आज हम जानेंगे की मोबाइल और कंप्यूटर से gmail id kaise banaye mobile se और Gmail का अविष्कार किसने किया, gmail full form in hindi, email and gmail में क्या अंतर है जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.
Gmail का अविष्कार किसने किया, Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se और gmail or email में क्या अंतर है.
आज हमे जानने वाले है की gmail id kaise banaye mobile se जिसे हम आपको स्टेप बाई स्टेप समझाने वाले है जिसे आप भी फॉलो करते जाये.
what is gmail id- gmail id kya hai-
gmail एक गूगल द्वारा प्रदान की emailing service है जिसके द्वारा आप ईमेल भेज सकते है और प्राप्त प्राप्त कर सकते है. gmail से आप अपनी किसी भी फाइल और पेज को आपस में भेज सकते है और उसका प्रिंट निकल सकते है.
gmail एक फ्री में प्रदान की जाने वाली पी ओ पी 3 (POP3) और आई ऍम ए पी (IMAP) वेबमेल (webmail) सेवा है जिसे गूगल के द्वारा प्रदान की गई है.
जीमेल के द्वारा आप अप्प यहाँ पर अपने डॉक्यूमेंट को भी स्कैन करके स्टोर करके रख सकते हो और जब भी आपको अपने डॉक्यूमेंट को किसी को भेजने की ज़रुरत पड़े तो आप उसे भेज सकते है और उसका प्रिंट निकालकर भी उसे उपयोग में ले सकते है.
gmail ka avishkar kisne kiya-
जीमेल का जनक पॉल बुछेइत (Paul Buchheit) द्वारा सभी के लिए उपयोग में लाने की घोषणा की गयी ये भी एक आधिकारिक रूप से गूगल के कर्मचारी थे जिसे कई वर्षों पहले शुरू किया गया था
पहले केवल गूगल के कर्मचारी ही इस जीमेल का आंतरिक इस्तेमाल कर सकते थे। अंत में 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने सभी के लिए जीमेल का उपयोग करने की घोषणा की.
gmail full form in hindi- full form of gmail-
full form of gmail is – google mail – यानी इसे गूगल की मेल कहते है हिंदी में .
यहाँ का g मलतब गूगल से है और मेल का मतलब email से है.
gmail kya hota hai-
जैसे ही आपको उपर भी बताया गया है की जीमेल एक प्रकार की mailing service जो की गूगल दारा हमे प्रदान की जाति है जिसके द्वारा हम email भेजते है और प्राप्त करते है जो की आज के समय में यह सेवा सभी की गूगल द्वारा फ्री में प्रदान की जा रही है.
email kya hota hai-
email एक प्रकार की mailing seva है जिसे सभी कम्पनीज दारा आज के समय में उपयोग में लिया जा रहा है जैसे yahoo, google,hotmail, rediffmail अन्य भी कई कम्पनीज है जो इस सेवा का उपयोग कर रही है.
email ka full form – electronic mail होता है जिसके द्वारा हम मेल सेवा का उपयोग करते है electronic ka matlab यहाँ ये है की आप इससे इन्टरनेट के ज़रिये ईमेल सेवा प्रदान करते है.
email ka avishkar kisne kiya- email ka janak ray tomilson को माना जाता है जिसे उन्होंने 1971 में इसका साधारण रूप से लाया गया है.
Difference between gmail and email in hindi–
यहाँ पर अब हम आपको ये बताने वाले की ईमेल और जीमेल में अंतर क्या है हर किसी के दिमाग में यह प्रश्न आता है और ज्यदातर लोगो को इसका बारे में सही से नही पता है.
जिसके बारे में हम आपको आज अच्छे से बताने वाले है उसके बाद हमारे मैं टॉपिक gmail id kaise banaye mobile se उसे आगे बताएँगे.
Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se बनाने की प्रक्रिया-
जीमेल और ईमेल में साधारण जानकारी देने के बाद हम अब आपको यह बताने वाले है की आप अपने gmail id kaise banaye mobile se. जिसे हम आपको स्टेप के साथ समझाने वाले है.
Step#1- open gmail app and select google account
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमेल अप्प को डाउनलोड करना है जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हो.
- वैसे आजकल हर Android phone में यह पहले से इनस्टॉल हुआ आता है इसीलिए किसी को डाउनलोड की ज़रुरत नहीं पड़ती है और यदि किसी के में यह अप्प इनस्टॉल नहीं है तो फिर आपको यह आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
- जैसे ही अप्प जीमेल अप्प को ओपन करते है तो आपके सामने कई प्रकार दिखाई देते है जिसमे एक google, yahoo , outlook, hotmail, other इसे कई प्रकार के आप्शन दिखेंगे.
- जिसमे से हमे google को चुन लेना है और इस पर क्लिक कर देना है.
step#2- Create Account and fill basic details
- अब आपको जैसे ही गूगल को चुनते है तो फिर आपके सामने जीमेल का इंटरफ़ेस सामने आजाता है.
- अब आपसे यहाँ पर यह लॉग इन करने के लिए पूछा जा रहा है जो हम तब यहाँ लॉग इन होते है जब हमारा अकाउंट बन जाता है.
- अब हमे यहाँ नीचे दिए आप्शन create account पर क्लिक कर देना है क्योकि हमे यहाँ नहीं जीमेल आई डी को बनाना है.
- जैसे ही हम क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते है तो फिर हमारे सामने दो आप्शन दिखाई देते है.
- जिसमे एक myself or manage my bisness तो यहाँ पर myself को चुनना होगा क्योकि दूसरा जो आप्शन वो हमारे बड़े बिसनेस की उपयुक्त है.
- जैसे ही आप myself चुनते है तो हमारे सामने एक नया पेज आजाता है जिसमे हमसे हमारा नाम भरने की पुचा जाता है.
- अब हमे यहाँ पर अपना नाम भर देना है first name – में नाम का पहला भाग और last name – में नाम का अंतिम और दूसरा भाग को भर देना है.
- और यदि किसी के नाम का एक ही भाग है तो उसे लास्ट नाम में भर देना है और तीन भाग तो भी इन्ही में भर देना है next पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि को भरना है date of birth में आपको यहाँ पर month में जन्म तारीख का महिना , day-जन्म तारीख का दिन , year जन्म तारीख की साल को चुन लेना है.
- नीचे gendar में male or female जो आप हो उसे यहाँ पर चुन लेना है next पर क्लिक कर देना है.
step#3-fill username(gmail id) and password
- अब यहाँ पर आपको सबसे महत्वपूर्ण भाग यानि अपनी जीमेल की आई डी को भरना है जिसके लिए आपको अपने अनुसार बनाना होगा जो आपको आसानी से याद रह सके.
- जिसमे आप अपने नाम से, गाव या शहर का नाम जोड़कर और अपना मोबाइल न. और जन्मतिथि को जोड़कर आपको अपनी जीमेल आई डी बना लेनी है.
- आप इस प्रकार अपनी यूजरनाम बना सकते हो आप इसे डालकर चेक कर यहाँ आपको ध्यान रखना है की आप वही id बना सकते हो जो की पहले से बनी हुयी नहीं होगा.
- यदि आपके द्वारा भरी हुयी आई डी सही है तो फिर आपको यहाँ पर available और सही का चिन्ह दिखाई आजायेगा next पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको यहाँ पर अपने हिसाब से कोई पासवर्ड दाल देना है.
- ध्यान रखना है की पासवर्ड जो आप डालोगे वो वो आपको याद रखना है या फिर उसे कही पर नोट करके रख लेना है क्योकि उसी से आप यहाँ पर लोग इन कर सकोगे.
- अब हमे यहाँ पर पासवर्ड को दाल देना है next पर क्लिक कर देना है.
- आप आपके एक पालिसी पेज दिखाई देगा जिसमे आपको दो आप्शन दिखाई देंगे नीचे की तरफ एक skip or yes i’m in तो अब आपको यहाँ पर किसी भी आप्शन पर क्लिक क्र देना है.
- दोनों में फर्क इतना है की स्किप करने पर आपका वेरिफिकेशन बाद में होगा और दुसरे आप्शन पर क्लिक करने पर अभी आपको वेरिफिकेशन करना होगा तो आपको अपने हिसाब किसी को चुन लेना है.
- जैसे ही आप yes i’m in को चुनते है तो फिर आपको अपने जो जीमेल आई डी बनायीं थी वेह यहाँ पर दिखने लग जाएगी.
- इसे अच्छे से चेक करने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार से आप आसानी से अपनी जीमेल आई बना पाओगे मोबाइल से हमने जो आपको यहाँ पर gmail id banane ka tarika बताया जो पाको कैसे लगा आशा करते है आपको पसंद आया होगा.
login in gmail id –
- अब यदि आपको अपनी बनायीं गयी जीमेल से लॉग इन करना है तो आपको वहा पर आपके द्वारा बनाये गये यूजरनाम और पासवर्ड को डालकर लॉग इन कर लेना है.
- लॉग इन करने के लिए आपको आप इस जीमेल आई डी को कंप्यूटर और लैपटॉप या फिर मोबाइल कही पर भी लॉग इन करके इसे उपयोग में ले सकते हो.
यह भी पढ़े-
- SSD Kya Hai, SSD Full Form, SSD Kitne Prakar Ki hHoti Hai.
- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
- Inkjet Printer Kya Hai, Inkjet Printer के फायदे और नुकसान
- Mouse Kya Hai, माउस से जुडी जानकारी
- VSAT Kya Hai, VSAT Full Form, VSAT कैसे काम करता है
- PDF Kya Hai, PDF Ka Full Form, Pdf File Kaise Banaye
- SSO Id Me Mobile Number Change Kaise Kare
- Online Pf Kaise Nikale हिंदी में.
- Gmail Id Ka Password Kaise Change Kare in हिंदी में
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare, फेसबुक Id बनाये, पासवर्ड भूल गये है तो फेसबुक Id खोले.
Conclusion-
- जेसा की आज हमने आपको gmail id kaise banaye mobie se इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम gmail id kaise banaye mobile se or gmail का अविष्कार किसने किया, gmail full form in hindi, difference between gmail and email in hindi इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है
1 thought on “Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se, Gmail के बारे में जानकारी हिंदी में.”
Comments are closed.