Google Drive Kya Hai और Google Drive का उपयोग कैसे करे

आज हम यह जानेंगे की google drive kya hai in hindi, google drive Ke Features, google drive kaise download kare, google drive ka upyog kaise kare, के बारे में आपको स्टेपनुसार बाटने वाले है

google drive kya hai in hindi- गूगल ड्राइव क्या है-

आज हम जानेंगे की google drive kya hai जो की Google Drive, Google द्वारा विकसित एक क्लाउड स्टोरेज और सिंक्रोनाइजेशन सर्विस है। जिसे गूगल ने वर्ष 2012 में लंच किया था। गूगल ड्राइव पर फोटो, ऑडियो, विडियो, डाक्यूमेंट्स, फाइल आदि को स्टोर कर सकते है।

और कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप द्वारा एक्सेस कर सकते है। इसे जीमेल अकाउंट बनाकर 15 GB स्टोरेज तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

गूगल ड्राइव पर स्टोर किये अपने फाइल को किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते है। साथ ही किसी भी स्थान से इसे Access कर सकते है।

गूगल ड्राइव पर Docs File, Sheets File, Slids File, आदि फाइल बनाकर रख सकते है और किसी भी अन्य कंप्यूटर, मोबाइल पर इसे ओपन करके बनाई हुई फाइल को Update कर सकते है।

इसके अलावा Google Drive आपको Documents Scan करने के लिए फीचर देता है। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी डाक्यूमेंट्स को Scan कर सकते है और PDF File बना सकते है।

google drive Ke Features क्या है –

अब हम जानेंगे की google drive Ke Features क्या है –

  • 15 GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज
  • डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा।
  • फोटो अपलोड कर सकते है।
  • कंप्यूटर फोल्डर को अपलोड कर सकते है।
  • गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, फॉर्म, आदि जैसी फाइल बना सकते है।
  • डाटा को शेयर कर सकते है।
  • सभी गूगल एप्प को सपोर्ट करता है।
  • ऑफलाइन वर्क कर सकते है।
  • इस्तेमाल करने में आसान और सुरक्षित है।
  • जीमेल अटैचमेंट को सेव कर सकते है।
  • थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को जोड़ सकते है।
  • फाइल का ओल्ड वर्शन देख सकते है।
  • अपने डाटा को सर्च कर सकते है।

google drive kaise download kare-

अब तक हमने जाना है की google drive kya hai और अब हम जानेंगे की google drive kaise download kare और कैसे install करते है-

Step: #1 -सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड प्ले स्टोर एप पर टैप करके उसे ओपन कर लिजिए.

Step: #2 – अब सर्च बॉक्स में “google drive” टाइप करके या फिर बोलकर सर्च कीजिए.

google drive kya hai

Step: #3 – प्राप्त परिणामों में से गूगल ड्राइव एप पर टैप कीजिए.

Step: #4 – ऐसा करते ही आप एप पेज पर पहुँच जाएंगे. अब यहाँ मौजूद “Install” बटन पर टैप कीजिए. यहाँ टैप करते ही एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Step: #5 – एप पूरी तरह डाउनलोड होने के बाद अपने आप इंस्टॉल हो जाता है. इंस्टॉल होते ही आपके सामने “Open” बटन आ जाएगा. इस बटन पर टैप करेक गूगल ड्राइव को ओपन करें और गूगल अकाउंट से साइन-इन करके इस्तेमाल करना शुरु करें.

गूगल ड्राइव के साथ आप गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स जैसे दर्जनों एप्स का इस्तेमाल एक ही एप से कर सकते हैं. मगर, मोबाइल पर इन सभी एप्स को अलग से इंस्टॉल करना पड़ता है.

google drive ka upyog kaise kare – गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करे?-

अब हम जानेंगे की google drive ka upyog kaise kare जिसका उपयोग करना सीखेंगे-

गूगल ड्राइव का उपयोग करना बहुत आसान है. आप अन्य कम्प्युटर सॉफ़्टवेयर तथा मोबाइल एप की तरह ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.

मैं आपको गूगल ड्राइव क्लाउड-सर्विस को उपयोग करने के दो मुख्य तरीके बता रहा हूँ (वैसे दो से ज्यादा तरीके मौजूद है). ये दोनों तरीके बहुत सरल और सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. आप एक बार इस्तेमाल करते ही गूगल ड्राइव एक्सेस करना सीख जाएंगे.

  • Google Drive Mobile App
  • Google Drive Web

Google Drive Mobile App

आप जानते है कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल का एकाधिकार है. इसलिए, सभी एंड्रॉइड डिवाइसों में गूगल ड्राइव एप प्री-इंस्टॉल्ड दिया जाता हैं.

यूजर्स जैसे ही अपना गूगल अकाउंट स्मार्टफोन से कनेक्ट करता है. गूगल ड्राइव Gmail एवं Google Photos के साथ आपके महत्वपूर्ण तथा उपयोगी पर्सनल डेटा को स्टोर करना शुरु कर देती है.

एंड्रॉइड के अलावा आइफोन, विंडोज़ फ़ोन तथा अन्य स्मार्टफोन प्लैटफॉर्म्स के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है. जिसे संबंधित प्लैटफॉर्म्स के एप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

अब सवाल आता है कि मेरे फोन में तो गूगल ड्राइव एप मौजूद ही नहीं तो मैं इसका उपयोग कैसे करुँ?

यदि किसी कारणवश आपके फोन में गूगल ड्राइव एप इंस्टॉल्ड नहीं है तो आप इस एप को गूगल प्ले से मुफ्त डाउनलोड कर सकते है. जिसका तरीका नीचे बता रहा हूँ.

Google Drive Web-

गूगल ड्राइव का वेब वर्जन किसी भी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए किसी एप या डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर की जरुरत भी नही रहती है.

google drive ka upyog kaise kare

आप इस क्लाउड सेवा को निम्न वेब एड्रेस पर जाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

इस वेब एड्रेस पर क्लिक करें या फिर इसे वेब ब्राउजर की एड्रेस बार में टाइप करके सर्च करें. आप गूगल ड्राइव के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.
यहाँ पर जाकर पर्सनल या बिजनेस इन दो विकल्पों में से पर्सनल पर क्लिक करके आगे बढ़े.

ऐसा करने पर आपसे लॉगिन करने के लिए भी कहाँ जा सकता है. इसलिए, गूगल अकाउंट से लॉगिन जरूर करें.
गूगल ड्राइव का डेस्कटॉप एप भी उपलब्ध है.

मगर, गूगल द्वारा विंडोज़ एवं आइओएस के लिए मौजूद इस डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मई, 2018 के बाद बंद कर दिया गया है. इसलिए, बेहतर यहीं है कि गूगल ड्राइव को वेब के जरिए ही एक्सेस किया जाए.

Google drive ka storage और Price Plans-

  • आपके द्वारा ड्राइव पर अपलोड की गई Images या फाइलें किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर और Google ड्राइव वेबसाइट का उपयोग करके फिर से डाउनलोड की जा सकती हैं।
  • जब तक आप अपने Google ड्राइव खाते से फ़ाइलें हटाते नहीं हैं, तब तक वे आपके Google Account में Saved रहेंगे।
  • भले ही आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए या आपका कंप्यूटर टूट जाए, आपकी तस्वीरें या फाइलें सुरक्षित रहेंगी।
  • आपको 15 जीबी तक का मुफ्त स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। 15 जीबी, में आप Images और फ़ाइलों को संग्रहीत कर सकते हैं।
google drive kya hai paage
  • इसका मतलब है कि आप एक सशुल्क योजना में अपग्रेड करना चाह सकते हैं। सौभाग्य से, ड्राइव की कीमतें काफी लचीली हैं, और यह संभवतः आपकी ज़रूरतों को समायोजित कर सकती है।
  • यदि आपको केवल एक मामूली अपग्रेड की आवश्यकता है, तो आप 100GB प्लान केवल $1.99 प्रति माह के लिए प्राप्त कर सकते हैं। यदि वह अभी भी पर्याप्त नहीं है, तो इसकी 2TB योजना केवल $ 9.99 की मासिक लागत पर आती है।

google drive क्या क्या काम कर सकते है-

  • आप अपने खाते के माध्यम से किसी के साथ कोई भी तस्वीर या फ़ाइल साझा कर सकते हैं। वे उस फ़ाइल को Shared Link के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Google Drive का ऐप किसी भी डिवाइस, जैसे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर मुफ्त में उपलब्ध है।
    आप Google ड्राइव का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
  • यहां आप विभिन्न प्रकार की प्रेजेंटेशन फाइल्स, डॉक्यूमेंट फाइल्स, एक्सेल शीट फाइल्स आदि बना सकते हैं।
    यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपने ब्लॉग का पूर्ण स्वचालित बैकअप यहाँ ले सकते हैं।
  • आप ड्राइव डैशबोर्ड पर फ़ोल्डर बनाए जा सकते हैं और आप फ़ोल्डर के अंदर फाइल या इमेज अपलोड कर सकते हैं।
  • यह आपको Google के ऑनलाइन डेटाबेस में फ़ाइलों को संग्रहीत करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर बहुत सारे Storage Space को सहेजने की अनुमति देता है।
  • Google Drive, Google की एक निःशुल्क सेवा है जो आपको फ़ाइलों को ऑनलाइन स्‍टोर करने और क्लाउड का उपयोग करके उन्हें कहीं भी एक्सेस करने की अनुमति देती है।
  • Google डिस्क आपको डयॉक्‍यूमेंट, स्प्रैडशीट, प्रेजेंटेशन आदि बनाने के लिए निःशुल्क वेब-आधारित एप्लिकेशन का एक्‍सेस प्रदान करता है।
  • Google ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, और सभी क्लाउड सेवाओं की तरह, इसका प्राथमिक कार्य आपकी हार्ड ड्राइव से कुछ लोड लेना है। यह क्लाउड स्टोरेज है।
  • यदि आपके पास एक Google अकाउंट है, तो आपके पास पहले से ही Google Drive भी है। केवल एक अकाउंट के लिए साइन अप करने से आपको 15GB का निःशुल्क स्‍टोरेज मिलता है।
  • हालाँकि, Google Google Photos स्‍टोरेज के लिए ड्राइव का उपयोग करता है, साथ ही आपके जीमेल अटैचमेंट और Google Workspace डयॉक्‍यूमेंट को स्‍टोर करता है, जो उस स्थान का बहुत अधिक उपयोग कर सकता है।

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको google drive kya hai in hindi, google drive Ke Features, google drive kaise download kare, google drive ka upyog kaise kare के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.