Skip to content

Sonu Infotechy

Education & Tech Information

  • Home
  • Tech
  • Education
  • Earn Money
  • Insurence
  • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions

Paypal Kya Hai, Paypal Account Kaise Banaye In 2023 हिंदी में

September 17, 2023August 11, 2023 by Ramu choudhary

आज हम जानेंगे की paypal kya hai, PayPal kis desh ki company hai, Paypal कैसे काम करता है, paypal account kaise banaye, Paypal account के फायदे

paypal kya hai- what is paypal in hindi?-

Table of Contents

  • paypal kya hai- what is paypal in hindi?-
  • PayPal kis desh ki company hai –
  • PayPal account बनाना क्यों जरुरी है?
  • Paypal Account ke prakar –
  • Paypal कैसे काम करता है?
  • Paypal Account बनाने के लिए documents-
  • paypal account kaise banaye-
  • Paypal account के फायदे-
  • PayPal के नुक्सान-
  • Conclusion-
    • पेपैल खाता खोलने के लिए आपको क्या चाहिए?
    • क्या आपको Paypal के लिए बैंक अकाउंट चाहिए?
    • क्या मैं बिना फोन नंबर के पेपैल खाता बना सकता हूं?
    • पेपैल फीस क्या हैं?

Paypal एक विश्व-स्तरीय डिजिटल भुगतान सिस्टम है, जो World-Wide Online Payment की सुविधा देता है। अर्थात दुनियाभर में पैसे भेजने और मंगवाने की सुविधा देता है।
इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। और मंगवा सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई Online काम करते हैं या कोई डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे कि ऑनलाइन कॉर्स आदि) बेचते हैं!

तो Paypal के जरिए अपने विदेशी ग्राहकों से Online Payment Receive कर सकते हैं।
Paypal international transaction के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है इसका कई सारे देशों में उपयोग किया जाता है।

PayPal kis desh ki company hai –

Paypal एक अमेरिकन कंपनी है जिसका उपयोग विश्वभर में ऑनलाइन पैसे भेजने और पाने के लिए किया जाता है। यह money transfer के लिए बहुत ही आसान और बेहतरीन विकल्प है। इसपर आप personal या business account बनाकर सुरक्षित तरीके से किसी से भी पैसे लेन-देन कर सकते हैं।

दुनियाभर में Paypal के 35 करोड़ से भी ज्यादा users हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की Paypal कितना लोकप्रिय है और कितना ज्यादा इसका उपयोग किया जा रहा है।

PayPal account बनाना क्यों जरुरी है?

यदि आपको इंडिया के अन्दर लेनदेन करना हो तो आप PayTm का उपयोग करके काम चला सकते हैं जिसकी सेवा निशुल्क है किन्तु international payment करने और अन्य देश से पैसे प्राप्त करने के लिए PayPal का उपयोग किया जाता है. PayPal पर transactions के लिए कुछ charges लगते हैं.

पेपल अकाउंट निम्नलिखित कारणों से जरुरी हो सकता है–

  • किसी दुसरे देश से पैसे प्राप्त करने के लिए.
  • किसी दुसरे देश में पैसे भेजने के लिए.
  • Online Websites से Shopping करने के लिए.
  • अन्य लोगों के साथ Cash Exchange करने के लिए.
  • दान देने और लेने के लिए.

Paypal Account ke prakar –

पेपल अकाउंट 2 तरह के होते हैं। एक Individual Account और दूसरा Business Account. इन्हें Personal Account और Merchant Account के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में फर्क क्या है? तो आइए, जानते हैं:

  1. Individual Account

इसे Personal Account के नाम से भी जाना जाता है। यह दरअसल एक Basic Account है, जो Worldwide Online Payment की सुविधा देता है।

यह खासकर उन लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इसकी मदद से आप किसी भी देश में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर सुरक्षा की बात करें तो इसमें आपको 24/7 ऑनलाइन फ्रॉड और Card Fraud Protection की सुविधा मिलती है।

  1. Business Account

यह एक Fully Featured Account है, जो दुनियाभर में Online Payment Receive करने की सुविधा देता है। इसे Merchant Account तथा Seller Account के नाम से भी जाना जाता है।

इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं और पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। साथ ही अपने Customers के लिए Detailed Invoices Create कर सकते हैं। और उन्हें Track कर सकते हैंं।

Paypal कैसे काम करता है?

सबसे पहले आपको पेपाल में registration करना पड़ता है, इस दौरान आपको अपना ईमेल एड्रेस देना पड़ता है। सारे लेन-देन इसी ईमेल के जरिये होते हैं।

जब आपको किसी Paypal user से पैसे लेने हों तो आप अपना registered ईमेल एड्रेस उसे बता देते हैं। पेमेंट करने वाला व्यक्ति Paypal की वेबसाइट या app में लॉग इन करके आपके ईमेल पर पेमेंट कर देता है।

इससे पैसे आपके Paypal account में आ जाते हैं। आप पेपाल अकाउंट से पैसे withdraw कर लेते हैं और वह पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। हाँ, Paypal द्वारा हर transaction में कुछ charge लिए जाते हैं।

Paypal Account बनाने के लिए documents-

अगर आप अपना एक Paypal Account खोलना चाहते हैं तब आपको इन तीन चीजों का जरुर इस्तमाल करना पड़ेगा.

  • Bank Account
  • PAN Card
  • Debit या Credit Card

paypal account kaise banaye-

Step 1: सबसे पहले आप Paypal.com की website पर जाएँ।
Step 2: इसके बाद सबसे ऊपर दिए गये Sign Up बटन पर क्लिक करें।

Paypal account के फायदे 1

Step 3: अपनी जरुरत के अनुसार Account type में Individual या Business account में से किसी एक को select कर submit करें। (Payment receive करना है तो बिज़नेस अकाउंट चुने)

Paypal कैसे काम करता है

Step 4: अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल न. को सलेक्ट कर लेना है .

paypal account kaise banaye 2


Step 5: अपना ईमेल आईडी और password डालकर submit करें।

paypal kya hai


अब आपको अपनी सारी जानकारी सही सही डालना है जैसे अपना पूरा नाम , जनम तारिक एड्रेस यानि पता पिनकोड इत्यादि ,

paypal account kaise banaye
paypal kya hai 1

और आपको यंहा पर अपना city, state or pin code को भर देना होगा

इसके बाद आपको i agree पे टिक करना है उसके बाद Agree and Create Account पे क्लिक करना है

Paypal account के फायदे-

  • आप अपने Paypal account में multiple credit या debit cards को लिंक कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार card details बताने नही पड़ते।
  • Paypal खाते से अपने बैंक अकाउंट में पैसे withdraw करना बहुत ही आसान है।
  • पेपाल से पैसे लेने के लिए आपको किसी व्यक्ति को अपने account या card details नही देने पड़ते इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
  • यदि क्रेडिट कार्ड नही है तो डेबिट कार्ड से भी payment कर सकते हैं।
  • Paypal के जरिये आप पूरी दुनिया में कहीं भी online shopping कर सकते हैं।
  • आप अपनी वेबसाइट में Paypal button लगाकर आसानी से payment receive भी कर सकते हैं।

PayPal के नुक्सान-

  • हम Indian लोगो को free की चीज़े बहुत पसंद होती है, इसी लिए आपको PayPal पसंद नहीं आएगा, क्योकि, PayPal Free नहीं है।
  • अगर आपके खिलाफ कोई dispute file कर देता है, तो आपका account बिना बजे आपका account inspection के लिए freeze हो जाता है।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको paypal kya hai, PayPal kis desh ki company hai, Paypal कैसे काम करता है, paypal account kaise banaye, Paypal अकाउंट के फायदे के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

पेपैल खाता खोलने के लिए आपको क्या चाहिए?

अगर आप अपना एक Paypal Account खोलना चाहते हैं तब आपको इन तीन चीजों का जरुर इस्तमाल करना पड़ेगा.
Bank Account
PAN Card
Debit या Credit Card

क्या आपको Paypal के लिए बैंक अकाउंट चाहिए?

paypal account बनाने तक तो कोई भी बैंक अकाउंट की ज़रुरत नहीं होती पर अगर आप भुगतान भेजने और प्राप्त करने और धनराशि स्थानांतरित करने के लिए अपने पेपाल खाते को बैंक खाते, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड खाते से जोड़ सकते हैं।

क्या मैं बिना फोन नंबर के पेपैल खाता बना सकता हूं?

बना तो सकते है पर सेवा के लिए साइन अप करते समय, उपयोगकर्ताओं को बैंक खाते, ईमेल और फोन नंबर विवरण के साथ अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जाता है।

पेपैल फीस क्या हैं?

प्रत्येक लेनदेन के 1.9% से 3.5% तक होती है, साथ ही 5 सेंट से लेकर 49 सेंट तक का एक निश्चित शुल्क होता है ।

Related

Categories Tech Tags paypal account kaise banaye, PayPal kis desh ki company hai, paypal kya hai, Paypal अकाउंट के फायदे, Paypal कैसे काम करता है
Cyber Crime In Hindi, Cyber Crime से बचने के उपाय 2023 में
E Commerce Kya Hai, E Commerce की बारे में जानकरी 2023 में
Ramu choudhary

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.

Read More
   

Recent Posts

  • रमी में जीतने के लिए प्रो टिप्सरमी में जीतने के लिए प्रो टिप्स
  • CNG Kya Hai, CNG Full Form, CNG Gas कैसे बनती है और CNG के फायदे और नुकसानCNG Kya Hai, Full Form, CNG Gas कैसे बनती है 2023 में
  • Digilocker Kya Hai, Digilocker Par Registration करने का तरीका और Digilocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करें (1)Digilocker Kya Hai, Digilocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करें 2023 में
  • visa kya hai ftVisa Kya Hai, VISA के लिए आवेदन कैसे करे 2023 में
  • Transistor Kya Hai, प्रकार, Transistor कैसे बनता है और Transistor के उपयोग क्या क्या हैTransistor Kya Hai, Transistor कैसे बनता है 2023 में
  • Facebook
  • Twitter

Important Pages

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Archive

  • September 2023
  • August 2023
September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
« Aug    
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
@ All Right Reserve By Sonu Infotechy