No Cost Emi Card Bajaj Finance Card Kaise Banvaye 2023 में

आज हम आपको Bajaj Finance Card Kaise Banvaye | Bajaj No Cost Emi Card Kaise Banaye | Bajaj Emi Card के फायदे और नुकसान के बारे में आपको बताया है.

bajaj finance card क्या है-

बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये यह जानने से पहले हम जानते है की bajaj finance card kya hai और उसके बाद हम बताएँगे की bajaj finance card kaise banvaye step by step बताने वाले है-

Bajaj Finance Card Kaise Banvaye इस आर्टिकल में बजाज फिनसर्व कम्पनी के बजाज कार्ड Bajaj EMI Card कैसे बनता है.

क्या आपको पता आप अब घर बैठे 5 मिनट में ऑनलाइन  कार्ड बना सकते है. वैसे तो आप Bajaj Finserv Company का नाम जरुर सुने होंगे और अपने ग्राहक के लिए नया-नया सेवा प्रदान करती है.

Bajaj EMI Card से लोग आप अपना सपनों को पूरा कर सकते है, विदेश यात्रा, शादी, Education महँगा सामान, उधार लेने में आसानी होती है क्योंकि Bajaj Instant Emi Service प्रदान करती है।

आपको लोन में किसी भी वस्तु को क़िस्त में दे देती है, जो कि आपको हर महीने आपके पैकेट व सैलरी से कुछ राशि बजाज फाइनेंस हुआ रहता है उस बैंक अकाउंट में आपको पैसा जमा करना पड़ता है.

Bajaj finance card कब बनाया गया-

भारत में बजाज कम्पनी का स्थापना 29 अप्रैल 1945 में हुआ था और बजाज का चेयर राहुल बजाज है, पहले यह कम्पनी ग्राहकों को टू व्हीलर बाइक, व वाहन के लिए फाइनेंस करता है.

अब बैंकिंग क्षेत्र इतना विकास कर चूका है कि लोगों को सेवा हर चीजों के लिए अलग से Bajaj Online Credit Card के माध्यम से क़िस्त में बजाज कार्ड से प्राप्त कर सकते है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फिनसर्व की एक सहायक, एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।

New Bajaj EMI Card Instant से कंपनी उपभोक्ता वित्त, एसएमई (छोटे और मध्यम आकार के उद्यम) और व्यापारिक संघ उधार, और धन प्रबंधन में काम करती है।

जाज फाइनेंस कार्ड कितने प्रकार के होते है-

यह कार्ड मुख्या रूप से दो तरह के होते हैं  और इन दोनों कार्ड में कुछ ज्यादा अंतर भी नहीं होता है

  • bajaj gold emi card 
  • bajaj titanium emi card 

यदि हम इन दोनों में अंतर की बात करे तो gold emi crad बनवाने के लिए आपको अपने जेब से 450 रूपए के आस पास देने होंगे.

वही दूसरी तरफ titanium card को बनवाने के लिए 850 रूपए लगभा देने होते है और हुआ यह कह सकते है की टाइटेनियम , गोल्ड के मुक़ाबले थोड़ा महंगा हैं ।

बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट-

bajaj finserv emi card बनाने से पहले हमे कुछ डॉक्यूमेंट सब्मिट करने होते हैं तभी हम इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • सिग्नेचर
  • बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट
  • कैंसिल चेक

बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें-

step-1- सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store पर जाना है. इसके बाद Bajaj Finserv लिखकर सर्च करने बाद यहाँ ऊपर के Bajaj Finserv App को Install करें।

बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये डाउनलोड (1)

step -2 इसके बाद यहाँ Open बटन को क्लिक करें।

Bajaj Finance Card Kaise Banvaye-

अब तक हमने जाना की bajaj finance card क्या है को जाना और अब हम आपको बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये, bajaj finance card kaise banvaye के फायदे आपको बताने वाले है step by step –

Bajaj No Cost Emi Card Kaise Banaye-

  • Open करने के बाद यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Generate OTP पर क्लिक करें।
bajaj finance card क्या है (1)
  • इसके बाद अगर आपका मोबाइल में सिम लगा है. OTP Automatic फ्लिप हो जाता या OTP को डालें। इसके बाद Enable biometrics को टिक ना करें फिर Submit पर क्लिक करें।
बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के फायदे (1)
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आ जायेगा कुछ बेसिक Grant Permissions उसे दबाये फिर Allow करें।
  •  इसके बाद बजाज फिनसर्व (UPI/PPI) एप्प को Downloaded होने में कुछ समय लगता है. अगर चाहे तो आप इसे Dismiss कर सकते है।
  • इसके बाद यहाँ पर बजाज कार्ड एप्लीकेशन के होम स्क्रीन में आ जाने पर ऊपर में बजाज EMI को क्लिक करके बना सकते है. बजाज फाइनेंस कार्ड को या नीचे में दिए % Offers पर क्लिक करें।
  • हम आपको दोनों के लिए बता रहा हु कृपया ध्यान से देखें  Salaried Person / SelfEmployed को चुने आपको नीचे आना है जिस पर आपको EMI CARD ऊपर मेंलिखा हुआ मिल जायेगा फिर आपको नीचें Apply Now को चुनना है।
बजाज फाइनेंस कार्ड कस्टमर केयर नंबर (1)
  • इसके बाद आपको अपना जिस मोबाइल नंबर से Bajaj Card के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उस Mobile & Date Of Birth को डाले फिर आपको Apply-Now दबा दें।
  • आपने जिस मोबाइल नंबर को डाला हैं, One-Time-Password भेजी जाती हैं। उसे डालने के बाद एक नया फॉर्म आयेगा उसमे अपना पूरा नाम, पेन नंबर, ईमेल आईडी, और अपना एरिया पिन कोड दाल केProceed बटन दबा देना है।
bajaj finance card kaise banvaye (1)
  • से ही आप फॉर्म को भर लेते है. इसके बाद OTP Verification होने के बाद आपका नया बजाज कार्ड नंबर आपका Limit आपके Cibil Score के हिसाब से आपका EMI Loan Card Amount आपके सामने में आ जायेगा।
bajaj finance card kaise banvaye apply
  •  इतना कर लेने के बाद दोस्तों आपका Credit Card Generate Apply Date तुरंत 5 मिनट में आ जायेगा उसमे आपका Card Validity भी कार्ड में लिखा रहता और आगे Proceed करना है उसके बाद आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड के हिसाब से आपका KYC Details Online Address ले लेगा।फिर आपको Proceed करना है।
  • इतना सब हो जाने पर आपको आपका नया बजाज कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको 567 रुपये चार्ज देना पड़ता है। उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए आपको ऑनलाइन तरीके आयेगा.
  • जिसमे पसंद आये उसी से करें Pay Now:- Net banking, UPI, Wallet, Credit Card चुनें इनमें से किसी भी को चलाते है उसी से आपको पेमेंट करना है, फिर आपको ट्रांसक्शन आईडी आ जायेगा।
बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये (1)
  • हो जाने के बाद दोस्तों आपको अपना Bajaj EMI Card को Activate Now करने के लिए आपको अपने जिस को Card से लिंक करने के लिए अपना Account Number डालें। उसके बाद Submitबटन को दबाये।
  • इतना कर लेने के बाद आपके Bank Details ऑटोमेटिक चेक हो जायेगा फिर आप इस पेज पर आ जांयेंगे नीचे Submit करते जाना है, उसके बाद आपका पर्सनल डिटेल आ जायेगा।
  • इतना करने के बाद आपका EMI Insta Card Generate होते ही मोबाइल के होम पेज पर आ जायेगा उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल के Login करें।

Bajaj finance card kaise banvaye offline –

भारत में आज लगभग 950+ शहरों और उनके 43000+ ब्रांच के होने के कारण अब आप बहुत ही आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है.

इसके लिए आपको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामन विक्रेता वहां जानकारी आपको कोई भी सामान खरीदना है उसके बाद आपको बजाज कार्ड पर सामान लेना है.

इसके लिए आपको ऊपर बताये दस्तावेज उस विक्रेता को दिखने होते है उसके बाद वो आपको बजाज कार्ड बना के देता है.

बजाज फाइनेंस कार्ड की emi कभी भरी जाती है-

यह आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन पर निर्भर करता है यानी की इस कार्ड की सुविधा लेते वक़्त आपको एक ऑप्शन दिया जाता जिसमे 3 , 6 ,9 ,12 , 18 ,24 महीने को चुनना होता है और इसके भी कुछ नियम है जो निचे दिए गए हैं

  • यदि पसे शॉपिंग में किसी तरह का ब्याज लिया जाता है तो जितना कम समय का चुनाव करेंगे आपसे उतना ही कम interest लिया जाता है और यह लोन स्किम में सेम प्रोसेस है  और जितना ज्यादा समय बढ़ाएंगे आपका ब्याज भी बढ़ता चला जायेगा ।
  • लोन के रूप में आपसे 10 से 15 परसेंट ब्याज बसूला जा सकता है
  • बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन स्टोर है जहाँ पहले 3 से 6 महीने तक कोई ब्याज नहीं लगता हैं यानि की कोई सामान अपने ख़रीदा
  • और उसकी emi पेमेंट की तिथि 3 से 6 के अंदर किया है तो हो सकता है की पसे कोई ब्याज नहीं लिया जाये लेकिन जैसे ही उसमे 9 से 18 महीने को चुनते है तो हो सकता है की आपसे कुछ ब्याज के रूप में चार्ज देना पड़े

Bajaj Emi Card के फायदे और नुकसान-

अब तक हमने जाना की bajaj finance card kaise banvaye को जाना और अब हम आपको बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के फायदे आपको बताने वाले है –

बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के फायदे-

  • इससे आप अपना पैसा बचा सकते है , मान लीजिये की आपको एक मोबाइल खरीदना है और आपके पास उतने पैसे नहीं है या पूरा पैसा होते हुए भी आप सोच रहे है की emi ऑप्शन को चुनकर बाकी बचे पैसे को कहीं दूसरे काम में लगाया जाय तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं ।
  • बिना ब्याज के हर महीने एक फिक्स पेमेंट के तहत किसी भीवस्तु को खरीद सकते हैं ।
  • सही समय पर पेमेंट करने से आपका online credit score इंक्रीस करता है ।
  • इस कार्ड की मदद से आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह के एक ही कार्ड में शॉपिंग कर सकते हैं ।
  • इसके रजिस्ट्रेशन में ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
  • आप इसके लिए अप्लिकबल है की नहीं इसका पता तुरंत किसी शॉप में जाकर पता कर सकते हैं और यदि नहीं है तो उसका कारण क्या है इसको भी मालूम कर सकते है ।
  • इस कार्ड को बनाते वक़्त कोई फोरक्लोज़र पेमेंट नहीं लगता हैं ।
  • सब कुछ सही चलने पर आपके शॉपिंग लिमिट  अमाउंट बढ़ते चले जाते हैं ।

बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के नुकसान –

अब तक हमने जाना की bajaj finance card kaise banvaye को जाना और अब हम आपको बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के नुकसान आपको बताने वाले है –

  • यही कंपनी बोलती तो है की कोई चार्ज नहीं लेती है पर इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 के आस – पास हो सकते है
  • अपने इसके द्वारा जिस भी प्रोडक्ट को खरीद रखा है तो हर महीने में 2 तारीख को इस कंपनी के द्वारा आपके अकॉउंट से पैसे काट लिए जाते हैं.
  • इसलिए कोसिस करे की महीने के अंत तक आपके अकॉउंट में प्रायप्त बैलेंस हो यदि नहीं होगा तो यह आप पर फाइन करेंगे जो 400 से 500 रूपए तक हो सकता है चाहे आप कोई महंगा सामान खरीदें या फिर कोई सस्ता सम्मान सभी के लिए एक जैसे चार्ज हैं
  • लेट फाइन देने के साथ आपके credit score भी तेजी के साथ डाउन हो जाता हैं , तो फ्यूचर में कभी  दूसरे तरह के लोन लेने में प्रॉब्लम हो सकती है
  • कभी – कभी ऑफलाइन या किसी दूसरे ऑनलाइन साइट में शॉपिंग के दौरान आपसे 200 रूपए तक प्रोसेसिंग फ़ीस लिया जाता है 
  • लेट फाइन के दौरान यह शॉपिंग को भी कुछ महीने के लिए बैन कर देता हैं और साथ में लिमिट को भी डिक्रीज कर देता है
  • यह सभी तरह के शॉपिंग में अपनी सुविधा नहीं देता है और ज्यादातर यह  इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में शॉपिंग करने का सुविधा देता हैं
  • कम से कम 3000 रूपए के ऊपर ही किसी प्रोडक्ट को इसके emi में खरीद सकते है और 1000 या 2000 तक के प्राइस वाले सामान में इसकी सुविधा नहीं दी जाती है
  • महंगे इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए  यह सब बढ़िया प्लेटफार्म हैं जैसे की led tv , ac , mobile , fridge ,आदि का शॉपिंग ऑनलाइन बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के कर सकते है लेकिन ऑफलाइन में कई तरह के टैक्स से गुजरना पड़ता हैं जिससे आपके सामान का दाम महंगा हो जाता हैं.

बजाज फाइनेंस कार्ड कस्टमर केयर नंबर-

यदि आपको बजाज की सुविधा लेते समय किइस भी प्रकार की कोई परेशानी है जैसे की शॉपिंग के दौरान ट्रांसक्शन फ़ैल होना , महीने में emi का न काटना , डॉक्यूमेंट प्रॉब्लम आदि तो आप निचे दिए गए अपने सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्टिन को चुन सकते है ।

  • टेलीफोन नंबर – 020 30405060
  • फैक्स नंबर – 020 30405020
  • ईमेल आईडी – [email protected]

Conclusion-

  • जेसा की आज हमने आपको bajaj finance card kaise banvaye इसकी सारी प्रक्रिया बताई है की केसे हम bajaj finance card kaise banvaye, बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये, bajaj finance card क्या है, बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के फायदे और नुकसान, बजाज फाइनेंस कार्ड कस्टमर केयर नंबर के बारे में आपको बताया है.
  • इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है उसे आप फोलो करते जाओ निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
  • यदि फिर भी कोई संदेह रह जाता है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते और पूछ सकते की केसे क्या करना है.
  • में निश्चित ही आपकी पूरी समस्या का समाधान निकालूँगा और आपको हमारा द्वारा प्रदान की गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होतो फिर आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
  • यदि हमारे द्वारा प्रदान की सुचना और प्रक्रिया से लाभ हुआ होतो हमारे BLOG पर फिर से VISIT करे हम ही TECHNICAL PROBLEM का समाधान करते है. और यदि तुरंत सेवा लेना चाहते हो तो हमारे साईट के Contact Us में जाकर हमसे Contact भी कर सकते है.

bajaj क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Bajaj Finserv Emi Card बनाने से पहले हमे कुछ डॉक्यूमेंट सब्मिट करने होते हैं तभी हम इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
पैन कार्ड
सिग्नेचर
बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट
कैंसिल चेक

EMI कार्ड क्या होता है?

Bajaj Finserv EMI Card की फुल फॉर्म Equated monthly instalment एक ऐसा वॉलेट Card है। जिसका उपयोग आप online or offline खरीदारी के लिए कर सकते हैं। Emi card से हमे विशेषकर यह फायदा है की हमे एक साथ पेमेंट न करके हम उसे हर महीने में थोडा थोडा कर चूका सकते है.

Ramu Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2016 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. में Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों कोबहुत पसंद है यदि आप भी Technology ओर Education सूचना प्राप्त करना चाहती होतो फिर हमारे ब्लॉग को फॉलो कर ले और दोस्तों के साथ शेयर कर दे.