How to change date of birth in pan card, pan card में जन्मतिथि बदले.

आज हम जानेंगे की pan card me date of birth kaise change kare, how to change date of birth in pan card, Date of birth change in pan card, document for change date of birth in pan, पेन कार्ड में सुधार के लिए फीस जिसकी पूरी प्रोसेस हम Step By Step Process आपको बताने वाले है.

pan card kya hai-

  • pan card me date of birth kaise change kare उससे पहले हमें यह जानना होगा की pan card kya hai or क्या काम आता है-
  • Pan Card को भारत सरकार के Income Tax Department द्वारा Control किया जाता है और उसी के द्वारा Pan Number Generate किया जाता है जिससे उस Pan Number से सम्बंधित सारी जानकारी हमारे Income Tax Department के पास होती है.
  • वेसे आजकल Pan Card सम्बंधित सारे कार्य हमारे देश की कम्पनीज को दे रखे है जिनका नाम – 1- NSDL , 2- UTI दोनी ही कंपनिया PAN ,TAN OR ITR FILLING से सम्बंधित कार्य सभाल रही है.
  • इन दोनों कम्पनीज के जरिये हम ONLINE PAN CARD APPLY कर सकते है यदि हमारा PAN CARD नही बना हुआ हे तो
  • हम इन दोनों कम्पनीज की वेबसाइट पर जाकर NEW PAN CARD APPLY कर सकते है जिसके आजकल सिर्फ एक दस्तावेज आधार कार्ड के जरिये हम NEW PAND CARD  को बना सकते है .

full form of pan card-

  • अब तक अपने जाना की pan card kya hai और अब हम जानेंगे की PAN CARD की FULL FORM permanent account number   होती है. इसका मतलब ये ही की ये हमारा एक permanent account number है जेसे हमारे बैंक में कई खाते होते है और हर बैंक में अलग अलग खाता संख्या होती है
  • इस वजह से इसी समस्या को सुलझाने के लिए pan number को हमारे बैंक खाते से जोड़ा जाता है और यह pan number unique नंबर होता है जो बैंक खातो से जुड़कर हमारी सभी लेनदेन पर नज़र रखता है.
  • लेकिन आज हम जानेंगे की How to change date of birth in pan card  की केसे pan card में जन्मतिथि बदलेंगे. क्योकि कई बार जब हम नया pan card बनाते है तो हमारे दस्तावेज में जन्मतिथि गलत होती और उसी के हिसाब से बना लेते है जेसे हमारे आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होती है तो पेन कार्ड भी उसी के अनुसार बन जाता है
  • यानि जो dob उसमे थी वो ही पेन कार्ड में आजाती है लेकिन उस गलती से वजह से हमे बहुत सारी परेशानी आती है तो वो फिर हमे बदलवाने की जरूरत पड़ती है .तो आज हम इसी समस्या का समाधान करेंगे.
  • सबसे पहले हमे ये ध्यान रखना है की जिस दस्तावेज के हिसाब हम पेन कार्ड में जन्मतिथि बदल रहे है और जो dob हम पेन में लाना चाहते है वो ही dob उसे दस्तावेज में होनी चाहिए जेसे आधार कार्ड से हमे अपना पेन कार्ड में dob को बदलना हे तो वो ही dob आधार कार्ड में होनी चाहिए .तभी दोनों जगह मिलान होने पर ही हम पेन कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते है .

पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for change Date of Birth in PAN Card)-

अब हम जानेंगे की pan card me date of birth kaise Change kare (how to change date of birth in pan card) उसके लिए document for change date of birh in pan card इसे हम स्टेप अनुसार सीखेंगे.

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • विवाह के बाद उपनाम बदलने के लिए पति का पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • हाईस्कूल का प्रमाणपत्र (High School Certificate)
  • हाईस्कूल की अंकतालिका (High School Mark sheet)

पैन कार्ड में सुधार के लिए फीस (Fees for correction in PAN Card)-

अब हम जानेंगे की पेन कार्ड में सुधार के लिए फीस किअतनी होती है- पैन कार्ड में सुधार के लिए या नये पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होता है, कार्ड में सुधार के लिए शुल्क की राशि समान होती है|

  • भारत देश के नागरिक के लिए आवेदन शुल्क -110 रुपये
  • विदेशी नागरिक के लिए आवेदन शुल्क -1,020 रुपये

pan card me date of birth change kaise kare- (how to change date of birth in pan card)-

अब हम जानेंगे की pan card me date of birth kaise Change kare (how to change date of birth in pan card) इसे हम स्टेप अनुसार सीखेंगे.

date of birth change in pan card-

date of birth change in pan card करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करते जाना है-

Step – 1 NSDL pan portal

  • सबसे पहले हमे पेन कार्ड जन्मतिथि बदलने से पहले अपने आपस में हमे हमारा आधार कार्ड रख लेना और पेन कार्ड रख लेना है क्योकि हमे फॉर्म भरते समय पेन न. की जरूरत पड़ेगी जिस पेन कार्ड में हमे बदलाव करना है और
  • यदि हमे physical document post नही करने है तो हमारे आधार न. पर मोबाइल न. जुड़ा हुआ होने चाहिए और यदि आधार में मोबाइल न. नही जुडा हुआ होतो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर मोबाइल न. जुडवा कर जरूर आये जिससे सारा ही काम आसानी से हो जायेगा और न ही हमे कई दस्तावेज पोस्ट करने होंगे.
  • अब हम शुरू करते है की how to change date of birth in pan card जिसके लिये हम nsdl की वेबसाइट पर जायेगे क्योकि NSDL की सेवाए अच्छी है और जल्द ही हमारा पेन कार्ड में बदलाव हो जाता है और हमारे जल्द ही प्राप्त हो जाता है .LINK – Click Here इस लिंक पर क्लिक करके सीधे उस वेबसाइट पर चले जायेंगे जहा से हमारे पेन कार्ड में DOB का बदलाव् होगा .

Step – 2 apply for change or correction in existing pan data

  • उपरोक्त वेबसाइट पर पहुचने के बाद हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले हमे apply online पर click करते है वहा पर हमे Application type में change or correction in existing pan data / reprint pan को select को कर लेना है
  • और category में individual select कर लेना है और फिर उसके बाद हमे हमे टाइटल सलेक्ट कर लेना है आगे वाले फील्ड में अपना नाम, dob, email-id, मोबाइल न. और अपना पेन न. जिसमे हमे dob बदलनी है और captcha डालकर submit कर देंगे जेसे ही सबमिट करेंगे हम अगले पेज पर पहुच जायेगे .
how-to-change-date-of-birth-in-pan-card-online-form

Step – 3 note Temporary token no. and continue pan form

  • अब हम एक नए पेज पर होंगे जहा पर हमे अपना temporary token number प्राप्त होगा इस टोकन न. को हमे नोट कर लेना होगा और ये हमरी द्वारा प्रदान की गयी email id पर भी आजाता है क्योकि इस टोकन न. से हम यदि किसी स्तिथि में हमसे पेज बंद होजाता है
  • या फिर बाद में करना होतो ये न. डालकर हम यही से फिर से शुरू कर सकते है और इसे नोट कर लेने के बाद हमे continue with pan application form पर click कर देना है.
date of change in pan card

Step – 4 fill online pan form or submit

  • उपरोक्त निरेदेशानुसार अब हमारे सामने pan online application form open हो जायेगा जहा पर हमे ऑनलाइन फॉर्म को पूरा भरने के लिए हमे 4 स्टेप को पूरा करना होगा इसमें कोई ज्यदा बड़ी बात नही है बस सिर्फ कुछ personal details, contact details or documents details डालनी होंगी जो हमारे आधार कार्ड पर मिल जाती है
  • आसानी से इस फॉर्म में अपने आधार न. के अंतिम 4 अंक भरने होंगे बाकि अंक आगे भरने होंगे जब फॉर्म आगे बढेगा और यहाँ my photograph available in Aadhar वाले option में yes select करना होगा
date of birth change in pan card
  • और next  करके आगे बाद जाना होगा फिर आगे जाने पर हमे एक पेज आजायेगा उसमे date of birth वाले option पर tick कर लेना जेसे की चित्र में दिखाई गया है फील्ड में अपनी सही वाली date of birth डाल देनी है और
  • बाकि के फील्ड में वाही डाल देंगे हो पहले हमारे पेन कार्ड में था और  next पर चले जाना हैअब आगे वाले पेज हमारे संपर्क और पता का होगा जहा हमे पेन कार्ड को प्राप्त करना है फिर हमे यह हम यह अपना पता और मोबाइल न. डाल देंगे और next करके आगे बढ़ जायेंगे
how to change date of bith in pan card
  • अब आने वाले  पेज में हमे document proof माँगा जायेगे जिसमे हमे पहले से तीनो में आधार कार्ड भरा हुआ आएगा और चोथे में आपको no document select कर देना है.
  • फिर declaration पार्ट में हमे अपना नाम डाल देना है और select में जाकर himself को चुन लेना है place में अपना जिला का नाम भर देना है और फॉर्म को submit कर देना और उससे पहले यदि कोई कमी आपको लगती हे तो उसे चेक कर लेना है.
how to change date of bith in pan card

Step – 5 Make payment , e-kyc and print form

  • जेसे ही हम फॉर्म को भरकर उसे submit करते है तो हमे अगला पेज payment का दिखाई देता है जहा हम ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है
  • जिसमे हम अपने debit card, credit card, upi – जेसे phonepe ,paytm, google pay और  internet banking के द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते है.
  • जेसे ही हम भूगतान करेंगे तो लगभग एक मिनट में हमे अगला नया पेज दिखाई पड़ेगा जो e-kyc का पेज होगा यह पर हमे अपना पूरा आधार कार्ड न. डालकर उसे authenticate करते है तो
  • हमे अपने मोबाइल न. पर otp प्राप्त होता है और यह उस न. पर आता है जो की आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है हम अपने मोबाइल के massage में जाकर वहा प्राप्त 6 अंको के otp को डालना होगा और हमारी ECYC कम्पलीट हो जाएगी
  • जेसे ही हमारा KYC पूरा करने के बाद हमे pan application form open हो जाता है जो की password protected होता है उसे हम अपनी dob डालकर उसे open कर सकते है और उस फॉर्म को प्रिंट भी कर लेते है
  • उस फॉर्म पर हमे एक acknowledgement no. प्राप्त होता जिसे हमे सभाल कर रखना होता क्योकि इससे हमारे पेन कार्ड का status check कर सकते है की उसमे बदलाव हुआ की नही. बदलाव होने में कम से कम 15 दिन लग जाते है तो हमे समय समय पर चेक करते रहना है चेक करने के हम आपको यहाँ पर लिंक दे देते है .

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको how to change date of birth in pan card इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम pan card me date of birth kaise change kare, how to change date of birth in pan card, Date of birth change in pan card, document for change date of birth in pan के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

   

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.