मोबाइल से Railway Ticket Booking Kaise Kare, 2023 में

आज हम जानेंगे की मोबाइल से railway ticket booking kaise kare, रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे, रेल टिकट कैसे बुक करे

इस आर्टिकल को देखने के बाद कभी आपको मोबाइल से रेल टिकट बुकिंग करने में कोई भी परेशानी नही आएगी

क्योकि हम यहाँ रेल टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान भाषा में चित्र के साथ समझाने वाले है फिर जेसे हमने किया उसी के हिसाब आप करोगे तो निश्चित ही आपको सबकुछ समझ आ जायेगा.

मोबाइल से रेल टिकट बुकिंग सीखने से पहले हमें iRCTC Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की बहुत ही आसान है.

जिसके लिए हमने यही पर आपको बता रखा है की online IRCTC registration kaise kare इस पर क्लिक करके आप आसानी से ही irctc portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो तो अब हम शुरू करते है की कैसे आप अपने Railway ticket booking kaise kare मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करते है.

रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे-(Railway Ticket Booking Kaise Kare)-

आज हम जानेंगे की railway ticket booking kaise kare रेल टिकट बुकिंग कैसे करे आज हम इसकी सारी प्रक्रिया को आपको Step By Step बताएँगे और यही प्रोसेस हम मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग इसे ही करते है-

step – 1 Railway iRCTC app Download Kaise kare-(मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग एप्प कैसे डाउनलोड करे)-

  • सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में irctc app को play store से download करना होगा जिसके लिए हम सीधे ही अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर irctc app serch कर सकते है और उसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
  • या फिर हम यहाँ पर एक लिंक डे रहे है उसको ओपन करके आप irctc app को install कर सकते है install करने के लिए click Here
  • जैसे ही एप्प इनस्टॉल होगा तो आपको उस एप्प को ओपन कर लेना है एप्प को ओपन होते ही हमारे सामने एप्प का dashboard दिखाई देने लगेगा.

step-2 रेलवे टिकट एप्प में sign in IRCTC app-

  • जैसे ही हम एप्प को खोलेंगे तो हमारे सामने वहा पर कई आप्शन दिखाई देते है और अब हमे इस एप्प में सबसे पहले sign in करना होगा.
  • अब हमारे सामने उपर sign in दिखाई दे रहा है उसके नीचे हमसे username or password को डालने की बोला जा रहा है उसके लिए हमे अपने irctc registration username or password यहाँ पर डालने होंगे जो की जब हमने irctc पर रजिस्ट्रेशन करते समय बनाये थे और यदि अपने रजिस्ट्रेशन नही किया है तो उपर दी गयी की लिंक पर क्लिक कर ले.
  • हमे यहाँ पर user name or password को डाल देना है और यहाँ पर register here का आप्शन भी है जिसके आप यहाँ पर रजिस्टर भी कर सकते हो.
  • नीचे इमेज में से देखकर ceptcha को डाल देना है और उसके बाद login पर क्लिक कर लेना है.
railway ticket booking kaise kare
  • login पर जेसे ही क्लिक करते है तो हमारे सामने एक और नया पेज खुल के आजाता है जिसमे हमसे m pin डालने की बोला जाता है.
  • m-pin kya hai- इसमें हम कोई minimum 4 numbers डाल सकते है जेसे हम अपने atm card में पिन डालते है उसके अनुसार ही यहाँ भी डाल देना है इससे हमें यह फायदा होगा की जब भी यहाँ पर login करेंगे तो बार बार हमे username or password डालने की ज़रूरत नही होगी जो m-pin हम यहाँ बनायेगे उसी से ही हर बार लॉग इन कर सकेंगे.
  • अब हमे अपना 4 नंबर का कोई mpin यह डाल देना है और confirm pin में भी वही m pin डाल देना है और submit पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार से हम इस एप्प में sign in कर सकते है.
  • अब हमे जेसे ही कभी irctc app login करेंगे तो हमसे यह mpin डालने की पूछेगा.
  • अब उसी mpin को डालकर और इमेज देखकर ceptcha भरके login कर लेना होगा.
रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे

step-3 online rail ticket booking process-(मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग करने का तरीका)-

  • जैसे ही एप्प में लोग इन करेंगे तो हमारे सामने itctc app खुल जायेगा वहा पर हमे dashboard दिखाई देगा.
  • फिर उसके बाद हमे ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए उपर दिए गये आप्शन plan my journey वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा यानि ट्रेन टिकट बुक के लिए यहाँ सबसे पहले क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही हम plan my journey पर क्लिक करेंगे जो एक और नया पेज खुल जायेगा तो उसके बाद train search का आप्शन खुल जायेगा.
रेल टिकट बुकिंग की जानकारी
  • अब हमे from or to option दिखाई देंगे इनमे हमे from में उस railway station का नाम सर्च करना है जिसका जहा से हमे रेल में बेठना है यानि आपका सफ़र जहा से शुरू करना है.
  • to में उस Railway Station का नाम सर्च करना है जिसका जहा से हमे रेल से उतरना है यानि आपका सफ़र जहा ख़तम होगा करना है.
  • उसके बाद नीचे date में वो date select करनी होगी जिस दिन हमे ट्रेन में सफ़र शुरू करना है यानि ट्रेन में गाडी बुकिंग डेट डालनी होगी .
  • इसके बाद नीचे कई विशेष वर्ग वालो के भी आप्शन दिखाई दे रहे है यदि आपको इनमे से किसी भी वर्ग में होतो उन पर टिक कर दे.
  • इतना सबकुछ के बाद search train पर क्लिक कर देना है.
railway ticket booking kaise kare
  • search train करने के बाद हमारे सामने उन सभी ट्रेन आजएँगी जो की उस route पर जो ट्रेन चल रही है वो सभी ट्रेन हमारे सामने दिखाई देने लग जाएगी.
  • अब हमे उनमे से वो ट्रेन को चुनना है जो हमारे date or time के अनुसार अनुकूल हो उसी ट्रेन को हमे सलेक्ट करना है.
  • जिस ट्रेन को हम सलेक्ट कर रहे है उसमे यह देख लेना है की सीट available है या नही जैसे ही इस चित्र में दिखाया गया है यानि आपको टिकट तभी बुक होगा जब seat available होंगे.
  • उसके बाद हमे availabe वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है और इसमें ध्यान रहे की इमसे सीटो के भी कई प्रकार होते है जेसे-
railway ticket booking kaise kare
  • types of train sheets -cc,2s,AC-Tier-1,tier-2,tier-3 or कई प्रकार होते है.
  • 2s Full form-second sleeper,
  • cc full form-chear car
  • ac-airc condition
  • जैसे ही ट्रेन को सेलेक्ट करते है तो उसके बाद हमारे सामने एक अलर्ट बॉक्स सामने खुलता है फिर उसे i agree पर क्लिक कर देना है और आगे बाद जाना है.
mobile se rail ticket kaise book kare i agree
  • उसके बाद हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे हमे select passange में add new + पर क्लिक करना होगा यानि इसपर क्लिक करने के बाद हमे यहाँ पर passange को add करना है.
  • जैसे ही हम add new पर क्लिक करते है तो फिर नया पेज खुलेगा जिसमें add passenger details page open होगा.
  • इसमें हमे passenger details भरनी है जिसमे name, age,gender,nationality or birth preference को भरना है.
  • name में passange name or age में passenger age और nationality में indian selcet choose करना होगा.
  • birth preference में अपनी बर्थ को चुनना है जैसे उसमे हमे window side, upper ,middle ,lower sheet को चुन लेना है.
  • इतना सब कुछ भरने के बाद add passenger पर क्लिक कर देना है.
mobile se rail ticket kaise book kare passager detials
mobile se rail ticket kaise book kare add passenger
  • Add Passenger पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो उसके बाद हमसे passenger address detials को भरना होगा जिसमे अपना address भर देना है जैसे अपने गाव या शहर का नाम उसके बाद pin code में अपना एरिया पिन कोड डालना होगा उसके बाद अपने आप city ,state स्वत ही आजएँगी और उसके बाद अपनी पोस्ट ऑफिस को चुन लेना है.
  • नीच traval insurence में yes वाले आप्शन को चुन लेना है और उसके बाद review journey details पर क्लिक कर देना है .उसके बाद आगे बाद जाना है.
mobile se rail ticket kaise book kare fill address
  • review journey में हमारे सामने वो डिटेल दिखेगी जो हमारे द्वारा भरी गयी थी उसे अच्छे से देख लेना है की जो हमने भरा है वो सही है क्या नही यदि कोई गलती होतो उसमे back जाके फिर से सही कर लेना है.
mobile se rail ticket kaise book kare preview passager detials
  • इसे चेक करने के बाद proceed to pay पर क्लिक कर देना है.
mobile se rail ticket kaise book kare proceed to pay

step-4 make payment and print ticket

  • उपरोक्त प्रक्रियानुसार जैसे हम proceed to pay पर क्लिक करते है तो फिर एक और नया पेज ओपन हो जाता है.
  • नए पेज पर पहुचने से पहले हमे ceptcha भरना होता है जो की उपर दिए गये चित्र में दिख रहा है उसी प्रकार आपके सामने भी इसी प्रकार का पेज खुलेगा जिसमे देखकर हमे वो ceptcha भर देना है जहा पर type here लिख रहा होता है और proceed to pay क्लिक कर देना है.
mobile se rail ticket kaise book kare enter ceptcha
  • अब हमारे सामने make payment का पेज खुल जाता है उसमे हमे selecet payment method को चुनना होगा.
  • हमे यहाँ पर upi, wallet, जैसे – paytm,phonepe,google pay or many more .
  • इसके आलावा debit card, credit card के माध्यम से भी payment कर सकते है.
  • और internet banking, or many payment method and irctc wallet से भी ऑनलाइन payment कर सकते है.
  • payment method चुनकर भुगतान को complete कर लेना है pay कर देना है.
mobile se rail ticket kaise book kare make payment
  • payment होते ही हमारे सामने टिकट दिखाई देने लगेगा और यह टिकट हमारी register email id पर भी भेज दी जाएगी.
  • अब इस टिकट का प्रिंट निकाल लेना है email id में से या फिर यही पर इस टिकट का screeshot लेकर भी प्रिंट निकल सकते है.
  • आशा करते है की आपको समझ चुके होंगे की railway ticket booking kaise kare यानि आप मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग करना सीख चुके है.

Online railway Train Ticket Book करने के फायदे –

  • Online Train Ticket Booking करने से आपके टाइम और पैसे की बचत होती है |
  • आपको ट्रेन टिकट Book करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होती है |
  • Online Train Ticket Booking करने से आपको कहीं पर भी लाइन में नहीं लगना पड़ता है |
  • आप घर बैठे ही 5 मिनट में ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं |
  • Online Train Ticket Booking करने का कोई समय निर्धारित नहीं है |
  • आप अपनी सुविधानुसार कभी भी Online Train Ticket Book कर सकते हैं |
  • यदि आपको अचानक कहीं अर्जेंट जाना पड़ जाता है | तो Online Train Ticket Booking काफी हेल्प करता हैं |
  • आप तुरंत अपने मोबाइल का उपयोग करके ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं |
  • यदि आप एजेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट की Booking कराते हैं |तो आपका काफी पैसा बर्बाद हो जाता है |
  • लेकिन यदि आपको स्वयं ही अपना टिकट Book करते हैं आपके पैसे की बचत होती है |

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको railway ticket booking kaise kare इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम railway ticket booking kaise kare, रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे, रेल टिकट कैसे बुक करें, मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

मैं irctc app में टिकट कैसे बुक कर सकता हूं?

जैसे ही एप्प में लोग इन करेंगे तो हमारे सामने itctc app खुल जायेगा वहा पर हमे dashboard दिखाई देगा.
फिर उसके बाद हमे ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए उपर दिए गये आप्शन plan my journey वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा यानि ट्रेन टिकट बुक के लिए यहाँ सबसे पहले क्लिक करना होगा.
जैसे ही हम plan my journey पर क्लिक करेंगे जो एक और नया पेज खुल जायेगा तो उसके बाद train search का आप्शन खुल जायेगा आगे पढ़े उपर आर्टिकल में

क्या मैं irctc account के बिना ट्रेन टिकट बुक कर सकता हूं?

नहीं आप बिना irctc account के रेल टिकट बुकिंग नहीं कर सकते है.

irctc के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

अपने मोबाइल में irctc app को play store से download करना होगा जिसके लिए हम सीधे ही अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर irctc app serch कर सकते है और उसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
या फिर हम यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसको ओपन करके आप irctc app को install कर सकते है install करने के लिए click Here

original irctc ऐप कौन सा है?

हम यहाँ पर एक लिंक दे रहे है उसको ओपन करके आप irctc app को install कर सकते है install करने के लिए click Here यही एप्प ऑफिसियल है.

क्या रेलवे टिकट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?

वर्तमान में, आधार और पैन कार्ड को आईआरसीटीसी खाते से जोड़ना अनिवार्य नहीं है।

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

   

8 thoughts on “मोबाइल से Railway Ticket Booking Kaise Kare, 2023 में”

  1. बहुत ही अच्छी तरह से IRCT लॉगइन रजिस्ट्रेशन करके टिकट बुक करना दर्शाया गया है।
    किसान निधि योजना में किस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर भुगतान प्राप्त करें भी इसी प्रकार दर्शाया जाना चाहिए जिससे मेरे सभी किसान साथियों को लाभ मिल सके। लेखपाल को दिए गए नाम गायब कर दिए जाते हैं।

Comments are closed.