आज हम यह जानेंगे की paypal kya hai, PayPal kis desh ki company hai, Paypal कैसे काम करता है, paypal account kaise banaye, Paypal अकाउंट के फायदे के बारे में आपको स्टेपानुसार बताने वाले है.
paypal kya hai- what is paypal in hindi?-
Table of Contents
Paypal एक विश्व-स्तरीय डिजिटल भुगतान सिस्टम है, जो World-Wide Online Payment की सुविधा देता है। अर्थात दुनियाभर में पैसे भेजने और मंगवाने की सुविधा देता है।
इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। और मंगवा सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई Online काम करते हैं या कोई डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे कि ऑनलाइन कॉर्स आदि) बेचते हैं!
तो Paypal के जरिए अपने विदेशी ग्राहकों से Online Payment Receive कर सकते हैं।
Paypal international transaction के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है इसका कई सारे देशों में उपयोग किया जाता है।
PayPal kis desh ki company hai –
Paypal एक अमेरिकन कंपनी है जिसका उपयोग विश्वभर में ऑनलाइन पैसे भेजने और पाने के लिए किया जाता है। यह money transfer के लिए बहुत ही आसान और बेहतरीन विकल्प है। इसपर आप personal या business account बनाकर सुरक्षित तरीके से किसी से भी पैसे लेन-देन कर सकते हैं।
दुनियाभर में Paypal के 35 करोड़ से भी ज्यादा users हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की Paypal कितना लोकप्रिय है और कितना ज्यादा इसका उपयोग किया जा रहा है।
Paypal Account ke prakar –
पेपल अकाउंट 2 तरह के होते हैं। एक Individual Account और दूसरा Business Account. इन्हें Personal Account और Merchant Account के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में फर्क क्या है? तो आइए, जानते हैं:
- Individual Account
इसे Personal Account के नाम से भी जाना जाता है। यह दरअसल एक Basic Account है, जो Worldwide Online Payment की सुविधा देता है।
यह खासकर उन लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इसकी मदद से आप किसी भी देश में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर सुरक्षा की बात करें तो इसमें आपको 24/7 ऑनलाइन फ्रॉड और Card Fraud Protection की सुविधा मिलती है।
- Business Account
यह एक Fully Featured Account है, जो दुनियाभर में Online Payment Receive करने की सुविधा देता है। इसे Merchant Account तथा Seller Account के नाम से भी जाना जाता है।
इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं और पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। साथ ही अपने Customers के लिए Detailed Invoices Create कर सकते हैं। और उन्हें Track कर सकते हैंं।
Paypal कैसे काम करता है?
सबसे पहले आपको पेपाल में registration करना पड़ता है, इस दौरान आपको अपना ईमेल एड्रेस देना पड़ता है। सारे लेन-देन इसी ईमेल के जरिये होते हैं।
जब आपको किसी Paypal user से पैसे लेने हों तो आप अपना registered ईमेल एड्रेस उसे बता देते हैं। पेमेंट करने वाला व्यक्ति Paypal की वेबसाइट या app में लॉग इन करके आपके ईमेल पर पेमेंट कर देता है।
इससे पैसे आपके Paypal account में आ जाते हैं। आप पेपाल अकाउंट से पैसे withdraw कर लेते हैं और वह पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। हाँ, Paypal द्वारा हर transaction में कुछ charge लिए जाते हैं।
Paypal Account बनाने के लिए documents-
अगर आप अपना एक Paypal Account खोलना चाहते हैं तब आपको इन तीन चीजों का जरुर इस्तमाल करना पड़ेगा.
- Bank Account
- PAN Card
- Debit या Credit Card
paypal account kaise banaye-
Step 1: सबसे पहले आप Paypal.com की website पर जाएँ।
Step 2: इसके बाद सबसे ऊपर दिए गये Sign Up बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अपनी जरुरत के अनुसार Account type में Individual या Business account में से किसी एक को select कर submit करें। (Payment receive करना है तो बिज़नेस अकाउंट चुने)
Step 4: अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल न. को सलेक्ट कर लेना है .
Step 5: अपना ईमेल आईडी और password डालकर submit करें।
अब आपको अपनी सारी जानकारी सही सही डालना है जैसे अपना पूरा नाम , जनम तारिक एड्रेस यानि पता पिनकोड इत्यादि ,
और आपको यंहा पर अपना city, state or pin code को भर देना होगा
इसके बाद आपको i agree पे टिक करना है उसके बाद Agree and Create Account पे क्लिक करना है
Paypal account के फायदे-
- आप अपने Paypal account में multiple credit या debit cards को लिंक कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार card details बताने नही पड़ते।
- Paypal खाते से अपने बैंक अकाउंट में पैसे withdraw करना बहुत ही आसान है।
- पेपाल से पैसे लेने के लिए आपको किसी व्यक्ति को अपने account या card details नही देने पड़ते इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
- यदि क्रेडिट कार्ड नही है तो डेबिट कार्ड से भी payment कर सकते हैं।
- Paypal के जरिये आप पूरी दुनिया में कहीं भी online shopping कर सकते हैं।
- आप अपनी वेबसाइट में Paypal button लगाकर आसानी से payment receive भी कर सकते हैं।
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको paypal kya hai, PayPal kis desh ki company hai, Paypal कैसे काम करता है, paypal account kaise banaye, Paypal अकाउंट के फायदे के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.