Bizgurukul Kya Hai, Bizgurukul से पैसे कैसे कमाये 2023 में

आज हम जानेंगे की Bizgurukul Kya Hai | Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye | Bizgurukul Join Kaise Kare जिसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने वाले है.

Bizgurukul Kya Hai-

Bizgurukul एक ऑनलाइन E-Learning कोर्स है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है जैसे ऑनलाइन पर्सनल ब्रैंडिंग कैसे करना है,

सोशल मीडिया पे अपनी प्रोफाइल कैसे बनाना है, अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे करना है, इंस्टाग्राम मार्केटिंग, लीड जनरेट कैसे करना है, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना है इत्यादि।

लेकिन इस कोर्स की सबसे खास बात ये है की इसे आप दूसरों को भी सेल कर सकते हैं और यदि कोई आपके रेफरल से इस कोर्स को खरीदता है तो इससे आपको कमीशन दिया जाता है.

इस तरह से Bizgurukul Affiliate Marketing की तरह भी काम करता है यानी की आप इस कोर्स को खरीद कर खुद इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरों को रेफर करके ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं।

bizgurukul का मालिक कौन है –

Bizgurukul Affiliate Marketing Course को 24 मार्च 2020 को लांच किया गया था इसके Founder – Ritwiz Tiwari तथा Co-founder – Rohit Sharma हैं,

इसके अलावा इसमें टीम के रूप में भी कई लोग सहयोग दे रहें हैं जैसे – Business Mentor – Keshav Lal, Business Support Head – Kartik Dang, Chief Marketing Officer – Paras Saxena इत्यादि।

bizgurukul se paise kaise kamaye ?

क्या आप जानते है की Bizgurukul से Learning के साथ-साथ Earning भी किया जा सकता है आप Bizgurukul Affiliates बनकर प्रत्येक खरीद पर 50% से 60% तक का कमाई कर सकते है

Affiliates नाम सुनते ही आपके मन में ये प्रश्न आ रहा होगा की आखिर Affiliates क्या होता है ?

जो व्यक्ति किसी Affiliate Programs को join करता है और उसके Product, Services को Affiliate Marketing के द्वारा प्रमोट करते है उसी को ही Affiliates कहाँ जाता है

Bizgurukul अपने ग्राहकों को Learning पाठ्यक्रम प्रदान करने के साथ, उन्हें Affiliate बनने का भी अवसर प्रदान करते है|

आप Bizgurukul Affiliate Marketing प्रोग्राम से जुड़कर अथवा Bizgurukul Affiliates बनकर प्रत्येक खरीद पर 50% से 60% तक का कमाई कर सकते है|

Bizgurukul के पास तीन Product (Digital) है; GOLD, SAPPHIRE और PLATINUM जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता दिए है आप इस Product को Sell करवा के बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है|

Bizgurukul Courses details-

Bizgurukul के कोर्स को तीन कैटेगरी में रखा गया है –

Bizgurukul CoursesPrice
GoldRs. 3499
SapphireRs. 5999
PlatinumRs. 9999
bizgurukul se paise kaise kamaye

1- Gold plan-

Course Price – Rs. 3499

  • Digital Marketing Mastermind
  • Spoken English Mystery
  • Video Superstar
  • Instagram Mastermind
  • Advance Personality Development
  • Facebook Manger Marketing
  • Personal Branding Blueprint
  • Money Success Blueprint
  • Productivity Master
  • Referral Marketing

2.-Sapphire-

Course Price – 5999 Rs.

इस कैटेगरी में Gold कैटेगरी के सभी कोर्स शामिल हैं तथा इसके अलावा कई अन्य कोर्स भी शामिल हैं जैसे –

  • Advance Instagram Mastermind
  • Facebook Ad Mastermind
  • YouTube Mastermind
  • Google Ad Mastermind
  • Ms. Excel
  • Ms. Word
  • Ms. Power Point

3-Platinum plan-

Course Price – 9999 Rs.

इस कैटेगरी में Gold और Sapphire दोनो कैटेगरी के सारे कोर्स मौजूद हैं तथा इसके अलावा कुछ एडवांस कोर्स भी शामिल हैं जैसे –

  • Master Public Speaking
  • Email Marketing
  • Copy Writing Mastery

Bizgurukul Affiliate Commission कितना मिलता है :-

Bizgurukul GOLD, SAPPHIRE और PLATINUM तीनों के लिए अलग-अलग कमीशन देते है जो नीचे बताया गया है-

Gold plan Affiliate Commission:-

अगर आप Bizgurukul Affiliate Marketing की शुरुआत Gold Course के साथ करते है और आप अपने Affiliate Link के द्वारा Gold, Sapphire, और Platinum इन सभी में से किसी भी Course को Sell करवाते है तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 2000 कमीशन मिलेगा|

  • Start With Gold Commission
  • Gold Rs. 2000
  • Sapphire Rs. 2000
  • Platinum Rs. 2000

Sapphire plan Affiliate Commission:-

अगर आप Bizgurukul Affiliate Marketing की शुरुआत Sapphire Course के साथ करते है और आप अपने Affiliate Link के द्वारा Gold Course को Sell करवाते है.

तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 2000 कमीशन मिलेगा एवं Sapphire और Platinum Course को Sell करवाते है तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 4000 कमीशन मिलेगा|

  • Gold Rs. 2000
  • Sapphire Rs. 4000
  • Platinum Rs. 4000

Platinum plan Affiliate Commission:-

अगर आप Bizgurukul Affiliate Marketing की शुरुआत Platinum Course के साथ करते है और आप अपने Affiliate Link के द्वारा Gold Course को Sell करवाते है तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 2000 कमीशन मिलेगा एवं Sapphire Course को Sell करवाते है तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 4000 कमीशन मिलेगा और Platinum Course को Sell करवाते है तो आपको प्रत्येक Sell पर Rs. 7000 कमीशन मिलेगा|

  • Gold Rs. 2000
  • Sapphire Rs. 4000
  • Platinum Rs. 7000

Bizgurukul course lene Ke Fayde-

  • यह पूरी तरह से ऑनलाइन है इसमें आप घर बैठे या कहीं से भी काम कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऑफिस जाने की जरूरत नही है।
  • इसे आप अपने अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं।
  • अपने अनुसार टाइम निकाल कर जब मर्जी काम करें इसके लिए कोई फिक्स टाइमिंग नही है की आपको उतने समय ही काम करना है।
  • सीखने के साथ साथ आपको पैसा कमाने का भी मौका मिल रहा है।
  • इस कोर्स से आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
  • अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं।
  • लीड जनरेशन करना सीख जाएंगे।
  • आपको अनलिमिटेड कमाई करने का मौका मिलता है। क्योंकि आप जितना आप सेल करेंगे उतना आपको कमीशन मिलेगा।

Bizgurukul course lene ke Nuksan-

  • बिना सेल किए आप पैसे नही कमा सकते यानी की जब आप कोर्स सेल करेंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा क्योंकि इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती।
  • Bizgurukul पुरी तरह से ऑनलाइन है और लोग ऑनलाइन चीजों पर ज्यादा भरोसा नही करते हैं इसलिए आपको उन्हे Convince करना पड़ेगा तभी वे कोर्स खरीदेंगे।
  • इन कोर्स को सेल करने के लिए आपको क्वालिटी लीड्स की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको Lead Generation के बारे में सीखना होगा तभी आप लीड जनरेट कर पाएंगे।

Bizgurukul join kaise kare –

इसमें ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Bizgurukul में पहले से काम कर रहे किसी मेंबर से संपर्क करना होगा और उनका Refer Code ले सकते हैं.

जो की कोई भी दे देगा क्योंकि इससे उसको भी फायदा होगा लेकिन इस बात का ध्यान रखें की ऐसे व्यक्ति के साथ ही जुड़े जो आपको Bizgurukul के बारे में सिखा सके और इससे पैसे कमाने में आपकी मदद कर सके।

Bizgurukul join kaise kare
Bizgurukul join kaise kare

Bizgurukul में ज्वाइन होने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट bizgurukul.com में जाना होगा और अपनी जानकारी भरना होगा जैसे नाम, इमेल, मोबाईल नम्बर इत्यादि और साथ में अपने स्पॉन्सर का रेफर कोड भी डालना होगा .

Bizgurukul Kya Hai
Bizgurukul Kya Hai

उसके बाद आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना ही Gold, Sapphire और Platinum में से किस कोर्स को खरीदना चाहते हैं उसके बाद पेमेंट करके इसमें ज्वाइन हो सकते हैं। ज्वाइन करने के बाद आप भी इसके कोर्स को सेल करके अर्निंग शुरू कर सकते हैं।

FAQ-

बिजगुरुकुल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कौन है?

एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर है। शीर्ष के 10% कर्मचारी प्रति वर्ष ₹9.08 लाख से अधिक कमाते हैं। शीर्ष 1% प्रति वर्ष ₹50.28 लाख से अधिक कमाते हैं।

बिजगुरुकुल किस बारे में है?

बिजगुरुकुल एक एड-टेक प्लेटफॉर्म है । 24 मार्च, 2020 से, हम विविध बंडलों के साथ किसी भी क्षेत्र में सबसे आधुनिक पाठ्यक्रमों को सीखने में सभी उम्र के शिक्षार्थियों की सहायता कर रहे हैं।

निकर्ष-

  • जैसा की आज हमने आपको Bizgurukul Kya Hai, bizgurukul का मालिक कौन है, bizgurukul se paise kaise kamaye, Bizgurukul Affiliate Commission कितना मिलता है, Bizgurukul course lene Ke Fayde, Bizgurukul course lene ke Nuksan, Bizgurukul join kaise kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.