NTT Kya hai, NTT Full Form In Hindi और NTT कोर्स के बाद क्या करें?

आज हम जानेंगे की nTT Kya hai, NTT Full Form in hindi, NTT ka Course Kaise Kare, NTT कोर्स के बाद क्या करें बारे में बताने वाले है.

nTT Kya hai –

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का संक्षिप्त नाम ‘NTT’ है. पूर्व-प्राथमिक स्तर (Pre-Primary)/नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने/ शिक्षण हेतु नर्सरी शिक्षकों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण है.

नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण 1 वर्ष की अवधि की होती है. यह प्रशिक्षण सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं.

2010 के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग को एक व्यवसायिक कोर्स के रूप में पढ़ाया जाता है, जिसे Early Childhood Care & Education के नाम से जाना जाता है.

इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद सरकारी या निजी स्कूल में नर्सरी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

NTT Full Form in Hindi-

NTT का फुल फॉर्म Nursery Teacher Training (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) होता है. हिदी में NTT को ‘पूर्व-प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण‘ कहते हैं.

NTT ka Course Kaise Kare?

  • नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT Course) करने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं कक्षा पास करने करने बाद एनटीटी कोर्स में एडमिशन हेतु NTT Entrance Exam के आवेदन करें.
  • और नर्सरी टीचर ट्रेनिंग एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करें.
  • प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एनटीटी पाठ्यक्रम में एडमिशन लें.
  • कई प्राइवेट संस्थानों में बिना एंट्रेंस एग्जाम के मेरिट के आधार पर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में दाखिला मिलता है.
  • सरकारी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है.
  • कुछ प्राइवेट संस्थान भी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • कॉलेज पर निर्भर करता है कि एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, या नहीं.

NTT Course Fees कितनी है –

  • भारत में एनटीटी कोर्स की फीस लगभग 10 हज़ार रुपए से लेकर 30 हज़ार रुपए तक होती है। इस कोर्स को आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज या अन्य संस्थानों से कर सकते हैं।
  • NTT के कोर्स की फीस, सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम होती है। इस कोर्स में एडमिशन लेते समय कुछ कॉलेजों में कैंडिडेट की जाति प्रमाण पत्र के आधार पर छूट भी दी जाती है।

nTT का कोर्स कितने साल का होता है?-

एनटीटी यानि नर्सरी टीचर ट्रैनिंग एक डिप्लोमा कोर्स है जिसको पूरा करने में 1 साल का समय लगता है। सन 2010 से पहले इस कोर्स की अवधि 2 साल की हुआ करती थी.

जिसके बाद NTT Course Certificate दिया जाता था। अभी भी कुछ संस्थानों और कॉलेजों में इस कोर्स को 2 साल में पूरा किया जाता है।

NTT कोर्स का सिलेबस –

  • Teaching Methodology
  • Nursery Child Psychology
  • Childcare and Health
  • Methods and Materials of Nursery
  • History of Philosophy of Pre-Primary School
  • Nursery school and Orientation Child Health Nutrition and Community
  • Practical: Arts and Crafts

NTT Course के लिए योग्यता –

  • एनटीटी का कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास करना अनिवार्य है।
  • स्टूडेंट किसी भी विषय से 12 वीं पास होने चाहिये।
  • स्टूडेंट को 12 वीं में कम से कम 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में इससे भी कम अंको में भी एडमिशन मिल जाता है।
  • जो स्टूडेंट एनटीटी के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

NTT कोर्स के बाद क्या करें-

  • किसी प्री-प्राइमरी स्कूल में नर्सरी टीचर के रूप में कार्य करना।
  • प्राइमरी स्कूल में शिक्षण कार्य करना।
  • किसी शिशु- गृह (Creche) में कार्य करना।
  • अपना निजी नर्सरी या प्री-प्राइमरी स्कूल खोलना।
  • किसी ऐसे NGO के लिए कार्य करना जो बच्चों के बचपन से जुड़े कार्य करता है।
  • अपना कोई सम्बंधित NGO खोलना।
  • नर्सरी टीचर के तौर पर सरकारी नौकरी।
  • आँगनवाड़ी केंद्रों में कार्य करना आदि।

NTT Teacher ki salary –

निजी विद्यालयों में एक नर्सरी टीचर या प्री-प्राइमरी टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग 15000/- रूपये प्रति माह होती है।

अनुभवी नर्सरी टीचर की सैलरी 20000/- रूपये प्रति माह या उस से कुछ अधिक भी हो सकती है। वैसे निजी विद्यालयों में नर्सरी टीचर का वेतन नियोक्ता पर और शिक्षक के अनुभव और योग्यता पर निर्भर करता है।

यदि आप सरकारी विद्यालय में नर्सरी टीचर के तौर पर नियुक्त होते हैं तो आपको सरकारी मानकों के अनुसार वेतन मिलता हैं।

उदाहरण के तौर पर दिल्ली शिक्षा विभाग में प्राइमरी टीचर और नर्सरी टीचर का वेतनमान एक समान है। अतः यदि आपकी नियुक्ति दिल्ली में एक सरकारी नर्सरी टीचर के रूप में होती है तो आपका वेतनमान सातवें वेतन आयोग के आधार पर 35400- 112400/- रूपये होगा।

NTT Training Institute in india-

  • दिल्ली महिला कॉलेज (Delhi Women College), दिल्ली।
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), दिल्ली।
  • भारतीय शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अधीन विभिन्न संस्थान।
  • Delhi Institute Of Early Childhood Care And Education (DIECCE), दिल्ली।
  • विभिन्न राज्यों के विभिन्न संस्थान, आदि।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको nTT Kya hai, NTT Full Form in hindi, NTT ka Course Kaise Kare, NTT कोर्स के बाद क्या करें, NTT Course Fees कितनी है, NTT Teacher ki salary के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.