आज हम जानेंगे की passport kaise banta hai, Passport kaise banaye ghar baithe online
passport kaise Banta hai (घर बैठे सीखे online passport kaise banaye हिंदी में)
आज हम जानेंगे की passport kaise banta hai की प्रकार से हम घर बैठे ऑनलाइन अपने आप पासपोर्ट बना सकते है.जिसके लिए हमे indian passport portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा को की बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
उसी के बारे में जानेंगे आज हम की कैसे पासपोर्ट बनाते है जिसके लिए हमारे कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जिनके बारे में हम आपको बताएँगे.
passport kya hai-(what is passport)–
पासपोर्ट बनाने से पहले हमे ये पता होना ज़रूरी है की पासपोर्ट होता क्या है तो आज हम आपको बताएँगे की पासपोर्ट होता क्या है.
पासपोर्ट भी दुसरे डॉक्यूमेंट की तरह ही एक identification document है जैसे voter card हमारे हमे वोट डालने की एक identification card है, driving license एक transport department का identification card है
जो की साधन चलाने के लिए आवश्यक है उसी प्रकार पासपोर्ट भी विदेश जाने के लिए एक identification card है जो की विदेश विभाग का एक identification card है जो की हमे विदेश जाने की अनुमति प्रदान करता है.
- रमी में जीतने के लिए प्रो टिप्स
- Google Par Photo Kaise Dale 3 मिनट में सीखे हिंदी सबसे आसान तरीका
- UPSC KYA HAI, UPSC की तैयारी कैसे करें, 2023 में
- CAD Kya Hai, CAD के प्रकार, CAD हमारे लिए कैसे उपयोगी है
- Keyword Kya Hota Hai, Keyword Research कैसे करे 2023 में
यह भी पढ़े – pan card kaise banaye
passport Banane Ke Liye documents- (पासपोर्ट बनाने के लिए दस्तावेज)- (Required Document For Passport)-
Proof of Address– |
1.water Bill |
2.Telephone Bill |
3.Electricity Bill |
4.election commission photo id card- voter card |
5.income tax assessment order |
6.gas connection passbook |
7.rent agreement |
8.aadhar card |
9.spouse passport copy |
10. bank passbook |
Proof Of date of birth |
1. birth certificate issued by the registrar |
2. matriculation certificate issue by education board |
3. aadhar card/e-aadhar card |
4. election photo id card-voter id card |
5. pan card issued by the income tax department |
6. driving license issued by the transport department |
Proof of non-eCR |
1. matriculation certification who passed 10th or above from recognized board of education |
2. birth certificate whose age 50 above |
3. more details- Click Here |
Step-1 registration on passport seva portal
- अब हम सीखेंगे की पासपोर्ट कैसे बनता है उसके लिए हम आज स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को आपको बड़ी आसानी से बताएँगे की कैसे पासपोर्ट ऑनलाइन बनाया जाता है.
- सबसे पहले हमें भारत सरकार की पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए हमे उस पोर्टल पर जाना होगा उसकी लिंक हम आपको यहाँ प्रदान कर देते है.-passport seva portal link click here
- जैसे ही हम इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने पासपोर्ट सेवा पोर्टल खुल जाएगी और हमारे सामने उसका वेबपेज खुल जायेगा.
- वहा पर हमे नया पासपोर्ट बनाने के लिए new user registration पर क्लिक करना होगा क्योकि हम यहाँ पर नया पासपोर्ट बनवाना है और यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन कर रखा होतो फिर आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है.
यह भी पढ़े- how to make passport size photo in photoshop 7 step by step
Step-2 Fill passport seva registration form
- new user registration पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल के आएगा और इसमें दी हुयी डिटेल्स हमे भर के देनी है.
- उपर फॉर्म में registar to apply में हमे दो आप्शन दिख रहे है जिनमे से हमे passport office चुन लेना है.जिस लिस्ट में हमारे नजदीकी सेण्टर को चुन सकते है.
- आगे वाले स्टेप में आपको अपना name or surname , date of birth, डाल देना है. यहाँ डिटेल वो ही डालनी है जो की आपके डॉक्यूमेंट से मैच करती हो.
- अगले फील्ड में email-id, डालनी है यहाँ वो ही id डालनी है जो की चालू हो क्योकि उसपर यहाँ से रजिस्ट्रेशन के लिए email-id वेरिफिकेशन के लिए email verify करनी होगी और भी बहुत सारी डिटेल आएगी वो भी इसी email id पर ही आएँगी.
- इससे नीचे हमसे पुछा गया हमारी email id or login id समान रखनी है या नही यदि आपको रखनी है तो yes करनी होंगी और नही रखनी है तो no टिक करना है.
- हम यहाँ पर login id or email id same रखते है तो हमारी login id में हमारी email id आ जाएगी.
- नीचे फील्ड में हमे पासवर्ड डालना है जो वहा पर instruction दे रखे है उसी के अनुसार बनाना है जिसमे ek cepital letter, a numbers, and a symbol or minimum 8 character होना जरूरी है.
- अगले फील्ड confirm password में same password डालना है जो उपर डाला था.
- आगे फिल्ड में हमे hint question लिस्ट में से चुन लेना है और उसका answer डाल देना है और इसे भविष्य में भी याद रखना है यदि कभी हम पासवर्ड भूल जाते है तो हमे hint question or answer पुछा जा सकता है.
- नीचे ceptcha डालकर जो उपर इमेज में दिया है उसे डाल देना है और फॉर्म सबमिट कर देना है.
- इसके बाद अब हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे हमे registration confirmation notification दिखाई देगा.
- इस पेज पर हमे बताया गया है की इस रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म करने के लिए हमारी दी हुयी email id पर एक मेल गयी होगी जिसे हमे email id में जाकर उस दी हुयी email को verify कर देना है.
- जेसे ही हम passport seva द्वारा दी गयी email को वेरीफाई करते है तो फिर से एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे हमे अपनी login id डालनी होगी जो की हमारी email id ही login id है वो यहाँ डाल देना है.
step-3 Login in passport seva portal for new fresh passport online form
- उपरोक्त निर्देशानुसार अब हम पासपोर्ट सेवा पोर्टल के login page पर पहुच जायेंगे यहाँ पर हमने जो रजिस्ट्रेशन में अपनी लॉग इन id or password डाला था वो ही डालकर eneter कर लेना है.
- अब हमे इस पेज में login id में अपनी email id डाल देनी है और पासवर्ड में जो पासवर्ड बनाया था वो डाल देना है नीचे ceptcha में जो उपर इमेज में दिख रहा है उसी के समान डाल देना है और login कर लेना है.
- login करने के बाद हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे हमे एक लिंक दिखाई देगी apply for fresh passport/reissue passport इस लिंक पर क्लिक कर देना है जिसके बाद हमारे सामने एक और नया पेज खुल जायेगा.
- उसके बाद हमे इस लिंक पर क्लिक कर देना है जेसे की चित्र में दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद हमें एक और नया पेज खुलेगा जिसमें हमारे सामने एक और लिंक खुलेगी जिसमे click here to fill application form online पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही हमे इस पर क्लिक करना है तो हमारे सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल के आजायेगा.
step-4 fill online application form for fresh passport
- fill application form पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे rto selection करना है जिसमे हमारे राज्य और जिला को चुनना है
- अब हमे इसमें state लिस्ट मेसे अपना राज्य का नाम सलेक्ट कर लेना है और उसके बाद district list मेसे अपना जिला चुन लेना है.
- जेसे ही हम इस दोनों फिल्ड को भरेंगे तो हमारे सामने अब एक नया पेज खुजाएगा.
- इस नए पेज में हमें यह पूछा गया है जिसमे हमे passport type के बारे पूछा गया है जिसमे हमे तीन आप्शन दिखते ही appling for – इसमें हमे fresh passport पर टिक करना है उसके बाद type of application में normal सेलेस्ट कर लेना है और type of booklet में 36 pages या फिर 60 pages को लसेलेक्ट कर लेना है.
- हमें यहाँ पर normal or 36 pages से यह मतलब है की हमे अपना पासपोर्ट की पासबुक कॉपी के जो पेज है वो 36 के मिलेंगे और normal passport बनेगा जबकि tatkal को चुनने पर हमे यह फायदा होगा की हमारा जो पासपोर्ट वो जल्द ही बन जायेगा जबकि नार्मल में पासपोर्ट बनने में समय लगता है तत्काल में शुल्क भी ज्यादा लगेगा और नार्मल में शुल्क कम लगेगा.
- अब हम आपको फीस से सम्बंधित जो भी जानकारी होगी वो इस इमेज में दिखा रहे है और उसे उनके हिसाब से देख लेना है और उसी के अनुसार पासपोर्ट का टाइप और पेज को चुन लेना है.
- इतना सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद next पर क्लिक कर देना और उसके बाद हम अब एक नए पेज पर पहुच जायेंगे.
- अब हमारे सामने इस पेज में name , date of birth , gender,state ,district,marital status,citizenship by को भर देना है.
- इसके बाद अब हमे यदि pan card ya voter id no. डालना है तो वो डाल देना है यह डालना compulsory भी नही है.
- फिर अगले फील्ड में employement type में से सेलेक्ट कर लेना है और उसके नीचे वाले फील्ड में से जो लिखा है उसे अच्छे से पढ़कर वहा पर भी टिक कर देना है.
- अब हमे यहाँ पर non ecr में yes or no को चुनना है यदि आपने 10 वी पास कर रखी है तो फिर आपको yes चुन लेना हिया और नही की तो अपने हिसाब से no चुन लेना है और इससे संबधित पूरी जानकारी आपको चाहिए तो आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है-click here
- अगले फील्ड में identification marks डाल देना है इसका मतलब है की कोई एसा निशान हो हमारे शरीर पर जिसे हम अपने पहचान के लिए उपयोग कर सके.
- उसके बाद अपना आधार न. डाल देना है यहाँ पर यह compulsory नही है और यदि है तो आप यहाँ अपना आधार न. डाल देंगे.
- नीचे लिखी terms and condition में i agree पर टिक कर देना है और save my details पर क्लिक कर लेना है जिससे जो हमने डिटेल्स भरी है वो सेव हो जाये.
- अब इसके बाद हमे next पर क्लिक कर देना है जिससे अब हम अगले पेज पर पहुच जायेंगे.
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे हमने family details भरनी है जिसमे अपनी father name , mother name ,guardian name or spouse name भर देना है और save details करके next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- अब एक और नया पेज दिखेगा उसमे हमें parents residentail address को भरना होगा.
- जिसमे सबसे पहले सेलेक्ट करना है की हमारा एड्रेस भारत का है या नही उसके बाद पैराग्राफ बॉक्स में अपना पता डाल देना है.
- नीचे अपना राज्य ,जिला ,पिन कोड, मोबाइल न.,ईमेल, और यदि present address or permanant address same है तो yes पर टिक कर देना है फिर Save Details करके Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- उसके बाद नया पेज emergency contact का खुलेगा जिसमे हमे अपना नाम और पता डालना है उसके बाद मोबाइल नो. और ईमेल डाल देनी है Save Details करके Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- अब हमारे सामने identificatio certificate /passport details वाला पेज खुल जायेगा जिसमे हमसे पूछा गया है की पासपोर्ट पहले बना तो नही है और यदि नही है तो yes or no पर टिक करना और Save Details करके Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- इस पेज में हमारे सामने बहुत सी डिटेल मांगी गयी है उन्हें आप अच्छे पढ़ कर ही टिक करे इसमें सिर्फ yes or no टिक करना है तो पर ध्यान रखे सभी टिक होना ज़रूरी है अपने हिसब से टिक करे Save Details करके Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.
- अब जेसे ही हम आगे बढ़ेंगे तो हमारे सामने पासपोर्ट की पासबुक की एक कॉपी सामने दिखाई देगी उसमे सारी डिटेल दिखेगी जैसा की हमारे बन्ने वाले पासपोर्ट में भी इसी प्रकार दिखाई देगा इसमें हमे यह चेक कर लेना है की जो डिटेल आ रही है तो वो एक सही है या नही तभी आगे बढे.
step-5 verify and make online payment
- अब हमारे सामने पासपोर्ट बनकर तेयार हो जायेगा उसकी सारी डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद हमें नया पेज online payment mode पर लेकर आजायेगा.
- जेसे ही हम यहाँ पहुचेंगे तो हमें ऑनलाइन भुगतान के कई आप्शन दिखाई देंगे जोकि किसी से हम इस भुगतान को कर सकते है जेसे हमने यहाँ पर debit card, credit card,internet banking or upi का आप्शन दिख रहा है जिसकी मदद से हम आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
- जेसे ही ऑनलाइन भुगतान पूरा होगा तो हमे नए पेज पहुच जायेंगे.
step-6 choose passport office and date for physical passport verification
- जेसे ही ऑनलाइन भुगतान प्राप्त होगा तो उसके बाद हमारे सामने एक और नया पेज खुल जायेगा जिसमे हमसे पूछा गया है की ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन भरने के बाद हमारा physical verifaction भी होगा इसका मतलब है हमे ऑनलाइन के अलावा पासपोर्ट ऑफिस पर भी जाना होगा जहा हमारा physical verification होगा.
- जिसके लिए हमें अपनी नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को चुन लेना और और उसमे जिस दिन आपको जाना है उससे संबधित date or time भी चुन लेना है इसमें आप अपने हिसाब से टाइम और डेट को चुन सकते है जब भी आप फ्री हो तबी जा सकते है उसमे सारी सुचना उसके बारे में दे रखी होगी.
step-7 online form print preview and print copy
- इतना सभी कुछ करने के बाद आपको पूरा फॉर्म को print preview करके देख लेना है और उसकी कॉपी को प्रिंट कर लेना है.
- यह फॉर्म की कॉपी हमे जब physical verification के लिए जायेंगे तो वहा पर हमसे मांगी जाएँगी और इसके साथ में हमे अपने सभी समबंधित डॉक्यूमेंट ले जाने है जेसे pan card,aadhar card,birth certificate , passport size photos ,marksheet or ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाना है.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको Passport kaise banta hai इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम Passport kaise banta hai, online passport kaise banaye, passport kaise banaye, how to make passport online in hindi के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.
4 thoughts on “Passport Kaise Banta Hai 2022 में ,पासपोर्ट बनाना सीखे घर बैठे ऑनलाइन”
Comments are closed.