आज हम जानेंगे की मोबाइल से Paytm se paise kaise kamaye, Paytm se recharge kaise kare, Paytm ka full form Paytm ka malik kaun hai or Paytm kaha ki company hai जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
जाने Paytm se paise kaise kamaye, Paytm se recharge kaise kare, Paytm ka full form Paytm ka malik kaun hai or Paytm kaha ki company hai हिंदी में.
Paytm kya hai-(paytm ka matlab kya hota hai)
पेटीएम एप्प आज के समय में कोई नया नाम नहीं है इसे आज के समय में सभी इसे जानते है फिर भी हम आपको आज बता देते है की पेटीएम है क्या है-
पेटीएम एक भारतीय Online Payment and Upi and Utlity Payment system है और साथ में एक ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया.
Paytm की मैंन कंपनी One97 Communications है जिसे उन्होंने इसे अपनी दुसरे सहायक कंपनी के रूप में तेयार किया था. पहले इसे सिर्फ मोबाइल और DTH रिचार्ज पर सेवाओ के चालु किया था.
उसके धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता को देखते हुए बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान की सेवाए प्रदान करने लगी.
ऑनलाइन Upi system ने भारत सरकार द्वारा चलाये गये Digital India स्कीम में बहुत बड़ा योगदान दिया है. इन्होने ऑनलाइन पेमेंट में को इतना सरल बना दिया की आज के समय में हर कोई ऑनलाइन लेनदेन अपने घर बैठे बिना बैंक जाये कर सकते है.
आज के समय में यह अनेक प्रकार की सुविधाए देते है जैसे की Utiliy Bill Payment- Electricity bill, water bill, telephone bill and many more.
Upi Payment System– scan and Pay, money transfer.
टिकट बुकिंग – रेल , बस , जहाज मेट्रो आदि की टिकेट बुकिंग सेवाए दी जाती है.
रिचार्ज सेवा– मोबाइल रिचार्ज , डिश टीवी रिचार्ज, और अन्य सभी बिल का भुगतान किया जाता है.
और आज के समय जितनी भी सेवाए है वो सभी ऑनलाइन सेवाए पेटीएम् द्वारा दी जा रही है.
यह भी पढ़े – Amazon Se Paise Kaise Kamaye In 2021, अमेज़न से जुडी सम्पूर्ण जानकारी.
Paytm Mall– यह भी एक Paytm की दूसरी सेवायो में से एक है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन शौपिंग का मज़ा ले सकते है. आज के समय Paytm शोपिंग मॉल के द्वारा कोई भी ऑनलाइन चीज़ को घर बैठे मंगा सकते है.
paytm ka full form-
Paytm का फुल फॉर्म “Pay Through Mobile” यानि की मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करना है जिसका Paytm meening in Hindi – यानी हिंदी में अर्थ “मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना” होता है.
paytm kaha ki company hai-(paytm kis desh ki company hai)-
यह हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है और आपको जानकर खुशी होगी की Paytm एक भारतीय कंपनी है। Paytm App को बनाने वाला व्यक्ति भी भारतीय नागरिक है और पेटीएम का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है।
Paytm App की शुरुवात साल 2010 में हुई थी उस समय यह सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ओर डीटीएच रिचार्ज सेवा देना के लिए ही बनायीं गया था.
परन्तु आज के समय में Paytm भी बड़े रूप में अपने बिज़नस को बढ़ाने में कामयाब रहा जिसके बाद इन्होने पूरी ऑनलाइन सेवाए प्रदान करने लगे.
सन 2016 में जब भारत सरकार द्वारा नोटबंदी की गयी तो फिर उस समय में यह एप्प बहुत ही लोकप्रिय हुआ जिसने डिजिटल भुगतान करने में बहुत मदद दी और साथ के साथ बहुत जयादा कमाई भी की आज के समय पेटीएम भारत का प्रसिद्ध online भुगतान करने वाला एप्लीकेशन बन गया है।
paytm ka malik kaun hai-
Paytm का मालिक विजय शेखर शर्मा है। जो एक भारतीय नागरिक है जिन्होंने इस Paytm कंपनी को बनाया जिसकी मैंन कंपनी One97 Communications है.
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस कम्पनी की शुरुआत 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रुपया का निवेश करके इस ऐप को लॉन्च किया था Paytm की स्थापना अगस्त 2010 में नोएडा उत्तर प्रदेश में की थी,
अब हम कुछ विजय शेखर शर्मा के बारे में जान लेते है विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 जून 1978 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था।
वर्तमान में विजय शेखर शर्मा Paytm कम्पनी के संस्थापक ओर सीईओ के पद पर कार्यरत है।
सन 2016 में जब भारत सरकार द्वारा नोटबंदी की गयी तो फिर उस समय में यह एप्प बहुत ही लोकप्रिय हुआ जिसने डिजिटल भुगतान करने में बहुत मदद दी और साथ के साथ बहुत जयादा कमाई भी की विजय शेखर शर्मा 2017 में भारत के सबसे युवा अरबपति के रूप निकालकर सामने आए थे.
यह भी पढ़े – Flipkart Se Paise Kaise Kamaye 2021 में, फ्लिपकार्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
विजय शेखर शर्मा को Time Magazine ने 2017 की विश्व सूची में 100 प्रभावशाली लोगों शामिल किया था। और उन्हें उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती आवर्ड से सम्मानित भी हो चुके है।
विजय शेखर शर्मा को साल 2020 में 2.35 बिलियन संपति के साथ भारत 62 वे अमीर व्यक्ति की सूची में शामिल किया गया।
paytm app kaise download kare-
Paytm pe app downlaod करने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से आपको Paytm एप्प को सर्च करके डाउनलोड करना होगा और उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा.
एप्प को इनस्टॉल करने के लिए आप सीधे यहाँ से उसे डाउनलोड कर सकते हो और अपने अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. –Install Paytm App By Play Store
paytm me account kaise banaye-
step#1- Install paytm app and create paytm account
- जैसे ही आप अपने मोबाइल में Paytm एप्प इंस्टाल कर लेते हो तो उसके बाद में आपको इस Paytm एप्प को ओपन करना होगा.
- जैसे ही Paytm एप्प ओपन होगा तो आपको Paytm App का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
- अब आपको Paytm अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको यहाँ अपना मोबाइल न. डालना होगा.
- अब यहाँ पर जैसे ही एप्प अपना मोबाइल न. डालोगे तो फिर आपको अपना मोबाइल न. वेरीफाई करवाना होगा.
- आपके मोबाइल में एक एक्टिव प्लान होना ज़रूरी है तभी आपके पास में एक कोड प्राप्त होगा.
- एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको हमारे मोबाइल पर प्राप्त कोड को यहाँ उपर डालना होगा.
- जैसे ही आप यंहा पर आप अपनी Paytm अकाउंट ओपन हो जायेगा.
- Paytm एप्प को बड़ी ही आसानी से आप उपयोग में सकते है जिसके लिए आपको यंहा पर अपना बैंक अकाउंट को जोड़ लेना होगा और अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को जोड़ लेना होगा.
- Paytm में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल न. लिंक है या नहीं.
- यदि आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल न. लिंक नहीं होतो फिर आपको बैंक में जाकर अपना मोबाइल न. जुड़वा लेना होगा.
- Paytm एप्प को आप बड़ी आसानी से उपयोग ले सकते है जैसे की आप बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
- और दुसरे किसी भी फ़ोन पर आप पैसे भेज सकते है जो मोबाइल न. फ़ोन पे जुदा हुआ है.
- और आगे हम आपको बताएँगे कि कैसे Paytm एप्प को यूज़ करिंगे.
Paytm Se Paise Kaise Kamaye –
अब हम जानेंगे की मोबाइल से Paytm se paise kaise kamaye यहा पर आज हम आपको 5 तरीके बताने वाले है जिनसे हम अपने मोबाइल से पेटीएम के द्वारा पैसे कमा सकते है.
1. Paytm seller partner बनकर पैसे कमाए.
- यंहा पर आप पेटीएम से सेलर बनकर पैसे कमा सकते है.
- जिसके लिए आपके पास कोई बिज़नस का होने ज़रूरी है जिसकी सामान को आप पेटीएम द्वारा सेल करके पैसे कम पाओगे.
- जिसमे आप अपने अकाउंट से सामान की डिटेल डालोगे और पेटीएम इसे सेल करेगा.
- जिससे आपका सामान की सेल होगी और उससे पैसे कम पाओगे.
- यह बहुत ही Best तरीक़ा है इससे लोग Yearly लाखों रुपए कमाते है यदि आपके पास खुद का सामान बचने वाला काम होना चाहिए.
- अगर खुद का का कोई काम नही है तो आपके वहाँ पर अगर कोई चीज़ सस्ती मिलती है तो आप उसे बेच सकते हो।
- सेलर बनाने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर आपको Paytm seller partner program join करना होगा.
- और वंहा पर आपको अपना account बनाना पड़ेगा फिर आप अपने product को यहाँ पर आसानी से बेच सकते है ओर लाखों रुपये कमा सकते है सालाना।
- और यदि आपको सेलर का अकाउंट बनाने कोई दिक्कत आरही है तो फिर आप customer care बात कर सकते हो.
2. Paytm play and win- ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए.
- इसके लिए आपको पेटीएम के होम पेज पर जाना होगा
- और वहा पर आपको Play and Win का सेक्आशन दिखाई देगा.
- आपक़ो कई सारे ऐसे App मिल जाएँगे जिसने आप गेम खेलकर आसानी से जो Task complete करने पर आपको cashback मिल जायेगा
- इनसे न केवल आपको मनोरंजन बल्कि आप पैसे भी कम पाओगे.
- इनमे से कुछ aap के नाम हम आपको बताएँगे जैसे Rummy, Spin and Win और Cricket & cash ऐसे कई app है जो cashback देते है .इन सब App में आपक़ो account बनाना है फिर Application को open कर क़े task complete करना है task complete हो जाने पर बाद में आपक़ो cashback प्राप्त होता है.
- इन App को आप Play store से easily Download कर सकते है और उनसे गेम खेलकर पैसे कम सकते है.
3. Cashbacks and offers द्वारा पैसे कमाए.
- पेटीएम से Cashback का तरीक़ा सबसे Popular है इस तरीक़े से लोग काफ़ी पैसा कमाते है दोस्तों आपको पता ही है.
- Paytm से mobile recharge, electricity bill, DTH recharge, Rail Ticket, DTH Recharge, insurence and many more utility काम करते है तो Paytm आपक़ो शानदार discount और offer के साथ promo code देता है जिसका use कर के आप पैसा बचा सकते है।
- Paytm Mall भी एक पेटीएम का shopping platform भी है यह से कोई भी product purchase कर सकते है यह पर काफ़ी सस्ते दाम पर product Easily मिल जाते है.
- ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है और यंहा पर आपको जब आप सामन ख़रीदते हो तो Paytm आपको शानदार discount और offer के तौर पर कश cashback प्राप्त कर सकते है.
- जिसे आप अपने दुसरे किसी सामान को खरीदकर उसमे इस कूपन कोड का उपयोग करके पैसे कम सकते है.
4. Paytm Marchant Partner बनकर पैसे कमाए.
- ये भी आज के समय में एक बहुत ही शानदार तरीका है paytm से पैसे कमाने का जिसमें Paytm merchant partner बनकर आसानी से पैसे कम सकते है.
- इसके लिए आपको paytm मर्चेंट एप्प को डाउनलोड करना होगा और वहा पर आपको अकाउंट बनाना होगा.
- इसमें आपको हर किसी दुकान पर जाकर paytm के बार कोड को लगन होगा जिसमे आपके एक बार को लगाने पर आपको 300 रूपये मिलते है.
- paytm onboarding कहते है आप जितने मर्चेंट बनोगे आपको हर से 300 रूपये का कमीशन मिलेगा.
- यदि आप दिन में 5 Merchant onbording भी करते है तो फिर आप 1500 रूपये पर डे कम सकते है.
5. Paytm Refer and Earn
- Paytm में नीचे की और एक आप्शन दिया गया है जिसमे लिखा है refer and earn इसके द्वारा आप paytm एप्प से पैसे कमा सकते हो.
- अब आपको refer and earn पर क्लिक कर देना होगा इसमें आपको 5000 रूपये तक cashback कमा सकते है.
- refer and earn पर क्लिक करने के बाद आपको अपने दोस्तों के साथ या अपने किसी भी संबधियो के साथ इसे रेफर करना होगा.
- और फिर जिस लिंक को अपने रेफर किया है उसके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करके आपको फ़ोन पे अकाउंट बनाना होगा
- .इस प्रकार से आप अपने अनेक दोस्फ़ोतों को शेयर करे जिनमे आप facebook, twitter, whatsapp , or instagram शेयर कर सकते है और पैसे कमा पाओगे.
- और इसके लिए यहाँ पर आप मनी ट्रान्सफर और बिल पेमेंट करने के बाद भी cashback प्राप्त करते रहते है.
- खुद में इस प्रकार से काफी पैसे कमा चूका हु.
paytm se recharge kaise kare-
यहाँ हम आपको बताने वाले है की Paytm se racharge kaise kare की कैसे आप अपने मोबाइल , और डिश टीवी का रिचार्ज कैसे करते है.
step#1- open paytm app and recharge/Bill payment
- यदि आपको अपना मोबाइल न. रिचार्ज करना है या फिर आपको डिश टीवी को रिचार्ज करना है तो Recharge and Bill Payments पर जाना होगा.
- अब जैसे आपको अपना मोबाइल न. रिचार्ज करना है तो फिर आपको मोबाइल Recharge पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप Mobile Number, पर क्लिक करते होतो फिर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा.
- जिसमे आप अपने मोबाइल न. में सेव हुए मोबाइल न. को यंहा जोड़ सकते है.
- और यदि वो न, सेव नहीं है तो आपको यंहा पर वेह न. डाल देना होगा.
- अब जैसे ही आप मोबाइल न. डालते है तो फिर आपको prepaid amount डालना होगा कितने का रिचार्ज हमे करना होगा.
- आपको नीचे दी लिस्ट में से भी आप कोई प्लान चुन सकते हो और उसे रिचार्ज कर सकते हो.
- अब आपको रिचार्ज अमाउंट दाल देना है.
- अमाउंट दाल देने के बाद आपको recharge पर क्लिक कर देना होगा.
- और यह अमाउंट हम अपने बैंक अकाउंट से upi payment कर सकते है.
paytm se train ticket book kaise kare-
यहाँ हम आपको बताने वाले है की Paytm se Train Ticket Book kaise kare इसके बारे में आपको हम स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है.
step#1- Open paytm app and goto ticket booking
- सबसे पहले आपको अपना पेटीएम एप्प को ओपन करना होगा और इसके होम पेज नीचे की तरफ आपके सामने Ticket booking का सेक्शन दिखाई दे रहा है.
- आपको अब इस सेक्शन में जाना होगा जहा पर आपको सभी प्रकार की टिकेट बुकिग सेवा दी जा रही है जिसमे बस , रेल, जहाज की टिकेट बुकिंग सेवा प्रदान की जाती है.
- पर हम आपको यंहा पर आज ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे की जाती है उसके बारे में बताने जा रहे है.
- अब आपको यंहा पर ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा पर क्लीक करना होगा.
step#2- Book Ticket and Add passenger detail
- जैसे ही आप ट्रेन टिकट पर क्लीक करते है तो फिर आपके सामने Book Ticket का आप्शन दिखाई देते है.
- अब हमे उसपर क्लीक कर देना है.
- उसके बाद आपके सामने By station का आप्शन दिखाई देगा.
- अब आपको यंहा पर अपने स्टेशन को चुन लेना है की आपको कान्हा से कान्हा तक की यात्रा करनी है.
- जिसमे from में आपको वो स्टेशन भरना होगा जन्हा से आपको बैठना है.
- और To में आपको जिस स्टेशन पर उतरना है वो स्टेशन सेलेक्ट करके भर देना होगा.
- और नीचे आपको Departure Date में वो डेट को भर देना होगा जिस दिन से आपको अपनी यात्रा शुरी करना है यानि आपको जिस दिन जाना है उस दिन की डेट को भर देना होगा.
- उसके बाद आपको Search Trains पर क्लीक कर देना होगा.
- अब आपके सामने ट्रेन की लिस्ट जाएगी इसमें से आपको आपके अनुसार जो भी ट्रेन का टाइम आपके हिसाब से उचित लगे और जिसमे सीट उपस्तिथ हो उसको चुन लेना है.
- Seat Availabilty को देखने के लिए ट्रेन डिटेल के नीचे आपके सामने Available seat number दिखाई देती है इसका मतलब है की अभी इसमें ट्रेन टिकट खाली है हम इसमें रिजर्वेशन कर सकते है.
- अब आपको उस ट्रेन पर क्लीक कर देना है और फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके नीचे की तरफ आपको दोनों दिए गये आप्शन पर आपको टिक कर देना है.
- और Proceed to Book पर क्लीक कर देना है.
- अब आपको यंहा पर Traveller Information में आपको पैसेंजर की डिटेल को भर देना होगा.
- जिस्म आपको पैसेंजर का नाम और आयु और जेंडर को भर देना है और नीचे दिए आप्शन पर क्लीक कर देना होगा.
- और यदि आपको दुसरे पैसेंजर की डिटेल को भरना होतो फिर आपको Add adult पर क्लीक कर देना है or यदि आपको किसी बाचे का टिकट का बुक करना होतो फिर आपको Add minor पर क्लीक करके डिटेल को भर देना होगा.
- और नीचे की तरफ आपको पेज लेके अजाना है.
- और आपको यंहा पर आपको जन्हा पर अप जा रहे है वंहा का आपको एड्रेस को भरना होगा.
- जिसमे आपको वहा की सिटी को भरना होगा उसके बाद पिन कोड को भरना होगा उसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी उसमे से आपको अपना गाव और शहर को चुन लेना होगा.
Step#3- fill irctc Login id or Pass and make payment
- इतना सब कुछ भरने के बाद आपको Irctc use Detail में आपको अपनी Irctc आई डी और पासवर्ड डालके लॉग इन कर लेना होगा.
- तभी आपको यंहा टिकट बुक कर पाओगे बरना टिकट बुक नहीं कर सकोगे.
- यदि आपको पास में Irctc id नहीं और या फिर आपको बना नहीं आता है तो फिर आप यंहा पर एक लिंक दे रहे है उस पर क्लीक करके आप अपनी Irctc id बना सकते हो नीचे दी गयी लिंक पर क्लीक करे.
Online IRCTC Registration Kaise Kare, रेल टिकट बुक करने के लिए खाता खोले और टिकट बुक करे.
- अब जैसे ही आप अपनी Irctc की डिटेल यंहा पर भरोगे तो फिर आपके सामने यह वेरीफाई हो जायेगा और लास्ट में फिर आपको Proceed पर क्लीक कर देना होगा.
- अब लास्ट में आपके सामने फिर से वो डिटेल दिखने लग जाएगी जिसे अपने यंहा पर भरा होगा.
- आपको फिर से यंहा पर देख लेना कीअ अपने जो डिटेल भरनी थी ओव सही है या नहीं.
- और उसके बाद अंत में आपको Proceed to Pay पर क्लीक कर देना होगा.
- और उसके बाद जितने का अमाउंट है उतने का आपको पेमेंट को पूरा कर देना है.
- ओर उसके बाद आपके सामने टिकट आजयेगा और उसका आपको स्क्रीनशॉट लेलेना है या फिर प्रिंट निकलकर रख लेना होगा.
यह भी पढ़े – Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare,अपने मोबाइल से रेल का टिकट बुक करे आसानी से.
paytm se paise kaise transfer kare(paytm se paise kaise bheje)-
यहाँ हम आपको बताने वाले है की Paytm se paise kaise transfer kare or Paytm se paise kaise bheje.
step#1- open paytm app and transfer money
- अब आपको फिर से अपना पेटीएम अकाउंट को ओपन करना होगा.
- उसके बाद आपको Send Money वाले आप्शन में जाना होगा.
- आपको यहाँ पर पैसे ट्रान्सफर करने के चार आप्शन है
- जिसे पहला है mobile number से इससे आप फ़ोन पे पर रजिस्टर किसी भी मोबाइल न. पर पैसे भज सकते है.
- यंहा पर आपको सिर्फ mobile number डालना होगा और फिर उसके बाद अमाउंट डालना होगा जीतन पैसे आपको ट्रान्सफर करने है.
- जैसे ही आप अमाउंट दोलोगे तो फिर आपको send पर क्लिक कर देना होगा.
Send to Bank-
- इस सर्विस में आप दुसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
- जिसके लिए आपको यंहा पर आपको बैंक अकाउंट को को add करना होगा जिसको आपको बैंक खाते में पैसे भेजेने है.
- उसके लिए आपको add bank account पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको उसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सबसे उपर अकाउंट नंबर डालना होगा.
- उसके बाद कन्फर्म अकाउंट में आपको वही अकाउंट न. भरना होगा.
- उसके बाद आपको उस बैंक का i.f.s.c code डालना होगा जिस बैंक अकाउंट में पैसे डालने है.
- इसके बाद आपको बैंक अकाउंट होल्डर का नाम भरना होगा जो नाम आपके बैंक खाते में लिखा हुआ है.
- उसके बाद आपको मोबाइल न. डाल देना है यह कोई ज़रूरी नहीं है यदि आपको डालना होतो डाल सकते है.
- अब इसके बाद add bank account पर क्लिक कर देना होगा.
- जैसे ही बैंक अकाउंट जुड़ेगा उसके बाद आपको अमाउंट डाल देना है.
- और उसके बाद send money पर क्लिक कर देना होगा.
- इस प्रकार से आप बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको से Paytm se paise kaise kamaye, Paytm se recharge kaise kare, Paytm ka full form Paytm ka malik kaun hai or Paytm kaha ki company hai or amazon kaha ki company hai, Paytm me account kaise banaye, paytm se money transfer kaise kare जिसकी पूरी प्रोसेस के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
5 thoughts on “Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2021 में paytm से जुडी सम्पूर्ण जानकारी”
Comments are closed.