आज हम यह जानेंगे के Linkedin kya hai, LinkedIn कैसे कार्य करता है, linkedin pe account kaise banaye, Linkedin के Features, Linkedin के फायदे
Linkedin kya hai – linkedin pe account kaise banaye,
LinkedIn एक social networking website होती है जिसे की ख़ास तोर से design किया गया होता है business professionals के लिये.
इसकी मदद से आप अपने work-related information को share कर सकते हैं दुसरे users के साथ और साथ में और वहीँ आप एक online list भी तैयार कर सकते हैं professional contacts के लिए.
Facebook और MySpace के तरह ही, LinkedIn भी आपको allow करता है एक custom profile create करने के लिए. वहीँ profiles जो की बने होते हैं LinkedIn के अंतर्गत वो अक्सर business-oriented ही होते हैं न की personal.
उदाहरण के लिए, एक LinkedIn profile highlight करता है education और past work experience के ऊपर, जो की बनाता है ज्यादा similar एक resume के तरह ही.
Profiles आपके connections को list करती है दुसरे LinkedIn users के लिए, वहीँ साथ में वो recommendations भी दिखाती है जिन्हें की आप दुसरे users से आते हैं या आप खुद करते हो.
वहीँ LinkedIn के इस्तमाल से, आप अपने पूर्व, वर्तमान के colleagues के साथ touch में रह सकते हैं, जो की आज के समय में काफ़ी ज्यादा जरुरी है.
वहीँ आप ऐसे नए लोगों के साथ connect कर सकते हैं जो की potential business partners की तलाश में रहते हैं.
linkedin pe account kaise banaye –
Step #1: अपने फ़ोन में LinkedIn एप्प को ओपन करें।
Step #2: इसके बाद आपको यहाँ पर “JOIN NOW” का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
Step #3: यहाँ पर आपको अपना “Email id” या “Phone number” और “Password” डालकर “CONTINUE” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #4: इसके बाद आपको अपना “First name” और “Last name” डालकर “AGREE & JOIN” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step #5: अब Linkedin आपकी security check करने के लिए एक puzzle देगा, आपको उस puzzle को हल करना होगा। जैसे ही आप puzzle हल करते हैं, आपको लिंक्डइन में verify किया जाएगा।
Step #6: इसके बाद “आप किस तरह का काम करते है?” यह पूछा जायेगा, इसमें अगर आप एक student है तो साइड में दिख रहे ऑप्शन को enable करे, या आप student नहीं है तो इसे disable ही रहने दे।
इसके बाद आपको अपना “Job title”, “Employment type” और “Most recent company” यह सब details भरने के बाद “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step #7: अब आपको यहाँ पर अपना Location डालना है. लोकेशन डालने के बाद “CONTINUE” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #8: इसके बाद आपको अपनी एक Profile photo सेलेक्ट करनी है और फोटो सेलेक्ट करने के बाद “CONTINUE” पर क्लिक करें।
Step #9: अब आपको अपनी Email id को confirm करना होगा, इसके लिए “GO TO EMAIL” के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप अपने Gmail एप्प पर पहुँच जायेंगे।
Step #10: आपके Email पर LinkedIn की तरफ से एक Email आया होगा, उस Email को ओपन करें और यहाँ पर आपको “Confirm your email address” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Email Verify हो जायेगा।
Step #11: इसके बाद आपको LinkedIn पूछेगा की “क्या आप एक नई नाैकरी की तलाश कर रहे हैं?” अगर हां तो “YES” के ऑप्शन पर क्लिक करें वरना “NOT NOW” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #12: अब LinkedIn आपके contect को access करने की परमिशन मांगेगा जिससे लिंकेडीन पता लगाएगा की आपके कौन कौन से contect LinkedIn को Use करते है।
अगर आप चाहे तो इसे “IMPORT CONTACTS” के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
Step #13: अब LinkedIn आपको कुछ लोगो का profile show करेगा जिससे आप जुड़ सकते है, इन लोगों के साथ जुड़ने के लिए “CONNECT” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप इन लोगों से जुड़ना नहीं कहते है तो “SKIP FOR NOW” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #14: इसके बाद LinkedIn पर जो Popular लोग है उसकी list दिखाई देगी, इसको आप Follow कर सकते है, और इसके बाद “FINISH” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #15: अब आप देखंगे की LinkedIn पर आपका Account बन चूका है। अब आप यहाँ से LinkedIn को Use कर सकते है।
LinkedIn कैसे कार्य करता है?
LinkedIn फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह ही काम करता है। इसमें आप किसी के भी साथ जुड़ (Connect) सकते हैं, फोटोज या वीडियोस पोस्ट कर सकते हैं, स्टोरीज देख सकते है,
किसी भी कंटेंट को लाइक, शेयर, और कमेंट कर सकते हैं और किसी भी यूजर के साथ मैसेज के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
LinkedIn आपको अपनी योग्यता के अनुसार सबसे अच्छी नौकरी खोजने का मौका देता है, और यदि आप उस नौकरी के लिए योग्य हैं तो आप उस नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
LinkedIn में आप प्रोफेशनल लोगों के ग्रुप में शामिल भी हो सकते हैं।
Linkedin के Features:-
जैसा की हर के Website की अपनी एक properties होता है ठीक इसी तरह Linkedin के अपने कुछ main features होते है जो की Users के लिए Helpful होते है. जैसे की…
My Network: अगर आप एक Linkedin User है तो जैसे ही आप अपने Account में login करेंगे तो आपको Linkedin dashboard में हमें एक My network का option मिलता है.
यह बिलकुल Facebook Friend list जैसा होता है और यहाँ से उन Users के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है जो हमसे जुड़े हुए है यानि हमारे friend है.
Linkedin Search: हर एक website की तरह हमें Linkedin website और mobile app पर एक search bar देखने को मिलता है. लेकिन इसका search bar कुछ खाश है और इसमें हमें कुछ special features मिलते है. जैसे की…
People: Search bar का पहला feature है people, अगर हम किसी Keyword(company name, profession) के हिसाब से किसी Linkedin member के साथ जुड़ना चाहते है. तो हम People search के द्वारा अपने keyword से जुड़े लोगो तक पहुच सकते है.
Content: Search bar का यह दूसरा important feature, एक Linkedin member के रूप में अगर हमें Linkedin website से किसी keyword से related कोई publish content option select करते है search bar से content को select करेंगे.
Job: यह सबसे important features है search bar का, Job की जरूरत किसे नहीं है. अगर आप किसी भी company या profession के लिए job search करना चाहते है.
तो हमें बस search bar से Job option select करना होगा, उसके बाद हम किसी भी Profession के लिए job search कर सकते है और हमें बस उस keyword से related jobs देखने को मिलेंगे.
Linkedin के फायदे-
- 93% रिक्रूटर्स कैंडिडेट के लिए LinkedIn पर रिसर्च करते हैं जो उनके key डिसीजन पर आपकी प्रोफाइल दिखाता है इसका मतलब जब आपका नाम सर्च इंजन पर होगा जैसे कि गूगल, तो आपका एक ऑनलाइन पर्सनल ब्रांड बनेगा। इसीलिए LinkedIn प्रोफाइल को और उसी तरह से CV को स्ट्रांग बनाना बहुत जरूरी है।
- LinkedIn अकाउंट पर होना रिक्रूटर्स और employers के साथ एक ट्रस्ट बिल्ड करता है वह आपकी रिकमेंडेशन और कनेक्शन को देख सकते हैं जिसको आपने वैल्यू दिया हुआ है।
- LinkedIn अकाउंट होना मतलब आप किसी कंपनी को रिसर्च करने के लिए, इंटरव्यू के लिए, रिक्रूटर्स के लिए और हायरिंग मैनेजर के लिए रिसर्च कर सकते हो।
- यहा अपने एप्लीकेशन को सबमिट करने से पहले ही इसके बारे में पहले ही पता चल जाता है की आपका इंटरव्यू ले रहा है, और उस इंटरव्यू को कंडक्ट कौन कर रहा है जो बहुत ही हेल्पफुल है।
- LinkedIn job opportunity बहुत सारी आती है जहां आप डायरेक्ट अपने सूटेबल रोल के लिए अप्लाई कर सकते हो।
- जॉब सर्च को सेव करके रख सकते हो या फिर आप रिक्रूटर्स को फ्लैग कर सकते हो जिससे रिक्रूटर्स को पता चलता है कि आप इस अपॉर्चुनिटी के लिए ओपन हो।
- अपने सभी पास्ट वर्क को recommend और इनडोर्स कर सकते हो और जब कोई दूसरा आपको recommend और endorse करता है, तो कोई भी आपका प्रोफाइल देखता है वह इन सब चीजों को देख सकता है इससे एक स्ट्रांग कनेक्शन बनता है।
- आप अपनी क्रेडिबिलिटी को endorsement और टेस्टिमोनियल के द्वारा बिल्ड कर सकते हो। LinkedIn आपके कांटेक्ट को प्रोफाइल पर leave कर सकता है।
- LinkedIn रिसर्च इंफॉर्मेशन के लिए और लोगों के लिए एक कमाल का टूल है। आप इसका यूज अपने नेटवर्क के अंदर काम कर रहे लोगों को टारगेट कर सकते हो या जहां आप काम करना चाहते हो।
- आप LinkedIn ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो जहां अपने नेटवर्क के लोगों से कम्युनिकेशन बनता है इनसे कनेक्शन बनाकर अपने इंडस्ट्री से रिलेटेड नॉलेज को बिल्ड कर सकते हो।
निकर्ष-
- जैसा की आज हमने आपको के Linkedin kya hai, LinkedIn कैसे कार्य करता है, linkedin pe account kaise banaye, Linkedin के Features, Linkedin के फायदे के बारे में आपको बताया है.
- इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
- यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
- में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
- यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.