहिए। तो अगर आप भी अपना नंबर भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में आइए जाने एयरटेल का नंबर कैसे निकाले।
USSD Code से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale-
आप USSD Code की मदद से अपने नंबर को निकाल सकते हैं | यह कुछ codes हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने नंबर की डिटेल्स पता कर सकते हैं | आपको कुछ नहीं करना बस इन नंबर को dial करना है और बाकी सारी details आपके screen पर आजाएँगी |
- *282#
- *1219#
- *1211#
- *140175#
- *141123#
- *1401600#
- *4002110#
इन सभी codes को आप try कर सकते हैं | हो सकता है इनमे से कुछ काम ना करें, लेकिन आप एक एक करके सब try कर सकतें हैं |
Customer Care को कॉल करके Airtel SIM Ka Mobile Number Kaise Nikale-
Customer care की मदद से apne Airtel sim ka number kaise nikale अपने फ़ोन से 121 या 198 dial करें |Mobile service को सेलेक्ट करने के लिए 1 दबाएं अब आपको अपने Mobile no और उससे जुडी सभी सेबवायें बताई जाएँगी |
आप Customer Care No. 198 पर कॉल करके भी अपने mobile sim नंबर का पता लगा सकते हैं।
- अपने एयरटेल नंबर से 198 डायल कीजिए।
- सबसे पहले 1/ 2 दबाकर हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनिए।
- फिर आपको कुछ सर्विस के बारे में बताया जाएगा और चुनने के लिए कहा जाएगा।
- आप कस्टमर केयर ऑप्शन को चुनिए और कस्टमर केयर अधिकारी से बात कीजिए और अपना नंबर पूछिए।
- वह आपसे सामान्य डिटेल पूछेगा जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है, रजिस्टर्ड ऐड्रेस क्या है? आदि।
- सही जानकारी मिलने पर अधिकारी आपको आपका नंबर बता देगा।
Airtel Thanks app से airtel ka number kaise check karen-
अगर आपके फ़ोन में Airtel Thanks App है तो आप उसका उपयोग करके भी अपना Phone नंबर निकाल सकते हैं Airtel Thanks App को खोलें |
यहाँ पर आपको अपने registered accounts मिलेंगे इनमे से आप अपने Airtel no को पहचान सकते हैं |
एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए अपना मोबाइल नंबर पता करने का step by step दिशा-निर्देश-
- अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर या एप स्टोर ओपन करे।
- सर्च option पर क्लिक करके Airtel Thanks ऐप सर्च करे।
- Airtel Thanks ऐप को ओपन करे।
- आटोमेटिक वेरिफिकेशन के जरिए ऐप में लॉगिन करे।
- Thanks app के होमपेज पर आपको आपका नंबर मिल जायेगा।
Mobile से airtel ka number kaise check karen-
हर स्मार्टफोन में कईं features होते हैं जिनसे आप अपना नंबर निकाल सकते हैं | हर फ़ोन में अपने अपने settings होते हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं | ज़्यादातर phones में About Phone के सेक्शन में आपको सभी जानकारी मिल ही जाती है | आप भी वही करके देख सकते हैं |
अपने Phone की setting से अपना नंबर कैसे जाने?
- Setting -> Sim Card and Mobile Data -> Sim1 / Sim2 -> Mobile no.
सिम कार्ड ऑप्शन में फोन में उपलब्ध सिम के बारे में बताएगा कि फोन में 1 सिम है या 2 और सिम आइकन के नीचे उसका नंबर लिखा होगा।
- Settings -> About Phone -> Sim Card Status -> Phone Number
सिम कार्ड स्टेटस आपके सिम की सारी डिटेल show करेगा जिसमें सिम का नंबर भी लिखा होगा।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, Airtel Ka Number Kaise Check Karen के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.