100% Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Jode और Update करे घर बैठे Online In 2022

आज हम आपको aadhar card se mobile number kaise jode, मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़े, मोबाइल नंबर को आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए डॉक्यूमेंट, aadhar card me mobile number update kaise kare, link mobile number with aadhar at home इसे आपको हम Step By Step बताने वाले है.

aadhar card se mobile number kaise jode- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़े.

आज आधार कार्ड हमारी पहचान का बहुत बड़ा दस्तावेज है जिसकी मदद से हम कंही भी अपनी पहचान बता दे सकते है या आधार कार्ड को अपनी पहचान के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है .

लेकिन अगर हमारे आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर नहीं है तो ये सबसे बड़ी कमी है .कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की जो मोबाइल नंबर हमने आधार कार्ड में दिया है वो या तो खो जाता है या हम कोई नया नंबर लेलेते है,

तो उसके लिए हमें आधार कार्ड में से नंबर बदलने की जरूरत पड़ती है और कई बार तो हमारामोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा ही नहीं होता है .

तो आज मैं आपको इसके बारे में ही बताने जा रहा हु कि Aadhar Card se Mobile Number Kaise jode or आप अपने aadhar card me mobile number update kaise kare.

इसके लिए आअज हम आपको यह प्रोसेस बताने वाले है जो आपको यह सेवा घर बैठे ही मिलेगी जिसके लिए आपको कही पर जाने की ज़रुरत है.

यह सेवा india post office द्वारा प्रदान कई जा रही है जो की आप अपने मोबाइल से एक ऑनलाइन फॉर्म भारिंगे और पोस्ट वालो का एक कर्मचारी आपके घर आकर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जोड़े देगा.

और यदि आप अपने मोबाइल नंबर में बदलाब चाहते है तो फिर भी वेह आपके आधार में बदलाव कर देगा.

पर इस सेवा में थोडा सा समय लगता है इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना होता है.

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए डॉक्यूमेंट-

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • SIM कार्ड नंबर
  • ओटीपी नंबर जो आपको मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाते समय आपके मोबाइल पर आएगा
  • फिंगरप्रिंट

aadhar card me mobile number kaise jode- link mobile number with aadhar card at home-

अब हम आपको यंहा पर वेह प्रोसेस बताने वाले है जो आपको किसी ने नही बाताई होगी जिसमे हम सीखेंगे की aadhar card se mobile number kaise jode or aadhar card se mobile number kaise update kare जिसकी पूरी प्रोसेस आपको नीचे बताने वाले है स्टेप अनुसार आप इसे फॉलो करते चले-

step- 1 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने की सेवा आपको अभी ऑनलाइन घर बैठे india post office के द्वारा दी जा रही है जो की इंडिया पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी आपके घर पर आकर आपके आधार में मोबाइल मोबाइल न. जोड़ देगा.

step- 2 – पर आपको यंहा पर यह जानना होगा की कैसे आपको aadhar card se mobile number kaise jode के लिए आपको कैसे ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा.

step- 3 जिसके लिए हम अपको यंहा पर एक लिंक दे रहे है इस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है और इंडिया पोस्ट तक अपना आवेदन भेज सकते है – लिंक – इंडिया पोस्ट ऑफिस आधार सर्विसेज आवेदन फॉर्म –

aadhar card me mobile update kaise kare

step- 4 उपर दी हुयी लिंक पर आपको क्लीक कर लेना है इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे हमे स्टेप अनुसार भर देना है.

step- 5 – यंहा जो फॉर्म आपको दिखाई दे रहा है उसमे सबसे उपर आपको अपना नाम भर देना होगा.

  • उसके बाद अपना पता भर देना है जन्हा पर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कर्मचारी को बुलाना है.
  • उसके बाद अपने एरिया का पिन कोड को भर देना हिया जिस पोस्ट ऑफिस के पिन कोड एरिया के अन्दर आप आते है.
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आई डी को भर देना है.
  • ध्यान रहे मोबाइल नंबर हमेशा जो चालू रखते है उसे ही भरे क्यों उसी पर otp आती है.
aadhar card se mobile number kaise jode

step – 6 select service –

  • यंहा पर आपको कई प्रकार की सेवाए दी जा रही है उनमे से आपको IPPB – AADHAR SERVICES को चुने लेना है.
aadhar card se mobile number kaise jode 2
  • इसके बाद आपको आपको select में UIDIA – Mobile/ email to aadhar linking/ update को चुन लेना होगा.
  • उसके बाद request otp पर क्लीक कर देना होगा.

step- 7 enter oTP – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक oTP के रूप में एक सन्देश प्राप्त होता है उसे enter otp वाले बॉक्स में दाल देना होगा.

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़े
  • इस प्रकार से आपके सामने एक reference number मिलेगा उसे आपको यंहा पर नोट कर लेना होगा क्योकि इसी नंबर से आपको यह चेक करना है की आपका फॉर्म कब तक आएगा.

check status of aadhar linking form-

  • अब अपने जो उपर फॉर्म भरा था उसे कब तक स्वीकार किया जायेगा या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको यंही पर चेक करते रहना है.
  • जिसके लिए आपको हम एक लिंक दे रहे है इस पर क्लीक करके आपको चेक करा लेना है- लिंक- check status of aadhar linking form
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए डॉक्यूमेंट
  • जैसे ही उपर दी हुयी लिंक पर क्लीक करोगे तो आपके सामने पेज खुल जायेगा
  • और आपको जो फॉर्म भरते समय reference number प्राप्त हुआ था उसे यंहा डालकर अपना स्टेटस को चेक कर लेना होगा.
  • जिसके पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको aadhar card se mobile number kaise jode कैसे बने इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे aadhar card se mobile number kaise jode, मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़े, मोबाइल नंबर को आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए डॉक्यूमेंट, aadhar card me mobile number update kaise kare, link mobile number with aadhar at homeके बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.